उज्जैन में अवैध बिल्डिंगों का ढेर: कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई
उज्जैन के महाकाल मंदिर के पास स्थित बेगमबाग क्षेत्र में उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा तीन अवैध बिल्डिंगों को जमींदोज कर दिया गया। जिन बिल्डिंगों को गिराया गया, वे क्रमांक 55 ए, 55 बी और 49 पर स्थित थीं और इनके मालिक जुल्फिकार, जावेद और कनीज थे। यह कार्रवाई इंदौर हाई कोर्ट द्वारा स्टे समाप्त करने के बाद की गई। इन भूखंडों को वर्ष 1985 में आवासीय उपयोग के लिए 30 वर्षों की लीज पर दिया गया था, परंतु धारकों ने इन्हें व्यावसायिक रूप से उपयोग किया। वर्ष 2015 में लीज समाप्त हो गई थी और नवीनीकरण नहीं कराया गया था। कार्रवाई के दौरान कुछ देर के लिए स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया, लेकिन प्रशासन की सख्ती और समझाइश के बाद स्थिति शांत हो गई। कार्रवाई के दौरान 150 से अधिक पुलिसकर्मी और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। उज्जैन विकास प्राधिकरण और पुलिस ने इस कार्यवाही को कोर्ट के निर्देशों के अनुरूप बताया।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|