सिरोंज क्षेत्र के किसानों के साथ आज तहसील पहुंचकर जिला प्रशासन द्वारा लिए गए किसान विरोधी निर्णय ट्यूबवेल के खनन पर पाबंदी को लेकर किसान साथियों के साथ अपना रोष प्रकट किया एवं एसडीएम महोदय से तत्काल इस आदेश को वापस लेने की मांग की गई किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय संबंध में सुरेंद्र रघुवंशी ने कहा कि इस समय किसान मई के महीने में ही अपने ट्यूबवेल के बोर सुविधाजनक तरीके से कर पाते हैं इस समय में सभी खेत खाली रहते हैं और जिन किसानों को अपने बोर अंदर की तरफ करने होते हैं वह बाहर के खेतों से भी ट्यूबवेल की गाड़ी आसानी से लेकर जा सकते हैं क्योंकि सारे खेत खाली पड़े हुए हैं परंतु जिला प्रशासन द्वारा ac चैंबरों में बैठकर नीतियां बनाई जाती हैं।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
सीधी अपडेट:- चुरहट विधायक अजय सिंह राहुल के द्वारा विधायक निधि को लेकर उठाए गए सवाल मामले में सीधी के प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल ने किया पलटवार बार, मंत्री ने कहा कि अजय सिंह को सिर्फ आरोप लगाना है पहले भी विधायक थे कुछ किया नहीं आज भी कुछ करना नहीं है,मंत्री ने अजय सिंह के सोच और नियत पर खड़ा किया सबाल कहा उनको कुछ अच्छा करना ही नहीं है,सरकार उनको भी दे रही है पैसा कहि किसी भी बिधायक को नहीं मिल रहें है अलग से 15 करोड़,जो भी प्रदेश में हो रहा है मुख्यमंत्री आधोसरनचना संरचना मद से वह भी जाएं उन्हें भी मिलेगा काम, कांग्रेस के 55 साल और हमारे 11 साल के विकास को लेकर किसी भी मंच में आ जायें हम डिबेट करने को है तैयार।।।
बाइट 1 अजय सिंह राहुल पूर्व नेता प्रतिपक्ष
बाईट:-2दिलीप जयसबाल प्रभारी मंत्री सीधी
AVB:-मध्यप्रदेश के सीधी की सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर लीला साहू के गांव की वायरल हुई सड़क मामले में सीधी जिले के पालक मंत्री दिलीप जायसवाल ने वेतुका वायन दिया है, मीडिया पर सड़क को चर्चा में लाने का आरोप लगाया है और उस सड़क मामले को आश्चर्यजनक माना है, दरअसल जिले के प्रभारी मंत्री एक दिवसीय दौरे पर सीधी पहुंचे थे, जहां आयोजित प्रशासनिक विभागीय समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से चर्चा के दरमियान मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि चर्चा में बनी खड्डी खुर्द की सड़क को मीडिया कैसे क्या चर्चा में ला देती है, मुझे तो स्वयं बड़ा आश्चर्य लगता है,लीला की सड़क का तो मुझे कुछ समझ ही नहीं आता कैसे क्या चर्चें में आ गाई,जबकि हमारी सरकार सीधी ही नही बल्कि देशभर में सड़कों का जाल बिछाया है, अटल जी की सरकार बनते ही प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की शुरुआत की गई थी, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत फेस वन फेस टू फेस 3 के तहत गांव गली मोहल्ले तक को सड़क मार्ग से जोड़ा जा चुका है, पहले इस योजना में जिस किसी गाँव की सड़क को एक बार बन जाया करती थी उसे दोबारा नहीं जोड़ पातें थे,लेकिन अब फेस 4 के तहत गाँव गली मोहल्ले की आबादी 200 भी है वहां भी पक्की सड़क बनाई जाएगी, जो सड़क मीडिया के चर्च में है उस सड़क की भी स्वीकृति प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के फेस 4 में हो चुकी है, मीडिया चाहे तो प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विभाग से इसकी जानकारी पुख्ता कर सकता है, दरअसल सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर लीला साहू के गांव में आजादी के बाद से पक्की सड़क नहीं थी लगातार लीला की ओर से पक्की सड़क की मांग की जा रही है, इसके बावजूद भी अब तक प्रदेश सरकार लीला के गाँव मे पक्की सड़क नहीं बना सकी है, लेकिन जनप्रतिनिधियों से लेकर मंत्री हो या विधायक वायन वाजी कर राजनीतिक सियासत जरूर तेज करतें आ रहें।।
बाईट :-1 दिलीप जायसवाल प्रभारी मंत्री सीधी
धौलपुर में पानी से जुड़े हादसे लगातार जारी हैं।कौलारी थाना क्षेत्र के सखवारा एनीकट पर पैर फिसलने से एक व्यक्ति पार्वती नदी में डूब गया। एसडीआरएफ और सेल्फ डिफेंस टीम रेस्क्यू में जुटी हैं।
जानकारी के अनुसार दीनदयाल कुशवाहा (45) अपने साथी के साथ एनीकट पर नहाने गया था। नहाते समय एनीकट की पाल पर पैर फिसल गया और वह पार्वती नदी में डूब गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। सेल्फ डिफेंस के लगभग 15 सदस्य पार्वती नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं। एएसआई यादराम ने बताया कि देर शाम तक चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन के बावजूद डूबे व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिला है।
बचाव कार्य शुक्रवार सुबह फिर से शुरू किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि बुधवार को भी इसी तरह के दो हादसों में दो लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। स्थानीय प्रशासन लगातार लोगों को पानी के निकट सावधानी बरतने की सलाह दे रहा है।
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
ऊर्जा मंत्री ने कहा अन्य प्रदेशों से डेढ़ गुना प्रदेश को मिल रही बिजली, अखिलेश को कहा कि उन्हें अंधकार से मोहब्बत है उनका कोई इलाज नहीं।
Anchor :- जनपद आजमगढ़ के जीयनपुर में शाम को एक कार्यक्रम में पहुंचे उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने कहा प्रदेश को 24 घंटे निर्बाध बिजली देना हमारा लक्ष्य है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा अखिलेश यादव की सरकार में सन 2012 से 2017 तक 12000 से 13000 मेगावाट बिजली मिलती थी। उनके कार्यकाल के अंतिम समय में 15000 मेगावाट तक मिली। वर्तमान समय में प्रदेश को 31000 मेगावाट बिजली पिछले 3 सालों से मिल रही है।
V.O. :- आजमगढ़ जिले के जीयनपुर में पहुंचे ऊर्जा मंत्री ने कहा उत्तर प्रदेश में अन्य प्रदेशों की तुलना में डेढ़ गुना बिजली वर्तमान समय में दी जा रही है। प्रदेश के इतिहास में इतनी ज्यादा बिजली कभी नहीं मिली। हालांकि बिजली के इस सुधार से हम संतुष्ट नहीं है। 24 घंटे प्रदेश को निर्बाध बिजली देना चाहते हैं। उन्होंने कहा हम लोग इतनी मेहनत कर रहे हैं और ज्यादा पैसा खर्च कर रहे हैं तो प्रदेश की जनता को 24 घंटे बिजली मिलनी ही चाहिए। इसके लिए अधिकारियों को टाइट कर रहे हैं, जिसका अच्छा परिणाम शीघ्र ही मिलने लगेगा। विपक्ष पर तंज करते हुए कहा कि अखिलेश यादव के शासनकाल में केवल 13000 मेगावाट औसत बिजली प्रदेश को मिलती थी, जबकि वर्तमान समय में 31000 मेगावाट बिजली आपूर्ति की जा रही है फिर भी सपा नेता को यह सुधार दिखाई नहीं देता, उन्होंने अखिलेश पर रामायण का दोहा करते हुए कहा कि उन्हें अंधकार से मोहब्बत है उनका कोई इलाज नहीं है।
Bite :- ए.के.शर्मा, ऊर्जा मंत्री
बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने सब्जी व्यवसाय को जख़्मी कर एक लाख लूटे ।सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी ।
एंकर :समस्तीपुर में इन दिनों अपराधियों का तांडव लगातार देखने को मिला है जहां बेखौफ अपराधी, बेखौफ होकर आपराधिक घटना को अंजाम दे रहे हैं ।ताजा मामला समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय कोल्ड स्टोर चौक के पास गुरुवार की देर शाम बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने आलू व्यवसायी को पिस्टल के बट से जख़्मी कर उसके पास से एक लाख रूपये लूट लिए। घटना 9 बजे के आसपास बताई जा रही है। जख़्मी व्यवसायी की पहचान पूसा थाना क्षेत्र के खैरा निवासी अमरजीत साह बताया गया। उसे इलाज के लिए ताजपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां वो व्यवसाय इलाजरत है ।व्यवसायी कोल्ड स्टोरेज चौक से पश्चिम एनएच 28 किनारे नया घर बनाकर रह रहा था।मिली जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त व्यवसायी कोल्ड स्टोरेज चौक स्थित अपने आलू दुकान को बंद कर कोल्ड स्टोरेज चौक से पश्चिम स्थित अपने घर पैदल ही जा रहा था। उसके पास में बैग था। ज्योही वह अपने घर के सामने सीढ़ी पर चढ़ने लगा इतने में बाइक पर सवार तीन बदमाश उसे घेरकर पकड़ लिया और पिस्टल के बट से जख़्मी कर रूपये भरा बैग छीनकर फायरिंग करते हुए बाइक से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने दौड़कर उसे जख़्मी हालत में घटनास्थल से उठाकर इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना से चौक पर चारों तरफ भगदड़ मच गई। दुकानों के शटर धड़ाधड़ गिरने लगे। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई। हाईवे पर जाम लग गया।
पैंसेजर का मोबाइल चुराकर ट्रेन के दरवाजे से लटक गया चोर, लोगों ने की पकड़ने की कोशिश तो बोला ‘पैर खींच लूंगा सोशल मीडिया हो रहा वीडियो वायरल।
ट्रेन में पैसेंजर का फोन निकालकर चोर दरवाजे से कूदने की कोशिश में होता है। लेकिन ट्रेन की रफ्तार तेज होने के चलते वह हिम्मत नहीं कर पाता और लटका रहता है। पब्लिक प्लेस जैसे की ट्रेन या बस में चोरी करने वालों को उनका अंजाम पता होता है कि पकड़े जाने पर उनकी कायदे से पिटाई होगी। ऐसे में वह नजर में आने से पहले ही भागने की फिराक में होते हैं। मगर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसमें चोर ट्रेन की तेज रफ्तार की चलते कूदने के बजाय गेट पर ही लटक जाता है।
उसे ऐसा करते वक्त पैसेंजर देख लेते है, लेकिन किसी की भी हिम्मत उसे ऊपर खींचने की नहीं होती। क्योंकि वह उन्हें नजदीक आने पर पैर खींचने की धमकी देने लगता है। ऐसे में पैसेंजर्स उसे दरवाजे के पास खड़े होकर ही खूब गालियां देते हैं और उकसाते है कि किसी तरह वह एक बार ऊपर आ जाए। मगर वीडियो के अंत में जो होता है, उसकी उम्मीद नहीं की जा सकती।
चोरी वीडियो में ट्रेन के गेट पर लटका नजर आता है। क्योंकि फोन चुराने को लेकर, अंदर से उसे लोगों की गालियां और लानत पड़ रही होती है। जिसके चलते वह ट्रेन के धीमे होने पर उस पर से कूदने की फिराक में होता है। लेकिन ट्रेन की स्पीड तेज होने के चलते शुरुआती 2 मिनट में वह ऐसा नहीं कर पाता और जैसे ही ट्रेन की रफ्तार कम होती है, तो वह तुरंत छलांग लगा देता है।
उसके कूदने के साथ ही करीब ढाई मिनट की यह वीडियो खत्म हो जाती है। लेकिन उसके लटके होने के दौरान, लोग उसे ऊपर खींचने की भी कोशिश करते हैं। जिस पर वह उन्हें ‘नीचे पैर खींचने’ की धमकी देने लगता है। जिसके चलते कोई भी उसे ऊपर लाने क हिम्मत नहीं करता। घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
लोग इस वीडियो कोभागलपुर जमालपुर रेलखंड के बरियारपुर रेलवे स्टेशन के समीप की बता रहे है। जहां भागलपुर मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस में एक चोर यात्री की जेब से मोबाइल निकालते रंगेहाथ धरा जाता है। यात्रियों द्वारा चोर की जबर्दस्त पिटाई की जाती है। जान बचाने के लिए चोर गेट पर लटक जाता है। ट्रेन जैसे ही धीमी होती है वह चलती ट्रेन से कूद जाता है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में लोग रेलवे की सुरक्षा एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर ठहाके भी लगा रहे हैं।
एभीबी : गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बघरा स्थित एक पेट्रोल पंप पर गुरुवार को पेट्रोल भराने के दौरान बाइक सवार और पिकअप वाहन चालक के बीच तीखा विवाद हो गया. फिर क्या पहले तो दोनों के बीच मारपीट हो गयी ओर फिर मामला बढ़ गया ओर फिर दोनों पक्ष से कई लोग मौक़े पर पहुंचे गए ओर गाली - गलौज शुरू हो गया. देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई. सूचना मिलते ही बेंगाबाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ जितवाहन उरांव समेत कई पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. फिलहाल पुलिस पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि विवाद की शुरुआत कैसे हुई. पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों के अनुसार, पहले दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, फिर धक्का-मुक्की शुरू हो गई. गनीमत रही कि समय रहते पुलिस पहुंच गई, जिससे बड़ी घटना टल गयी. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.
बाईट : जितवाहन उरांव, एसडीपीओ
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
फरार नक्सली चमरू कोडा गिरफ्तार, जेल भेजा गया। लेवी वसूली, हथियार बरामदगी और मुठभेड़ मामले में था वांछित
लड़ैयाटांड थाना क्षेत्र के न्यू पैसरा गांव के नक्सली चमरू कोडा को एसटीएफ एवं जिला पुलिस के संयुक्त आपरेशन मे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। गिरफ्तार नक्सली पर लेवी वसूली, अवैध हथियार रखने और पुलिस मुठभेड़ समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।जानकारी के अनुसार वर्ष 2021 में सखौल पहाड़ी पर पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ का यह मुख्य आरोपी था।उस दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि किसी ठेकेदार से लेवी वसूली को लेकर दर्जनों की संख्या में नक्सली जमा हुए हैं। छापेमारी के दौरान मुठभेड़ हुई। जिसमें हथियार और नक्सली साहित्य बरामद किया गया था। तभी से चमरू कोडा फरार चल रहा था।इसके पहले वर्ष 2012 में भी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पैसरा जंगल में छापेमारी कर चमरू कोडा और कारेलाल कोडा को हथियार के साथ गिरफ्तार किया था। इस मामले में धरहरा थाना में कांड संख्या 50/12 दर्ज की गई थी।चमरू कोडा के पुत्र रामबालक कोडा और पुत्री श्वेता उर्फ अनिता के खिलाफ भी विभिन्न थानों में नक्सली वारदातों से जुड़े मामले दर्ज हैं। दोनों अब तक फरार हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
थानाध्यक्ष विभांशु शेखर भास्करम ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली चमरू कोडा लंबे समय से फरार चल रहा था। उस पर लेवी वसूली, अवैध हथियार रखने और पुलिस पर हमले जैसे संगीन आरोप हैं। वह नक्सली गतिविधियों का सक्रिय सदस्य रहा है। वर्ष 2021 की सखौल पहाड़ी मुठभेड़ में भी उसकी संलिप्तता सामने आई थी। गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है। उसके परिवार के अन्य सदस्य—पुत्र रामबालक कोडा और पुत्री श्वेता उर्फ अनिता भी नक्सली मामलों में वांछित हैं। उनकी तलाश जारी है। पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
शिवपुरी पिछोर के कालीपहाड़ी-गढ़रौली की नदी में एक बड़ा हादसा हुआ है एक महिला की मौत नदी में डूबने से,
जिसका मरता है वही रोता है पुलिस से विलाप करती ये वीडियो बहुत कुछ कहती है...
*बुलंदशहर ब्रेकिंग*
घर मे 12 फीट का अजगर निकलने से मचा हड़कंप
स्थानीय लोगों ने दी वन विभाग को सूचना
मौके पर पहुची रेस्क्यू टीम ने अजगर को पकड़कर जंगल मे छोड़ा
सिटी के चांदपुर इलाके की घटना
स्लग-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 का प्रथम चरण का मतदान हुआ शांतिपूर्ण सम्पन्न मतदाताओं में दिखा भारी उत्साह, प्रथम चरण में हुआ 82.49 प्रतिशत मतदान
रिपोर्ट-हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी
एंकर-उत्तरकाशी जनपद के तीन विकासखंडो नौगांव में 81.68 प्रतिशत, पुरोला 84.03 प्रतिशत और मोरी में 82.80 प्रतिशत मतदान हुआ प्रथम चरण में नौगांव, पुरोला और मोरी तीनो विकासखंडों 82.49 प्रतिशत मतदान हुआ। प्रथम चरण की मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत सभी मतपेटियों को विकासखण्डवार बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा जिसकी मतगणना 31 जुलाई 2025 को की जाएगी।प्रथम चरण में हुए अच्छे मतदान प्रतिशत से जिला प्रशासन काफी खुश है। अच्छा मतदान प्रतिशत लोकतंत्र के लिए अच्छा संदेश माना जा रहा है
reporter.. syed husain akhtar
location.. raebareli
रायबरेली : शहर के मुख्य बाजार में भिड़े दो सांड, भीड़भाड़ वाले इलाके सुपर मार्केट का थम गया ट्रैफिक, सांडो की लड़ाई से जो जहाँ था वहीं से लौटा उलटे पाँव, दुकानदार भी सांस रोके लड़ाई थमने का करते रहे इंतज़ार, काफी देर बाद थमी लड़ाई तो बहाल हुआ ट्रैफिक, शहर कोतवाली इलाके के खालसा चौक का मामला
बूंदी: 15 वर्षीय किशोरी के खदान में गिरने की आशंका, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
एंकर...बूंदी जिले के तालेड़ा थाना क्षेत्र में एक 15 वर्षीय किशोरी के क्रेशर की खदान में गिरने की आशंका जताई जा रही है। किशोरी रामपुरिया गांव के पास जंगल में बकरियां चराने गई थी, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी। तलाश के दौरान उसकी चप्पलें पानी के पास मिलीं, जिससे खदान में गिरने की संभावना जताई गई है।
सूचना मिलते ही तालेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और सिविल डिफेंस की टीम के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है। स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर मौजूद हैं और तलाश जारी है। स्थिति को देखते हुए प्रशासन सतर्क है और किशोरी की जल्द तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं।
डिंडोरी।दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष ,आधा दर्जन लोग घायल, पुरानी रंजिश को लेकर हुआ था विवाद, सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में किया गया दाखिल, शहपुरा थाना क्षेत्र के यादव मोहल्ला की घटना।
मैहर के वार्ड क्रमांक 14 में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब बीएसएनएल (BSNL) कार्यालय की जर्जर बाउंड्री वॉल अचानक गिर गई। इस हादसे में घर के बाहर खड़ी एक 18 वर्षीय युवती और एक गाय की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद से क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है।
मिली जानकारी के मुताबिक, यह बाउंड्री काफी समय से जर्जर अवस्था में थी और स्थानीय लोगों द्वारा इसकी शिकायत पहले भी संबंधित विभाग से की गई थी। इसके बावजूद न तो मरम्मत करवाई गई और न ही कोई सुरक्षा इंतज़ाम किए गए।आज देर शाम जब यह बाउंड्री अचानक गिरी, तब वहां खड़ी युवती इसकी चपेट में आ गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते विभाग ने कार्रवाई की होती, तो आज एक युवती की जान न जाती। वार्डवासियों ने इस घटना को गंभीर लापरवाही बताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।