Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sidhi486661

सीधी में फर्जी केसीसी मामले के आरोपी को शाखा प्रबंधक नियुक्त करने पर सवाल उठे

Sept 15, 2024 02:53:45
Sidhi, Madhya Pradesh

सीधी के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के प्रभारी CEO की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। CEO चंद्रशेखर पांडेय ने मोरवा शाखा की कमान ऐसे बैंक कर्मी को सौंपने का आदेश दिया है जो वर्ष 2016 में जियावन शाखा में फर्जी केसीसी तैयार कर किसानों की बड़ी राशि हजम करने के आरोपी हैं। प्रभावित किसानों की शिकायत पर तत्कालीन अधिकारियों ने कार्रवाई की थी लेकिन अब इस आरोपी को शाखा प्रबंधक की जिम्मेदारी सौंपने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 08, 2025 16:10:15
Chandauli, Uttar Pradesh:चंदौली, शास्त्री नगर के रहने वाले समाजसेवी रवि शर्मा ने अपने प्रयासों से परेशान एक असहाय महिला को “अपना घर आश्रम” में सकुशल रेस्क्यू कराया. तीन-चार दिन से लावारिस हालत में एक जगह से दूसरे जगह भटक रही मानसिक विक्षिप्त महिला की मदद के लिए मसीहा बनकर आए समाजसेवी रवि ने इंसानियत का परिचय देते हुए इस महिला को "अपना घर आश्रम" भिजवाने का काम किया. इस ठंड में दर-दर भटक रही महिला जो काफी परेशान थी उसे अब “अपना घर आश्रम” में नई जिंदगी मिल चुका है. बेघर के लिए सुकून का ठिकाना बना “अपना घर आश्रम” में खाने-पीने से लेकर सोने तक की सुविधा मुफ्त में मुहैया कराई जाती है. समाजसेवी रवि कई असहाय लोगों की मदद कर उनके कष्ट को मिटाने का कार्य कर चुके हैं. असहाय व्यक्तियों की मदद करना रवि अपना प्राथमिक कार्य समझते हैं.
94
comment0
Report
Dec 08, 2025 16:09:23
103
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Dec 08, 2025 16:04:43
Bahraich, Uttar Pradesh:बहराइच में प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने SIR की समीक्षा। बहराइच में एस.आई.आर की समीक्षा करने बहराइच पहुंचे यूपी सरकार के कृषि मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही। जिला भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी के साथ बैठक। देर शाम SIR के संबंध में जिले के आलाधिकारियों के साथ प्रभारी मंत्री ने बैठक की। SIR का कार्य शीघ्र पूरा करने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए। बैठक में एसपी और सीआरओ मौजूद रहे। प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि SIR को लेकर विपक्ष अनरगल प्रलाप कर रहा है। कृषि मंत्री ने कहा कि विपक्ष हर मामलों में आरोप लगाता है जिसे लेकर उनके बयानों को गंभीरता से लेना बंद कर दिया गया है।
19
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Dec 08, 2025 16:04:24
Damoh, Madhya Pradesh:97 वर्ष की आयु में आरएसएस के वरिष्ठ स्वय सेवक और मीसाबंदी रहे Hukm Chand Jain का समाधিমरण हुआ और शव पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। दमोह जिले के वरिष्ठ स्वयंसेवक और आपातकाल के दौरान मीसाबंदी रहे हुकुम चंद जैन का 97 वर्ष की आयु में समाधिमरण हो गया, जिससे पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। जैन धर्म के सीख मानते हुए वे जैन दादा के नाम से पहचाने जाते थे और उनके निधन पर क्षेत्र के लोगों में गहरा दुख दिखा। उन्होंने संलेखना व्रत के अंतर्गत मृत्यु वरण किया, जिसे जैन धर्म में मान्यता प्राप्त है। कई दिनों से बीमार चल रहे जैन ने अपनी इच्छा परिवार और समाज की अनुमति से पूरी की और संलेखना की गई। सोमवार की सुबह उन्होंने नश्वर देह त्याग दी और उनके अंतिम दर्शन के लिए हजारों लोग पहुंचे, फिर पूरी धार्मिक आस्था के साथ उनकी अंतिम यात्रा निकली गई। जैन का जीवन समाजसेवा और राष्ट्र सेवा के प्रति समर्पित रहा; स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आजाद भारत के अंतिम समय तक उन्होंने देश और समाज को अपना योगदान दिया। आरएसएस के पुराने सदस्य के रूप में তিনি विद्या भारती के सरस्वती शिशु मंदिर में लगभग 65 वर्षों तक शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देते रहे। देश में आपातकाल के दौरान उन्हें जेल में भी रखा गया और वे मीसाबंदी भी रहे। समाधिमरण के बाद शहर में दो तरह की दृश्यावलियाँ देखने को मिलीं—एक तरफ धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार प्राण त्याग की solemn प्रक्रिया, और दूसरी ओर मीसाबंदी होने के कारण गार्ड ऑफ ऑनर। मुक्तिधाम में पुलिस के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। यह घटना एक साथ धार्मिक आस्था and राष्ट्र सेवा का प्रतीक बनी। समाजसेवी और राष्ट्रसेवक के रूप में उनकी अनुपम सेवा को लोग याद कर रहे हैं।
35
comment0
Report
CJCHAMPESH JOSHI
Dec 08, 2025 16:04:10
Kondagaon, Chhattisgarh:पूरा मामला विश्रामपुरी थाना क्षेत्र का है जहां पर सर कटी लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई थी जंगल में अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला जिसका सर धड़ से गायब था मौके पर पहुंची पुलिस को भी समझ नहीं आ रहा था कि आखिर सर कटी लाश हत्या का मामला है या किसी जानवर के हमले से सर काटा है घटनाास्थल का निरीक्षण फॉरेंसिक टीम व डाग से कराया गया तो संदेह के आधार पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा एक टीम गठन किया गया पुलिस के लिए पहला काम शव की पहचान करना था जिसका यह शव था हालांक्ल पुलिस ने पहचान ली लछیंदर पांडे बाड़ागांव निवासी के रूप में हुआ तब पुलिस को लगा कि यह पूरा मामला हत्या का है तब पुलिस हत्यारे के संबंध में पता तलाश शुरू कर दी पुलिस ने अपने सारे सोर्स लगाएं और पुलिस के मुखबिर ने बताया कि लछीन्दर पांडे का विश्रामपुरी साप्ताहिक बाजार में श्यामलाल नेताम एवं रामू नेताम के साथ विवाद हुआ था संदेह के आधार पर श्यामलाल नेताम को तलब कर पूछताछ शुरू कर दी गई लगातार पूछताछ करने के बावजूद आरोपी मानने को तैयार नहीं था कि उसकी मृतक के साथ विवाद हुआ था पुलिस घंटों उसे कड़ाई से पूछताछ पर भी आरोपी ने अपना मुँह नहीं खोला तो पुलिस उसकी मोबाइल से कुछ निकला सोचकर मोबाइल देखा तो पुलिस के होश उड़ गए मोबाइल में जो वीडियो मिला वो दारुणगी की सारी हदे पार की थी दरअसल आरोपियों ने हत्या का वीडियो बना रखा था फिर क्या था पूरा मामला साफ हो चुका था और पुलिस ने एक-एक परत खोलना शुरू कर दिया तब आरोपी ने कब बोला कि पहले बाजार से लच्छीदर जंगल ले जाया गया और रोड से लगभग 1 किलोमीटर जंगल पर उसकी कुल्हाड़ी से लगातार 17 बार वार कर सर को धड़ से अलग कर दिया गया आरोपी यही नहीं रुके कटेश्वर को एक थैली में रखकर उसे तालाब के किनारे गड्ढे को उठकर दफन कर दिया आरोपियों को क्या पता था कि कानून के हाथ काफी लंबे होते हैं और आरोपी कोई न कोई सुराग आखिरकार छोड़ देता है फिलहाल एक आरोपी श्यामलाल नेम पुलिस के कब्जे में है और दूसरे आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है
33
comment0
Report
RSRakesh Singh Thaku
Dec 08, 2025 16:03:48
Mungeli, Chhattisgarh:मुंगेली शराब दुकान को बंद कराने स्कूली छात्राओं ने किया सड़क में प्रदर्शन... आबकारी विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की... स्कूल जाने वाले रास्ते में खुली शराब दुकान को हटाने किया छात्राओं ने प्रदर्शन... दो दिन पहले स्कूल से लौटते समय छात्राओं के साथ दो शराबी मनचले युवकों ने किया था छेड़छाड़... पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से छेड़छाड़ के आरोपियों की लात घुसो से पिटाई कर नगर में निकाला जुलूस भेजा जेल... कांग्रेस के जन प्रतिनिधि सहित स्थानीय ग्रामीणों ने दिया प्रशासन को 15 दिन का अल्टीमेटम... 15 दिन में शराब दुकान नहीं हटाने पर होगा बड़ा जन आंदोलन... लालपुर थाना के देवरहट गांव का मामला...
79
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Dec 08, 2025 16:03:25
Sagar, Madhya Pradesh:सागर में सड़क हादसा चार की मौत एक गंभीर.. एंकर/ एमपी के सागर से इस वक्त की बड़ी खबर है यहां सागर कानपुर हाइवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है जबकि एक गंभीर घायल हुआ है। हादसा हाइवे पर छानाबीला पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले रूरावन के पास हुआ जहां दो बाइक आमने सामने भिड़ गई, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए, राहगीरों ने देखा तो दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, पुलिस को सूचना दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस तीन घायलों को लेकर अस्पताल रवाना हुई जिनमें से दो ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया वहीं एक गंभीर घायल हे जिसे सागर रेफर किया गया है। फिलहाल चारों मृतकों और एक घायल की शिनाख्त नहीं हो पाई है और पुलिस जांच में जुटी है।
32
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Dec 08, 2025 16:03:12
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए आज शाम पुलिस, GRP और BDDS टीम ने संयुक्त रूप से प्रभावी फ्लैग मार्च निकाला। टीम ने स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म, पार्किंग और मुख्य प्रवेश द्वार तक पूरे इलाके में पैदल गश्त कर हालात का बारीकी से निरीक्षण किया। अभियान के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई और यात्रियों के सामान की भी गहन जांच की गई। सुरक्षा टीमों ने स्टेशन के हर संवेदनशील हिस्से में विशेष रूप से चेकिंग कर यह सुनिश्चित किया कि कोई भी संदिग्ध गतिविधि नजरअंदाज न हो। एसपी प्रदीप शर्मा ने यात्रियों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि ऐसे संयुक्त अभियान लगातार जारी रहेंगे, ताकि यात्रियों को सुरक्षित यात्रा का भरोसा मिल सके।
32
comment0
Report
Advertisement
Back to top