Back
आगर मालवा में मिले 7 नए डायल 112 वाहन, सुरक्षा में होगी क्रांति!
KYKaniram yadav
Aug 19, 2025 08:03:44
Agar, Madhya Pradesh
एंकर – आगर मालवा जिले की पुलिसिंग को और मजबूत बनाने के लिए जिले को सात नए डायल 112 वाहनों की सौगात मिली है। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर इन वाहनों को रवाना किया।
वीओ – जिले की सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए मंगलवार दोपहर कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह और पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने सात नए डायल 112 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर अधिकारियों द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना भी की गई।
वीओ- एसपी विनोद कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि डायल 112 वाहन, डायल 100 से अधिक आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। इनमें जीपीएस, वायरलेस सेट और एडवांस ट्रैकिंग सिस्टम लगाया गया है, जिससे पुलिस टीम किसी भी आपात स्थिति में और तेजी से मौके पर पहुंचेगी। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में इन वाहनों की तैनाती की जाएगी। जिला मुख्यालय पर दो और शेष वाहनों की तैनाती थानों पर होगी।
बाइट - राघवेन्द्र सिंग, कलेक्टर, आगर
बाइट – विनोद कुमार सिंह, एसपी आगर
10
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PPPoonam Purohit
FollowAug 19, 2025 10:03:07Shivpuri, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग पोहरी- आत्महत्या से पहला नवविवाहिता ने अपनी शोसल मिडिया आईडी पर डाला वीडियो, सुसराल पक्ष पर लगाय आरोप,पोहरी थाना अंतर्गत अपने मायके परीच्छा क्रेशर के गहरे गड्ढे में तैरती हुई मिली,
बीनू पति प्रशांत यादव निवासी कस्वाथाना राजस्थान (ससुराल) उम्र 24 वर्ष
मरने से पूर्व वीडियो बनाकर इंस्ट्रग्राम पर डाले महिला बीनू ने ...वीडियो में ससुराल पक्ष पर लगाए मारपीट एवं दहेज प्रताड़ना के आरोप
मायके ग्राम परीच्छा में रक्षाबंधन के कुछ दिन पूर्व मारपीट करके भगा दिया गया 24 घंटे से घर से गायब थी नवविवाहिता वीनू आज सुबह पानी मे तेरता हुआ मिला शव
पीएम के लिए भेजी शव
बाईट - थाना प्रभारी पोहरी (नरेंद्र कुशवाहा)
0
Report
RZRajnish zee
FollowAug 19, 2025 10:03:00Patna, Bihar:
रजनीश
पटना
जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार का प्रेस कॉन्फ्रेंस
एसआईआर तो बहाना है,जन नायक कर्पूरी ठाकुर को निपटना है
बिहार का गौरवशाली इतिहास रहा है
देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद को कहा गया,बिहार केसरी श्री कृष्ण सिंह,बिहार विभूति अनुग्रह नारायण सिंह को,जन नायक कर्पूरी ठाकुर को कहा गया,यह नकलची जन नायक कहा से आ गया
राहुल गांधी को कांग्रेस के ऑफिशियल ट्वीट से जन नायक बताया गया
लालू प्रसाद को नहीं मालूम और मालूम होगा भी तो पेट में दर्द होगा
1978 में जनता पार्टी की बैठक हुई चंद्रशेखर अध्यक्ष थे
जब आरक्षण के निर्णय को लेकर अलग अलग विचार आ रहे थे तब चंद्रशेखर ने जन नायक कहते हुए कर्पूरी ठाकुर को फॉर्मूला को सही बताया
जन नायक की उपाधि उन्होंने दी थी
जन नायक का अपमान करने की परम्परा लालू प्रसाद की रही है
जन नायक कर्पूरी ठाकुर का अपमान किया जा रहा है
लालू जी को विधानसभा में शिवनन्दन पासवान ने पर्ची लिखा कि कर्पूरी जी को बुलवा लें,लेकिन लालू प्रसाद ने लिखा कि वे तो रिक्शा से भी आ जाएंगे मेरे गाड़ी में तेल नहीं है, दो दो बार मुख्यमंत्री रहे गाड़ी क्यों नहीं खरीदे
कर्पूरी जी की पत्नी मर गए तो उनके दाह संस्कार के लिए पैसा नहीं था,कपिलदेव बाबू ने सहयोग किया तब कर्पूरी जी की पत्नी का दाह संस्कार हुआ
कर्पूरी ठाकुर गुदरी के लाल थे लेकिन राहुल गांधी महलों का शहजादा हैं
राहुल गांधी,तेजस्वी यादव कर्पूरी ठाकुर का अपमान करेंगे??
जन नायक कर्पूरी ठाकुर का अपमान किया गया है
राहुल गांधी माफी मांगे कि अपने को कैसे जन नायक घोषित करवा दिया
गठबंधन के लिए लालू प्रसाद जन नायक का अपमान बर्दाश्त कर रहे हैं
नीतीश कुमार बिहार के 38 जिलों में कर्पूरी ठाकुर छात्रावास चल रहा है
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जन नायक के विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं
लालू प्रसाद और मुकेश साहनी से विनम्र निवेदन करेंगे कि जो जन नायक का अपमान कर रहे हैं उनसे नाता तोड़े
राहुल गांधी,तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद का कल पुतला जलाया जाएगा जेडीयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की ओर से
बाइट 1 नीरज कुमार,जेडीयू एमएलसी
0
Report
MTManish Thakur
FollowAug 19, 2025 10:02:56Kullu, Himachal Pradesh:
जिला कुल्लू में बीती रात से हुई भारी बारिश के चलते घाटी में जल जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। ऐसे में जिला कुल्लू में बीती रात से हो रही भारी बारिश के चलते 103 सड़के वाहनों के लिए बंद हो गई है। तो वहीं कुल्लू डिवीजन में भी बिजली के 81 ट्रांसफार्मर ठप पड़े हुए हैं। इसके अलावा थलौट डिवीजन से बंजार और सैंज की ओर जाने वाली बिजली की सप्लाई के 500 ट्रांसफार्मर भी बंद पड़े हुए हैं। जिला कुल्लू में अगर पानी की योजनाओं की बात करें तो 64 योजनाएं विभिन्न जगहों पर बाढ़ आने के चलते क्षतिग्रस्त हुई है। जिनकी मरम्मत का कार्य अब प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है बीती रात के समय लग घाटी में भी बादल फट गया। जिसके चलते वहां पर भी काफी नुकसान हुआ है। ऐसे में डीसी कुल्लू के द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ पूरे इलाके का निरीक्षण किया गया और अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जल्द से जल्द राहत कार्यों को शुरू किया जाए। ताकि लोगों को दिक्कत का सामना न करना पड़े। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू में 37, बंजार में 34, मनाली में तीन और आनी में 30 सड़के वाहनों के लिए बंद पड़ी हुई है। इसके अलावा कुल्लू डिवीजन के तहत आने वाले 81 बिजली के ट्रांसफार्मर बंद पड़े हुए है और थलौट डिवीजन से सैंज व बंजार की ओर सप्लाई देने वाले 500 ट्रांसफार्मर बंद पड़े हुए हैं। पानी की योजनाओं की बात करें तो कुल्लू में 39, लारजी में पांच और आनी में 19 योजनाएं बंद पड़ी हुई हैं। वहीं कुल्लू में भारी बारिश के चलते 10 पक्के मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं और 31 मकान को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा सरवरी नाले में बाढ़ आने के चलते भूतनाथ पुल के साथ लगती सड़क भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। ऐसे में यहां पर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है और यहां से वाहनों की आवाजाही को भी रोक दिया गया है। औट से बंजार सड़क मार्ग पर भी जगह-जगह भूस्खलन हुआ है। जिसके चलते आनी तक सड़क वाहनों के लिए बंद पड़ी हुई है। इसके अलावा सैंज में भी भारी बारिश के चलते पानी लोगों की दुकानों में घुसा। जिससे लोगों को भी खासा नुकसान हुआ है।
डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश ने बताया कि आगामी दो दिनों के लिए फिर से मौसम विभाग के द्वारा अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में प्रशासन की टीम लगातार सड़कों की बहाली के कार्य में डटी हुई और बिजली के ट्रांसफार्मर भी ठीक किया जा रहे हैं। पानी की योजनाओं को भी सुचारु किया जा रहा है।
बाइट - तोरुल एस रवीश डीसी कुल्लू
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowAug 19, 2025 10:02:25Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-सागवाडा
अखिलेश शर्मा
लोकेशन-सागवाडा
हेडलाइन- मुंबई पुलिस की सागवाड़ा में छापेमारी, गोल्ड व्यापारियों से कर रही पूछताछ
एंकर इंट्रो- मुंबई के कुरार थाना पुलिस 2 दिन से डूंगरपुर के सागवाड़ा थाना क्षेत्र में सर्राफा व्यापारियों के यहां छापेमारी कर रही है। मुंबई पुलिस की ये कार्रवाई पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है। वही सर्राफा व्यापारी इस कार्रवाई से डरे हुए है। मुंबई पुलिस ने सागवाड़ा के एक सर्राफा व्यापारी को एमपी के इंदौर से पकड़कर लेकर आई है। 5 साल पुराने ज्वेलरी खरीद ओर बेचने के साथ ही लेनदेन के मामले को लेकर मुंबई पुलिस छानबीन कर रही है।
बॉडी- सागवाड़ा के पुलिस उपाधीक्षक रुप सिंह ने बताया कि महाराष्ट्र के मुंबई कुरार थाना की पुलिस सागवाडा आई हुई है। वे सागवाड़ा के एक ज्वेलरी व्यापारी वैभव पवन गांधी को अपने साथ पकड़कर लाई है। वही सागवाड़ा के ज्वेलरी व्यापारियों से पूछताछ कर रही है। डीएसपी ने उससे ज्यादा कोई जानकारी उनके पास नहीं होने की जानकारी दी। लेकिन बताया जा रहा है कि वैभव पवन गांधी ने 2020- 21 में मुंबई के सोने कारोबारियों से करीब 4 किलो के सोने के जेवर खरीदे। इसके बाद उन सोने के जेवर को लाकर सागवाड़ा में करीब 5 सर्राफा व्यापारियों को सस्ते दामों पर बेच दिया। ये पूरा लेनदेन बिना किसी जीएसटी ओर बिलिंग के हुआ। लेकिन जिन व्यापारियों से सोने के जेवर खरीदे गए उसकी राशि नहीं चुकाई और रुपए की हेराफेरी की। इस पर मुंबई में एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। महाराष्ट्र पुलिस लंबे समय से जेवर खरीदार वैभव गांधी की तलाश कर रही थी। मुंबई पुलिस ने उसे एमपी के इंदौर में एक होटल से गिरफ्तार कर लिया। शुरुआती पूछताछ के बाद उसे सागवाड़ा थाने लाकर स्थानीय कारोबारियों से जुड़े लेन-देन की पड़ताल की जा रही है।
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Report
AKAshok Kumar sharma
FollowAug 19, 2025 10:02:16Jhunjhunu, Rajasthan:
झुंझुनूं जिले में मंड्रेला में वर्कशॉप में चोरी
एंकर
झुंझुनूं जिले के मंड्रेला कस्बे के चिड़ावा रोड स्थित वर्कशॉप में देर रात चोरों ने सेंधमारी कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने ऑफिस का ताला तोड़कर उसमें रखी नकदी पर हाथ साफ कर दिया।घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
अशोक शर्मा
झुंझुनूं
0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
FollowAug 19, 2025 10:02:05Jhalawar, Rajasthan:
पंचायत समिति पिड़ावा (सुनेल)
झालावाड़ जिले के पंचायत समिति पिड़ावा क्षेत्र में इन दिनों प्रधान सीताकुमारी व विकास अधिकारी संजय शर्मा के नेतृत्व में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का ग्रामीणों को भरपूर लाभ मिल रहा है।
महानरेगा योजना 2025 में अब तक 21610 परिवारों को लाभान्वित किया जा चुका।
पीएम आवास योजना में 2024-25 से 8085 लोगों को लाभान्वित किया गया।
खाद सुरक्षा योजना में 4000 नए परिवारो को लाभ दिया जा चुका है।
पेंशन योजना में 37820 लोगों को लाभान्वित किया जा चुका है।
जबकि स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत 44 ग्राम पंचायतों के करीब 250 गांवों को स्वच्छ किया जा रहा है।
कुल मिलाकर कहें तो विकास अधिकारी संजय शर्मा की कार्य कुशलता के चलते पंचायत समिति पिड़ावा के लोगों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं को अच्छे तरीक़े से जमीन पर असर देखने को मिल रहा है।
Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
Report
PPPRANAV POLEKAR
FollowAug 19, 2025 10:01:44Ratnagiri, Maharashtra:
रत्नागिरी जिल्ह्याला रेड अलर्ट.... याचा आढावा घेतला आमचे प्रतिनिधी प्रणव पोळेकर यांनी
डिजिटल साठी wkt सांगितला होता....
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 19, 2025 10:00:25Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर
डेट लाइन रींगस सीकर
हरीश गुर्जर स्थानीय संवाददाता
7014484873
@ HarishG37295838
बाबा श्याम के भक्तों की आस्था , आज एकादशी पर बाबा श्याम को चढ़ाएंगे 2525 फीट लंबा निशान,
खाटूश्याम जी के प्रति भक्तों में दिखी गहरी आस्था
एंकर
विश्व प्रसिद्ध बाबा खाटूश्याम के प्रति लगातार भक्तों में आस्था की पराकाष्ठा देखी जा रही है, श्याम भक्त प्रतिदिन नए-नए तरीकों से बाबा श्याम को रिझाने में लगे हुए हैं वही आज भिवाड़ी से खाटू धाम तक पदयात्रा कर रहे श्याम भक्त डेढ़ किलोमीटर लम्बा निशान लेकर बाबा श्याम के दर पर पहुंच रहे हैं इस ध्वज पर बाबा श्याम के अनेक रूपों को दर्शाया गया है। लगभग 8 सौ श्याम श्रद्धालु इस ध्वज को अपने हाथों में उठाकर बाबा श्याम की नगरी खाटू के लिए भिवाड़ी से रींगस पहुंचे और आज एकादशी पर बाबा श्याम के जयकारों के साथ बाबा को 2525 फीट लंबा निशान अर्पित करेंगे। श्याम भक्त सुरेश कुमार और मोनू कुमार के नेतृत्व में निकाली जा रही इस पदयात्रा में लगभग 11 सौ श्याम भक्त पदयात्रा कर रहे हैं। श्याम भक्तों की माने तो राजस्थान के किसी भी मंदिर में चढ़ाया जाने वाला यह अब तक का सबसे बड़ा निशान होगा साथ ही श्याम श्रद्धालुओं का कहना है की बाबा के प्रति आस्था ही हमें यहां लेकर आई है हमारी कोई मनोकामना नहीं, बाबा सब की मनोकामना पूरी करते हैं बस यही बात सुनकर हमें प्रसन्नता होती है और बाबा के प्रति श्रद्धा और प्रेरणा मिलती है।
0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowAug 19, 2025 09:51:05Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। पुलिस को खबर मिली थी कि सरकंडा के कोनी रोड पर महावीर अग्रवाल के बाड़े में लाखों का जुआ चल रहा है। एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम ने जगह को चारों ओर से घेर कर धावा बोला। और जैसे ही पुलिस अंदर पहुंची वहां रसूखदार कारोबारी रुपये और क्वाइन पर दांव लगाते पकड़े गए। पुलिस को मौके से 41 हज़ार 500 रुपये नगद, एक पेटी क्वाइन, ताश की गड्डी और 11 मोबाइल फोन मिले हैं। खास बात यह है कि बड़े कारोबारी रुपये के बजाय क्वाइन से जुआ खेलते हैं। ताकि दांव में लगाई रकम का सही हिसाब छिपा रहे।रेड के बाद जैसे ही रसूखदार जुआरी थाने पहुंचे उनके करीबी नेता और अफसरों को फोन कॉल्स शुरू हो गए। थाने में भीड़ लगी रही और कोशिश की गई कि आरोपियों को छुड़ाया जा सके। लेकिन एसएसपी रजनेश सिंह ने साफ कह दिया कि जुआ खेलने वालों पर किसी प्रकार की रियायत नहीं मिलेगी।कुछ आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने और अपनी पहचान छिपाने की कोशिश भी की। पीडब्ल्यूडी ठेकेदार पारूल राय ने तो अपना नाम बदलकर पारस राय बता दिया। लेकिन, पुलिस ने चेहरा छिपाने और गलत नाम बताने वालों को सख्त चेतावनी दी है।
बिलासपुर पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई के बाद रसूखदार जुआरियों में खलबली मच गई है।
पकड़े गए जुआरियों के बारे में
रमेश कुमार अग्रवाल (70) पिता गोपाल प्रसाद अग्रवाल निवासी अग्रसेन चौक बिलासपुर। (कारोबारी)
सुशील अग्रवाल (60) पिता महावीर प्रसाद अग्रवाल निवासी पुराना सरकंडा बिलासपुर। (राय साहब बनवारीलाल अग्रवाल का परिवार )
चंद्रशेखर अग्रवाल (64) पिता पूरनचंद अग्रवाल निवासी महाराणा प्रताप चौक अकलतरा जिला जांजगीर चांपा। (बागड़िया टाइल्स)
विजय विधानी (64) पिता रेलू विधानी निवासी हेमूनगर चौक थाना तोरवा जिला बिलासपुर। (मेयर पूजा विधानी का जेठ)
हरवंश लाल (79) पिता मूल्कराज अजमानी निवासी दयालबंद बिलासपुर। (होटल कारोबारी)
बिहारी ताम्रकार (66) पिता दुखीराम ताम्रकार निवासी भाजपा कार्यालय के सामने करबला रोड थाना कोतवाली जिला बिलासपुर। (व्यवसायी)
तेजेश्वर वर्मा (40) पिता रामाधार वर्मा निवासी गोड़पारा थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर। (व्यवसायी)
सुनील अग्रवाल (60) पिता राधाकृष्ण अग्रवाल निवासी चांटीडीह सरकण्डा। (फर्नीचर व्यवसायी)
पारस राय उर्फ पारूल राय (48) पिता राजेश राय निवासी 27 खोली थाना सिविल लाइन बिलासपुर। (पीडब्ल्यूडी ठेकेदार)
4
Report
ADAnkush Dhobal
FollowAug 19, 2025 09:50:54Shimla, Himachal Pradesh:
एंकर—- हिमाचल प्रदेश विधानसभा में भाजपा विधायक दल ने राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी का बॉयकॉट करने का फ़ैसला लिया है. भाजपा विधायक दल का कहना है कि वे राजस्व मंत्री से किसी तरह का कोई सवाल नहीं पूछेंगे. BJP विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि राजस्व मंत्री के व्यवहार के चलते भाजपा विधायक दल ने इस तरह का फ़ैसला लिया है. वहीं, जगत सिंह नेगी ने कहा कि भाजपा जनता के सामने सच्चाई नहीं आने देना चाहती, इसलिए राजनीतिक हथकंडा अपना रही है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने इस पूरे मामले में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी का समर्थन करते हुए कहा कि उनके सच बोलने की आदत से विपक्ष घबराया हुआ है.
VO—- BJP विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि जगत सिंह नेगी राजस्व मंत्री हैं और आपदा का महकमा उनसे जुड़ा हुआ है. वे लगातार ग़ैर ज़िम्मेदाराना बयान बात करते हैं. सदन में उनका व्यवहार भी उचित नहीं है. वहीं, जगत सिंह नेगी ने कहा कि विपक्ष का उनसे सवाल न पूछने का फ़ैसला निजी हो सकता है. उन्होंने कहा कि वे लगातार सच्चाई जनता के सामने लाते रहेंगे. वे आपदा प्रभावित इलाकों में दौरा करने के लिए गए तो प्रायोजित तरीक़े से सिराज में विरोध किया गया. विरोध के नाम पर सिराज में कुछ लोगों ने तिरंगे का अपमान किया, जो स्वीकार्य नहीं है.
बाइट—-1— रणधीर शर्मा, विधायक, श्री नैना देवीजी
बाइट—-2– जगत सिंह नेगी, राजस्व मंत्री
VO—-2— वहीं, इस पूरे मामले पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राजस्व मंत्री जगत सिंह की सत्य बोलने की आदत से विपक्ष बौखलाया हुआ है. उन्होंने कहा कि विपक्ष 5 गुटों में बंटा हुआ है और सिर्फ़ ख़बर बनाने के लिए वॉकआउट करता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ही आपदा में कमी से जुड़े हुए हैं और प्रभावितों को जाकर मदद भी पहुंचा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि तिरंगे का अपमान करने वाले लोग अगर माफ़ी मांगें, तो उन पर दर्ज FIR वापस ले ली जाएगी.
बाइट—- सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश
1
Report
DVDinesh Vishwakarma
FollowAug 19, 2025 09:49:30Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर- नरसिंहपुर जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत एक तरफा प्यार के चलते 18 वर्षीय युवक ने उत्कृष्ट विद्यालय में अतिथि शिक्षक पर पद्दस्त युवती के घर जाकर पेट्रोल डालकर लगा दी आग ,, दोनों के बीच दो वर्षों से दोस्ती थी,,युवती 15 अगस्त में पार्टिसिपेट की हुई थी जिससे नाराज युवक ने वारदात को अंजाम दिया
बही जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद युवती को किया जबलपुर रिफर,,, युवती 10 % आग से झुलत गई है ,,, पुलिस ने आरोपी युवक गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पहुंचा जेल
बाइट- मनोज गुप्ता (sdop नरसिंहपुर)
2
Report
RGRupesh Gupta
FollowAug 19, 2025 09:49:26Raipur, Chhattisgarh:
ब्रेकिंग
कल मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल मंत्रियों को गया फोन
फोन पर दी गई मंत्री बनाए जाने की सूचना
सीएम के यहां से गया फोन
4
Report
KMKuldeep Malwar
FollowAug 19, 2025 09:48:43Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा किशनगढ़बास- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602)
लोकेशन-किशनगढ़बास(खैरथल) Twitter:@kuldeepmaw75614@kherthalpolice
खैरथल तिजारा जिले के किशनगढ़ बास में नीले ड्रम में मिले शव की गुत्थी आखिरकार सुलझ गई है। पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक हंसराज की पत्नी लक्ष्मी देवी उर्फ सुनीता और उसके प्रेमी जितेंद्र शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। यह सनसनीखेज वारदात 15 अगस्त की रात को आदर्श नगर में हुई थी। इस हत्याकांड में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक मनीष चौधरी ने बताया कि जितेंद्र शर्मा, जो मकान मालिक का बेटा है, जिसने अपनी प्रेमिका लक्ष्मी के साथ मिलकर हंसराम उर्फ सूरज की हत्या की योजना बनाई थी। पूछताछ में सामने आया कि यह योजना मेरठ में हुए नीले ड्रम हत्याकांड से प्रेरित थी। 15 अगस्त की रात मृतक हंसराम की पत्नी लक्ष्मी और जितेंद्र ने पहले हंसराम के साथ मिलकर शराब पार्टी की, प्रेमी और प्रेमिका ने प्लानिंग के तहत मृतक हंसराम को ज्यादा शराब पिलाई, जब मृतक बेहोशी की हालत में हो गया तो आरोपी जितेंद्र ने हंसराम के मुंह को तकिए से दबा दिया, इसी दौरान लक्ष्मी ने अपने पति के पैर पकड़े रखे। कुछ ही देर में दम घुटने से हंसराम की मौत हो गई। इसके बाद दोनों ने शव को एक नीले प्लास्टिक ड्रम में डालकर नमक डाला और ऊपर से चादर से ढक दिया ताकि बदबू न फैले। दोनों आरोपी वारदात के बाद मौके से फरार हो गए थे और अपने साथ हंसराम के तीनों बच्चों को भी ले गए।मृतक की पहचान हंसराम पुत्र खेमकरन, निवासी नवादिया, जिला शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई थी। 19 अगस्त को एक मुनीम की सूचना पर पुलिस को पता चला कि दोनों आरोपी अलावड़ा के कमल भट्टे पर मजदूरी करने आए हैं। तुरंत कार्रवाई करते हुए स्थानीय पुलिस की मदद से रामगढ़ थाना क्षेत्र से दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में यह बात सामने आई कि लक्ष्मी और जितेंद्र के बीच प्रेम संबंध थे, और हंसराज उनके रास्ते का रोड़ा बन गया था। जितेंद्र ने लक्ष्मी और उसके बच्चों को अपने मकान की छत पर किराए पर रखा था और वहीं यह हत्या की गई। आरोपी लक्ष्मी उर्फ सुनीता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थी जिसके हजारों वीडियो उसके सोशल अकाउंट पर डाले हुए है, वही आरोपी जितेन्द्र भी क्राइम पेट्रोल देखने का आदि बताया गया है, वही सामने आया कि आरोपी जितेन्द्र की पत्नी की करीब 11 साल पहले संदिग्ध मौत हो गई थी, इससे पहले भी आरोपी अपने ही पड़ोस की एक महिला से संबंध बनाने के मामले में विवादों में आया था।
वन टू वन पुलिस अधीक्षक मनीष चौधरी।
वॉक थ्रू
बाइट. आरोपी लक्ष्मी उर्फ सुनीता
4
Report
VPVinay Pant
FollowAug 19, 2025 09:47:58Jaipur, Rajasthan:
जयपुर
एंकर– जयपुर के मुहाना थाना इलाके में जन्माष्टमी के दिन एक ई–रिक्शा चालक की गला काट कर निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर की वारदात का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी सहित कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जन्माष्टमी के दिन शाम को राजावत फार्म हाउस के पीछे फुटबॉल ग्राउंड में फुटबॉल खेलने आए कुछ युवकों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन कर ग्राउंड के पास सुनसान जगह एक व्यक्ति की खून से सनी लाश पड़े होने की सूचना दी। सूचना पर पुलिस और FSL टीम मौके पर पहुंची। मौके से साक्ष्य जुटाने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मुर्दाघर में रखवाया। मृतक की पहचान मालपुरा गेट निवासी मनोज कुमार के तौर पर हुई। मृतक मनोज कुमार ई–रिक्शा चलाता था।
वीओ 1– वारदात स्थल पर किसी भी तरह का कोई सीसीटीवी कैमरा मौजूद नहीं था और ना ही मृतक को वहां पर आते हुए किसी ने देखा था। ऐसे में ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ था। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के कई किलोमीटर के क्षेत्र में लगे सैकड़ो सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को चिन्हित किया और कार्रवाई करते हुए मृतक की पत्नी सहित तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी संतोष रैगर, उसके साथी रिसी श्रीवास्तव और मोहित शर्मा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पिछले कई महीने से मनोज की हत्या को लेकर योजना बना रहे थे।
बाइट– गुर भूपेंद्र सिंह, थानाधिकारी– मुहाना
वीओ 2– मर्डर किस तरह से करना है और पुलिस से बचने के लिए क्या-क्या उपाय करने हैं, इन तमाम चीजों की जानकारी हासिल करने के लिए आरोपियों ने कई वेब सीरीज, यूट्यूब वीडियो और क्राइम सीरियल देखे। हत्या की वारदात को अंजाम देने से 20 दिन पहले आरोपियों ने तीन नए मोबाइल और तीन नए सिम कार्ड खरीदे। जिसका प्रयोग तीनों आपस में बातचीत करने के लिए करते और किसी भी दूसरे व्यक्ति से बात करने के लिए नए सिम कार्ड और मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करते। मृतक अपनी पत्नी संतोष रैगर से मारपीट करता था और उसपर शक किया करता था। जिससे परेशान होकर संतोष ने अपने पुरुष मित्र रिसी श्रीवास्तव के साथ मिलकर हत्या की प्लानिंग की। प्लानिंग में रिसी ने अपने एक अन्य साथी मोहित को भी शामिल किया। प्लानिंग के तहत जन्माष्टमी की शाम को मोहित ने मनोज को ई-रिक्शा इस्कॉन मंदिर तक किराए पर ले जाने के लिए तैयार किया। रास्ते में मोहित अपनी एक परिचित महिला को साथ लेने का बहाना कर मनोज को सुमेर नगर में सुनसान जगह पर ले गया। जहां रिसी पहले से मौजूद था। रिसी और मोहित ने मिलकर धारदार हथियार से मनोज का गला रेत दिया। हत्या के बाद आरोपी रीको कांटा की ओर भाग गए और खून के धब्बे लगे कपड़े उतारकर बाजार से नए कपड़े खरीद पहन लिए। वारदात के तुरंत बाद आरोपियों ने खरीदे गए तीनों नए मोबाइल बंद कर दिए और नए सिम कार्ड निकाल कर फेंक दिए। इसके बाद आरोपी अपने घर पर जाकर सो गए। आरोपी बेफ्रिक थे की पुलिस उन तक नहीं पहुंच पाएगी लेकिन परंपरागत पुलिसिंग व तकनीकी पुलिसिंग के जरिए आरोपियों का सुराग जुटा पुलिस आखिरकार उन तक पहुंच गई।
बाइट– गुर भूपेंद्र सिंह, थानाधिकारी– मुहाना
फाइनल वीओ– मृतक की पत्नी संतोष और उसका पुरुष मित्र रिसी श्रीवास्तव एक ही कपड़ा फैक्ट्री में काम किया करते हैं। उसी कपड़ा फैक्ट्री में संतोष ने रिसी को अपने पति के द्वारा परेशान करने की बात बताई थी। जिसके बाद हत्या की प्लानिंग की गई और वारदात को अंजाम दिया गया। फिलहाल तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है। आरोपियों से हत्या की वारदात में प्रयुक्त हथियार बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। जयपुर से संवाददाता विनय पंत की रिपोर्ट।
नोट– पुलिस थाने से किया गया WT लगाएं।
नोट– खबर के साथ कुछ फोटो और वीडियो अटैच करके भेजे गए हैं।
नोट– फीड OFC की गई है।
3
Report
SBShowket Beigh
FollowAug 19, 2025 09:47:48Srinagar, :
BJP leader and DDC member from Dadsara Tral, Avatar Singh, strongly reacted to the signature campaign launched by National Conference vice-president Omar Abdullah, calling it an attempt to mislead the people of Jammu and Kashmir.
Speaking to media, Singh said that statehood is the fundamental right of the people, and the union Government has already assured its restoration. “Our party remains committed to the promise. The Home Minister has made it clear that statehood will be granted once the situation improves. People must understand that it is only the BJP that can return it,” he stated.
Accusing the National Conference of playing politics, Singh said Omar Abdullah is trying to divert attention by repeating “false and misleading” statements on statehood and Article 370. “Instead of befooling people with such campaigns, Omar Abdullah should initiate a signature drive on his own unfulfilled commitments like employment, LPG availability, and public welfare measures. No single promise of the National Conference has been delivered on the ground,” Singh added.
He further remarked that the National Conference has lost public trust and asserted, “This will be the last government of NC in Jammu and Kashmir.”
3
Report