Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Akola444001
ओबीसी आरक्षण के फैसले से आहत अकोला के किसान विजय बोचरे ने आत्महत्या कर ली
JJJAYESH JAGAD
Oct 09, 2025 02:46:06
Akola, Maharashtra
"ओबीसी आरक्षणाला धक्का लागू नये”, “जातीय जनगणना झाली पाहिजे”, “आमचं जीवन जगण्याचा अर्थ नाही” व्हॉट्स ॲप स्टेट्स ठेवून अकोला जिह्यातील आलेगाव येथील ५९ वर्षीय शेतकरी विजय बोचरे यांनी आत्महत्या केली आहे.त्यांनी आलेगाव बसस्थानकावरील प्रवासी निवाऱ्यात गळफास घेऊन जीवन संपवलं. या घटनेने संपूर्ण परिसराला हादरवून सोडलं आहे. ओबीसी समाजाच्या हक्कांसाठी आयुष्यभर कार्यरत राहिलेले आणि मंत्री छगन भुजबळ यांचे खंदे समर्थक म्हणून ओळखले जाणारे बोचरे यांच्या या टोकाच्या निर्णयामुळे ओबीसी समाजात तीव्र संताप आणि हळहळ व्यक्त होत आहे.आत्महत्येपूर्वी बोचरे यांनी आपल्या मोबाईलवर सलग तीन भावनिक स्टेटस पोस्ट केले होते. त्यांनी लिहिलं होतं — १) राज्य सरकारने मराठा आरक्षणाच्या संदर्भात घेतलेल्या निर्णयामुळे ओबीसी समाजात असुरक्षिततेची भावना निर्माण झाली आहे. आमच्या मुला–बाळांचं भविष्य धोक्यात आलं आहे. २) शिक्षणात, नोकरीत आणि राजकारणात आमचं स्थान हरवत चाललं आहे. आमचं जीवन जगण्याचा अर्थ नाही. ३) जातीय जनगणना झाली पाहिजे आणि ओबीसी आरक्षणाला धक्का लागू नये. हे संदेश त्यांनी पहाटे साडेदोनच्या सुमारास स्टेटसवर ठेवले, आणि त्यानंतर काही वेळातच गळफास घेतला.चान्नी पोलिस तत्काळ घटनास्थळी घटनेची माहिती मिळताच चान्नी पोलिस ठाण्याचे कर्मचारी तातडीने आलेगाव बसस्थानकावर दाखल झाले. पंचनामा करून मृतदेह खाली उतरवण्यात आला आणि शवविच्छेदनासाठी अकोला येथील सर्वोपचार रुग्णालयात पाठविण्यात आला आहे.पोलिसांनी या घटनेचा अधिक तपास सुरू केला आहे.ओबीसी समाजात संताप आणि हळहळ विजय बोचरे यांच्या मृत्यूने आलेगाव व पातूर तालुक्यात हळहळ व्यक्त होत आहे. बोचरे हे मेहनती शेतकरी आणि ओबीसी समाजाच्या हक्कांसाठी नेहमी लढा देणारे कार्यकर्ते होते. त्यांच्या निधनाने गावातील वातावरणच शोकाकुल झालं आहे."
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RRRakesh Ranjan
Oct 09, 2025 05:36:36
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली के रोहिणी इलाके में मुठभेड़। मुठभेड़ में मेरठ का रहने वाला हमजा गिरफ्तार। दरअसल पिछले दिनों मेरठ में एक हत्याकांड हुआ था जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल था। उस हत्याकांड के एक आरोपी को UP STF ने गिरफ्तार कर लिया था जबकि दूसरा आरोपी हमजा फरार चल रहा था। क्राइम ब्रांच की टीम को गुप्त सूचना मिली कि हमजा दिल्ली के रोहिणी इलाके में आने वाला है इसी सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में ट्रैप लगाया और एनकाउंटर के बाद हमजा को गिरफ्तार कर लिया। हमजा मर्डर का वीडियो बना रहा था। गोली मारने वाले को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया था। वीडियो बनाने वाले का एनकाउंटर आज दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने रोहिणी में किया है।
0
comment0
Report
PVPankaj Verma
Oct 09, 2025 05:36:24
Sahibganj, Jharkhand:बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद साहिबगंज जिला प्रशासन ने बिहार से लगने वाले सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है. इस संबंध में एसपी अमित कुमार सिंह ने जिला पुलिस को alert मोड में कर दिया है. इस संबंध में जिला पुलिस को खास निर्देश दिए गए हैं. एसपी अमित कुमार सिंह ने बताया कि चूंकि बिहार में आचार संहिता लागू कर दिया गया है. इस दृष्टिकोण से सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो इस मद्देनजर इंटर स्टेट सीलिंग किए गए हैं. जिले में फिलहाल तीन चेक पोस्ट बनाए गए हैं. जिनमें एक चेक पोस्ट भागैया, दूसरा मिर्जाचौकी एवं तीसरा मिर्जा चौकी के ही रास्ते में बनाया गया है. इसके साथ ही दूसरे राज्य के चेक पोस्ट भी दूसरी तरफ तैयार किए गए हैं. दोनों पुलिस आपस में समन्वय बनाकर कार्य करेगी इस मामले में भी विचार विमर्श किया गया है. एसपी ने कहा कि सीमा से जोड़ने वाली कुछ अन्य रास्ते हैं. फिलहाल वो रास्ते बाढ़ में डूबे हुए है. पानी जैसे ही निकलेंगे इसके बाद उन रास्ते में भी चेक पोस्ट का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि दोनों राज्यों में अपराधियों की सूची का भी आदान-प्रदान किया गया है. इस प्रकार के संदिग्ध व्यक्ति या फिर आपराधिक गतिविधि को अंजाम देने की फिराक में घूमने वाले संदिग्ध पर भी पुलिस की पूरी नजर बनी रहेगी। इसके अलावा शराब, पैसा, हथियार जैसे अवैध वस्तुओं की तस्करी पर प्रशासन की पैनी नजर है।
0
comment0
Report
RSRavikant Sahu
Oct 09, 2025 05:36:08
Simdega, Jharkhand:सिमडेगा- जिले के कोलेबिरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान के दौरान एक बोलेरो को रोक कर उसकी तलाशी ली गई । तलाशी के दौरान बोलेरो में सवार दो लोगों के पास से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पिस्तौल पर मेड इन यूएसए लिखा है। कार्रवाई थाना प्रभारी पुअनि हर्ष कुमार साह के नेतृत्व में की गई। गिरफ्तार आरोपियों के नाम प्रदीप लोहरा एवं खूंटी कृष्णा सिंह दोनों रनिया, जिला खूंटी के निवासी हैं। पकड़े गए अपराधियों के पास से एक किलो से ज्यादा अवैध गांजा भी बरामद किया गया। दोनों अपराधियों को कड़ी पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Oct 09, 2025 05:35:49
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद रेलवे स्टेशन से महज एक-दो किलोमीटर की दूरी पर बना बरमसिया ओवरब्रिज इन दिनों खतरे का संकेत दे रहा है। पुल की बुनियादी दीवार कमजोर हो चुकी है और उसका गार्डवाल धीरे-धीरे धंस रहा है। बारिश के बाद हालात और भी खराब हो गए हैं। स्थानीय लोग हादसे की आशंका से डरे हुए है। पुल जल्द निर्माण कराने की माँग स्थानिय कर रहे। पुल निर्माण जल्द शुरू नही करने पर आंदोलन की ही चेतावनी स्थानीय दे रहे। वही जनप्रतिनिधियों की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे है। जबकि प्रशासन और रेलवे दोनों ही अब तक बेखबर नजर आ रहे हैं। बीते दिनों मरम्मत के लिए लगाए गए सैंड बैग (बालू भरे बोरे) बारिश के कारण धीरे-धीरे बह गए हैं, जिससे दीवार का निचला हिस्सा खोखला हो गया है। रात के अंधेरे में कुछ भारी वाहन ओवरब्रिज से गुजरने लगे हैं, जिसके कारण एप्रोच रोड धंस गई और एक बड़ा गड्ढा बन गया है। पुल से गुजरने वाले वाहन चालकों और आसपास के लोगों में भय का माहौल है। हर दिन बढ़ते दरारें हादसे की चेतावनी दे रही हैं। वर्ष 2004 में बने इस पुल की अब तक कोई तकनीकी जांच नहीं हुई है। 21 साल पुराने इस स्ट्रक्चर की क्षमता पर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय समाजसेवी दिलीप सिंह अपने अन्य स्थानीय के साथ पुल की स्थिति को देख आश्चर्य हुए। वही समाजसेवी दिलीप सिंह ने कहा बरमसिया पुल का पिलर क्षतिग्रस्त हो गया है। कभी भी कोई हादसा हो सकता है। पुल का मरम्मती ठोस तरीके से जल्द रेलवे या जिला प्रशासन को करानी चाहिए। अगर क्षतिग्रस्त पुल का मरम्मती शुरू नही किया गया तो आंदोलन करेंगे। जनप्रतिनिधि मामले में चुप्पी साधे हुए है। वही पथ निर्माण विभाग के कनीय अभियंता ने कहा कि पुल का पिलर क्षतिग्रस्त हुआ है। रेलवे से इसे लेकर बात हुई है। 1 करोड़ 47 लाख से पुल को ठीक किया जाएगा। रेलवे इसे ठीक करेगी। 40 लाख पहली किस्त रेलवे को दिया गया है। रेलवे अधिकारी से कार्य शुरू करने का आग्रह किया गया है। शेष राशि भी जल्द भेज दिया जायेगा।
0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Oct 09, 2025 05:35:21
Jaspur, Uttarakhand:तंत्र-टोना बनाम तिरई की सर्द सर्द रात स्लग: तंत्र-टोना बनाम तिरई की सर्द सर्द रात काशीपुर — तराई पश्चिमी डिविजन के डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने ऐसे तमाम कर्मकाण्डों पर सख्त चेतावनी जारी की है। जानिए क्यों यह रात सिर्फ मान्यताओं की नहीं—परिचर्या और जंगली जीवन के लिए ख़तरनाक बन सकती है। अमावस्या की रात जब अँधेरा सब कुछ निगलने को तैयार होता है, कुछ लोग उसे 'शक्ति' का अड्डा बना लेते हैं। तंत्र, मंत्र, और उल्लू की पूजा—कुछ घरों में यह पूजा कहलाती है, तो कुछ कहते हैं कि 'किस्मत चमकाने' का आखिरी रास्ता। पर उसी रात वही रात होती है जंगली जीवों के लिए एक दुःस्वप्न। तराई पश्चिमी डिवीजन के डीएफओ, प्रकाश चंद्र आर्य ने कड़ा आदेश जारी किया है — किसी भी व्यक्ति को अवैध रुप से संरक्षित क्षेत्र के भीतर जाने, पक्षियों को परेशान करने, या उल्लू जैसे रात्रिचर जीवों को छेड़ने की इजाजत नहीं होगी। विशेष चेतावनी: अमावस्या/दीपावली की रात सजा-धर्म का बहाना बनकर कई बार जीवों की हत्या या यातना का कारण बन चुकी है — अब यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा。 बाइट: प्रकाश चंद्र आर्य......डीएफओ Vo : अंधविश्वास की रातें डराती हैं — पर असली डर वह होता है जब इंसानी हस्तक्षेप से जंगली जिंदगी बिखरती है। डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य का संदेश सख्त है: ‘यही रात है जब आप विरासत बचा सकते हैं—या उसे हमेशा के लिए खो सकते हैं।’ अगर आप अमावस्या पर पूजा करें, तो उसे इंसानियत और क़ानून के भीतर रखें — ऊँघते उल्लू और अँधेरी आँखे भी ज़िंदा रहना चाहती हैं।” फ़ाइनल vo : सरकारी चेतावनी साफ़ है: अंधविश्वास के नाम पर जानों से खिलवाड़ करने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी। अगर आप रक्षा करना चाहते हैं — अपने रीति-रिवाज निभाइए, मगर प्रकृति को बचाना कभी न भूलिए।
0
comment0
Report
JPJai Pal
Oct 09, 2025 05:34:59
Haldwani, Uttar Pradesh:चौक थाना क्षेत्र के नया चौक में एक मकान पर पुलिस की दबिश। 9 बोरियों और एक गत्ते में रखे 306 किलोग्राम अवैध पटाखे ज़ब्त। पुलिस को देखते ही दो आरोपी मौके से फरार। त्योहारों के मद्देनज़र पुलिस का सघन चेकिंग अभियान जारी। त्योहारों के मौसम से ठीक पहले वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। चौक थाना क्षेत्र के घनी आबादी वाले नया चौक इलाके में एक मकान पर छापा मारकर पुलिस ने लगभग 306 किलोग्राम अवैध पटाखों का विशाल जखीरा बरामद किया है। पुलिस की इस औचक कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस को अपने मुखबिर तंत्र से सूचना मिली थी कि नया चौक स्थित मकान संख्या CK-46/76 में भारी मात्रा में अवैध पटाखे छिपाकर रखे गए हैं, जिन्हें त्योहारों के दौरान ऊंचे दामों पर बेचा जाना था। यह मकान शेख मोहम्मद आसिफ का बताया जा रहा है। सूचना की पुष्टि होते ही चौक पुलिस की एक टीम ने तत्काल मौके पर दबिश दी। पुलिस टीम को अपनी ओर आता देख, मकान के पास मौजूद नन्ने और विशाल नाम के दो व्यक्ति मौके से भाग निकले। जब पुलिस ने मकान के अंदर तलाशी ली, तो वहां 9 बोरियों और एक गत्ते में भरकर रखे गए अवैध पटाखे बरामद हुए, जिनका कुल वजन 306 किलोग्राम है। पुलिस ने सभी पटाखों को ज़ब्त कर लिया है और फरार हुए दोनों आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। साथ ही, मकान मालिक की भूमिका की भी जांच की जा रही है। त्योहारों के मद्देनज़र, पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी प्रकार के अवैध भंडारण और बिक्री के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Oct 09, 2025 05:34:42
Ranchi, Jharkhand:सारंडा में वन जीव अभ्यारण घोषित करने के मामले में राज्य सरकार को राहत मिली है। सारंडा में पूरा वन क्षेत्र नहीं बल्कि 31468.25 हेक्टेयर में वन जीव अभ्यारण बनेगा। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बी गवई और जस्टिस के विनोद चंद्रन की खंडपीठ ने बुधवार को इसकी अनुमति दी है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से झारखंड सरकार को राहत मिली है। मामले पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कहा कि राज्य सरकार ने जो प्रस्ताव दिया था उसे सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार किया है और हम इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। डॉ तनुज खत्री ने कहा कि झारखंड सरकार वन जीवों और आदिवासियों की सुरक्षा के लिए गंभीर है। वही मामले पर बीजेपी के विधायक सीपी सिंह ने कहा कि सरंडा वन क्षेत्र को लेकर आदिवासी संस्कृति के साथ राज्य के आर्थिक रिसोर्स को ध्यान में रखते हुए ये आदेश सुप्रीम कोर्ट से ये आदेश दिया गया है। बीजेपी का कहना है कि इसे लेकर गतिरोध था राज्य सरकार की तरफ से लेकिन जरूरत है जो फैसला राज्य हित में सुप्रीम कोर्ट की तरफ से लिया गया है उसका इंप्लीमेंटेशन राज्य सरकार जल्द करे।
0
comment0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
Oct 09, 2025 05:34:26
Korba, Chhattisgarh:कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा जनपद पंचायत के अधिकारी कर्मचारी कार्यालय समय पर ऑफिस नहीं पहुंचते हैं। जिससे ग्राम पंचायतों के विकास से जुड़े कार्य अटक रहे हैं। इस समस्या को ग्रामीणों ने जी मध्य प्रदेश की टीम को बताया जिसकी रियलिटी चेक करने जी मध्य प्रदेश की टीम बुधवार को जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा पहुंची जहां जी मध्य प्रदेश की टीम ने ग्रामीणों की शिकायत को सही पाया। जब जी मध्य प्रदेश की टीम जनपद पंचायत पहुंची तब पाया की 11:15 बजे तक कुछ कर्मचारियों को छोड़कर ऑफिस के ज्यादातर कर्मचारी कार्यालय नहीं पहुंचे थे। कर्मचारी तो छोड़िए जिस मुख्य कार्यपालन अधिकारी के ऊपर पूरे विभाग की जवाबदारी थी वह भी ऑफिस में मौजूद नहीं थे। ज्यादातर चैंबरों में कुर्सियां खाली मिली, कंप्यूटर सिस्टम बंद मिले। कहां जाए तो ऑफिस में सन्नाटा पसरा था। छत्तीसगढ़ की पूर्ववर्ती भूपेश बघेल की सरकार ने शासकीय कर्मचारियों की कार्यालयीन दिवस को 6 दिवस से घटाकर 5 दिवस कर दिया। ताकि शासकीय कर्मचारियों को एक और अतिरिक्त दिन अपने परिवार के साथ बिताने को मिल सके। लेकिन भूपेश सरकार ने कार्यालय में उपस्थिति को लेकर फरमान जारी किया था की प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को सुबह 10 बजे कार्यालय में उपस्थित होना अनिवार्य है और जो शाम साढ़े 5 बजे छुट्टी के बाद घर जा सकते हैं। ऐसा फरमान इसलिए जारी किया गया था ताकि कार्यालय दिवस कम होने के बावजूद सरकारी कामों में कसावट आ सके और जनता से जुड़े मुद्दे अटके नहीं। प्रदेश में सरकार बदल गई। भूपेश बघेल की जगह अब विष्णु देव साय प्रदेश के मुख्यमंत्री बन चुके हैं। बावजूद अभी तक इस फरमान का धरातल में क्रियान्वयन नहीं हो रहा है। शासकीय कर्मचारी अभी भी पुराने ढर्रे पर चल रहे हैं और कार्यालय समय पर ऑफिस नहीं पहुंच रहे हैं। यकीन नहीं तो पूरी उपरोड़ा जनपद कार्यालय का नजारा देखिए जहां सुबह के 11:15 बज चुके हैं, ऑफिस टाइम को सवा घंटे हो चुके हैं बावजूद कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है। चैंबरों में कुर्सियां खाली नजर आ रही है सामने रखे सिस्टम बंद पड़े हैं। ऐसा इसलिए की यहां पदस्थ कर्मचारियों को पंचायत से जुड़े विकास के मुद्दों से कोई सरोकार नहीं है उन्हें केवल छुट्टी और सैलेरी से मतलब है। ग्रामीणों के काम अटके तो अटके उन्हें क्या? वह तो शुरू से ही समय पर आना नहीं सीखे हैं। सरकार किसी भी पार्टी की आए, कितने भी नियम बनाए लेकिन वह अपने बनाए नियम पर ही चलेंगे। और उनके नियम हैं 11:30 से 12:00 बजे तक ऑफिस आना और 4:30-5 बजे ऑफिस से निकल जाना। कर्मचारियों के इन सब मनमानियां पर भी लगाम लग सकता था यदि विभागीय प्रमुख मुख्य कार्यपालन अधिकारी ढीलाई नहीं दिखाते और कर्मचारियों को शासन के नियमानुसार ऑफिस आने-जाने पर कडाई करते, लेकिन जब विभाग प्रमुख ही ऑफिस समय पर ना आए तब कर्मचारियों की लेटलतिफी की आदत तो हो ही जाएगी। जब मुख्य कार्यपालन अधिकारी को उनके और उनके कर्मचारियों के समय पर नहीं आने बाबत जानकारी लेने के लिए फोन लगाया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया, कुछ समय बाद फोन लगाकर ऑफिस में लाइट नहीं होने के कारण ऑफिस में सन्नाटा पसरने का बहाना बनाया। अब यदि ऑफिस में बिजली गुल थी तो कर्मचारी ऑफिस परिसर में ही घूमते-फिरते दिखते लेकिन पूरे ऑफिस में ही कर्मचारियों का ना होना मुख्य कार्यपालन अधिकारी की एक्सक्यूज का पोल खोलता है। गौरतलब है की समय पर ऑफिस न आना एक गंभीर मामला है, जिसे ठीक करने के लिए देरी से आने वाले कर्मचारियों के खिलाफ़ अनुशासनात्मक कार्रवाई होनी चाहिए, जिसमें छुट्टियां काटना या नौकरी से निकालना तक शामिल किया जाना चाहिए।
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Oct 09, 2025 05:33:07
Noida, Uttar Pradesh:नोएडा-- नोएडा में थार के बाद अब DEFENDER का कहर डिफेंडर ने 5 चार पहिया वाहन और 1 मोटरसाइकिल को मारी जोरदार टक्कर कारें और मोटरसाइकिल हुए क्षतिग्रस्त गुलशन मॉल तिराहे की घटना किसी के जनहानि की सूचना नहीं डिफेंडर कार चालक सुनीत को पुलिस ने हिरासत में लिया एक्सप्रेस वे थाना सेक्टर का मामला। वही नोएडा पुलिस कमिश्नरेट के मीडिया सेल ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्रांतर्गत गुलशन मॉल तिराहे पर एक डिफेंडर कार रजि0 नं0- UP16EN1111 के चालक सुनीत पुत्र कर्म सिंह निवासी सेक्टर 100, थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर द्वारा 05 गाड़ियों व 01 मोटरसाइकिल में टक्कर मारी। कार चालक सुनीत को हिरासत में लिया गया है। कोई भी जनहानि नही है। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
0
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Oct 09, 2025 05:32:55
Delhi, Delhi:पश्चिमी जिला दिल्ली पुलिस की साइबर थाना टीम ने ऑनलाइन जॉब फ्रॉड के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद सरफराज MBA किए हुआ है और सिंडिकेट मास्टर माइंड है। दूसरा आरोपी मोहम्मद दिलशाद जो यूपी गोरखपुर डीयू से स्नातक की पढ़ाई कर रखो है तीसरा आरोपी सब्बीर अहमद के रूप में हुई है। गिरफ्तातार आरोपियों के तार सीधे एक चीनी नागरिक से जुड़े पाए गए हैं। आरोपियों से पांच मोबाइल फोन, दस बैंक पासबुक, चौदह चेकबुक और ₹5 लाख नकद बरामद हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने ठगी की रकम भारतीय बैंक खातों के जरिए जमा कराई और फिर उसे क्रिप्टोकरेंसी (USDT) में बदलकर विकेंद्रीकृत वॉलेट्स से चीनी नागरिकों तक पहुँचाया। अब तक करीब ₹2.60 करोड़ की राशि इन खातों से घुमाई गई है। पश्चिमी जिला डीसीपी शरद भास्कर दराडे ने बताया कि 11 सितंबर 2025 को Tilak नगर निवासी एक महिला नर्स ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि इंस्टाग्राम पेज “Alos12” पर पार्ट-टाइम जॉब का विज्ञापन देखकर वे जुड़ीं और बाद में टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया। ऊँचे मुनाफे का लालच देकर उन्हें बार-बार निवेश के लिए प्रेरित किया गया। शिकायतकर्ता ने कुल ₹15.94 लाख निवेश कर दिए लेकिन बाद में लगातार और पैसे मांगने का दबाव बनाया गया।
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Oct 09, 2025 05:32:37
Delhi, Delhi:बिहार चुनाव से पहले NIA की बड़ी कार्रवाई.. बिहार में हथियार तस्करी केस में NIA की बड़ी कार्रवाई.. आरोपी के घर से हथियार और कैश बरामद.. NIA ने बुधवार को बिहार के वैशाली ज़िले में एक आरोपी के घर पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किए है... ये कार्रवाई 2024 में दर्ज किए गए एक हथियार तस्करी केस से जुड़ी हुई है... NIA की टीम ने आरोपी संदीप कुमार सिन्हा उर्फ छोटू लाला के घर से एक 9 एमएम पिस्टल, 18 जिंदा कारतूस, दो पिस्टल मैगज़ीन, एक डबल बैरल बंदूक, 35 जिंदा कारतूस और 4.21 लाख नकद बरामद किए... NIA के मुताबिक संदीप आरोपी विकास कुमार का करीबी साथी है और हथियार तस्करी नेटवर्क का सक्रिय सदस्य है... यह केस उस गिरोह से जुड़ा है जो नागालैंड से बिहार में अवैध हथियारों की तस्करी करता था... इस केस की शुरुआत बिहार पुलिस ने तब की थी जब AK-47 राइफल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे... बाद में, अगस्त 2024 में ये केस NIA को सौंपा गया.. अब तक जांच में चार आरोपियों विकास कुमार, सत्याम कुमार, देवमणि राय उर्फ अनीश और मोहम्मद अहमद अंसारी को गिरफ्तार कर चार्जशीट दायर की जा चुकी है... हाल ही में एक और आरोपी मंजूर खान को भी पकड़ा गया है...जो फिलहाल पटना जेल में बंद है... NIA ने कहा है कि मामले की आगे की जांच जारी है और इस नेटवर्क से जुड़े बाकी लोगों की तलाश की जा रही है..
0
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Oct 09, 2025 05:32:24
Delhi, Delhi:पंजाबी बाग थाना की पुलिस ने एक घर के अलमीरा से लाखों के गोल्ड, डायमंड और कैश चोरी करने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 30 लाख रुपए का गोल्ड जूलरी और कैश बरामद किया गया है। आरोपियों की पहचान जयप्रकाश, बेगन साह, जयराम साह और गणेश के रूप में हुई है। यह सभी बिहार के सीतामढ़ी और दिल्ली के करोल बाग के रहने वाले हैं. पुलिस के अनुसार जयप्रकाश लूट और चोरी के 15 मामलों में शामिल है। जयराम 7 मामलों में शामिल है। डीसीपी वेस्ट शरद भास्कर दराडे के अनुसार इनमें से एक दिल्ली पुलिस का घोषित बीसी है। इसके ऊपर जहांगीरपुरी थाना सहित कई दूसरे थाना में काफी मामले दर्ज हैं। पंजाबी बाग पुलिस को शिकायत मिली थी, की उसके घर से लाखों के गोल्ड, डायमंड की जूलरी और कैश चोरी किया गया है। एसीपी शिवम की देखरेख में SHO संजय दहिया और कीर्ति नगर थाना के कॉन्स्टेबल हंसराज की टीम ने सप्ताह में 1260 सीसीटीवी फुटेज रिंग रोड पंजाबी बाग से जहांगीरपुरी एरिया तक स्कैन किया। उससे मिली जानकारी के पर जयप्रकाश के यहां रेड किया गया और उसे गिरफ्तार किया। उससे जब पूछताछ हुई तो उसने वारदात के बारे में जानकारी दी। उसके बाद उसके साथी बेगन साह और जयराम साह को पकड़ा गया। इन्होंने बताया कि एक ज्वेलर्स को इन्होंने जूलरी बेची थी। पुलिस ने फिर गणेश नाम के ज्वैलरी को भी गिरफ्तार किया। पता चला कि ये लोग गोवा में एक क्लब Big Daddy Casino का टिकट बुक करवा रखा था। ये कैसिनो में गैंबलिंग खेलने के हैबिचुअल हैं। साथ ही ऑनलाइन गेम में भी इन्वॉल्व हैं। चुराए गए कैश और जूलरी को बेचकर गोवा जाने वाले थे। लेकिन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top