Back
Safik Khan
Shajapur465001

शाजापुर में कावड़ यात्रा का मुस्लिम समाज ने किया भव्य स्वागत

Safik KhanSafik KhanAug 13, 2024 13:01:23
Shajapur, Madhya Pradesh:
शाजापुर में देखने को मिली हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल कावड़ यात्रा का मुस्लिम समाज ने किया भव्य स्वागत।प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी रविवार को उज्जैन में महाकाल का अभिषेक करने के लिए शाजापुर से जय शिव कावड़ यात्रा निकाली गई। कावड़ यात्रा का स्थानीय छोटा चौक में मुस्लिम समाज द्वारा पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया गया इस दौरान यात्रा के संयोजक संतोष जोशी, क्षेत्रीय विधायक और पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत को साफा बांधते हुए स्वागत सम्मान किया गया।
0
Report
Shajapur465223

शाजापुर में सरपंच पर झोपड़ी गिराने का आरोप, दंपत्ति ने कलेक्टर से की शिकायत

Safik KhanSafik KhanAug 12, 2024 04:10:21
Madhya Pradesh:

शाजापुर के ग्राम बेरछी निवासी ने अपनी पत्नी के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर सरपंच और पटवारी पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनकी पट्टे की भूमि पर बनी झोपड़ी को बुलडोजर से गिरा दिया। प्रहलाद ने बताया कि उन्हें 1994-95 में ग्राम पंचायत देंदला से शासकीय भूमि पर पट्टा मिला था जहां वे झोपड़ी बनाकर रह रहे थे। झोपड़ी टूटने से बारिश के मौसम में दंपत्ति को काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने सरपंच और पटवारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

0
Report
Shajapur465001

शाजापुर में मुस्लिम समाज ने मजलिस में कर्बला के शहीदों को किया याद

Safik KhanSafik KhanAug 11, 2024 06:47:45
Shajapur, Madhya Pradesh:

शाजापुर के मोहल्ला दायरा में मुस्लिम समाज ने मजलिस का आयोजन कर कर्बला के शहीदों को याद किया। मोहर्रम के चांद के बाद से 40 दिनों तक हजरत हसन और हुसैन की याद में कर्बला की घटना को ताजा किया जाता है। इस आयोजन में बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए।

0
Report