Back
क्या तिलकामांझी छात्रावास में छात्रों की जान खतरे में है?
AKAshwani Kumar
Aug 19, 2025 08:02:42
Bhagalpur, Bihar
एंकर- जुगाड़ , खतरा, बीमारी का डर , साँप का डर, विश्विद्यालय प्रशासन और नगर निगम के उदासीन रवैये से छात्रावास के छात्रों की ज़िंदगी बदतर हो गयी है। हर वक़्त मौत का डर बना रहता है। ये जो तस्वीर आप देख रहे हैं यह तिलकामांझी भागलपुर विश्विद्यालय के अंबेडकर कल्याण छात्रावास संख्या 2 की तस्वीर है। कहने को तो कल्याण छात्रावास है लेकिन यहां के छात्रों का तीन चार साल से कल्याण नहीं हो सका है। छात्रावास के चारों तरफ ढाई से तीन फीट तक पानी है। जल जमाव के कारण पानी सड़ चुका है। छात्रों को उसी से गुजरना पड़ता था लिहाजा छात्रों ने पानी पर पुल बना दिया। दरवाजे, खिड़की लोहे के सहारे पुल बना दिया। उस पुल के सहारे सभी छात्र हॉस्टल से हॉस्टल की दीवार तक जाते हैं फिर 300 मीटर की दीवार को खतरनाक ढंग से पार करते हैं। हालात यह है कि हॉस्टल में रहने वाले दर्जनों छात्रों को खतरे के बीच गुजरना पड़ता है हर वक़्त ज़हरीले सांपों और बीमारियों का डर बना रहता है। छात्रों ने क़ई दफा यूनिवर्सिटी के कुलपति को पत्र लिखा मिलकर समस्यांए बतायी। नगर निगम के अधिकारियों को पटना में कल्याण पदाधिकारी को पत्र लिख समस्याएं बताई लेकिन निराकरण नहीं हुआ। हॉस्टल के आगे भैरवा तालाब का जीर्णोद्धार स्मार्ट सिटी के तहत हो रहा है वहीं नाला निर्माण नहीं हो पाया है लिहाजा वर्षों से छात्रावास में और चारो तरफ जलजमाव की स्थिति है।
Wt - अश्वनी कुमार, ज़ी मीडिया, भागलपुर
Byte-कुंदन कुमार, पीड़ित छात्र
Byte- रुदल रजक, पीड़ित छात्र
Byte- उत्तम कुमार, पीड़ित छात्र
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PPPRANAV POLEKAR
FollowAug 19, 2025 10:01:44Ratnagiri, Maharashtra:
रत्नागिरी जिल्ह्याला रेड अलर्ट.... याचा आढावा घेतला आमचे प्रतिनिधी प्रणव पोळेकर यांनी
डिजिटल साठी wkt सांगितला होता....
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 19, 2025 10:00:25Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर
डेट लाइन रींगस सीकर
हरीश गुर्जर स्थानीय संवाददाता
7014484873
@ HarishG37295838
बाबा श्याम के भक्तों की आस्था , आज एकादशी पर बाबा श्याम को चढ़ाएंगे 2525 फीट लंबा निशान,
खाटूश्याम जी के प्रति भक्तों में दिखी गहरी आस्था
एंकर
विश्व प्रसिद्ध बाबा खाटूश्याम के प्रति लगातार भक्तों में आस्था की पराकाष्ठा देखी जा रही है, श्याम भक्त प्रतिदिन नए-नए तरीकों से बाबा श्याम को रिझाने में लगे हुए हैं वही आज भिवाड़ी से खाटू धाम तक पदयात्रा कर रहे श्याम भक्त डेढ़ किलोमीटर लम्बा निशान लेकर बाबा श्याम के दर पर पहुंच रहे हैं इस ध्वज पर बाबा श्याम के अनेक रूपों को दर्शाया गया है। लगभग 8 सौ श्याम श्रद्धालु इस ध्वज को अपने हाथों में उठाकर बाबा श्याम की नगरी खाटू के लिए भिवाड़ी से रींगस पहुंचे और आज एकादशी पर बाबा श्याम के जयकारों के साथ बाबा को 2525 फीट लंबा निशान अर्पित करेंगे। श्याम भक्त सुरेश कुमार और मोनू कुमार के नेतृत्व में निकाली जा रही इस पदयात्रा में लगभग 11 सौ श्याम भक्त पदयात्रा कर रहे हैं। श्याम भक्तों की माने तो राजस्थान के किसी भी मंदिर में चढ़ाया जाने वाला यह अब तक का सबसे बड़ा निशान होगा साथ ही श्याम श्रद्धालुओं का कहना है की बाबा के प्रति आस्था ही हमें यहां लेकर आई है हमारी कोई मनोकामना नहीं, बाबा सब की मनोकामना पूरी करते हैं बस यही बात सुनकर हमें प्रसन्नता होती है और बाबा के प्रति श्रद्धा और प्रेरणा मिलती है।
0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowAug 19, 2025 09:51:05Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। पुलिस को खबर मिली थी कि सरकंडा के कोनी रोड पर महावीर अग्रवाल के बाड़े में लाखों का जुआ चल रहा है। एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम ने जगह को चारों ओर से घेर कर धावा बोला। और जैसे ही पुलिस अंदर पहुंची वहां रसूखदार कारोबारी रुपये और क्वाइन पर दांव लगाते पकड़े गए। पुलिस को मौके से 41 हज़ार 500 रुपये नगद, एक पेटी क्वाइन, ताश की गड्डी और 11 मोबाइल फोन मिले हैं। खास बात यह है कि बड़े कारोबारी रुपये के बजाय क्वाइन से जुआ खेलते हैं। ताकि दांव में लगाई रकम का सही हिसाब छिपा रहे।रेड के बाद जैसे ही रसूखदार जुआरी थाने पहुंचे उनके करीबी नेता और अफसरों को फोन कॉल्स शुरू हो गए। थाने में भीड़ लगी रही और कोशिश की गई कि आरोपियों को छुड़ाया जा सके। लेकिन एसएसपी रजनेश सिंह ने साफ कह दिया कि जुआ खेलने वालों पर किसी प्रकार की रियायत नहीं मिलेगी।कुछ आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने और अपनी पहचान छिपाने की कोशिश भी की। पीडब्ल्यूडी ठेकेदार पारूल राय ने तो अपना नाम बदलकर पारस राय बता दिया। लेकिन, पुलिस ने चेहरा छिपाने और गलत नाम बताने वालों को सख्त चेतावनी दी है।
बिलासपुर पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई के बाद रसूखदार जुआरियों में खलबली मच गई है।
पकड़े गए जुआरियों के बारे में
रमेश कुमार अग्रवाल (70) पिता गोपाल प्रसाद अग्रवाल निवासी अग्रसेन चौक बिलासपुर। (कारोबारी)
सुशील अग्रवाल (60) पिता महावीर प्रसाद अग्रवाल निवासी पुराना सरकंडा बिलासपुर। (राय साहब बनवारीलाल अग्रवाल का परिवार )
चंद्रशेखर अग्रवाल (64) पिता पूरनचंद अग्रवाल निवासी महाराणा प्रताप चौक अकलतरा जिला जांजगीर चांपा। (बागड़िया टाइल्स)
विजय विधानी (64) पिता रेलू विधानी निवासी हेमूनगर चौक थाना तोरवा जिला बिलासपुर। (मेयर पूजा विधानी का जेठ)
हरवंश लाल (79) पिता मूल्कराज अजमानी निवासी दयालबंद बिलासपुर। (होटल कारोबारी)
बिहारी ताम्रकार (66) पिता दुखीराम ताम्रकार निवासी भाजपा कार्यालय के सामने करबला रोड थाना कोतवाली जिला बिलासपुर। (व्यवसायी)
तेजेश्वर वर्मा (40) पिता रामाधार वर्मा निवासी गोड़पारा थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर। (व्यवसायी)
सुनील अग्रवाल (60) पिता राधाकृष्ण अग्रवाल निवासी चांटीडीह सरकण्डा। (फर्नीचर व्यवसायी)
पारस राय उर्फ पारूल राय (48) पिता राजेश राय निवासी 27 खोली थाना सिविल लाइन बिलासपुर। (पीडब्ल्यूडी ठेकेदार)
1
Report
ADAnkush Dhobal
FollowAug 19, 2025 09:50:54Shimla, Himachal Pradesh:
एंकर—- हिमाचल प्रदेश विधानसभा में भाजपा विधायक दल ने राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी का बॉयकॉट करने का फ़ैसला लिया है. भाजपा विधायक दल का कहना है कि वे राजस्व मंत्री से किसी तरह का कोई सवाल नहीं पूछेंगे. BJP विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि राजस्व मंत्री के व्यवहार के चलते भाजपा विधायक दल ने इस तरह का फ़ैसला लिया है. वहीं, जगत सिंह नेगी ने कहा कि भाजपा जनता के सामने सच्चाई नहीं आने देना चाहती, इसलिए राजनीतिक हथकंडा अपना रही है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने इस पूरे मामले में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी का समर्थन करते हुए कहा कि उनके सच बोलने की आदत से विपक्ष घबराया हुआ है.
VO—- BJP विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि जगत सिंह नेगी राजस्व मंत्री हैं और आपदा का महकमा उनसे जुड़ा हुआ है. वे लगातार ग़ैर ज़िम्मेदाराना बयान बात करते हैं. सदन में उनका व्यवहार भी उचित नहीं है. वहीं, जगत सिंह नेगी ने कहा कि विपक्ष का उनसे सवाल न पूछने का फ़ैसला निजी हो सकता है. उन्होंने कहा कि वे लगातार सच्चाई जनता के सामने लाते रहेंगे. वे आपदा प्रभावित इलाकों में दौरा करने के लिए गए तो प्रायोजित तरीक़े से सिराज में विरोध किया गया. विरोध के नाम पर सिराज में कुछ लोगों ने तिरंगे का अपमान किया, जो स्वीकार्य नहीं है.
बाइट—-1— रणधीर शर्मा, विधायक, श्री नैना देवीजी
बाइट—-2– जगत सिंह नेगी, राजस्व मंत्री
VO—-2— वहीं, इस पूरे मामले पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राजस्व मंत्री जगत सिंह की सत्य बोलने की आदत से विपक्ष बौखलाया हुआ है. उन्होंने कहा कि विपक्ष 5 गुटों में बंटा हुआ है और सिर्फ़ ख़बर बनाने के लिए वॉकआउट करता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ही आपदा में कमी से जुड़े हुए हैं और प्रभावितों को जाकर मदद भी पहुंचा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि तिरंगे का अपमान करने वाले लोग अगर माफ़ी मांगें, तो उन पर दर्ज FIR वापस ले ली जाएगी.
बाइट—- सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश
0
Report
DVDinesh Vishwakarma
FollowAug 19, 2025 09:49:30Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर- नरसिंहपुर जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत एक तरफा प्यार के चलते 18 वर्षीय युवक ने उत्कृष्ट विद्यालय में अतिथि शिक्षक पर पद्दस्त युवती के घर जाकर पेट्रोल डालकर लगा दी आग ,, दोनों के बीच दो वर्षों से दोस्ती थी,,युवती 15 अगस्त में पार्टिसिपेट की हुई थी जिससे नाराज युवक ने वारदात को अंजाम दिया
बही जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद युवती को किया जबलपुर रिफर,,, युवती 10 % आग से झुलत गई है ,,, पुलिस ने आरोपी युवक गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पहुंचा जेल
बाइट- मनोज गुप्ता (sdop नरसिंहपुर)
2
Report
RGRupesh Gupta
FollowAug 19, 2025 09:49:26Raipur, Chhattisgarh:
ब्रेकिंग
कल मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल मंत्रियों को गया फोन
फोन पर दी गई मंत्री बनाए जाने की सूचना
सीएम के यहां से गया फोन
4
Report
KMKuldeep Malwar
FollowAug 19, 2025 09:48:43Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा किशनगढ़बास- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602)
लोकेशन-किशनगढ़बास(खैरथल) Twitter:@kuldeepmaw75614@kherthalpolice
खैरथल तिजारा जिले के किशनगढ़ बास में नीले ड्रम में मिले शव की गुत्थी आखिरकार सुलझ गई है। पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक हंसराज की पत्नी लक्ष्मी देवी उर्फ सुनीता और उसके प्रेमी जितेंद्र शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। यह सनसनीखेज वारदात 15 अगस्त की रात को आदर्श नगर में हुई थी। इस हत्याकांड में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक मनीष चौधरी ने बताया कि जितेंद्र शर्मा, जो मकान मालिक का बेटा है, जिसने अपनी प्रेमिका लक्ष्मी के साथ मिलकर हंसराम उर्फ सूरज की हत्या की योजना बनाई थी। पूछताछ में सामने आया कि यह योजना मेरठ में हुए नीले ड्रम हत्याकांड से प्रेरित थी। 15 अगस्त की रात मृतक हंसराम की पत्नी लक्ष्मी और जितेंद्र ने पहले हंसराम के साथ मिलकर शराब पार्टी की, प्रेमी और प्रेमिका ने प्लानिंग के तहत मृतक हंसराम को ज्यादा शराब पिलाई, जब मृतक बेहोशी की हालत में हो गया तो आरोपी जितेंद्र ने हंसराम के मुंह को तकिए से दबा दिया, इसी दौरान लक्ष्मी ने अपने पति के पैर पकड़े रखे। कुछ ही देर में दम घुटने से हंसराम की मौत हो गई। इसके बाद दोनों ने शव को एक नीले प्लास्टिक ड्रम में डालकर नमक डाला और ऊपर से चादर से ढक दिया ताकि बदबू न फैले। दोनों आरोपी वारदात के बाद मौके से फरार हो गए थे और अपने साथ हंसराम के तीनों बच्चों को भी ले गए।मृतक की पहचान हंसराम पुत्र खेमकरन, निवासी नवादिया, जिला शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई थी। 19 अगस्त को एक मुनीम की सूचना पर पुलिस को पता चला कि दोनों आरोपी अलावड़ा के कमल भट्टे पर मजदूरी करने आए हैं। तुरंत कार्रवाई करते हुए स्थानीय पुलिस की मदद से रामगढ़ थाना क्षेत्र से दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में यह बात सामने आई कि लक्ष्मी और जितेंद्र के बीच प्रेम संबंध थे, और हंसराज उनके रास्ते का रोड़ा बन गया था। जितेंद्र ने लक्ष्मी और उसके बच्चों को अपने मकान की छत पर किराए पर रखा था और वहीं यह हत्या की गई। आरोपी लक्ष्मी उर्फ सुनीता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थी जिसके हजारों वीडियो उसके सोशल अकाउंट पर डाले हुए है, वही आरोपी जितेन्द्र भी क्राइम पेट्रोल देखने का आदि बताया गया है, वही सामने आया कि आरोपी जितेन्द्र की पत्नी की करीब 11 साल पहले संदिग्ध मौत हो गई थी, इससे पहले भी आरोपी अपने ही पड़ोस की एक महिला से संबंध बनाने के मामले में विवादों में आया था।
वन टू वन पुलिस अधीक्षक मनीष चौधरी।
वॉक थ्रू
बाइट. आरोपी लक्ष्मी उर्फ सुनीता
4
Report
VPVinay Pant
FollowAug 19, 2025 09:47:58Jaipur, Rajasthan:
जयपुर
एंकर– जयपुर के मुहाना थाना इलाके में जन्माष्टमी के दिन एक ई–रिक्शा चालक की गला काट कर निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर की वारदात का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी सहित कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जन्माष्टमी के दिन शाम को राजावत फार्म हाउस के पीछे फुटबॉल ग्राउंड में फुटबॉल खेलने आए कुछ युवकों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन कर ग्राउंड के पास सुनसान जगह एक व्यक्ति की खून से सनी लाश पड़े होने की सूचना दी। सूचना पर पुलिस और FSL टीम मौके पर पहुंची। मौके से साक्ष्य जुटाने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मुर्दाघर में रखवाया। मृतक की पहचान मालपुरा गेट निवासी मनोज कुमार के तौर पर हुई। मृतक मनोज कुमार ई–रिक्शा चलाता था।
वीओ 1– वारदात स्थल पर किसी भी तरह का कोई सीसीटीवी कैमरा मौजूद नहीं था और ना ही मृतक को वहां पर आते हुए किसी ने देखा था। ऐसे में ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ था। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के कई किलोमीटर के क्षेत्र में लगे सैकड़ो सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को चिन्हित किया और कार्रवाई करते हुए मृतक की पत्नी सहित तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी संतोष रैगर, उसके साथी रिसी श्रीवास्तव और मोहित शर्मा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पिछले कई महीने से मनोज की हत्या को लेकर योजना बना रहे थे।
बाइट– गुर भूपेंद्र सिंह, थानाधिकारी– मुहाना
वीओ 2– मर्डर किस तरह से करना है और पुलिस से बचने के लिए क्या-क्या उपाय करने हैं, इन तमाम चीजों की जानकारी हासिल करने के लिए आरोपियों ने कई वेब सीरीज, यूट्यूब वीडियो और क्राइम सीरियल देखे। हत्या की वारदात को अंजाम देने से 20 दिन पहले आरोपियों ने तीन नए मोबाइल और तीन नए सिम कार्ड खरीदे। जिसका प्रयोग तीनों आपस में बातचीत करने के लिए करते और किसी भी दूसरे व्यक्ति से बात करने के लिए नए सिम कार्ड और मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करते। मृतक अपनी पत्नी संतोष रैगर से मारपीट करता था और उसपर शक किया करता था। जिससे परेशान होकर संतोष ने अपने पुरुष मित्र रिसी श्रीवास्तव के साथ मिलकर हत्या की प्लानिंग की। प्लानिंग में रिसी ने अपने एक अन्य साथी मोहित को भी शामिल किया। प्लानिंग के तहत जन्माष्टमी की शाम को मोहित ने मनोज को ई-रिक्शा इस्कॉन मंदिर तक किराए पर ले जाने के लिए तैयार किया। रास्ते में मोहित अपनी एक परिचित महिला को साथ लेने का बहाना कर मनोज को सुमेर नगर में सुनसान जगह पर ले गया। जहां रिसी पहले से मौजूद था। रिसी और मोहित ने मिलकर धारदार हथियार से मनोज का गला रेत दिया। हत्या के बाद आरोपी रीको कांटा की ओर भाग गए और खून के धब्बे लगे कपड़े उतारकर बाजार से नए कपड़े खरीद पहन लिए। वारदात के तुरंत बाद आरोपियों ने खरीदे गए तीनों नए मोबाइल बंद कर दिए और नए सिम कार्ड निकाल कर फेंक दिए। इसके बाद आरोपी अपने घर पर जाकर सो गए। आरोपी बेफ्रिक थे की पुलिस उन तक नहीं पहुंच पाएगी लेकिन परंपरागत पुलिसिंग व तकनीकी पुलिसिंग के जरिए आरोपियों का सुराग जुटा पुलिस आखिरकार उन तक पहुंच गई।
बाइट– गुर भूपेंद्र सिंह, थानाधिकारी– मुहाना
फाइनल वीओ– मृतक की पत्नी संतोष और उसका पुरुष मित्र रिसी श्रीवास्तव एक ही कपड़ा फैक्ट्री में काम किया करते हैं। उसी कपड़ा फैक्ट्री में संतोष ने रिसी को अपने पति के द्वारा परेशान करने की बात बताई थी। जिसके बाद हत्या की प्लानिंग की गई और वारदात को अंजाम दिया गया। फिलहाल तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है। आरोपियों से हत्या की वारदात में प्रयुक्त हथियार बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। जयपुर से संवाददाता विनय पंत की रिपोर्ट।
नोट– पुलिस थाने से किया गया WT लगाएं।
नोट– खबर के साथ कुछ फोटो और वीडियो अटैच करके भेजे गए हैं।
नोट– फीड OFC की गई है।
3
Report
SBShowket Beigh
FollowAug 19, 2025 09:47:48Srinagar, :
BJP leader and DDC member from Dadsara Tral, Avatar Singh, strongly reacted to the signature campaign launched by National Conference vice-president Omar Abdullah, calling it an attempt to mislead the people of Jammu and Kashmir.
Speaking to media, Singh said that statehood is the fundamental right of the people, and the union Government has already assured its restoration. “Our party remains committed to the promise. The Home Minister has made it clear that statehood will be granted once the situation improves. People must understand that it is only the BJP that can return it,” he stated.
Accusing the National Conference of playing politics, Singh said Omar Abdullah is trying to divert attention by repeating “false and misleading” statements on statehood and Article 370. “Instead of befooling people with such campaigns, Omar Abdullah should initiate a signature drive on his own unfulfilled commitments like employment, LPG availability, and public welfare measures. No single promise of the National Conference has been delivered on the ground,” Singh added.
He further remarked that the National Conference has lost public trust and asserted, “This will be the last government of NC in Jammu and Kashmir.”
3
Report
AKAshok Kumar sharma
FollowAug 19, 2025 09:47:43Jhunjhunu, Rajasthan:
खेतड़ी (झुंझुनूं)
नरेंद्र स्वामी
7690828798
जसरापुर में लड़की के गायब होने पर बना तनाव का माहौल
जसरापुर के ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
खेतड़ी - जसरापुर सड़क मार्ग को जाम कर ग्रामीण बैठे धरने पर
दोनों तरफ बसों व गाड़ियों की लगी कतारे
जसरापुर वार्ड नंबर 13 की लड़की के गायब होने का मामला
कल सुबह से घर से लड़की गायब होने की थाने में दर्ज रिपोर्ट
जसरापुर के पास में ही एक लड़की का शव मिलने की भी बताई जा रही बात
ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब तक वह शव भी हो चुका था गायब
ग्रामीण लड़की को बरामद करने की कर रहे हैं मांग
खेतड़ीनगर पुलिस कर रही समझाइश
@ narendra_swami1
2
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
FollowAug 19, 2025 09:47:31Doda, :
Doda Administration Restricts Annual Kailash Yatra Amid Weather Concerns
Slug-1908ZS_DODA_DC_YATRA_R
By Raja Rehber Jamal
Location-Doda
ANCHOR: The administration in Doda district has finalized all necessary security and logistical arrangements for the annual Kailash Yatra from Bhaderwah. However, due to adverse weather conditions, this year’s pilgrimage has been restricted to only pujari, Bajantaris, and their facilitators.
Deputy Commissioner Doda, Harvinder Singh, while addressing a press conference, said that after a series of consultative meetings with all stakeholders, it was decided that the Yatra will be conducted in a simple manner, with rituals performed by a limited group of participants.
He further informed that unlike in previous years when the Yatra commenced from three different routes—Kathua, Bhalessa, and Bhaderwah—this year the administration has imposed restrictions. Pilgrims from Kathua will not be allowed, and no participation will be permitted from Bhall Padri in Bhalessa either. Only registered Pujari,s from Bhalla and Nalti will be allowed to proceed under official supervision.
The DC cautioned that anyone attempting to join the Yatra from unauthorized routes would be sent back to ensure smooth conduct of the pilgrimage without disruptions.
According to officials, the Kailash Yatra will commence on August 20 and culminate at Kailash Kund on August 21 and reach back on 22nd August.
Feed.
PC of DC Doda Harvinder Singh.
Regards
Raja Rehber Jamal
Chenab Valley
E-mail :- rehberjamal12@ gmail.com, rehberjamal12@ rediffmail.com
Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
2
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
FollowAug 19, 2025 09:46:34Korba, Chhattisgarh:
कोरबा ब्रेकिंग– महज कुछ दिन पहले उल्टी दस्त से निजात पाए ग्रामीण की मौत,
कुछ दिन पहले हुआ था डायरिया का शिकार,
कोरबा जिले के पोड़ी–उपरोड़ा ब्लाक के ग्राम पाली के दर्री पारा मोहल्ले का था निवासी,
गांव में अभी फैला है डायरिया,
डायरिया की वजह से 12 से अधिक लोग है बीमार,
ग्रामीणों में दहशत,
NHM कर्मचारी और मितानिन है अनिश्चितकालीन हड़ताल पर,
ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की बढ़ गई है ज़िम्मेदारी...
बाइट- एस एन केसरी, CMHO
3
Report
RNRajesh Nilshad
FollowAug 19, 2025 09:46:21Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर
मंत्रिमंडल विस्तार पर पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयान
गुटबाजी के चलते चल रहा मंत्रिमंडल विस्तार.. तीन सीनियर विधायकों ने इस्तीफा की दी है धमकी.. कहीं धमकी के चलते तो नहीं टल रहा मंत्रिमंडल विस्तार.. पूर्व सीएम अपने करीबी को मंत्री बने दिल्ली रवाना.. नए चेहरे को प्राथमिकता, तो वरिष्ठ विधायकों का क्या होगा.. नए मंत्री बनते ही सरकार की उलटी गिनती शुरू हो जाएगी
कांग्रेस ने बस्तर ओलंपिक में ट्रैकशूट घोटाला का लगाया आरोप.. बैज ने कहा-
बस्तर ओलिंपिक में ट्रैकशूट घोटाला हुआ है. 2499 की दर से ट्रैक शूट खरीदा गया. जबकि जेम पोर्टल में 1539 में मौजूद है.. देश की नमी कंपनियों ने भाग लिया था लेकिन उनको बाहर कर दिया गया.. हमने शुरू से कहा बस्तर में ओलंपिक घोटाले के लिए करवा रही है.. सरकार ने बड़े घोटाले को अंजाम दिया.. ये बड़ा घोटाला है.. सरकार घोटाला करने के लिए बस्तर को चुना है.. ये दुर्भाग्यजनक है..
बाइट- दीपक बैज, पीसीसी चीफ
1
Report
UJUmesh Jadhav
FollowAug 19, 2025 09:46:02Thane, Maharashtra:
ब्रेकिंग...
भिवंडी तालुक्यातील केमिकल कंपनीत भीषण आग...
सर पावसात आग वाढच आहे..
परीसरात भीतीचे वातावरण...
ॲंकर...
भिवंडी तालुक्यातील पूर्णा गावातील माया श्री कंपाउंड येथील कपाडिय मंदिरासमोरील एका केमिकल कंपनीत मोठी आग लागलीय. सतत पाऊस पडत असूनही आगीच्या ज्वाळा अधिक तीव्र होत आहेत. मिळलेल्या माहितीनुसार, कंपनीत मोठ्या प्रमाणात केमिकल आहे, त्यामुळे आगीवर नियंत्रण मिळवणे कठीण होत आहे. या ठिकाणी कधीही स्फोट होण्याची शक्यता वर्तवली जात आहे.
आगीची माहिती मिळताच अग्निशमन दलाच्या गाड्या घटनास्थळी पोहोचल्या आहेत. आगीवर नियंत्रण मिळवण्याचे शर्थीचे प्रयत्न सुरू आहेत. त्याचबरोबर आजूबाजूच्या परिसरातील लोकांना सुरक्षेच्या दृष्टिकोनातून इतरत्र हलविण्यात येत आहे. स्थानिक नागरिकांनी प्रशासनाला आग लवकरात लवकर आटोक्यात आणण्याचे आवाहन केले आहे. जेणेकरून मोठी दुर्घटना टाळता येईल. मात्र आगीचे प्रमाण वाढतच आहे. आज कशामुळे लागली याचं कारण अद्याप अस्पष्ट आहे. आज केव्हा आटोक्यात येईल हे सांगता येत नाही.
1
Report
JKJitendra Kanwar
FollowAug 19, 2025 09:45:56Chhattisgarh:
स्लग : मितानिनों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा एसडीम को ज्ञापन,,
एंकर : जांजगीर-चांपा में मितानिनों ने अपनी मांगों को लेकर आज प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। मितानिनों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी समस्याओं का जल्द समाधान नहीं हुआ तो प्रदेशभर में उग्र आंदोलन किया जाएगा। दरअसल, आज जिले की हजारों संख्या में मितानिन BTI चौक से रैली निकालते हुए तहसील कार्यालय पहुँचीं। यहाँ पर उन्होंने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आवाज़ बुलंद की और मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ का कहना है कि चुनावी घोषणा पत्र में मितानिन, मितानिन प्रशिक्षक, हैंड होल्डिंग फैसिलिटेटर और कम्युनिकेटर्स से जुड़ी समस्याओं के समाधान का वादा किया गया था, लेकिन सरकार ने अब तक उन वादों को पूरा नहीं किया 7 अगस्त 2025 को हुई बैठक में भी मुद्दों पर चर्चा की गई थी, पर कोई ठोस निर्णय सामने नहीं आया है। मितानिनों ने आरोप लगाया कि लगातार सेवा देने के बावजूद उन्हें उनके हक का मान-सम्मान और सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द मांगें नहीं मानी गईं तो प्रदेश की करीब 72 हज़ार मितानिनें राजधानी रायपुर पहुँचकर मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री निवास का घेराव करेंगी। गौरतलब है कि मितानिनें गांव-गांव में स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ मानी जाती हैं और प्रदेश की बड़ी आबादी इन्हीं पर निर्भर करती है। ऐसे में उनका आंदोलन स्वास्थ्य व्यवस्था को प्रभावित कर सकता है।
बाइट : सुब्रत प्रधान एसडीम जांजगीर
बाइट : प्रभा तिवारी( ब्लॉक अध्यक्ष बम्हनीडीह जांजगीर चांपा)
बाइट : संध्या चौबे (जिला अध्यक्ष प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ जांजगीर चांपा)
4
Report