Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North West Delhi110085
NIA की बड़ी कार्रवाई: बिहार के वैशाली में हथियार तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश
PSPramod Sharma
Oct 09, 2025 05:32:37
Delhi, Delhi
बिहार चुनाव से पहले NIA की बड़ी कार्रवाई.. बिहार में हथियार तस्करी केस में NIA की बड़ी कार्रवाई.. आरोपी के घर से हथियार और कैश बरामद.. NIA ने बुधवार को बिहार के वैशाली ज़िले में एक आरोपी के घर पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किए है... ये कार्रवाई 2024 में दर्ज किए गए एक हथियार तस्करी केस से जुड़ी हुई है... NIA की टीम ने आरोपी संदीप कुमार सिन्हा उर्फ छोटू लाला के घर से एक 9 एमएम पिस्टल, 18 जिंदा कारतूस, दो पिस्टल मैगज़ीन, एक डबल बैरल बंदूक, 35 जिंदा कारतूस और 4.21 लाख नकद बरामद किए... NIA के मुताबिक संदीप आरोपी विकास कुमार का करीबी साथी है और हथियार तस्करी नेटवर्क का सक्रिय सदस्य है... यह केस उस गिरोह से जुड़ा है जो नागालैंड से बिहार में अवैध हथियारों की तस्करी करता था... इस केस की शुरुआत बिहार पुलिस ने तब की थी जब AK-47 राइफल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे... बाद में, अगस्त 2024 में ये केस NIA को सौंपा गया.. अब तक जांच में चार आरोपियों विकास कुमार, सत्याम कुमार, देवमणि राय उर्फ अनीश और मोहम्मद अहमद अंसारी को गिरफ्तार कर चार्जशीट दायर की जा चुकी है... हाल ही में एक और आरोपी मंजूर खान को भी पकड़ा गया है...जो फिलहाल पटना जेल में बंद है... NIA ने कहा है कि मामले की आगे की जांच जारी है और इस नेटवर्क से जुड़े बाकी लोगों की तलाश की जा रही है..
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PCPUSHKAR CHAUDHARY
Oct 09, 2025 08:05:23
Jokhanalagga Bura, Uttarakhand:चमोली/उत्तराखंड में सतोपंथ ट्रेक पर 40 से अधिक पर्यटक भारी बर्फबारी के कारण जगह-जगह फंसे हैं। प्रशासन और नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के अधिकारी उन्हें सुरक्षित वापस लाने के लिए रेस्क्यू टीम भेजी है। सतोपंथ माणा गांव से लगभग 25 किमी दूरी पर है। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क से अनुमति लेकर रविवार को 40 से अधिक पर्यटक, पोर्टर व गाइड माणा से सतोपंथ की ट्रेकिंग के लिए रवाना हुए थे। इस निर्जन ट्रेक पर माणा से 10 किमी आगे लक्ष्मी वन से सतोपंथ तक बर्फ की चादर बिछी हुई है। दल में शामिल देहरादून निवासी इंजीनियर अभय सिंह ने फोन पर बताया कि सभी पर्यटक लक्ष्मी वन और सतोपंथ में सुरक्षित हैं। उनके पास पर्याप्त भोजन के साथ गाइड उपलब्ध हैं। भारी वर्षा, बर्फबारी और अंधेरे के बीच वसुधारा ट्रेक पर फंसे तीन यात्रियों को पुलिस व SDRF की टीम मंगलवार को सकुशल बदरीनाथ ले आई। बदरीनाथ कोतवाली पुलिस के अनुसार, सूचना मिली थी कि तीन यात्री वसुधारा ट्रेक से लौटते समय भारी वर्षा के कारण रास्ते में कहीं फंस गए हैं। इस पर उप निरीक्षक विजय प्रकाश के निर्देशन में पुलिस व SDRF की टीम रेस्क्यू के लिए रवाना हुई। लगातार हो रही वर्षा और अंधेरे के बीच टीम ने हर दिशा में पर्यटकों की तलाश की। टीम को तीनों पर्यटक माणा गांव से लगभग दो किमी दूर एक चट्टान के नीचे मिले। वह वर्षा में भीग जाने से कांप रहे थे। टीम ने तत्काल उन्हें गर्म पानी, रेनकोट आदि उपलब्ध कराया और उन्हें वापस बद्रीनाथ लाए।
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Oct 09, 2025 08:05:04
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद हवाई पट्टी पर प्राइवेट प्लेन अनियंत्रित होकर रनवे से उतरा कोई दुर्घटना नहीं फर्रुखाबाद में बियर फैक्ट्री लगाने आए थे निवेदक उनका पर्सनल चार्टर प्लेन रनवे जिले के आल्हा अधिकारी मौके पर प्लेन को रनवे पर लाने की कर रहे कोशिश प्राइवेट चार्टर प्लेन के पायलट से अनियंत्रित होकर प्लेन नीचे उतरा हो सकती थी कोई बड़ी दुर्घटना लेकिन पायलट ने सभी को सुरक्षित किया बियर बियर फैक्ट्री के निवेशक अपनी पर्सनल कर से लखनऊ के लिए रवाना अधिकारी प्लेन को रनवे पर लाने की तैयारी में लगे फर्रुखाबाद हवाई पट्टी पर बड़ा हादसा टला, निवेशकों का विमान रनवे से उतरा फर्रुखाबाद में एक निजी चार्टर प्लेन आज दोपहर हवाई पट्टी पर अनियंत्रित होकर रनवे से नीचे उतर गया। हादसा बड़ा हो सकता था, लेकिन पायलट की सूझबूझ से सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। विमान में बियर फैक्ट्री लगाने आए निवेशक सवार थे。 फर्रुखाबाद की हवाई पट्टी की हैं। यहां एक निजी चार्टर प्लेन अचानक रनवे से उतर गया। बताया जा रहा है कि लैंडिंग के दौरान पायलट ने विमान पर नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद प्लेन रनवे के किनारे नीचे जा पहुंचा। गनीमत रहा कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है घटना की सूचना मिलते ही जिले के आला अधिकारी और टेक्निकल टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल प्लेन को दोबारा रनवे पर लाने की कोशिशें जारी हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विमान में सवार सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल आए हैं。 "टेकऑफ के वक्त हल्की तकनीकी खराबी आई थी, लेकिन पायलट ने स्थिति पर पूरी तरह नियंत्रण बनाया रखा। सभी लोग सुरक्षित हैं, किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई है विमान में सवार निवेशक फर्रुखाबाद में बियर फैक्ट्री लगाने की ओर 570 करोड़ की प्रोजेक्ट आए थे। घटनास्थल पर अधिकारियों ने तत्काल सुरक्षा घेरा बना लिया और प्लेन की पूरी तकनीकी जांच शुरू कर दी है。 बड़ी राहत की बात यह रही कि फर्रुखाबाद हवाई पट्टी पर आज एक बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल पायलट और टेक्निकल टीम मिलकर विमान को रनवे पर लाने में जुटी हैं, जबकि प्रशासन इस घटना की विस्तृत जांच में लगा है。 फर्रुखाबाद में 570 करोड़ रुपये की बियर फैक्ट्री का प्रोजेक्ट वुडपेकर ग्रीनएग्री न्यूट्रिएंट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी लगा रही है। यह कंपनी बीयर, एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल (ENA), इंडियन मेड फॉरेन लिकर (IMFL) और मक्का आधारित उत्पादों का उत्पादन करने के लिए संयंत्र स्थापित करेगी。
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Oct 09, 2025 08:04:48
Chittorgarh, Rajasthan:रायपुर जलसंसाधन विभाग द्वारा आयोजित सुजलाम भारत कार्यशाला में शामिल हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय.. सीएम साय ने कार्यशाला को लेकर कहा- जल संसाधन विभाग की ओर आयोजित कार्यशाला में जल संरक्षण के क्षेत्र में अनुभवी और विशेषज्ञ शामिल हुए. आज पूरे दिन कार्यशाला चलेगी.. इसमें जल संवर्धन को लेकर चिंतन और मंथन होगा.. पीएम मोदी ने भी जल संरक्षण को लेकर चिंता की है. क्योंकि हम जल की चिंता नही करेंगे तो भविष्य में परेशानी होगी.. नक्सलवाद को लेकर कहा- हमारी जब से सरकार बनी है तब से नक्सलवाद पर लगातार सफलता लगातार मिल रही है. पीएम मोदी औऱ गृहमंत्री अमित शाह का मार्च 2026 तक संकल्प है, नक्सलवाद खत्म करना है.. उस दिशा में हमारी सरकार आगे बढ़ रही है. बाइट- विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 09, 2025 08:04:31
Noida, Uttar Pradesh:राजधानी देहरादून के नेहरू कॉलोनी की पुलिस ने करोड़ों रुपए की फाइनेंस कंपनी में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में आरोपी जगमोहन चौहान को गिरफ्तार किया है । बताया जा रहा है कि फाइनेंस कंपनी में निवेश के नाम पर हजारों लोगों से ठगी की गई है माइक्रो फाइनेंस इंडिया एसोसिएशन कंपनी के नाम पर निवेश कराया गया था。 मुनाफे की लालच में भारी संख्या में लोगों ने निवेश कर दिया लोगों के पैसे को लेकर आरोपी फरार हो गया जिसकी शिकायत राजधानी देहरादून के थाना नेहरू कॉलोनी में की गई । पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है आपको बता दे कि मुख्य आरोपी जगमोहन सिंह चौहान टिहरी जिले का रहने वाला है जो देहरादून में लोगों से निवेश के नाम पर ठगी करता था।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Oct 09, 2025 08:04:21
0
comment0
Report
DCDILIP CHOUDHARY
Oct 09, 2025 08:03:02
Dudu, Rajasthan:स्कूल में बालिकाओं और गाँवों में विधवा महिलाओं के टूटते घर और बिखरते रिश्तों की व्यथा सुनकर मेनका भूपेश का पसीजा मन, उठाया ऐतिहासिक कदम। ना चुनाव लड़ने का लालच और ना ही पब्लिसिटी की मंशा, निस्स्वार्थ भाव से पकड़ ली समाज सेवा की डगर। 11 साल से कर रहे हैं निःस्वार्थ सेवा, एक लाख बालिकाओं को बाँटे निशुल्क सेनेटरी पेड। दूदू और फुलेरा विधानसभा सहित जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में जिन गांव और ढाणियों में सरकार नहीं पहुंची वहां मेनका भूपेश ने अरमान संस्था बनाकर पहले बालिकाओं का सर्वें कराया और फिर बालिकाओं के दर्द को खत्म करने में जुट गई। परिणाम ये हुआ कि पिछले 11 सालों में मेनका भूपेश ने करीब एक लाख बालिकाओं को निशुल्क सेनेटरी पेड वितरण कर समाज में एक मिसाल पेश कर डाली। मेनका भूपेश को इस ऐतिहासिक पहल पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत और राष्ट्रपति सहित इंदिरा गांधी प्रियदर्शिनी पुरस्कार भी प्रदान किया गया है। अरमान संस्था की अध्यक्षा डॉ मेनका अब तक 40 विधवा महिलाओं को नि शुल्क सिलाई मशीन उपलब्ध करवा कर आत्मनिर्भर बनाने का भी रिकॉर्ड क़ायम किया है। कोरोना काल में जहां एक तरफ लोग घरों में क़ैद हो गए थे उसी संकट काल में डॉ मेनका भूपेश ने 10 हज़ार स्कूली बच्चों को शिक्षा सामग्री और खाद्य सामग्री वितरित की गई। राजस्थान सरकार द्वारा सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग द्वारा भी महिलाओं एवं बालिकाओं के क्षेत्र में लगातार ज़मीनी स्तर पर कार्य करने के लिए डॉ अम्बेडकर महिला कल्याण पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। वन टू वन मेनका भूपेश का कहना है कि उन्हें ये प्रेरणा अपने पिता से मिली है। मेनका ने आगे कहा कि उनका जीवन ग़रीबों की सेवा के लिए ही समर्पित है। और अभी आगे भी सेवा ही करने का संकल्प लिया है। बाइट - मेनका भूपेश
0
comment0
Report
KNKuldeep Nageshwar Pawar
Oct 09, 2025 08:02:46
Noida, Uttar Pradesh:भोपाल मध्यप्रदेश कांग्रेस संगठन में किए गए बदलाव कई जिलों के बदले गए जिला प्रभारी काम नहीं करने वाले जिला प्रभारियों की छुट्टी जिला प्रभारी जो जिलाध्यक्ष बनाए गए उनकी जगह दूसरे नेता की नियुक्ति इंदौर जिला प्रभारी रवि जोशी को भोपाल का बनाया गया प्रभारी ग्वालियर ग्रामीण प्रभारी संजीव सक्सेना को इंदौर का बनाया गया जिला प्रभारी ग्वालियर ग्रामीण संजीव सक्सेना की जगह पीसी शर्मा को बनाया गया प्रभारी मंदसौर में जयवर्धन सिंह की जगह मनोज राजानी को मिली जिम्मेदारी जयवर्धन सिंह गुना के जिलाध्यक्ष बनाए गए हैं इसलिए जिला प्रभारी की जिम्मेदारी वापस ली गई मुरैना में सिद्धार्थ कुशवाह की जगह रामकिंकर गुर्जर बने प्रभारी पन्ना में संजय यादव की जगह यजभान सिंह बनाये गए जिला प्रभारी टीमकगढ़ रेखा यादव की जगह राव यादवेंद्र सिंह लेंगे जगह निवाड़ी में राव यादवेंद्र सिंह की जगह राम लखन दंडोतिया सतना में राजा बघेल की जगह सुनील सराफ को मिली जिम्मेदारी सीधी में अजय टंडन की जगह दिलीप मिश्रा को बनाया गया उमरिया अनुभा मुंजारे की जगह नीरज बघेल जिला प्रभारी बनाये गए जबलपुर शहर में हरदा विधायक आरके दोगने की जगह राजकुमार खुराना को जिम्मेदार देवास विक्रांत भूरिया की जगह सुरेंद्र सिंह शेरा लेंगे होशंगाबाद, ओम पटेल को बनाया सुखदेव पांसे खंडवा में आरके दोगने और रीना बोरासी को मिली जिम्मेदारी
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Oct 09, 2025 08:02:38
Jammu, :जम्मू कश्मीर की चार राज्य सभा सीट व जम्मू क Kashmir में दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेशनल जनरल सेक्रेटरी Tarun Chugh ने कहा कि चुनाव एक त्योहार के समान है, और हर चुनाव लोकतंत्र को मजबूत करता है। Tarun Chugh ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव व राज्यसभा की सीटों पर होने वाली चुनाव को पूरी मजबूती से लड़ेगी, उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना रखते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी कोई बाप बेटे की पार्टी नहीं है यह हर एक भारतीय जनता पार्टी के सदस्य आम लोगों की पार्टी है, उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के पास सबसे बड़ा दुनिया का नेता नरेंद्र मोदी के रूप में है और भारतीय जनता पार्टी उनके नेतृत्व में लगातार आगे बढ़ रही है, उन्होंने उमर अब्दुल्ला पर निशाना रखते हुए कहा कि एक साल पूरा हो चुका है और जम्मू कश्मीर की जनता आपसे हिसाब मांग रही है कि अपने 1 साल में एक भी वादा पूरा नहीं किया
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Oct 09, 2025 08:02:24
Srinagar, :Jamia Zia-ul-Uloom, Poonch established in 1974 by Maulana Ghulam Qadir. Jamia Zia-ul-Uloom in Poonch stands as a shining example of Hindu–Muslim brotherhood and communal harmony. The institution comprises four branches — Fatima Girls Model Islamic School, Zia-ul-Uloom Higher Secondary Boys School, and Jamiat-ul-Tayyibat. The Jamia also houses Masjid Bagiya Lal, one of the most famous mosques in the Poonch region, symbolizing unity and peace. At present, over 3,500 students, including both boys and girls, are receiving education at the Jamia. The institution provides complete logistic support, accommodation, as well as medical and health facilities, ensuring a nurturing and supportive environment for all students. Through its continued efforts in education and community building, Jamia Zia-ul-Uloom remains a pillar of learning and harmony in Poonch. Jamia Zia-ul-Uloom provides its students with both Islamic and modern education, helping them build a strong foundation for their future. Over the years, many doctors, engineers, and government officers have graduated from this prestigious institution. The Jamia also plays a vital role in uplifting students from the economically weaker sections of society, offering them access to quality education and valuable skills training. Through its inclusive approach, the institute continues to shape a brighter and more equitable future for all. Jamia Zia-ul-Uloom Poonch holds a unique identity even among the Hindu community. Professor Jagbir Singh, a resident of Poonch, narrates the story of Jamia Zia-ul-Uloom and says that this institute stands apart from other institutions across Jammu and Kashmir. According to Jagbir Singh, the institute has played a vital role in helping the children of Poonch by enlightening them with modern, Islamic, and moral education. He told that the institute not only focuses on education but also remains at the fore during natural disasters and plays its vital role with government administration, including men in uniform to build better relationships with police and public during eventualities. KD Maini, a veteran journalist and former bureaucrat, is also associated with Jamia Zia-ul-Uloom Poonch. He has often highlighted the importance and contribution of the institute in promoting education, communal harmony, and social welfare in the region. Maulana Sayeed Ahmad Habib, son of Ghulam Qadir, is successfully running this great institution despite various challenges. Sayeed Ahmad Habib ensures that all basic needs and facilities of the students studying in Jamia Zia-ul-Uloom are fully met. He has emphasized the main motto of the Jamia. The teachers here are cooperative and dedicated toward the students. The Jamia is equipped with well-maintained libraries that contain a wide range of literature in English and Urdu, as well as numerous Islamic books, including Bukhari Sharif and various translated works in different languages. The same level of facilities is available in both the girls’ and boys’ branches of Jamia Zia-ul-Uloom. Pradeep Khanna, a professional anchor from the Poonch area, hosts the annual function of Jamia Zia-ul-Uloom. The event is attended by Hindus, Pandits, security officials, and police personnel, showcasing a unique example of peace, prosperity, and brotherhood. Professor Musarraf Hussain Shah, the Principal of Poonch College, said that Jamia Zia-ul-Uloom is the first institute in this area to provide such education. At a time when the entire Poonch region had few income opportunities and limited educational options, people had only one option — to send their children to this institute. The founder, Maulana Ghulam Qadir, took a bold and visionary step by establishing it during challenging times. The institution is beautifully located amidst mountains near the borders of Poonch, with several Hindu temples nearby — symbolizing the unity and harmony that exist in the region.
0
comment0
Report
AMABHAYA MOHANTY
Oct 09, 2025 08:02:12
Keonjhar, Odisha:ସୀମାନ୍ତରେ କୁଖ୍ୟାତ ୮ଲକ୍ଷ ଇନାମୀ ମାଓ ନେତା ମାଣ୍ଡା ରୁବେନ୍ ଓରଫ ମଙ୍ଗନ୍न्नା ଆତ୍ମସମର୍ପଣ। ମାଲକାନଗିରି, ମାଲକାନଗିରି ଜିଲ୍ଲା ସୀମାନ୍ତ ତେଲେଙ୍ଗାନାର ୱାରାଙ୍ଗଲର ପୋଲିସ ନିକଟରେ ୪୪ ବର୍ଷ ଧରି ମାଓ ସଙ୍ଗଠନରେ କାର୍ଯ୍ୟରତ ଦକ୍ଷିଣ ବସ୍ତର ମାଓ ଡିଭିଜନ୍ କମିଟି ସମ୍ପାଦକ ମାଓବାଦୀ ମାଣ୍ଡା ରୁବେନ୍ ଓରଫ ମଙ୍ଗନ୍न्नା ଆତ୍ମସମର୍ପଣ କରି ମୁଖ୍ୟସ୍ରୋତକୁ ଫେରିଛନ୍ତି। ତେଲେଙ୍ଗାନାର ୱାରାଙ୍ଗଲର ପୋଲିସ କମିଶନରଙ୍କ ଉପସ୍ଥିତିରେ ମଙ୍ଗନ୍न्नା ମୁଖ୍ୟସ୍ରୋତରେ ଯୋଗ ଦେଇଛନ୍ତି। ତେଲେଙ୍ଗାନା ସରକାର ଏବଂ ପୋଲିସ ବିଭାଗ ଦ୍ୱାରା ପ୍ରଦାନ କରାଯାଇଥିବା ବିଭିନ୍ନ କଲ୍ୟାଣକାରୀ ପଦକ୍ଷେପ, ଶାରୀରିକ ଅସୁସ୍ଥତା ଏବଂ ମୁଖ୍ୟସ୍ରୋତକୁ ଫେରିଥିବା ଲୋକଙ୍କ ପ୍ରତି ଦେଖାଯାଇଥିବା ସମର୍ଥନ ଦ୍ୱାରା ଅନୁପ୍ରାଣିତ ହୋଇ, ସେ ନିଜ ପରିବାର ସହିତ ଏକ ଶାନ୍ତିପୂର୍ଣ୍ଣ ଜୀବନଯାପନ କରିବାକୁ ନିଷ୍ପତ୍ତି ନେଇ ପୋଲିସ ସମ୍ମୁଖରେ ଆତ୍ମସମର୍ପଣ କରିଥିବା ପ୍ରକାଶ କରିଛନ୍ତି। ତେବେ ମଙ୍ଗନ୍न्नା ଛତିଶଗଡ, ଆନ୍ଧ୍ର, ଓଡିଶା ଓ ତେଲେଙ୍ଗନାର ଅନେକ ବଡ ବଡ ମାଓ ହିଂସାକାଣ୍ଡରେ ଜଡିତ ଥିଲେ। ତାଙ୍କର ଆତ୍ମସମର୍ପଣ ମାଓ ସଙ୍ଗଠନ ପାଇଁ ଏକ ଶକ୍ତ ଧକ୍କା ଓ ପୋଲିସ ପାଇଁ ଏକ ବଡ ସଫଳତା ବୋଲି କୁହାଯାଉଛି। ଗତ ୪୪ ବର୍ଷ ଧରି ସେ ମାଓ ସଙ୍ଗଠନରେ କାର୍ଯ୍ୟ କରି ଆସୁଥିବା ବେଳେ ତାଙ୍କ ନାମରେ ୮ଲକ୍ଷ4 ଇନାମ ମଧ୍ୟ ରହିଥିଲା। ଗତ ପ୍ରାୟ ଏକ ବର୍ଷ ପୂର୍ବେ ଗିରଫ ହୋଇ ଛତିଶଗଡର ଜାଗଦଲପୁର ଜେଲରେ ଥିବା ବେଳେ ସେଠାରେ ଫେରାର ହୋଇ ଆଜି ଆତ୍ମସମର୍ପଣ କରିଛନ୍ତି। ଆତ୍ମସମର୍ପଣ ନୀତି ଅନୁଯାୟୀ ତାଙ୍କୁ ଥଇଥାନ କରାଯିବ ବୋଲି ପୋଲିସ ପକ୍ଷରୁ କୁହାଯାଇଛି।
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Oct 09, 2025 08:01:57
Jhalawar, Rajasthan:झालरापाटन (झालावाड़) झालावाड़ के झालरापाटन थाना पुलिस ने अंतर्राज्यीय हथियार तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 2 हिस्ट्रीशीटर सहित कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के कब्जे से 6 देशी पिस्टल और 8 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए है। मामले का खुलासा करते हुए झालावाड़ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि डीएसपी हर्षराज सिंह के नेतृत्व में झालरापाटन थाना पुलिस की टीम ने थाना क्षेत्र के भिन्न भिन्न जगहों पर कार्यवाही कर गिरोह सरगना लालू खटीक निवासी झालरापाटन, हिस्ट्रीशीटर हाफिजुल्ला निवासी सुसनेर मध्यप्रदेश, नंदा गुर्जर, बालसिंह, देवसिंह और रामनारायण दांगी सहित कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 3 देसी कट्टे, 3 देसी पिस्टल और 8 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए है। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि ये हथियार वे कहां से लाए थे और किन लोगों को सप्लाई किए जाने थे।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top