Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Deoria274001

4 महीने से वेतन मिलने से नाराज कर्मचारियों ने किया हड़ताल मेडिकल व्यवस्था ध्वस्त मरीज परेशान

SSandeep
Oct 09, 2025 05:33:00
Deoria, Uttar Pradesh
देवरिया बिग ब्रेकिंग... मेडिकल कॉलेज के सैकड़ो आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने किया हड़ताल,4 महीनो से वेतन नहीं मिलने पर बैठे धरने पर, हटाए गए प्रिंसिपल डॉ.राजेश बरनवाल की एक और करतूत आई सामने, मेडिकल कॉलेज के कई काउंटरों पर चिकित्सी सेवाएं हुई ठप्प, मेडिकल कॉलेज प्रशासन आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को मनाने में जुटा,मरीज परेशान पर्ची काउंटर पर मरीजों की बड़ी भीड़ महर्षि देवरहवा बाबा मेडिकल कॉलेज कैंपस का मामला,
3
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
ATArun Tripathi
Oct 09, 2025 07:33:33
Madhaun, Madhya Pradesh:उमरिया बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से जुड़े हुए उमरिया सामान्य वन मंडल के पाली परिक्षेत्र और घुनघुटी परिक्षेत्र के जंगलों में जंगली हाथी घूम रहे हैं जंगली हाथियों के मूवमेंट के बाद से ग्रामीण दहशत में है लेकिन वन्य प्राणी प्रेमियों के लिए एक खुशखबरी भी सामने आई है घुनघुटी परिक्षेत्र के भौतरा के जंगल में घूम रहे 10 से 12 जंगली हाथियों के झुंड में नन्हा मेहमान भी देखा गया है जो लगभग 10 दिन का होगा जंगली हाथियों के झुंड में शावक के देखे जाने के बाद वन विभाग ने सुरक्षा बढ़ा दी है पाली और घुनघुटी परिक्षेत्र की टीम लगातार जंगली हाथियों की मूवमेंट पर निगराणी रखने के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली हाथी ना आ पाए इसके लिए लगातार जंगली हाथियों को जंगल की ओर ही भेजा जा रहा है अनुविभागीय अधिकारी वन दिगेंद्र सिंह ने बताया कि झुंड में बच्चा भी देखा गया है। इसके बाद से ही निगरानी शुरू कर दी गई थी। बच्चा लगभग 10 दिन का होगा। झुंड के साथ ही बच्चा दिखाई दे रहा है टीम को बच्चों के पाग मार्क मिले हैं। हम लगातार हाथियों की मूवमेंट पर निगरानी कर रहे हैं रेलवे लाइन के नजदीक होने के कारण हमने रेलवे को भी सूचना दी है सुरक्षा की दृष्टि को लेकर हम हर प्रकार से प्रयास में जुटे हुए हैं।
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Oct 09, 2025 07:33:19
Morena, Madhya Pradesh:मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में जहरीले कफ सीरप से हुई मौत के बाद सरकार के निर्देश पर ड्रग डिपार्टमेंट मैदान में उतर आया है, मेडिकल स्टोर्स से लेकर स्टॉकिस्ट तक के यहां से कफ सीरप के सैम्पल लेकर जांच की जा रही है। ग्वालियर के थाटीपुर इलाके में ड्रग इंस्पेक्टर अनुभूति शर्मा ने मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण किया, कफ सीरप की गुणवत्ता जांच के लिए अलग अलग कम्पनियो के कफ सीरप के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे है, इस औचक निरीक्षण के दौरान, खासकर बच्चों के लिए बनाए गए पीडियाट्रिक कफ सीरप के सैंपल लिए गये। निर्माता कंपनियों और स्टॉकिस्ट के बारे में जानकारी इकट्ठी की गई। ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर्स संचालकों को कड़ी हिदायत दी कि वे केवल रजिस्टर्ड मेडिकल प्रेक्टिशनर डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के आधार पर ही 4 साल से कम उम्र के बच्चों को कफ सिरप दें। यह कदम खासकर बच्चों की सेहत के मद्देनजर बेहद अहम है, क्योंकि जहरीले कफ सीरप के सेवन से कई बच्चों की जान जा चुकी है। हालांकि जिस जहरीले कफ सीरप की बजह से मासूमो की जान गई, उसका कोई भी स्टॉक मेडिकल स्टोर्स के साथ सरकारी दवाई वितरण केंद्रों पर नही है
0
comment0
Report
Oct 09, 2025 07:33:02
Faizabad, Uttar Pradesh:अखिलेश यादव की आजम खान से मुलाकात पर बोले वित्त मंत्री सुरेश खन्ना। कहा, अखिलेश यादव को आजम खान से नहीं है कोई भी हमदर्दी। 23 महीने तक नहीं दिखाई पड़ी कहीं पर भी हमदर्दी। 23 महीने तक आजम खान रहे जेल में तब तो नहीं उठाई अखिलेश यादव ने कोई आवाज ना ही कोई व्यक्त की आजम खान के प्रति हमदर्दी। आजम खान ने जेल से निकलने के बाद जो कसे थे तंज उससे आजम खान की नाराजगी होती है जाहिर। अखिलेश को होगा डर की कही शिवपाल से मिलकर आजम खान बना ले कोई नया गठबंधन, क्योंकि आजम खान और शिवपाल कर रहा है पुराना संबंध। अखिलेश यादव को है भय इसीलिए किसी तरीके अपना वोट बैंक बचाने का हैं प्रयास। आजम खान को फसाये जाने के बारे में बोलते हुए कहा कि जहां जैसी आवश्यकता होगी वहां कानून करेगा अपना काम।
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Oct 09, 2025 07:32:53
Kanpur, Uttar Pradesh:ये आईडी नेशनल सर्वर में मिलेगा । कानपुर मूलगंज ब्लास्ट के मामले में कमिश्नर रघुवीर लाल की ब्रीफिंग ब्लास्ट में 8 लोग घायल घटना के आसपास 3 कुंतल पटाके मिले है यह केवल लोकल घटना है अब 12 लोगो चिन्हित किया है घटना में आतंकवादी घटना का हम खंडन करते है मूलगंज थाना प्रभारी सहित 6 लोगो को सस्पेंड किया गया है ACP कोतवाली को भी हटा दिया गया है अवैध पटाको के दो गोदाम को सील कर दिया है घटना में एक स्कूटी चोरी की है जो ब्लास्ट हुआ वो अवैध पटाको की वजह से हुआ है कमिश्नर रघुवीर लाल ने कहा ये कोई भी आतंकवादी घटना नही है मैं खण्डन करता हुई घटना अवैध पटाको के ब्लास्ट की वजह से हुई है ये घटना पूरी तरह से बारूद की घटना है परवेज और परवेज का बेटा मेन आरोपी सहित 12 लोगो को चिन्हित किया गया है
0
comment0
Report
HNHARENDRA NEGI
Oct 09, 2025 07:32:41
Rudraprayag, Uttarakhand:केदारनाथ में रात्रि 10 बजे गिरती बर्फ की बूंदे। ऐसी लग रही हैं मानों चांदी की बूंदे पड़ रही हो बाबा के चरणों में। केदारनाथ धाम का ये नजारा मानों धरती पर स्वर्ग का नजारा लग रहा है। धाम के चारों ओर रात्रि के दस बजे बर्फ की चमकती किरणें और उसमें पड़ती बर्फ की बूंदें बाबा के चरणों को स्पर्श कर रही हैं। श्रद्धालु भी बाबा का दीदार करने के लिए धाम में पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं के लिए एडवाइजरी जारी की जा रही है क्योंकि केदारनाथधाम में लगातार बर्फबारी हो रही है और ठंड ज्यादा हो गयी है। बद्रीकेदारनाथ मंदिर समिति और केदार सभा श्रद्धालुओं से निवेदन कर रही हैं कि जो भी श्रद्धालु धाम पहुंच रहे हैं वे अपने साथ गर्म कपड़े जरूर लाएं।
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Oct 09, 2025 07:32:27
Baghpat, Uttar Pradesh:कुलदीप चौहान, बागपत: भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बागपत के दोघट कस्बे में आई लव महोम्मद पर कहा कि हर व्यक्ति किसी न किसी चीज से प्यार करता है, लेकिन भजन और भोजन एकांत में हो तो अच्छा होता है; इसका प्रदर्शन न किया जाए। यह बीजेपी एजेंडा है, जितना फंसेगा उतना ही पीछे जाएगा मुस्लिम समाज। गन्ना भाव 450 रुपए से कम न काफी होगा। किसानों की समस्याओं को लेकर 17 अक्टूबर को प्रदेश के मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेंगे। Rajendra Chaudhary के आवास पर टिकैत ने कहा कि आई लव महोम्मद बीजेपी का एजेंडा है; जिस समाज में फँसेगा उतना ही पीछे जाएगा। गन्ना भुगतान आदि फसलों पर जिला मुख्यालयों पर 17 अक्टूबर को पंचायत होगी। बिहार चुनाव पर कहा कि चुनाव इसी पर लड़ा जाएगा; बिहार की जनता कोरोना के समय याद रखे कैसे लाठियां चलीं।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 09, 2025 07:31:35
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली के रोहिणी इलाके में मुठभेड़। मुठभेड़ में मेरठ का रहने वाला हमजा गिरफ्तार। दरअसल पिछले दिनों मेरठ में एक हत्याकांड हुआ था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल था। उस हत्याकांड के एक आरोपी को UP STF ने गिरफ्तार कर लिया था, जबकि दूसरा आरोपी हमजा फरार चल रहा था। क्राइम ब्रांच की टीम को गुप्त सूचना मिली कि हमजा दिल्ली के रोहिणी इलाके में आने वाला है, इसी सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में ट्रैप लगाया और एनकाउंटर के बाद हमजा को गिरफ्तार कर लिया। हमजा मर्डर का वीडियो बना रहा था। गोली मारने वाले को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया था। वीडियो बनाने वाले का एनकाउंटर आज दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने रोहिणी में किया है।
0
comment0
Report
SSSHARVAN SHARMA
Oct 09, 2025 07:31:05
Shamli, Uttar Pradesh:शामली के कांधला थाने के एलम बाईपास मार्ग पर बुधवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में कार और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांधला में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कांधला थाना क्षेत्र के एलम जवारह नगर निवासी दिलशाद, मोहम्मद सुहैल और रासिद एक बाइक पर सवार होकर कांधला से एलम जा रहे थे। जैसे ही वे एलम बाईपास मार्ग पर पहुंचे, सामने से आ रही एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार तीनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल एंबुलेंस की मदद से कांधला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रासिद नाम के युवक की हालत को गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वही घटना के बाद कार चालक कार मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती। लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि एलम बाईपास मार्ग पर ट्रैफिक नियंत्रण के लिए स्पीड ब्रेकर और चेतावनी संकेत लगाए जाएं ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके।
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Oct 09, 2025 07:30:48
Baghpat, Uttar Pradesh:बागपत के बड़ौत में हुई युवक संयम की हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले दो मुख्य अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है मामूली विवाद के चलते गांव के ही चार युवकों ने पीट-पीटकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस दो अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है. दरअसल मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है जहां बावली गांव में रहने वाले युवक संयम का 2 अक्टूबर की सुबह बड़ौत शहर के जनता वैदिक कॉलेज के ग्राउंड शव पड़ा हुआ मिला था। और 5 अक्टूबर मृतक के परिजनों ने तहरीर देकर गांव के ही 4 युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके चलते मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों प्रज्ज्वल और उसके दोस्त आशीष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए आरोपियों ने संयम की हत्या मामूली विवाद के चलते पीट-पीटकर की थी। फिलहाल पुलिस फरार अन्य दो आरोपियों की तलाश में जुटी है.
0
comment0
Report
VTVinit Tyagi
Oct 09, 2025 07:30:34
Roorkee, Uttarakhand:रुड़की नगर निगम ने शहर को जाम से मुक्ति दिलाने और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के उपायों पर गहन मंथन किया गया। रुड़की मेयर अनीता अग्रवाल ने कहा कि अवैध अतिक्रमण और बढ़ते जाम की समस्या से छुटकारा पाने के लिए यह बैठक आयोजित की गई है। मेयर ने कहा कि हफ्ते में दो बार अवैध अतिक्रमण के अभियान चलेगा जो भी पाया जाएगा उसके खिलाफ चलानी कार्यवाही की जाएगी। वही मुख्य नगर आयुक्त राकेश तिवारी ने कहा कि अब नगर निगम क्षेत्र में चलने वाली ई-रिक्शा चालकों के लिए नगर निगम में पंजीकरण कराना और लाइसेंस प्राप्त करना अनिवार्य होगा। पंजीकरण शुल्क 2,000 रुपये रखा गया है और इसकी अंतिम तिथि 30 नवंबर निर्धारित की गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि 30 नवंबर तक पंजीकरण न कराने वाले ई चालकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
ATALOK TRIPATHI
Oct 09, 2025 07:30:15
Gazipur, Dhaka Division:गाजीपुर\n\nगाजीपुर में गोलियों की तड़तड़ाहट से मचा हड़कंप, टहलने निकले युवक को घेरकर मारी गोली, हालत गंभीर\n\nनंदगंज थाना क्षेत्र के रसूलपुर पचराशि की घटना\n\nटहलने निकले युवक पारस यादव को मारी गोली\n\nगोली दाहिने पैर की जांघ में लगी, हालत गंभीर\n\nमनीष यादव, गोलू समेत 7 पर फायरिंग का आरोप\n\nगोली मारने के बाद आरोपियों ने की बेरहमी से पिटाई\n\nहाथ टूटा, सिर में भी गंभीर चोटें आईं\n\nपुरानी रंजिश में फायरिंग की आशंका जताई गई\n\n8 माह पहले बारात में बाइक चोरी का मामला बना वजह\n\nघायल पारस ने बताया- समझौते से इंकार पर चली गोली\n\nमेडिकल कॉलेज में पारस का इलाज जारी, हालत स्थिर\n\nघटना के बाद गांव में तनाव, पुलिस टीम मौके पर\n\nनंदगंज पुलिस ने आरोपियों की तलाश में जुटी\n\n\nगाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र के रसूलपुर पचराशि गांव में अल सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका दहल उठा। बताया जा रहा है कि सुबह करीब साढ़े छह बजे गांव के ही कुछ लोगों ने एक युवक को घेरकर उस पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से पारस नाथ यादव पुत्र श्रीनाथ यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई।\n\nग्रामीणों की मदद से पुलिस ने घायल पारस को तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया,\n\nजहां डॉक्टरों ने बताया कि पारस के दाहिने पैर की जांघ में गोली लगी है, साथ ही एक हाथ टूटा हुआ है और सिर में भी गंभीर चोटें आई हैं। डॉक्टर स्वतंत्र सिंह के मुताबिक, गोली पारस के शरीर से निकाल दी गई है और फिलहाल मरीज की हालत स्थिर है। लेकिन चोटें गंभीर हैं।\n\nवहीं घायल पारस ने बताया कि घटना के पीछे पुरानी रंजिश है। दरअसल, करीब आठ महीने पहले एक बारात में बाइक चोरी के मामले में\n\nआरोपी मनीष यादव का नाम सामने आया था,\n\nजिसे चोरी करते देखा था। उसी घटना को लेकर मनीष यादव पारस पर समझौते का दबाव बना रहा था। लेकिन जब पारस ने इनकार किया तो आज सुबह मनीष यादव, गोलू और उनके छह–सात साथियों ने मिलकर घेर लिया। गोली पहले मनीष यादव ने चलाई, फिर डंडों और लाठियों से बेरहमी से पीटा गया। फिलहाल नंदगंज थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है\n\nऔर सभी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।अस्पताल में भर्ती पारस की हालत अब भी चिंताजनक बनी हुई है,\n\nबाइट- पारस नाथ यादव- पीड़ित, गोली से घायल\n\nबाइट- डॉ स्वतंत्र सिंह- मेडिकल कालेज अस्पताल, गाजीपुर
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top