Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

नोएडा में DEFENDER कार ने 5 गाड़ियां और 1 मोटरसाइकिल को टक्कर, जनहानि नहीं

VKVijay1 Kumar
Oct 09, 2025 05:33:07
Noida, Uttar Pradesh
नोएडा-- नोएडा में थार के बाद अब DEFENDER का कहर डिफेंडर ने 5 चार पहिया वाहन और 1 मोटरसाइकिल को मारी जोरदार टक्कर कारें और मोटरसाइकिल हुए क्षतिग्रस्त गुलशन मॉल तिराहे की घटना किसी के जनहानि की सूचना नहीं डिफेंडर कार चालक सुनीत को पुलिस ने हिरासत में लिया एक्सप्रेस वे थाना सेक्टर का मामला। वही नोएडा पुलिस कमिश्नरेट के मीडिया सेल ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्रांतर्गत गुलशन मॉल तिराहे पर एक डिफेंडर कार रजि0 नं0- UP16EN1111 के चालक सुनीत पुत्र कर्म सिंह निवासी सेक्टर 100, थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर द्वारा 05 गाड़ियों व 01 मोटरसाइकिल में टक्कर मारी। कार चालक सुनीत को हिरासत में लिया गया है। कोई भी जनहानि नही है। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DBDURGESH BISEN
Oct 09, 2025 08:18:16
Pendra, Chhattisgarh:पेंड्रा एंकर झोलाछाप डॉक्टर से इलाज के चक्कर में गई 12 साल के मासूम बच्ची की जान, उल्टी दस्त की शिकायत पर परिजन झोलाछाप डॉक्टर से कर रहे थे इलाज, झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से बिगड़ते गई बच्ची की तबीयत, गंभीर हालत में झोलाछाप डॉक्टर ने परिजनों को जिला अस्पताल ले जाने की दी सलाह, जिला अस्पताल पहुंचने तक बच्ची की हो चुकी थी मौत, पेंड्रा थाना क्षेत्र के सिलपहारी गांव की घटना. पेंड्रा थाना क्षेत्र के सिलपहरी गांव के जोरन टोला में रहने वाले आदिवासी परिवार की 12 वर्षीय बच्ची खुशबू वाकरे उल्टी दस्त से पीड़ित थी, जिसका इलाज गांव में घूम-घूम कर इलाज करने वाले झोलाछाप डॉक्टर भगवान दास से कराया जा रहा था, उल्टी दस्त के इलाज के नाम पर झोलाछाप डॉक्टर बच्ची को लगातार गोलियां, इंजेक्शन और बोतल चढ़ना रहा, झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से बच्ची की तबीयत सुधारने के बजाय बिगड़ती चली गई, जब बच्ची की तबीयत गंभीर हो गई और झोलाछाप डॉक्टर को लगा कि बच्ची की मृत्यु हो सकती है तो उसने परिजनों को उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी, इसके बाद कल देर शाम परिजन बच्ची को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे पर जिला अस्पताल पहुंचते पहुंचते बालिका थी मौत हो चुकी थी डॉक्टर ने उसे देखकर मृत घोषित कर दिया, परिजनों से जानकारी लेने के बाद जब झोलाछाप डॉक्टर द्वारा इलाज करने की बात आई तो जिला अस्पताल से पेंड्रा पुलिस को मेमो भेज दिया गया है वही डॉक्टर अब शव के पोस्टमार्टम की बात कह रहे हैं, हालांकि जिला अस्पताल की डॉक्टर नीलिमा कमर ने बताया है की बच्ची को अत्यधिक उल्टी दस्त हुआ जिसके उसके शरीर में पानी की कमी होती चली गई , उसे प्रॉपर इलाज नहीं मिला और डिहाइड्रेशन की वजह से उसकी मौत हुई है, जबकि बच्ची के परिजन का कहना है कि हम उसे ठीक करने के लिए भगवान दास के पास लेकर गए थे सुबह से इलाज चलता रहा पर हालात बिगड़ती चली गई और जब झोलाछाप डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल ले जाने के लिए कहा तो यहां पहुंचते ही उसकी मौत हो गई, बाइट दीनदयाल वाकरे परिजन बाइट डॉ नीलिमा कंवर - चिकित्सक जिले में झোলाछाप डॉक्टरों का बड़ा जाल फैला हुआ है जिसकी वजह से पहले भी इस तरह की मौत के कई मामले सामने आए हैं बावजूद इन झोलाछाप डॉक्टरों पर अब तक बड़ी कार्यवाही नहीं हुई है
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Oct 09, 2025 08:17:58
Morena, Madhya Pradesh:ग्वालियर में महिलाओं के गहने उतरवाने वाला गैंग ने सिलसिलेवार दो वारदातें की हैं। गैंग ने जनकगंज में मंदिर से लौट रही बुजुर्ग महिला से धौलपुर का रास्ता पूछकर उनसे 2.5 लाख रुपए कीमती गहने उतरवाए उसके 24 घंटे बाद इन्हीं बदमाशों ने मुरार अस्पताल में पदस्थ नर्स को मछली मंडी के रास्ते में रोककर उनसे भी धौलपुर का रास्ता पूछा और उनका मंगलसूत्र और 4 हजार रुपया ठग लिए। वही पुलिस ने गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो महिलाएं, दो नाबालिग और एक पुरूष को पकड़ा है। यहां गैंग आगरा की है। वही पुलिस गिरफ्तार गैंग से पूछताछ में जुट गई है।दअरसल आरोपी 22 साल की सीता, 28 साल की दीपा, 38 साल का कार्तिक और दो नाबालिग रिश्तेदार हैं जो कुछ दिनों से ग्वालियर में ठहरे हुए थे। गिरोह की महिला मेंबर सड़क किनारे मौजूद रहतीं और अकेली महिलाओं को उलझा कर गहने उतरवाने का काम नाबालिग व अन्य साथी करते थे। ठगे गए गहने महिलाएं लेकर छिप जाती थीं। आरोपियों की लोकेशन मुरैना बामौर पर मिली और वहां से उन्हें पुलिस ने धर दबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने जनकगंज, कोतवाली और ग्वालियर थाना में कई इसी तरह की वारदातों का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से ठगे गए आभूषण बरामद किए हैं और अन्य वारदातों की भी जांच की जा रही है। शुरुआत में मुरार की पीड़िता से केवल आवेदन लिया गया था। लेकिन सख्ती से खोज के बाद गिरोह का पर्दाफाश हुआ। फिलहाल पुलिस ने गेम के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने के बाद शहर में हुई अन्य ठगी की वारदातों को लेकर गैंग की महिलाओं और पुरुष सहित नाबालिग से पूछताछ शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Oct 09, 2025 08:17:44
Morena, Madhya Pradesh:एंकर-ग्वालियर की महिला थाने में पति-पत्नी के झगड़े के अजीबोगरीब मामले सामने आ रहे हैं। करवा चौथ का त्यौहार नजदीक में है। ऐसे में करवाचौथ पर पति द्वारा पत्नी को साड़ी ना दिलाना भी पति-पत्नी में आपसी झगड़े की बड़ी वजह बन रहा है ग्वालियर की महिला थाने में। ऐसे तीन मामले सामने आए जिसमें पति पत्नी में आपस में जमकर झगड़ा हुआ मामला पुलिस थाने की दहलीज तक पहुंचा। पुलिस ने पति पत्नी के झगड़े को सुलझाने की कोशिश की। मामला परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलर तक पहुंचा जब काउंसलर ने काउंसलिंग शुरू की और झगड़े की असल बजे जानने के प्रयास किया तो बड़ा चौका देने वाला मामला सामने आया पता चला की पत्नी करवा चौथ के मौके पर पति से साड़ी की डिमांड कर रही थी लेकिन पति उसे साड़ी नहीं दिला रहा था इस बात पर दोनों के बीच झगड़ा बढ़ गया और मारपीट हुई पत्नी पुलिस की शरण में पहुंची जिसके बाद पुलिस ने काउंसलिंग शुरू कराई पुलिस ने पति को पत्नी को साड़ी दिलाने को कहा इसके बाद पति ने पुलिस थाने में ही पत्नी को साड़ी के लिए पैसे दिए और फिर पति पत्नी का झगड़ा खत्म हो गया। ऐसी तकरीबन तीन मामले आए एक मामले में पत्नी अक्सर सूट पहना करती थी। लेकिन करवा चौथ के मौके पर उसकी इच्छा साड़ी पहनने की थी लेकिन पति ने यह कहते हुए पत्नी को साड़ी दिलाने से इनकार कर दिया कि वह हमेशा सूट पहनती है। इसके कारण पति-पत्नी में झगड़ा शुरू हो गया और मामला महिला थाने तक पहुंचा इस मामले में भी पुलिस ने काउंसलर के माध्यम से पति-पत्नी की काउंसलिंग कराई पत्नी को भी यह सलाह दी कि वह सूट और साड़ी दोनों पहन करें इसके बाद पति ने महिला को साड़ी दिलाए और झगड़ा शांत हुआ। इस तरह के झगड़े देखकर पुलिस भी हैरान है जरा जरा सी बातों पर पति-पत्नी का पवित्र रिश्ता थाने की देरी तक पहुंच रहा है हालांकि पुलिस भी रिश्ते की गंभीरता को देखते हुए कोशिश कर रही है कि पति पत्नी का झगड़ा किसी भी कीमत पर शांत होकर दोनों का घर बस जाए।
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Oct 09, 2025 08:16:55
Chittorgarh, Rajasthan:रायपुर कोल लेवी घोटाले के पूरक चालान में बड़ा खुलासा... देवेंद्र डड़सेना और नवनीत तिवारी के खिलाफ कल ईओडब्ल्यू ने पेश किया था चालान.. जब्त हुए दस्तावेजों में भवन नाम से दर्ज एंट्रीज से कांग्रेस भवन रायपुर में अवैध लेन-देन की पुष्टि का हुआ खुलासा. पेश चालान में आरोपी देवेन्द्र डड़सेना को कांग्रेस कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल का बताया निजी सहायक... देवेंद्र डड़सेना को अवैध कोल लेवी वसूली से प्राप्त बड़ी मात्रा में नगदी का रियल रिसीवर और मीडियेटर होने का हुआ खुलासा.... आरोपी देवेंद्र डड़सेना को घोटाले की पूरी श्रृंखला में एक अनिवार्य कड़ी माना... देवेंद्र डड़सेना द्वारा अवैध धनराशि को फिजिकली रिसीव कर रामगोपाल अग्रवाल के निर्देश पर अन्य आरोपियों तक पहुंचाने का हुआ खुलासा... कोल स्कैम घोटाले की अवैध धन की रिसीविंग, कस्टडी और ट्रांसफर की प्रक्रिया में सक्रिय और अहम भूमिका होने का हुआ खुलासा... आरोपी नवनीत तिवारी सूर्यकांत तिवारी के निर्देश पर रायगढ़ में कोल व्यवसायियों एवं ट्रांसपोर्टरों को भयाकांत कर करोड़ों रुपये की अवैध वसूली करने का हुआ खुलासा... आरोपी सूर्यकांत तिवारी द्वारा कोल स्कैम की अवैध आय से खरीदी गई सम्पत्तियों का बेनामीदार है नवनीत तिवारी.... आरोपी नवनीत तिवारी के विरूद्ध डिजिटल, दस्तावेज, मौखिक साक्ष्य आदि इस बात की हुई है पुष्टि... EOW द्वारा पेश 1500 पन्नो का दूसरा पूरक चालान में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे... कोल स्कैम मामले में EOW की जांच जारी...
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Oct 09, 2025 08:16:22
Morena, Madhya Pradesh:ग्वालियर के गुर्जा गांव में बदमाशों ने फायरिंग कर गर्भवती महिला अंजू उर्फ रीना का अपहरण कर फरार हो गए। घटना तिघरा थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने चारों घायलों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया है। उसी गैंग की वजह से महिला की शादी 2024 में पुलिस सुरक्षा के बीच हुई थी। महिला का बदमाश से शादी से पहले संपर्क था। गर्भवती अंजू सेंसई पुरा जिला श्योपुर की रहने वाली है; उसके परिवार ने पहले योगी गुर्जर से शादी तय की थी, पर अपराधी होने पर रिश्ता तोड़ दिया गया। फिर अंजू की शादी गुर्जा गांव के गिर्राज गुर्जर से 2024 में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच की गई। गिर्राज के घर जाकर बदमाशों ने अंजू को किडनेप किया; गिर्राज और उसके परिवार ने विरोध किया तो उन्हें बंडूक और लाठियों से पीटा गया। अंजू के ससुर बृजलाल गुर्जर, सास भगवती गुर्जर, पति की दादी धनवंती गुर्जर और चचेरे ससुर रामेश्वर गुर्जर घायल हो गए; गांव वाले मदद के लिये आए तो बदमाशों ने उन पर भी फायरिंग कर दी। बदमाश अंजू को लेकर फरार हो गए; मौके पर पहुंचे पुलिस ने घायलों को भर्ती कराया और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिये टीमें लगा दीं, पर अभी तक हाथ नहीं लगे। पुलिस ने बदमाश योगी और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और अपहृत महिला की तलाश जारी है।
0
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Oct 09, 2025 08:16:06
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Oct 09, 2025 08:15:54
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर-- बोरानाडा इंडस्ट्रीज एरिया स्थित अजय इंडस्ट्रीज में अल सुबह अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई जिससे वह रखें लाखों रुपयो का समान जलकर राख हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बोरानाडा चतुर्थ फेस स्थित जी 723 अजय इंडस्ट्रीज फैक्ट्री में बिजली शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी फैक्ट्री के मालिक शंकरराम बंजारा बताया कि इस अग्नि हादसे से उसे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है वही फैक्ट्री की बिल्डिंग और टीन सेड भी क्षतिग्रस्त हो गया। हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री परिसर में रखा सामान और मशीनें लकड़ी ब्रकेट तैयार माल भी जल गया। आग की सूचना पाकर बोरानाडा फायर स्टेशन से दमकलें मौके पर पहुंची और करीब 2 घंटे की भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फायर ऑफिसर ने बताया कि अजय इंडस्ट्रीज में लगी आग बुझाने के लिए बोरानाडा फायर ब्रिगेड स्टेशन से छः गाड़ियों को भेजी गई जो करीब 2 घंटे के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया。
0
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Oct 09, 2025 08:15:37
Jaipur, Rajasthan:जयपुर जयपुर विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन शाखा ने आज अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए खो नागोरिया क्षेत्र में करीब 40 बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया,,, कार्रवाई जेडीए. जोन-10 क्षेत्र में की गई, जहां लंबे समय से सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा था। प्रवर्तन शाखा ने DIG राहुल कोटोकी के निर्देशन में यहकार्रवाई की। उनके निर्देश पर प्रवर्तन अधिकारी भरत सिंह के नेतृत्व में जेडीए टीम ने भारी पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की। अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर चलाए गए। इस दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया,, अतिक्रमणकारियों ने सरकारी भूमि पर पक्के निर्माण, टीन शेड और सीमाओं की दीवारें खड़ी कर रखी थीं। प्रवर्तन टीम ने सभी अवैध ढाँचों को हटाते हुए भूमि को प्रशासनिक नियंत्रण में लिया।
0
comment0
Report
AKAlok Kumar
Oct 09, 2025 08:15:28
Sithmara, Uttar Pradesh:कानपुर देहात ब्रेकिंग भोगनीपुर पुलिस की बड़ी लापरवाही उजागर देवीपुर चौकी इंचार्ज अभिषेक चौहान ने दो पक्षों के मामूली विवाद में बिना जांच के दो नाबालिकों को गिरफ्तार कर की शांति भंग की कार्यवाही पुलिस गैरजिम्मेदाराना रवैये से बर्बाद हो सकती थी दो नाबालिकों की जिंदगी 170,126,135 BNS की धारा के तहत किया चालान,नाबालिकों को होना पड़ा SDM कोर्ट में पेश मामले की जानकारी मिलते ही उपजिलाधिकारी भोगनीपुर ने चालानी को किया रद्द,चौकी इंचार्ज को दी हिदायत थानाध्यक्ष को नोटिस जारी करते कहा भविष्य में चलानी का परीक्षण करने बाद ही प्रस्तुत करें रिपोर्ट थानाध्यक्ष भोगनीपुर ने भी जांच और टिप्पणी किये बिना चलानी को किया था अग्रासरित भोगनीपुर थाना क्षेत्र के देवीपुर चौकी क्षेत्र के टोडरपुर गांव का मामला
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top