Back
श्योपुर में प्रेमी जोड़े की शादी के बाद विवाद, युवक के रिश्तेदारों को बंधक बना कर पीटा
Salapura, Madhya Pradesh
श्योपुर जिले की विजयपुर तहसील के गढ़ी गांव में कुछ दिनों पहले एक प्रेमी जोड़े ने भाग कर शादी की थी जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। फरियादी ने आरोप लगाया है कि लड़की पक्ष के लोगों ने लड़के के एक जीजा को विजयपुर पुलिस थाने से बंधक बना लिया और दूसरे को अस्पताल गेट से स्कॉर्पियो गाड़ी में बंधक बना कर ले गए। उन्हें जंगल में ले जाकर पेड़ से बांध दिया और पूरी रात जमकर मारपीट की। इस मामले में पुलिस की भी संलिप्तता की शिकायत की गई है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Upani, Chhattisgarh:
सक्ती जिले के डभरा ब्लॉक अंतर्गत उपनी ग्राम में चैन माउंटेन लगाकर रेत माफिया द्वारा प्रत्येक दिन सैकड़ो डंपर रेत उत्खनन किया जा रहा था,, जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर से किए जाने के पश्चात कलेक्टर ने खनिज विभाग की टीम भेज कर चैन माउंटेन को जप्त किया है। माना जा रहे हैं कि इस अवैध उत्खनन में भी माफिया लोगों के बीच कंपटीशन था,जिसकी सूचना और शिकायत के पश्चात यह कार्रवाई हुई है। 15 जून के पश्चात किसी भी तरह के रेत खनन पर प्रतिबंध है इसके बावजूद प्रेत माफिया दबंगई से रेत खनन कर रहे थे। जिसे स्थानीय पावर प्लांट इस रेत को खपत कर रहे थे।
0
Share
Report
Satna, Madhya Pradesh:
एंकर --
सतना के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेवा मार्ग पर उधारी के विवाद में हुई गोलीबारी के एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सतना के महादेवा में मंगलवार की शाम एक किराना दुकानदार ने जब दबंगों को उधारी देने से मना किया, तो गुस्साए दबंगों ने तलवार और कट्टे से हमला बोल दिया। दबंगों ने दुकानदार की पिटाई कर उसे घायल कर दिया, वहीं गोलीबारी के दौरान एक गोली दुकान में खड़े ग्राहक के पैर में जा लगी। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोलीकांड के मुख्य आरोपी दीपू उर्मलिया के रिश्तेदार जतिन तिवारी को गिरफ्तार कर लिया। जतिन इस खूनी घटनाक्रम का हिस्सा था। पुलिस ने उसे आज न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। महादेवा मार्ग की इस सनसनीखेज घटना ने स्थानीय लोगों में आक्रोश और भय का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
बाइट
देवेंद्र प्रताप सिंह चौहान
सीएसपी सतना
0
Share
Report
Katihar, Bihar:
कटिहार ब्रेकिंग --
व्हाट्सएप पर लॉरेंस बिश्नोई का DP लगाकर मांगा, व्हाट्सएप कॉल से 10 लाख की रंगदारी
दो आरोपी किशनगंज से सहायक थाना , कटिहार पुलिस ने किया गिरफ्तार गिरफ्तार
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित जांच शुरू की और तकनीकी सहायता से दो आरोपियों की पहचान की
जिस मोबाइल नंबरों से रंगदारी मांगी गई थी, उन्हें भी बरामद कर लिया
पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि कहीं इस पूरे मामले में कोई बड़ा गिरोह तो सक्रिय नहीं
कटिहार के सहायक थाना क्षेत्र के ललियाही निवासी एक व्यक्ति से व्हाट्सएप कॉल आया और उस व्हाट्सएप के डीपी में लॉरेंस बिश्नोई का पिक लगा हुआ था और व्हाट्सप्प कॉल के जरिए 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई । पीड़ित द्वारा सहायक थाना में दिए गए आवेदन में बताया गया था कि अपराधियों ने उसे धमकी दी कि यदि पैसे नहीं दिए गए तो उसके पूरे परिवार को जान से मार दिया जाएगा। इतना ही नहीं, अपराधियों ने परिवार के सदस्यों की जानकारी देकर दहशत और बढ़ा दी।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित जांच शुरू की और तकनीकी सहायता से दो आरोपियों की पहचान की । गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमर कुमार उर्फ अमन कुमार और अभिमन्यु कुमार उर्फ मन्नु कुमार के रूप में हुई है। दोनों को किशनगंज जिले से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने जिस मोबाइल नंबरों से रंगदारी मांगी गई थी, उन्हें भी बरामद कर लिया है। आगे की जांच जारी है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि कहीं इस पूरे मामले में कोई बड़ा गिरोह तो सक्रिय नहीं है।
बाइट -- अभिजीत कुमार सिंह, एएसपी, कटिहार
-- विजुअल --
0
Share
Report
Ganderbal, :
J&K Waqf Board (Minister of State) Dr Darakhshan Andrabi Welcomes First Batch of Amarnath Yatra 2025 Pilgrims at Baltal Base Camp
0
Share
Report
Fazalpur, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग......
*पूर्व सपा सांसद एस. टी. हसन के कावड़ यात्रा रूट पर ढाबो की चेकिंग कों पहलगांव हमले के आतंकवादीयों से तुलना करने पर भड़का वीएचपी नेता राजकमल गुप्ता का बड़ा बयान,*
वैसे तो डॉ एस. टी. हसन बहुत विद्वान और पढ़े आदमी है जिनके पास बहुत हिन्दू मरीज जाते है,
डॉ एस. टी. हसन ने सनातनियों और कावड़ यात्रा का अपमान किया है,
अफवाह फैलाई गई है की यशवीर सिंह ने पेंट उतरवाकर दिखाई है,
अगर साक्ष्य है तो डॉ एस. टी. हसन प्रस्तुत करें,
पहलगांव मे पेंट उतरवाकर देखकर हिन्दुओ कों शूट कर दिया गोली मारकर जान से मार डाला,
क्या किसी भी हिन्दू समाज के व्यक्ति ने किसी की हत्या करी ये देखकर की तू मुस्लिम है या कोई और धर्म का है,
कोई एक भी ऐसी घटना बता दें जहाँ ऐसा हुआ हो,
डॉ एस. टी. हसन जैसे लोग ही आतंकवादियों के पनाहगार होते है,
ऊपर से तो वाइट कॉलर होते है और अंदर से आतंकवादीयों के समर्थक होते है।
*वहीँ अपने बयान मे एस. टी. हसन कों आतंकवादीयों का पनाहगार कहने पर बोले वीएचपी नेता,*
बोले मे एस. टी. हसन के लिए ही नहीं कह रहा मे तो उन वाइट कॉलर लोगो के लिए कह रहा हूं जो बहुत प्रतिष्ठित है लेकिन शह कहाँ देते है,
उनके दिमाग़ मे घुस रहा है ऐसे ही लोगो ने देश का विभाजन करा दिया,
ये दोवारा ऐसा कर रहे है जो हम होने नहीं देंगे,
अब भारत माता आखण्ड भी होगी और जो ये बिगड़े लोग है इनको सुधारना पड़ेगा।
*हिन्दू सगठनों की चेकिंग करने कों लेकर बोले वीएचपी नेता,*
ये हमारा अधिकार है,
हम आपके यहाँ से सब्जी खरीद कर खाना खा रहे है तो पता होना चाहिए की हमें शुद्ध भोजन दे रहे हो या नहीं,
क्या पता आपने सब्जी मे पेशाव कर रखा हो,
क्या पता आपने जो आटे की रोटी बनाई हो वो मूत कर बनाई हो,
आपकी मेरे धर्म मे आस्था नहीं तो मुझे कभी भी आपपर विश्वास नहीं है,
ये आविश्व आपने खुद ने पैदा किया है डॉ एस. टी. हसन इसको समझ लें,
मेरा और विश्व हिन्दू परिषद का स्पष्ट मत है की हमें जानने का अधिकार है,
ये आविश्वास इन्होने ही पैदा करा है,
इसी आविश्वास के चलते हमें इनपर विश्वास नहीं है और बिना देखे इनके यहाँ कुछ नहीं खाएंगे।
*एस. टी. हसन से वीएचपी नेता ने की माफ़ी मांगने की मांग,*
बोले एस. टी. हसन कों पूरी दुनिया के सनातनियों से माफ़ी मांगनी चाहिए,
जो उन्होने राष्ट्रवादी सनातनी संत का आतंकवादियों से तुलना की है,
अगर मे इनके किसी मौलवी का नाम ले दूंगा तो ये क्या करेंगे,
इन्होने हमारी बेज्जती करी है यशवीर सिंह महाराज जैसे व्यक्ति के ऊपर आतंकवादी से तुलना की है,
इस तरह इन्होने पुरे हिन्दू समाज कों आतंकवादी कह दिया।
Byte :- डॉ राजकमल गुप्ता, वीएचपी नेता एवं केंद्रीय प्रबंधन समिति सदस्य।
0
Share
Report
Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र में मारकंडा नदी के टूटे तटबंध का SDM कपिल शर्मा ने किया निरक्षण,विभाग की कई टीमें लग रही हैं तटबंध को बंद करने में,SDM बोले- लगातार हो रहा है पानी कम,जल्दी स्थिति पर पा लिया जाएगा काबू,ग्रामीणों ने जताया रोष
कुरुक्षेत्र :जिले के गांव नैसी के पास से मारकंडा नदी का तटबंध टूट गया था। करीब 20 फुट चौड़े हिस्से में तटबंध टूटने के बाद नदी का तेज बहाव खेतों की ओर मुड़ गया और देखते ही देखते खेत पानी में डूब गए। वही मौके पर विभाग की कई टीमें राहत के कार्य में जुटी हुई है। पिहोवा एसडीएम कपिल शर्मा ने मौके का निरीक्षण किया। और ग्रामीणों से भी बातचीत की। वही ग्रामीणों ने रोष जताया है।और कहा कि पहले भी यह तटबंध टूट गया था। लेकिन अब तक कोई स्थाई प्रबंध नहीं किया गया है। एसडीएम कपिल शर्मा ने कहा कि पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश की वजह से मारकंडा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। जिसकी वजह से यह तटबंध टूटा है। उन्होंने कहा कि राहत टीमे तटबंध को बंद करने में लगातार लगी हुई है। और अभी मारकंडा नदी का जलस्तर लगातार घट रहा है। जैसे ही और ज्यादा कम जलस्तर होता है तो स्थिति पर काबू पा लिया जाएगा।
बाईट:- SDM कपिल शर्मा ,पिहेवा
बाईट,,,,ओमप्रकाश समाजसेवी
0
Share
Report
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर।
मैनपुरी से सांसद और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव पहुँची गोरखपुर।
एक निजी कार्यक्रम में सम्मिलित होने पहुची थी डिम्पल यादव।
जहां से निकलने के दौरान सड़क पर चलते हुए उन्होंने गाड़ी में बैठे-बैठे मीडिया के सवालों का जवाब दिया।
मीडिया से बात करते उन्होंने कहा।
भारतीय जनता पार्टी ने देश में महिलाओं, युवाओं समेत सभी को निराश किया है-डिम्पल।
लोगों से बीजेपी ने जो भी वादे किए थे उसे पूरा न करके उसने लोगों को निराश किया है-डिम्पल।
यही नहीं बीजेपी और उसके कार्यकर्ताओं के द्वारा विरोधी दल के नेताओं के साथ, ऐसे आचरण पेश किए जा रहे हैं जिसका लोकतंत्र में कहीं कोई स्थान नहीं है-डिंपल।
बीजेपी से महिलाओं के मोह भंग होने के सवाल पर डिंपल यादव ने कहा कि यह सभी जानते हैं कि, बीजेपी में लोगों का क्या हाल है-डिम्पल।
यही वजह है कि महिलाएं भी वहां खुद को अपमानित महसूस कर रही हैं-डिंपल
इसीलिए वह अपने आप को समाजवादी पार्टी से जोड़कर आगे ले जाना चाहती है,समाजवादी पार्टी सभी का सम्मान करती है। सबको साथ लेकर चलती है-डिंपल।
0
Share
Report
Parbhani, Maharashtra:
अँकर- भारतीय जनता पार्टी हिंगोलीच्या वतीने नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र चव्हाण यांच्या अभिनंदनाचे हिंगोली शहरात ठिकठिकाणी बॅनर लावले होते, तीन ते चार ठिकाणचे बॅनर अज्ञात समाजकंटकाने फाडल्याची घटना घडलीय. अनेक ठिकाणचे बॅनर फडणे हे खोडसाळ पणाचे असल्याने या अज्ञात आरोपीवर कारवाई करावी अशी मागणी भाजपा पदाधिकऱ्यांकडून पोलीस अधीक्षकांना निबंदन देऊन करण्यात आलीये, या कृती मागे कुण्या राजकीय शक्तींचा हात आहे का याचा तपास करून कारवाई करण्याची विंनती दिलेल्या निवेदनातून करण्यात आलीय,
0
Share
Report
Kulgam, :
Phalgam...
Anchor..Nunwan base camp main yatris kay liyea har mumkin intizamath phalgam kay base Camp kay ander kay tasveeray hai jahan par aaj yatri pounchay hai aur Shree Amarnath ji yatra kay liyea jo phala Jatha pouncha hai wo bohot he khush nazar aayea aur bom bom bolaynath jay naray laga ker Nunwan base camp pounchay hai
0
Share
Report
Jodhpur, Rajasthan:
_शेरगढ़--- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 5 जुलाई को शेरगढ़ के सोइंतरा दौरे पर रहेगे।
ग्राम पंचायत सोइंतरा के प्रशासक गोविंदसिंह सोइंतरा ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा अन्तर्गत 5 जुलाई को सोइंतरा में आयोजित होने वाले शिविर का अवलोकन करेगें।मुख्यमंत्री के दौरे से पहले जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बुधवार को शेरगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत सोइंतरा के खेल मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल और मैदान के पास में बनाए जा रहे अस्थाई हेलीपैड का निरीक्षण किया।कलेक्टर ने मंच व्यवस्था, सुरक्षा उपाय, लाभार्थियों और आम जनता के लिए बैठने की व्यवस्था, पार्किंग और यातायात प्रबंधन, तथा पानी, बिजली, शौचालय और आपातकालीन सेवाओं जैसी आवश्यक सुविधाओं की समीक्षा की।
कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।इस दौरान
जोधपुर ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राममूर्ति जोशी, शेरगढ़ थानाधिकारी सवाई सिंह,बालेसर थानाधिकारी मुलसिंह भाटी, सोइंतरा के प्रशासक गोविंदसिंह सोइंतरा आदि मौजूद थे।
0
Share
Report