Back
शाजापुर में मुस्लिम समाज ने मजलिस में कर्बला के शहीदों को किया याद
Shajapur, Madhya Pradesh
शाजापुर के मोहल्ला दायरा में मुस्लिम समाज ने मजलिस का आयोजन कर कर्बला के शहीदों को याद किया। मोहर्रम के चांद के बाद से 40 दिनों तक हजरत हसन और हुसैन की याद में कर्बला की घटना को ताजा किया जाता है। इस आयोजन में बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Anuppur, Madhya Pradesh:
अनूपपुर
अभय पाठक
7000927230
अनूपपुर कार सहित बहे एक ही परिवार के चारों सदस्यों के शव बरामद
स्लग
दुर्घटना
एंकर
अनूपपुर जिले में दो दिन से हो रही लगातार बारिश के बाद कल रात सेजहा नाले में कार सहित कार में सवार एक ही परिवार के चारों यात्री, बह गए थे कार में सवार महिला का मिला शव देर रात रेस्क्यू टीम द्वारा बरामद कर लिया गया था, बाकी महिला के पति और दोनों बच्चे की तलाश रेस्क्यू टीम द्वारा लगातार की जा रही थी। आज दोपहर के लगभग 12 बजे रेस्क्यू टीम ने सफलता अर्जित करते हुए तीनों लापता शव को घटनास्थल से लगभग 10 से 12 किलोमीटर की दूरी पर बरामद कर लिया है।
वी ओ 01:-
अनूपपुर जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर की दूरी पर सेजहा वेयर हाउस के समीप स्थित नाले में अमरकंटक की तरफ से आ रही अनूपपुर स्विफ्ट डिजायर कार जिसमे एसईसीएल कर्मचारी चंद्रशेखर यादव, के साथ जिला चिकित्सालय में पदस्थ नर्स पत्नी प्रीति यादव और 2 वर्षीय बच्ची एवं 8 वर्षीय मासूम बच्चा रेयांश सहित सेजहा नाले में आई बाढ़ में बह गई थी, देर रात से ही रेस्क्यू टीम द्वारा लगातार बाढ़ में भी हुई कर और कर सवार को तलाशने का कार्य कर रहें थे।
वी ओ ,02
कड़ी मेहनत के बाद भी घटनास्थल से लगभग लगभग 8 से 10 किलोमीटर की दूरी में अलग-अलग जगह पर रेस्क्यू टीम की कड़ी मेहनत ने चारों शव को बरामद कर लिया है। महिला का शव रात में ही मिल गया था वहीं सुबह से अन्य शवों को ढूंढने का कार्य रेस्क्यू टीम द्वारा किया जा रहा था। पानी के सैलाब का शिकार हुए चारों यात्री मृत अवस्था में रेस्क्यू टीम को मिले हुए हैं जिन्हें जिला चिकित्सालय अनूपपुर पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जा रहा है पुलिस ने मर्ग के कायम कर आगे की विवेचना कर रही है
अभय पाठक
अनूपपुर
7000927230
0
Share
Report
Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा- चूरू
लोकेशन--चूरू
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072
चूरू मे स्कूल वैन के इंजन ने पकड़ी आग,
स्कूल वैन मे बैठे थे झमता से अधिक बच्चे,
शहर की भर्तिया रोड़ पर हुआ हादसा,
आस पड़ोस के लोगों ने बच्चो क़ो निकाला वैन से बाहर,
वैन मे बैठे थे करीब दो दर्जन से अधिक स्कूली बच्चे,
कोतवाली थाना पुलिस पहुंची मौके पर,
बच्चो मे हादसे के बाद दहशत,
कंडम और वगैर मेंटिनेस दौड़ रहे स्कूली वैन।
चूरू। शहर में आज दोपहर एक बड़ा हादसा होते -होते टला है, जहां स्कूली बच्चो से भरी वैन के इंजन ने आग पकड़ ने से हड़कंप मच गया। शहर की भर्तिया रोड़ पर मौजूद लोगों ने बहादुरी दिखाते हुए स्कूल वैन मे बैठे स्कूली बच्चो क़ो सकुशल बाहर निकाला और आग बुझाने के प्रयास मे जुटे। हादसे के बाद बच्चो मे दहशत फैल गयी और स्कूली बच्चे रोने लगे। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस भी पहुंची और हादसे की जानकारी जुटा वैन चालक क़ो हिरासत मे लिया। कोतवाली थाने के एएसआई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि स्कूल वैन मे आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचे थे और जहां प्रारंभिक तौर पर स्कूल वैन मे क्षमता से अधिक बच्चों के बैठे होने की जानकारी मिली, जिस पर वैन चालक क़ो हिरासत मे ले वैन क़ो थाने ले जाया जा रहा है, हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे निजी स्कूल के बच्चो के परिजनों ने कहा स्कूल प्रशासन और वैन चालक की लापरवाही के चलते हादसा हुआ है, जहां कंडम और वगैर मेंटिनेस के स्कूल वैन दौड़ाए जा रहे है और वैन की क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाया जा रहा है हादसे के प्रत्यक्ष दर्शी संजय भाटी ने कहा अगर मौके पर आस पड़ोस के लोग दौड़कर नही पहुंचते तो बड़ा हादसा हो सकता था वैन मे हादसे के वक़्त करीब 18 से 20 बच्चे बैठे थे। भाटी ने कहा इंजन के आग पकड़ते ही पहले बच्चो क़ो सकुशल बाहर निकाला फिर आस पड़ोस से पानी की बाल्टीयाँ ला इंजन मे लगी आग बुझाई गयी। वैन मे ना कोई मेडिकल किट था और ना अग्निशामन यंत्र था।
बाईट--लक्ष्मण सिंह, एएसआई, कोतवाली थाना चूरू।
बाईट--राकेश कुमार, पेरेंट्स(स्काई टीशर्ट)
बाईट--संजय भाटी,प्रत्यक्षदर्शी।(चौकड़ी शर्ट)
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
मो. 9414776072
0
Share
Report
Morena, Madhya Pradesh:
एंकर-ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र के बारादरी चौराहे पर एक ऑटो चालक ने अपनी जान और दूसरों की सुरक्षा को नजर अंदाज करते हुए ऑटो को दो पहिए पर संतुलित कर चलाने का खतरनाक स्टंट किया। इस हैरान कर देने वाले करतब का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें चालक ने खुलेआम ट्रैफिक नियमों की अवहेलना कर दी। यह घटना सड़क पर यात्रा कर रहे लोगों के लिए भी खतरा साबित हो सकती थी। वही ट्रैफिक डीएसपी का कहना है कि सीसीटीवी और वीडियो के आधार पर ऑटो चालक पर नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी। अगर कोई ऐसे स्टंट करता है तो उस पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।
बाइट-अजीत सिंह चौहान, डीएसपी,ट्रैफिक,ग्वालियर
0
Share
Report
Aligarh, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग अलीगढ़
स्मार्ट सिटी की खुली पोल, देर रात की बारिश ने किया शहर को जलमग्न न्यायालय परिषद में घुसा पानी
अलीगढ़: स्थिति इतनी खराब रही कि न्यायालय परिसर तक में पानी भर गया। वहां आने वाले वकीलों और फरियादियों को कीचड़ और पानी से होकर गुजरना पड़ा। परिसर में फिसलन के कारण कई लोग गिरते-गिरते बचे।रविवार देर रात हुई भीषण बारिश ने अलीगढ़ स्मार्ट सिटी के दावों की पोल खोल कर रख दी। रात भर लगातार हुई बारिश के चलते शहर के अधिकांश इलाके जलमग्न हो गए। सड़कों पर जलभराव के कारण आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है।
सड़कों पर भरा पानी दुकानदारों और खासकर रेड़ी-पटरी वालों के लिए भारी मुसीबत बन गया है। रेहड़ी लगाने वालों को व्यापार में भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। नगर निगम द्वारा जलनिकासी को लेकर किए गए तमाम दावे फेल होते नजर आए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हर बार की तरह इस बार भी नगर निगम सिर्फ कागजों पर तैयारी करता है, जमीनी हकीकत कुछ और ही है। स्मार्ट सिटी के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद शहर की सूरत नहीं बदल सकी।
लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द जलभराव से निजात दिलाने की मांग की है ताकि आम जन को राहत मिल सके।
0
Share
Report
Dehradun, Uttarakhand:
रिपोर्ट :--- मोo मुजम्मिल ( सेलाकुई/ देहरादून )
स्लग :---- नगर आयुक्त ने किया कूडा निस्तारण केंद्र का निरिक्षण।
एंकर :---- नगर आयुक्त के नेतृत्व में आज नगर निगम देहरादून की टीम शीशमबाड़ा कूड़ा निस्तारण केंद्र पर निरीक्षण के लिए पहुंची ।
कूड़ा निस्तारण केंद्र से आसन नदी में कीचड़ के रिसाव को देखकर नगर आयुक्त नमामि बंसल ने इस रिसाव को तुरंत रोकने के आदेश दिए है।
दरअसल क्षेत्र में दुर्गंध और आसन नदी में प्लांट से गंदे पानी के रिसाव की शिकायत को लेकर स्थानीय लोगों के साथ सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने जिलाधिकारी देहरादून व नगर आयुक्त से बीते दिनों मुलाकात की थी।
जिसके बाद आज नगर आयुक्त के नेतृत्व में नगर निगम की टीम मौके पर पहुँची और प्लांट से निकलने वाली दुर्गंध और गंदे पानी के संबंध में प्लांट के रखरखाव करने वाली कंपनी एनवायरमेंटल टेक्नो को जल्द इन समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए गए।
बाइट :--- डॉ अविनाश खन्ना ( मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी )
0
Share
Report
Shravasti, Uttar Pradesh:
स्लग - पुल के अप्रोच की साइड की सड़क धंसी, राशन लेकर जा रहा ट्रक धँसा, घण्टो लगा रहा जाम।
एंकर - यूपी के श्रावस्ती जिले में इकौना इलाके के लालपुर खदरा में बरुआ पुल का अप्रोच कटने से सड़क धँस गई है। जिसकी वजह से लोगों को आने जाने में कॉफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ऐसे ही शनिवार को राशन लदा ट्रक बरुआ पुल से गुजरते समय अप्रोच के कटने से धंसी सड़क में फंस गया। जहां घण्टो जाम लगा रहा। जिसके बाद दूसरा ट्रक मंगवाया गया और पूरा राशन उसमे शिफ्ट करवाने के बाद किसी तरह ट्रक निकल पाया। ट्रक के फँसने से क्या बुजुर्ग, क्या स्कूली बच्चे सभी को आने जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। बताया जाता है कि इकौना से सेमगढ़ा जाने का यह सबसे सुगम रास्ता है। और ज्यादातर लोग इसी रास्ते का उपयोग कर आते जाते हैं। लेकिन पुल के अप्रोच को गुडवत्ता विहीन बनाने के बाद विभाग ने दोबारा उधर देखा तक नही और अब लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अगर ऐसे ही रहा तो भारी बरसात में ये सड़क लोगों के लिए और मुसीबत का सबब बनेगी।
बाइट - ट्रक मालिक।
0
Share
Report
Patna, Bihar:
Patna
एयर इंडिया के विमान के रद्द होने से भरके यात्री...
यात्रियो को तिन से चार घंटे तक कराया गया इंतजार..
सही जानकारी नही मिलने से परेशान यात्रीयो ने किया हंगामा..
एयर इंडिया की विमान संख्या 2634 जिसे 10:40 पर पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरना था...
अचानक तकनीकी खराबी के कारण उसे रद्द कर दिया गया है...
इसके बाद यात्री परेशान दिखे कई यात्री टिकट काउंटर पर अपना टिकट रीशेड्यूल करते दिखे...
वहीं कुछ यात्री जिन्हें दिल्ली से बाहर देश जाना था वह काफी परेशान दिखे...
byte : यात्री... visual...
0
Share
Report
Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
अज्ञात लोगों ने नीलगाय की की हत्या
पुलिस को चकमा देकर आरोपी फरार लोगों की लगी भीड़
पुलिस और वन विभाग का कर्मचारी देर रात तक कार्रवाई को देते रहे अनजाम
शांति आश्रम से आए दिन गौ माताओं को लोग ले जाते हैं चुराकर
आश्रम के इर्द-गिर्द वन्य जीव करते है विचरण, अज्ञात लोगों ने बनाया शिकार करने का अड्डा
रामगढ़ पचवारा के गांव नापाका वास के शांति आश्रम की घटना
लालसोट विधानसभा क्षेत्र के उपखंड रामगढ़ पचवारा के गांव नापाकावास के पास बने शांति आश्रम पर अज्ञात लोगों ने नीलगाय की हत्या कर नीलगाय के मांस को कट्टे में भरकर ले जाने का मामला सामने आया है !
आपको बता दे की 4 किलोमीटर दूरी पर बसा शांति आश्रम पर वर्षों से देवीदास त्यागी महाराज द्वारा एक छोटी सी गौशाला खोल दिन भर उनकी सेवा में लगे रहते हैं वहीं माता दुर्गा और हनुमान जी का स्थान बना हुआ है जहां पर कई श्रद्धालु वहां पर पहुंचते हैं !
महाराज देवीदास ने बताया कि आए दिन लोग शराब पीकर उत्पात मचाते रहते है और गौशाला में बंधीं गायों को चुरा कर ले जाते हैं !
महाराज देवीदास का कहना है कि जंगल में विचरण करने वाले वन्य जीवों को आए दिन उनको मारकर मांस ले जाते हैं जिससे घटते वन्य जीवों पर चिंता जाहिर करते हुए सरकार से ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई !
वही महाराज देवीदास का कहना है कि रविवार को अज्ञात लोगों ने नीलगाय की गोली मारकर हत्या कर दी गई !
पुलिस की आंखों के सामने से आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए ! पुलिस देर रात तक आरोपियों की तलाश में जुटी रही मगर आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर बने हुए हैं !
1. विजुअल : नीलगाय की हत्या करने के बाद बिखरे मांस के टुकड़े
2. विजुअल : शांति धाम आश्रम
3. विजुअल : लोगों की भीड़ एवं पुलिस प्रशासन
4. बाइट : देवीदास महाराज
5. बाइट : थानाधिकारी मदन लाल मीणा
6. बाइट : वनरक्षक अशोक मीणा
0
Share
Report
Kota, Rajasthan:
कोटा
Bhupendra Singh
exclusive
राज्य सरकार की ओर से सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के लिए गवर्नमेंट कॉलेज में लगाए गए सरकारी बैनर को एनएसयूआई के छात्रों ने फाड़ा
एंकर
राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लोगों तक लाभ पहुंचाने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से शहर में जगह-जगह पंडित दीनदयाल अंत्योदय योजना का सरकारी बैनर लगाया गया है यह बैनर गवर्नमेंट कॉलेज कैंपस में भी लगाया गया था लेकिन आज छात्र संघ इकाई एनएसयूआई के छात्रों द्वारा सरकारी बैनर को फाड़ दिया गया गवर्नमेंट कॉलेज एनएसयूआई छात्रसंघ इकाई के रिधम शर्मा का कहना है कि इस योजना का छात्र-छात्राओं से कोई लेना-देना नहीं है कॉलेज कैंपस में जगह घेर कर बैनर को लगाया गया था जिसको की आज फाड़ दिया गया उनका कहना है कि इस मामले में उन्होंने गवर्नमेंट कॉलेज प्रिंसिपल से भी शिकायत की है पूरे मामले में गवर्नमेंट कॉलेज प्राचार्य डॉ प्रतिमा श्रीवास्तव का कहना है कि यह हेरिटेज बिल्डिंग है बैनर लगाने के पहले कॉलेज प्रशासन से किसी भी प्रकार की परमिशन नहीं ली गई है छात्र मोहित वाल्मीकि का कहना है कि वर्तमान में तेज हवा और बारिश का मौसम है अगर बैनर किसी स्टूडेंट पर गिर गया तो दुर्घटना होने की संभावना रहती है
बाइट 01 रिदम शर्मा nsui
बाइट 02 डॉ प्रतिमा श्रीवास्तव प्रिंसिपल
बाइट 03 मोहित वाल्मीकि nsui
0
Share
Report
Bhiwani, Haryana:
बाइट : कृषि वैज्ञानिक देवीलाल , किसान की
भिवानी
आसमान से बरस रहा है सोना
बारिस से किसानों में खुशी
आम नागरिको को उमस भरी गर्मी से भी राहत
हरियाणा समेत राजस्थान में 10 जुलाई तक
कहीं कहीं हल्की बूंदाबांदी होगी
धान की बुवाई के लिए लिए यह समय काफी फायदेमंद
कपास की फसल का इस समय ध्यान रखें
कपास की फसल में इस मौसम में लग सकती है बीमारी
बारिश का ज्यादा पानी न खड़ा होने दे
बारिश से किसानो को फ़ायदा
इस बार बंपर फसल की संभावना
अच्छी बरसात से किसानो के लिए उनको होगा फायदा
तोशाम हल्के समेत कई जगहों पानी भरने से परेशान हुए लोग
पिछले चार पांच दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिस क्षेत्र के किसानों के लिए बड़ा सहारा बन कर आई। भिवानी व भिवानी के आस पास हो रही रिमझिम बारिस से किसानो में खुशी का माहोैल है। बारिस से जन जीवन ही नही पेड़ पौधों में भी रोनक देखी जा सकती है। इस बारिस का सबसे ज्यादा फायदा फसलों में है जिससे किसानों के चेहरे खिल से गये हैं। इन बारिस की बुंदो से पौधों मे नई जान सी आ जाएगी। वही आम नागरिको को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। लेकिन शहर में पानी भरने से लोग परेशान जरूर हो गए है।
भिवानी में बारिश से जहां एक तरफ भिवानी में लोगों की आफते बढ़ गई। सडक़ों व नालों पर ऑवरफ्लो होकर लोगों के घरों व दुकानों के सामने खड़ा हो गया। जिसे स्थानीय लोगों व राहगीरों को आने-जाने में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही दूसरी और बारिस फसलो में सोना पर सुहागा जैसा काम कर रही है। गौरतलब है कि इस बारिश से शहर में यह दुर्दशा है तो आने वाले मानसून की बारिश से आमजन की आफतें खड़ी हो सकती है तथा शहर में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो सकती है। जिससे उन्हे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
वहीं किसानो ने बारिश के बारे में बताया कि हमारे लिए तो यह बारिस आसमान से जैसे सोना बरसा हो।हमारी सभी फसलों को इस बारिश से बहुत फायदा हुआ है। और पौधों में नये जीवन का संचार हुआ है। जिससे धान व अन्य फसलों की बुवाई करने वाले किसानों को फायदा मिलेगा।
कृषि वैज्ञानिक देवीलाल की माने तो किसान भी काफ़ी ख़ुश है। बारिश किसानों के लिए काफ़ी फायदे का सौदा है। बारिश से ना केवल फ़सले अच्छी होगी बल्कि गर्मी से राहत मिल गई है। किसानों की कपास ,बाजरा और ज्वार, धान की फ़सल अच्छी होगी।इन फसलों के लिए बारिश ये पिछले दिनों हुई बारिश काफ़ी फायदेमंद रही। 10 जुलाई को तक बारिश लगातार होगी। किसानों की खरीफ की फसल काफ़ी अच्छी होगी यही नहीं कपास की फसल पर भी पानी नहीं देना पड़ेगा। प्री मानसून की बारिश किसान और किसानी के लिए काफ़ी लाभदायक साबित होगी। इस बार हरियाणा का किसान काफ़ी ख़ुश दिखाई दे रहा है।
आपको बता दे कि 10 जुलाई तक तक बारिश हल्की फुल्की बारिश आने की सम्भवना है। तो पानी का जलस्तर में बढ़ोतरी लाजमी है। इससे एक तरफ जमीन के उपजाऊपन में वृद्धि होगी ।वहीं किसानों को भी इससे लाभ होगा । बरसात से उन्हें काफी फायदा होगा। अब उन्हें दिन-रात ट्यूबवेल नहीं चलाने पड़ेंगे। वही शहर में युँ ही हाल रहा तो आने वाले मानसून की बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो सकती है।
नवीन शर्मा
रिपोर्टर भिवानी
Mob :- 09802231566 , 08901507379
0
Share
Report