Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Satna485334

चित्रकूट में दीपावली का सबसे बड़ा मेला, आस्था का बड़ा संदेश

OSONKAR SINGH
Oct 20, 2025 12:47:05
Indore, Madhya Pradesh
धार्मिक नगरी चित्रकूट में लगा आस्था का सबसे बड़ा मेला दीपावली के अवसर पर सबसे बड़ा मेला लगा है जहां लाखों श्रद्धालु भगवान श्री राम की कृपा पाने और जीवन से अंधकार मिटाने के लिए दीपदान कर रहे हैं। चित्रकूट में दीपावली का मेला न केवल आस्था का प्रतीक है बल्कि यह भक्ति और सौहार्द का संदेश फैलता है।
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRAJEEV SHARMA
Oct 20, 2025 15:31:30
Bahraich, Uttar Pradesh:बहराइच से बड़ी ख़बर, थाना रिसिया क्षेत्र के इंदिरा नगर में एक पटाखा कारोबारी के घर के बाहर हुआ जोरदार विस्फोट, बाईक से आतिशबाजी का सामान ले जाते समय अचानक हुआ विस्फोट, धमाके में 2 युवक गम्भीर रूप से हुए घायल,एक की हुई मौत दूसरे की हालत नाजुक, पुलिस टीम मौके पर जांच में जुटी, विस्फोटक से बाइक के परखच्चे उड़े,एक बालक की मौत एक ही हालत गंभीर। बहराइच जिले के रिसिया बाजार के इंदिरा नगर में अमन गर्ग पुत्र स्व हरी राम गर्ग के आवास के परिसर में खड़ी बाइक में अचानक विस्फोट होने से बाइक के परखच्चे उड़ गए, इस भीषण विस्फोट में धमाका इतना तेज था कि एक 15 वर्षीय युवक जमीन से लगभग 10 फीट ऊपर उछल कर नीचे गिरा, जिसकी इलाज के दौरान मेडिकल कालेज में मौत हो गयी,वहीं दूसरे की हालत गंभीर है। सभी की तत्काल सी एच सी रिसिया से बहराइच रेफर किया गया। यह घटना लाइसेंसी पटाखा कारोबारी अमन गर्ग के आवास पर हुआ,जहां विस्फोटक पदार्थ के दगने से एक बालक की जान चली गयी वहीं दूसरे की हालत गंभीर है। अमन गर्ग कस्बे के रेलवे परिसर के निकट पटाखा बाजार में दीपावली पर पटाखा की दुकान चला रहे है , अपने निजी कर्मचारियों से आतिशबाजी का सामान मंगवाए थे,जैसे ही बाईक स्टार्ट करने लगे तभी धमाका हो गया, और घटना से इलाके में हड़कंप मच गया,पुलिस जांच में जुटी है,
0
comment0
Report
SBShowket Beigh
Oct 20, 2025 15:31:18
Badgam, :
0
comment0
Report
SBShowket Beigh
Oct 20, 2025 15:31:10
Badgam, :
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Oct 20, 2025 15:31:02
Noida, Uttar Pradesh:गाजियाबाद। दीपों के पर्व दीपावली पर गाजियाबाद में उल्लास और उमंग का माहौल देखने को मिला। शहर विधायक संजीव शर्मा अपने समर्थकों के साथ कार्यालय पर दीप जलाकर दीपावली का पर्व मनाते नजर आए। वहीं लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भी अपने कार्यकर्ताओं संग दीपावली की खुशियां साझा कीं। दोनों विधायकों ने एक-दूसरे और कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं और जी मीडिया के दर्शकों को भी दीपावली की मंगलकामनाएं दीं। इस मौके पर विधायक संजीव शर्मा ने कहा कि “इस बार की दीपावली विशेष है, क्योंकि अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपों का विश्व रिकॉर्ड बनाया है और भव्य राम मंदिर अपनी छटा से विश्वभर में भारत की पहचान बना रहा है।” वहीं विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा छठ पर्व के दौरान बाजारों में बढ़ी रौनक ने व्यापारियों और आम जनता दोनों को लाभ पहुंचाया है। इस बार व्यापार में भी जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है।” साथ ही, सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद ग्रीन आतिशबाजी की अनुमति मिलने से लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। विधायक संजीव शर्मा और नंदकिशोर गुर्जर दोनों ने अपने समर्थकों के साथ फुलझड़ी जलाकर और पटाखे छोड़कर दीपावली की खुशियां मनाईं। गाजियाबाद में इस बार दीपों की जगमगाहट, भक्ति की भावना और उत्सव की रौनक ने पूरे शहर को आलोकित कर दिया।
0
comment0
Report
MKMUKESH KUMAR
Oct 20, 2025 15:30:50
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Oct 20, 2025 15:30:29
Bhilwara, Rajasthan:भीलवाड़ा। हालांकि दीपोत्सव की शुरुआत धनतेरस के साथ हो गई थी, लेकिन इस बार अमावस्या होने के कारण दीपावली को लेकर असमंजस की स्थिति है, जिसके चलते आज और मंगलवार को दीपावाली का पर्व दो दिन मनाया जाएगा। दीपावली को लेकर औद्योगिक नगरी के बाजार सज-धजकर तैयार हो चुके है। बाजार में खरीदारी की शुरुआत भी हो चुकी है। इस बार भी वाहन, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम, कपड़े और फर्नीचर की डिमांड ज्यादा है। दीपावली और अगले दिन रामा-श्यामा के लिए नए कपडे़ खरीदने वालों की भीड़ बाजार में उमड़ रही है। दुकानों के बाहर लगी हुई रंग-बिरंगी झालरें, कैंडल, एलईडी बल्ब और अन्य सजावटी सामान ग्राहकों का ध्यान अपनी और आकृषित कर रहे हैं। शहर के चित्रकूट धाम, श्रम कल्याण केंद्र, लेबर कॉलोनी व्यापारियों ने पटाखे सजा दिए हैं। पटाखा व्यापारी संजय निर्मल ने बताते हैं कि इस बार कम आवाज वाले और इको फ्रेंडली पटाखों की अधिक मांग है। इको फ्रेंडली पटाखों की पैकिंग पर कंपनियों द्वारा विशेष कोड दिया गया है, जिससे ग्राहक पुष्टि कर सकते हैं। बच्चों के लिए मेंढ़क वाले, आपस में फाइट करने वाले और हेलीकॉप्टर जैसे खास पटाखे उपलब्ध हैं, जो बच्चों को बहुत आकर्षित कर रहे हैं। शहर में पहली बार साढ़े 3 हजार रुपए का 240 शॉट्स का कलरफुल पटाखा आया है। इसके अलावा 120 शॉट्स का ग्रीन पटाखा, 15 कलरफुल गोटी, माटी अनार, कलर स्पिनर, स्पिनर डीलक्स, मैजिकल टॉर्च स्कर्ट, बच्चों के लिए पबजी गन, हवा ने फायर कर रंग बदलने वाली गैलेक्सी तलवार, 5 शॉट्स धूम सहित कई नए पटाखे मार्केट में हैं। शहर में मुरके, नमकीन की खरीददारी भी बढ़ गई है। इसके अलावा ड्राई फ्रूट, बंगाली मिठाई और देशी घी से बनी मिठाई, काजू कतली, सूखे मावे से बनी मिठाई भी लोगो को काफी पसंद आ रही हैं। मिठाई विक्रेता ने दीपावली के लिए पहले से तैयारी कर रखी है कई सूखी मिठाइयां बनाकर स्टॉक कर लिया है। टू व्हीलर और फोर व्हीलर की बुकिंग इतनी ज्यादा है कि आनन फानन में स्टॉक बढ़ाना पड़ रहा है। सोमवार शाम तक 3000 हजार से ज्यादा टू व्हीलर बुक हो चुके थे। लोगों का रुझान इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) की तरफ है। यही नहीं औद्योगिक नगरी के कपड़ा व्यापारी बताते हैं कि इस बार लिनन फेब्रिक की सबसे ज्यादा मांग है। महिलाएं बनारसी, कांचीपुरम और सिल्की फेब्रिक्स की साड़ियों ज्यादा पसंद कर रही हैं। सिमर फेब्रिक्स साड़ी का क्रेज है तो वहीं युवाओं में पायजामा कुर्ते की सबसे ज्यादा डिमांड हैं। पंडितों की माने तो आज दोपहर बाद अमावस्या लग चुकी है इसलिए आज शाम को पूजन करना उत्तम है बनारस और मथुरा वृंदावन में भी आज ही दिवाली मनाई जा रही है इसलिए आज दिवाली पूजन होगा जबकि दूसरा पक्ष मंगलवार को दिवाली मनाने के पक्ष में है。
0
comment0
Report
Oct 20, 2025 15:29:38
2
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Oct 20, 2025 15:15:57
Noida, Uttar Pradesh:एवज पांचाल जयपुर कजाकिस्तान में जिंदगी की जंग लड़ रहे राहुल पहुंचा जयपुर SMS अस्पताल。 ग्रीन कॉरिडोर बना कर पहुंचा जयपुर एयरपोर्ट से SMS अस्पताल。 मेडिकल ICU के बेड नंबर 1 पर राहुल का होगा उपचार。 शुरुआती दौर में ट्रीटमेंट हिस्ट्री नहीं, चार डॉक्टरों की टीम बनाई गई。 इन्वेस्टिगेशन के बाद तय होगा कौन करेगा राहुल का इलाज。 न्यूरोसर्जन की जरूरत पड़ने पर सीनियर प्रोफेसर होंगे टीम में शामिल。 इलाज की कमान प्राचार्य डॉ दीपक माहेश्वरी और अधीक्षक डॉ मृणाल जोशी के नेतृत्व में अतिरिक्त अधीक्षक डॉ नरेंद्र सिंह चौहान सुपरविजन संभालेंगे。 मेडיסन प्रोफेसर डॉ धायल, न्यूरो प्रो. दिनेश खंडेलवाल, एनेस्थीसिया डॉ निहार, इमरजेंसी HOD डॉ सतीश मीणा की टीम करेगी इलाज。 ब्रेन हेमरेज से पीड़ित राहुल वेंटिलेटर पर, SMS प्रशासन ने की पूरी तैयारी。
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Oct 20, 2025 15:15:45
Noida, Uttar Pradesh:त्योहार पर फर्ज पहले — बूंदी में एसपी मीणा ने जवानों के साथ मनाई दीपावली मिठाई बांटी, दी शुभकामनाएं और कहा – “ड्यूटी पर रहना ही पुलिस का सबसे बड़ा पर्व” बूंदी दीपावली के त्योहार पर बूंदी पुलिस के जवानों के लिए ड्यूटी का पर्व रहा. शहर की सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारी और जवान चौक-चौराहों पर तैनात रहे. सोमवार को पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा ने पुलिस लाइन पहुंचकर जवानों से मुलाकात की और दीपावली का पर्व मनाया. एसपी मीणा ने जवानों को मिठाई खिलाकर दीपावली की शुभकामनाएं दीं. कहा कि “पुलिस कर्मियों की जिम्मेदारी त्योहारों पर और अधिक बढ़ जाती है. जनता की सुरक्षा के लिए त्योहारों में भी ड्यूटी करना हमारा धर्म और गर्व दोनों है.” एएसपी उमा शर्मा और डीवाईएसपी अरुण मिश्रा भी मौजूद रहे. एसपी ने जवानों से संवाद किया, उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें मनोबल ऊंचा रखने की बात कही. उन्होंने कहा कि पुलिस का असली त्योहार तब होता है जब शहर सुरक्षित और शांति से त्योहार मन रहा होता है. एसपी मीणा ने बताया कि दीपावली पर्व को लेकर बूंदी पुलिस पिछले पांच दिनों से अलर्ट मोड पर है. शहर के प्रमुख बाजारों, धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस जाप्ता तैनात है. लगातार नाकाबंदी, पेट्रोलिंग और यातायात की निगरानी की जा रही है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो. एसपी ने ड्यूटी पर तैनात जवानों को कहा कि वे अपने कर्तव्यों का पालन निष्ठा और ईमानदारी से करें. उन्होंने जवानों की सराहना करते हुए कहा कि बूंदी पुलिस का हर जवान जनता की सुरक्षा का प्रहरी है, और यह समर्पण ही पुलिस की सच्ची पहचान है. दीपावली के इस मौके पर मिठास, सौहार्द और कर्तव्य भावना का सुंदर संगम बूंदी पुलिस लाइन में देखने को मिला. जवानों के चेहरों पर गर्व और उत्साह झलकता रहा।
0
comment0
Report
Oct 20, 2025 15:07:19
Habibhouar, Bihar:RJD,MADHUBANI BINDU BhUSHAN THAKUR मधुबनी में दूसरे चरण में 11 नवम्बर को मतदान है।आज नॉमिनेशन के अंतिम दिन जिले में दर्जनों प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। बाबूबरही विधानसभा सीट से महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी अरुण कुमार सिंह ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। प्रत्याशी अरुण कुमार सिंह ने कहा इस बार बाबूबरही विधानसभा की जनता विकास पर अपना वोट देगी।देख ही रहे है बाबूबारही विधानसभा में कितना विकास हुआ है, एक ही परिवार के हाथ में पिछले 10 साल से बाबूबरही विधानसभा बंधक बना हुआ है।इस कारण से बाबूबरही विधानसभा विकास में नगण्य हुआ है।एक भी सड़क सही नही है और ना ही स्वास्थ्य व्यवस्था है। कहा सब मिलकर इस बार तेजस्वी यादव को मजबूत करेंगे ताकि सूबे का तेजी से विकास हो।
4
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Oct 20, 2025 15:02:26
Ghaziabad, Uttar Pradesh:गाजियाबाद। दीपों के पर्व दीपावली पर गाजियाबाद में उल्लास और उमंग का माहौल देखने को मिला। शहर विधायक संजीव शर्मा अपने समर्थकों के साथ कार्यालय पर दीप जलाकर दीपावली का पर्व मनाते नजर आए। वहीं लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भी अपने कार्यकर्ताओं संग दीपावली की खुशियां साझा कीं। दोनों विधायकों ने एक-दूसरे और कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं और जी मीडिया के दर्शकों को भी दीपावली की मंगलकामनाएं दीं। इस मौके पर विधायक संजीव शर्मा ने कहा कि “इस बार की दीपावली विशेष है, क्योंकि अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपों का विश्व रिकॉर्ड बनाया है और भव्य राम मंदिर अपनी छटा से विश्वभर में भारत की पहचान बना रहा है।” वहीं विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा छठ पर्व के दौरान बाजारों में बढ़ी रौनक ने व्यापारियों और आम जनता दोनों को लाभ पहुंचाया है। इस बार व्यापार में भी जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है।” साथ ही, सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद ग्रीन आतिशबाजी की अनुमति मिलने से लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। विधायक संजीव शर्मा और नंदकिशोर गुर्जर दोनों ने अपने समर्थकों के साथ फुलझड़ी जलाकर और पटाखे छोड़कर दीपावली की खुशियां मनाईं। गाजियाबाद में इस बार दीपों की जगमगाहट, भक्ति की भावना और उत्सव की रौनक ने पूरे शहर को आलोकित कर दिया。
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top