अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस और फूल विक्रेताओं के बीच तीखी नोंकझोंक
शाजापुर के शहरी हाईवे पर मां राजराजेश्वरी माता मंदिर प्रांगण पर आज राजस्व विभाग एवं नगरपालिका का अमला अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस बल के साथ गया, इसी दौरान अवैध रूप से गुमटी लगाकर व्यवसाय कर रहे फूल विक्रेताओं ने सारे फूल-मालाएं सड़क पर फेंक दी और अधिकारियों के साथ बहस भी की। कोतवाली पुलिस अवैध अतिक्रमण हटाने का विरोध कर व्यापारियों को थाने ले जाने लगी। एक महिला ने इसी दौरान अपने बेटे को थाने ले जा रही महिला पुलिसकर्मी के साथ नोंकझोंक का वीडियो भी सामने आया है।पुलिस अवैध अतिक्रमण करने वाले फूल व्यवसायियों को थाने ले आई। शहरी हाईवे पर चक्काजाम की स्थिति बन गई। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
