Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Shahdol484001

शहडोल के अमलाई ओपन कास्ट माइंस में मिट्टी धंसने से डंपर फंसा, ड्राइवर लापता

PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Oct 11, 2025 17:15:49
Shahdol, Madhya Pradesh
शहडोल जिले के अमलाई ओपन कास्ट माइंस से बड़ी खबर सामने आई है।यहां मिट्टी धंसने से एक डंपर और एक डोज़र गहरे दलदल में फंस गए।इस हादसे में डंपर चालक लापता है, जबकि दो कर्मचारी घायल हुए हैं।घटना के बाद मौके पर बचाव कार्य जारी है और एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। शहडोल जिले के एसईसीएल के सोहागपुर क्षेत्र अंतर्गत अमलाई ओपन कास्ट माइंस में शनिवार शाम यह बड़ा हादसा हुआ।मिट्टी धंसने से ठेका कंपनी आरकेटीसी का डंपर और पास में मिट्टी फैला रहा एक डोज़र करीब 50 मीटर गहरे दलदल में समा गया।इस हादसे में डंपर ऑपरेटर अनिल कुशवाहा, निवासी मजंलगंज लापता हो गए हैं।वहीं, दो कर्मचारी प्रदीप शर्मा और सूर्यप्रकाश रजक घायल हुए हैं,जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक हादसा शनिवार शाम को हुआ,जब ठेका कंपनी का भारत बेंज डंपर नंबर-10 मिट्टी अपलोड कर रहा थाऔर पास ही एक डोज़र मिट्टी फैला रहा था।तभी अचानक डंपिंग ज़ोन की मिट्टी धंस गई और दोनों वाहन गहराई में चले गए। मौक पर मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया, लेकिन दलदल की गहराई के कारण भारी मशीनों को भी निकालना मुश्किल हो गया।इसके बाद एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया,जो देर रात घटनास्थल पर पहुंचकर लापता चालक की तलाश में जुटी है। स्थानीय कर्मचारियों ने इस हादसे के लिए कंपनी की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है।कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी की मशीनें तकनीकी रूप से अनफिट थीं, और उन्हें बिना पर्याप्त सुरक्षा इंतज़ामों के दलदली क्षेत्र में काम पर लगाया गया था।साथ ही पानी भरे क्षेत्र में भारी वाहनों के संचालन को लेकर भी सवाल उठे हैं।बताया जा रहा है कि इसी अमलाई क्षेत्र में करीब 10 साल पहले भी ऐसा ही हादसा हो चुका है,जब भारी वाहन दलदल में धंस गए थे और ऑपरेटरों को निकालना संभव नहीं हो सका था।कर्मचारियों ने इस बार भी उच्च स्तरीय जांच और खदानों में कार्यरत मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त तकनीकी व्यवस्था की मांग की है।फिलहाल एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है और राहत-बचाव का काम जारी है।लापता ड्राइवर की तलाश के लिए अभियान देर रात तक जारी रहेगा।घटना ने एक बार फिर माइंस की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं।अभी ताजा अपडेट की बात करें तो रेस्क्यू अंधेरा होने के कारण बंद कर दिया गया है और कल सुबह 7:00 से रेस्क्यू चालू होगा।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 11, 2025 23:23:54
3
comment0
Report
Oct 11, 2025 19:15:21
Haldwani, Uttar Pradesh:छावनी स्थित विजयान्ता पार्क से शुरू हुई दौड़ को अपर पुलिस उपायुक्त (वरुणा जोन) नीतू कादयान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना कियादौड़ का समापन नेहरू पार्क के समीप हुआ। कार्यक्रम में एसीपी कैंट नितिन तनेजा, प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा, नदेशर चौकी प्रभारी सुमित पाण्डेय, कार्यवाहक चौकी प्रभारी फूलवरिया आशीष श्रीवास्तव, उप निरीक्षक सत्यम यादव, दीक्षा पाण्डेय और मीना यादव सहित पुलिस बल और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। इस अवसर पर डायनेमिक इंग्लिश स्कूल, फूलवरिया की छात्राओं ने भी भाग लिया। 500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रिया यादव ने प्रथम, संध्या कुमारी ने द्वितीय, माही मिश्रा ने तृतीय और नीरज भारद्वाज ने चतुर्थ
12
comment0
Report
BBBindu Bhushan
Oct 11, 2025 19:01:08
Madhubani, Bihar:मधुबनी जिला 1972 में दरभंगा जिला से अलग होकर बना। मधुबनी पेंटिंग को लेकर मधुबनी जिला विश्व विख्यात है।जिले में दो लोकसभा सीट है वहीं कुल दस विधान सभा सीट है। मधुबनी में द्वितीय चरण में 11 नवम्बर को चुनाव होना है। सभी पार्टियां तैयारी में जुट गए हैं। मधुबनी सीट पर समीर महासेठ दो बार से लगातार कब्जा जमाए हुए हैं और हैट्रिक लगाने की तैयारी में जुटे हुए हैं वहीं NDA लगातार प्रत्याशी बदल रहा है। अभी NDA ने प्रत्याशी की घोषणा नहीं किया है। मधुबनी में कुल 336286 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। कांग्रेस पार्टी 1952 से 1967 तक लगातार चार बार मधुबनी सीट पर जीते। मधुबनी सीट पर कांग्रेस पार्टी से 1985 में एक मात्र महिला पद्मा चौबे जीती है। 2000 से 2010 तक भाजपा के रामदेव महतो चार बार लगातार जीते। मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में 5 विधानसभा क्षेत्र हार्लाखी, बेनीपट्टी, बिस्फी, खजौली, मधुबनी है। झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में भी 5 विधानसभा सीट बाबूबरही, झंझारपुर, लौकहा, फुलपरास, राजनगर है। मधुबनी विधानसभा क्षेत्र में 2020 के चुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी राजद के समीर कुमार महासेठ को 71,332 वोट मिला वहीं NDA से VIP के सुमन कुमार महासेठ को 64,518 वोट मिला। राजद के समीर कुमार महासेठ 6,814 वोट से जीते। 2015 में राजद के समीर कुमार महासेठ ने भाजपा के रामदेव महतो को 7,307 वोटों से हाराया। 2010 में भाजपा के रामदेव महतो ने राजद के नैयर आजम को 588 वोटों से हराया। मधुबनी शहर की मुख्य समस्या जलजमाव, अतिक्रमण और जाम की समस्या है। लोगों की माने तो रोजगार के अभाव में पलायन जारी है। लोहट चीनी मिल चार दशक से बंद पड़ा है। रांटी गुमती नम्बर 13 पर रेल ओवर ब्रिज की सख्त आवश्यकता है। नगर निगम क्षेत्र में वाटसन, किंग्स और राज कैनाल की हालत जर्जर है जिससे जलजमाव की समस्या से शहर के लाखों की आबादी प्रभावित है। चार दशकों से बंद लोहट चीनी मिल के कर्मी और किसान बदहाल हैं। पंडौल सूता मिल तीन दशक से अधिक से बंद पड़ा हुआ है। शहर के कई मुहल्लों में सालों भर जलजमाव रहता है जिसे दूर करने के लिए विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों ने प्रयास नहीं किया। भूमाफियाओं द्वारा तालाब को भराकर बेच दिया गया जिससे गर्मी के दिनों में भीषण जलसंकट उत्पन्न हो जाता है।
0
comment0
Report
MKMUKESH KUMAR
Oct 11, 2025 19:00:42
Darbhanga, Bihar:슬ग-दरभंगा नगर विधानसभा से जन सुराज पार्टी से प्रत्यासी बने आर.के.मिश्रा,दरभंगा पहुँच की प्रेस वार्ता ,हाल में पड़ोसी देश नेपाल के Gen Z का किया समर्थन , कहा Gen Z के मुद्दे को लेकर दरभंगा में चुनावी मैदान में उतरेगे, Anchor-दरभंगा सदर जन सुराज पार्टी से के आर.के.मिश्रा प्रत्याशी बनने के बाद उन्होंने पड़ोसी देश के Gen Z आंदोलन के समर्थन करते हुए इस मुद्दे को लेकर दरभंगा के चुनावी मैदान में उतर गए है युवाओ के वोट को बटोरने लेकिन और भारत में शुरू से ही कई पार्टियाँ Gen Z जैसे आंदोलन का समर्थन नहीं करते ऐसे में इस बयां के बाद राजनीत गलियारों में हलचल जरुरु मचेगा। पूर्व आईपीएस अधिकारी और जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी आर.के. मिश्रा ने शनिवार को दरभंगा शहरी विधानसभा क्षेत्र से अपने चुनावी अभियान की औपचारिक शुरुआत करते हुए कहा कि दरभंगा का चुनाव आर.के. मिश्रा नहीं, बल्कि दरभंगा के तमाम नागरिक लड़ रहे हैं। व्ही उन्होंने कहा कि आज की Gen Z पीढ़ी अपने हक और अधिकार को पाने के लिए पूरी तरह जागरूक है। उन्होंने कहा कि यह वही पीढ़ी है जिसने पड़ोसी देशों में भी सामाजिक और राजनीतिक बदलाव की शुरुआत की है। उन्होंने आगे कहा कि भारत की Gen Z आज शिक्षा, बेरोजगारी, भुखमरी से मुक्ति और पलायन पर रोक जैसी मूलभूत मांगों को लेकर आवाज़ उठा रही है। हमारी पार्टी सिर्फ सत्ता के लिए नहीं, बल्कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए संघर्षरत है,। उन्होंने Gen Z का खुलकर समर्थन किया। वक्ता ने बताया कि 9 أكتوبر को जारी 51 उम्मीदवारों की सूची में समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े लोग शामिल हैं। डॉक्टर, वकील, अनुभविज्ञ कलाकार और पूर्व अधिकारी जो जन सुराज पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाने मैदान में उतरे हैं। उन्होंने कहा कि “हमारी पार्टी एक बगिया की तरह है, जिसमें हर रंग के फूल खिले हुए हैं।
0
comment0
Report
MGMOHIT Gomat
Oct 11, 2025 19:00:26
Bulandshahr, Uttar Pradesh:बुलंदशहर अनूपशहर में निजी होटल एंड रेस्टोरेंट का उद्घाटन करने पहुंचे संभल के सांसद। बुलडोजर चला कर लोगों का आर्थिक नुकसान बंद करें योगी सरकार- जियाउर्रहमान वर्क प्रदेश सरकार पर बदले की भावना से धर्म जातिगत कार्रवाई करने का आरोप। हमारा संविधान राजनीतिक बदले की भावना से कार्रवाई की अनुमति नहीं देता- जियाउर्रहमान वर्क सरकार के लोगों ने संभल तथा बरेली जैसे नगरों में बुलडोजर चला कर आर्थिक नुकसान किया जो कि न्याय के पूरी तरह विरुद्ध है- जियाउर्रहमान वर्क पुलिस को सरकार के दबाव में काम नहीं करना चाहिए गलत और सही देखने का कार्य न्यायपालिका का है- जियाउर्रहमान वर्क सरकार में बैठे कुछ लोग सट्टा का लाभ लेकर दूसरे लोगों का शोषण कर रहे हैं- जियाउर्रहमान वर्क चुनावी मैदान में समाजवादी पार्टी से ही भाजपा का मुकाबला है अन्य पार्टियों अस्तित्व बचाने में लगी हैं- जियाउर्रहमान वर्क आगामी चुनाव में समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन ही सत्ता में होगा- जियाउर्रहमान वर्क मौजूदा सरकार शिक्षा रोजगार महिला उत्पीड़न चिकित्सा जैसी सुविधाओं से भटकने के लिए हिंदू मुस्लिम मामलों को बढ़ावा दे रही है - जियाउर्रहमान वर्क
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Oct 11, 2025 19:00:17
Bahraich, Uttar Pradesh:बहराइच. भारी मात्रा में अवैध पटाखों की खेप के साथ दो बहनों को पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार, 240 बन्डल अवैध मुर्गा/सिंगाडा पटाखा तथा 5 किग्रा पटसन तथा 2 किग्रा पटाखा बनाने हेतु कटिंग किया गया कागज तथा ₹554500/- रुपये के साथ 02 अभियुक्ता को गिरफ्तार। धारा 9(B) विस्फोटक अधिनियम। खबर बहराइच से है, जहां कानपुर और अयोध्या में विस्फोट कांड की घटना को लेकर सूबे में जारी अवैध पटाखों के कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की कड़ी में बहराइच जिले में पुलिस और प्रशासन की टीम ने थाना मोतीपुर इलाके में औचक छापेमारी की कार्रवाई की, जहां गायघाट इलाके में आबादी वाले क्षेत्र में चोरी से अवैध पटाखा बनाने का कारोबार चलाया जा रहा था, जिसे सूचना पर एसडीएम मिहीपुरवा ने पुलिस टीम के साथ मौके पर छापा मारा, जहां की रहने वाली 02 बहनें इस कारोबार को अंजाम दे रही थीं, जिनकी पहचान गायघाट निवासी 1. जुमनी पुत्री अमीर हसन उम्र 47 वर्ष, 2. नसीमुन पुत्री अमीर हसन उम्र 44 वर्ष के रूप में हुई, जिनको 240 बन्डल अवैध मुर्गा/सिंगाडा पटाखा तथा 5 किग्रा पटसन तथा 2 किग्रा पटाखा बनाने हेतु कटिंग किया गया कागज के साथ ही ₹ 554500/- रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया, दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना मोतीपुर में धारा 9(B) विस्फोटक अधिनियम का मुकदमा दर्ज पर पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top