Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Panna488220

पन्ना में सरे राह चलते बाघ के दीदार

Jul 24, 2024 14:33:10
Ajaigarh, Madhya Pradesh

पन्ना टाइगर रिजर्व अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय राज मार्ग 39 में मडला घाटियों में सड़क किनारे सुरक्षा दीवार में विचरण करते हुए टाइगर का वीडियो वायरल हो रहा हैं। जिसे राहगीरों ने डर और रोमांच के बीच कार में बैठकर अपने कैमरे में कैद किया । सोसल मीडिया में वीडियो जमकर वायरल है। पन्ना फील्ड डायरेक्टर अंजना सुचिता तिर्की से जब इस मामले में बात की गई तो उन्होंने टेलीफोन पर हमे बताया कि उनके स्टाफ के द्वारा टाइगर को नहीं देखा गया है। सुरक्षा पैमानों को लेकर जांच करवाई जा रही है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 23, 2025 13:23:26
Jhansi, Uttar Pradesh:आगामी छठ महापर्व के दृष्टिगत झाँसी मंडल में सुरक्षा एवं भीड़ प्रबंधन की व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ किया गया है। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु स्टेशनों पर CCTV कैमरों के माध्यम से 24x7 रियल-टाइम मॉनिटरिंग की जा रही है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके। वर्तमान में झाँसी मंडल के 13 प्रमुख स्टेशनों पर कुल 476 CCTV कैमरे लगाए गए हैं, जिनमें से: वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन पर — 104 कैमरे चित्रकूट धाम कर्वी स्टेशन पर — 48 कैमरे ललितपुर स्टेशन पर — 44 कैमरे उरई स्टेशन पर — 43 कैमरे महोबा स्टेशन पर — 51 कैमरे ,ग्वालियर स्टेशन पर — 25 कैमरे स्थापित हैं। इन कैमरों के माध्यम से लगातार निगरानी रखी जा रही है। जैसे ही किसी स्टेशन पर भीड़ अधिक दिखाई देती हैl
0
comment0
Report
SSandeep
Oct 23, 2025 13:23:06
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Oct 23, 2025 13:22:26
Damoh, Madhya Pradesh:अमानवीयता से भरा कृत्य, नाबालिग लड़के के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पकड़ा आरोपी.. एक 10 साल के मासूम लड़के के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया और पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया है। मामला जबेरा थाने के गांव का है जहां एक दस साल के मासूम लड़के को गांव के महेंद्र गौंड नाम के युवक अपने साथ ले गया और तालाब के पास उसने मासूम के साथ दुष्कर्म किया, पीड़ित लड़के ने परिजनों को इसकी जानकारी दी जिसके बाद परिजनों ने जबेरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के अलावा अप्राकृतिक यौन शोषण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की और उसे धर दबोचा है।
0
comment0
Report
MCManish Chaudary
Oct 23, 2025 13:21:35
Pithoragarh, Uttarakhand:पिथौरागढ़ में भईया दूज के दिन नैنचोड में लगता है एक अजीबो गरीब मेला, जहां भईया दूज के दिन मेले में लगती हैं जुआ की दुकाने. पुराने जमाने में कहा जाता है कि मनोरंजन के लिए मेले के दिन पासे फेंक कर चौरस से खेला जाता था जुवा, लेकिन बदलते समय के साथ साथ अब ताज़ झंडी लगा के जीवित रखा गया है मान्यता को. आज भी पांडवों की संस्कृति को रखा गया है कायम. मेले में लगती हैं जुआ की दुकानें लोग मनोरंजन के लिए खेलते हैं खुले आम जुआ, माना जाता है सुभ, गांव वालों का कहना है कि दिवाली में मनोरंजन के लिए खेला जाता है ताज़ झंडी का खेल, लक्ष्मी माता की होती है कृपा. ताज़ झंडी मैं एक गोल चक्कर के अंदर बने रहते हैं ताश के पत्ते. भारी संख्या दूर दूर से लोग आते ताज़ झंडी खेलने. माना जाता धार्मिक रूप में शुभ. भूमिया देवी से नैना देवी मंदिर तक उठता है डोला. नैना देवी के मंदिर में भूमिया मंदिर से उठ कर आता है डोला. गांव वालों की सुख समृद्धि को लेकर मेला.
0
comment0
Report
AMATUL MISHRA
Oct 23, 2025 13:20:38
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Oct 23, 2025 13:20:20
Chandauli, Uttar Pradesh:चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के मुगलचक में एक घर से लाखों रुपये के जेवर और नकदी चोरी हो गई। पीड़ित परिवार के अनुसार, चोरी हुए सामान की कीमत लगभग 8 से 9 लाख रुपये है। चोर छत के रास्ते घर में घुसे और वारदात को अंजाम दे दिया। मुगलचक निवासी रीना राय, पत्नी विजय शंकर राय, ने बताया कि अलीनगर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी गई है। पीड़ित परिवार के अनुसार, चोर उनकी अलमारी से एक बड़ा मंगलसूत्र, दो छोटे मंगलसूत्र, एक बड़ा झुमका, एक पायल, एक झाला, एक कान की बाली और एक हमीर घड़ी चुरा ले गए। चोरी हुआ सारा सामान एक पर्स में रखा था। घटना के समय सभी लोग खाना khा कर मकान के ऊपर सो रहे थे। वहीं, क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। पुलिस अब तक इन मामलों में किसी भी आरोपी का पर्दाफाश नहीं कर पाई है। हाल ही में गोढ़ना गांव के ब्रह्म बाबा मंदिर से भी चोरों ने घंटा और सीसीटीवी कैमरा चुरा लिया था। क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में वृद्धि होने से लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। इस बाबत अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल कर रही है।
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Oct 23, 2025 13:19:46
Tonk, Rajasthan:डोडवाड़ी टोंक फ़िल्म अभिनेता शाजी चौधरी ने अपने गांव में मनाई दीपावली । गांव पर चोक में आयोजित दीपावली पर्व में हुए शामिल । आने वाली फिल्म को लेकर उत्साहित है शाजी चौधरी । एंकर :- वक़्त का परिंदा रुका है कहा चार पैसे कमाने में आया शहर गांव मेरा मुझे याद आता रहा मशहूर गजल की यह लाइने फ़िल्म अभिनेता शाजी चौधरी के जीवन पर असरदार नजर आती है तभी तो टोंक जिले के छोटे से गांव में जन्मे ओर रामलीला ओर अन्य नाट्य मंडलों से अदाकारी सीखने वाला यह कलाकार दीपावली मनाने टोंक में अपने गांव जरूर पंहुचाता है टोंक के डोडवाड़ी गांव में साजी चौधरी ने ग्रामीणों के साथ बैलों की पूजा कर गांव की चौपाल पर गांव वालो संग दीपावली मनाई ओर कहा गांव तो गांव है यंहा आना कैसे भूल सकता हु मुझे मोहब्बत है अपनी गांव की मिट्टी से । BITE 01 शाजी चौधरी,फ़िल्म अभिनेता बाइट 02 ग्रामीण बाइट 03 ग्रामीण टोंक जिले के डोडवाड़ी गांव से निकलकर माया नगरी मुम्बई तक का सफर तय करने वाले शाजी चौधरी ने में हु ना, जोधा अकबर ओर पठान फिल्मों में छोटे और प्रभावशाली रोल किये है वही उन्हें अपनी आने वाली फिल्म मिर्जापुर से बहुत उम्मीदें है शाजी मिर्जापुर वेब सीरीज में काम करने के साथ ही अब तक कई टीवी सीरियलों जैसे शक्तिमान,सूर्या ओर सुहानी ओर लाल इश्क में काम कर चुके है आज भी शाजी चौधरी अपने अधिकांश त्योहार अपने गांव वाले घर पर गांव के लोगो के साथ मनाना पसंद करते है । टोंक में दीपावली पर मीडिया से बात करते हुए शाजी चौधरी ने जंहा युवाओ को नशे से दूर रहने की नसीहत दी वही उन्होंने कहा कि जब भी वक़्त मिलता है तो गांव जरूर आता हूं खास तौर पर दीपावली तो में गांव की ही मनाना पसंन्द करता हु गांव में जो प्यार,मोहब्बत ओर अपनत्व देखने को मिलता है वह मुझे गांव में खिंचता है वही उन्होंने कहा कि में आज भी अपने संघर्ष को देखकर कई बार रो पड़ता हु ईश्वर का आभारी हूं कि ईश्वर में मुझे जितना में डिजर्व करता था उससे कही ज्यादा दिया है शाजी ने बताया कि फिलहाल वह 7 से 8 प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है जिनमे कुछ वेब सीरीज है कुछ फिल्में है और टीवी सीरियल है । टोंक जिले भर में कई गांवों दीपावली के तीसरे दिन बेल पूजनी की परंपरा का निर्वहन हुआ हालांकि अब बेलो की जगह पर ट्रेक्टर पूजे जाने लगे है लेकिन बेल पूजनी की परंपरा को जीवित रखने की कयावाद आज भी परम्परागत तरीको से जारी है और भारत मे भारतीय संस्कृति में त्यौहार सिर्फ उत्सव नहीं बल्कि परंपराओं और आस्थाओं का जीवंत रूप नजर आते हैं पांच दिवसीय दीप महोत्सव में ग्रामीण क्षेत्रों की एक विशेष परंपरा ‘बेल पूजनी’ आज भी जीवित है ओर बुधवार को फ़िल्म अभिनेता साजी चौधरी को अपने गांव डोडवाड़ी में किसानों ओर परिवारजनों के साथ बेल पूजनी कार्यक्रम में देखकर वाकई लगा कि गांवो की मिट्टी की बात कुछ और ही है जंहा उसकी खुशबू अपनो को खेच ही लेती है वही परम्पराओ का निर्वहन आज भी जारी है ।
2
comment0
Report
ASArvind Singh
Oct 23, 2025 13:19:03
Sawai Madhopur, Rajasthan:प्रियंका गांधी वाड्रा-अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 23 अक्टूबर 2025 एंकर-वायनाड सांसद एंव काँग्रेस की राष्ट्रीय महा सचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज सड़क मार्ग से सवाई माधोपुर के रणथंभौर पहुंची। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रियंका गांधी वाड्रा का काफिला रणथंबोर के होटल शेर बाग पहुंचा । जहां प्रियंका गांधी का होटल मैनेजमेंट द्वारा राजस्थानी परंपरा के अनुसार भव्य स्वागत किया गया। बताया जा रहा है कि प्रियंका गांधी वाड्रा आज से आगामी दो- तीन दिवस तक रणथंभौर में ही ठहरेगी और रणथंभौर नेशनल पार्क भ्रमण करेंगी । प्रियंका गांधी वाड्रा के दौरे के चलते कड़ी सुरक्षा व्यवस्थाओं को अंजाम दिया गया है। एसपीजी के निर्देशन में प्रियंका गांधी की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई है। प्रियंका गाँधी वाड्रा निजी दौरे पर रणथंभौर पंहुँची है ,जहाँ वे रणथंभौर पहुंचने के साथ ही टाईगर सफारी के लिए जंगल निकल गई ,इन दौरान उनका काफिला भी उनके साथ गणेश धाम तक गया ,लेकिन उसके बाद काफिला गणेश धाम पर ही रुक गया और प्रियंका सीधे टाईगर सफारी के लिए रणथंभौर में प्रवेश कर गई । गौरतलब है कि प्रियंका गाँधी वाड्रा का रणथंभौर से गहरा लगाव है ,जिसके चलते वे हर साल दो से तीन बार रणथंभौर आती है और रणथंभौर नेशनल पार्क का भ्रमन कर बाघ बाघिन सहित अन्य वन्यजीवों की स्वछंद अठेखेलिया देखती है , विगत माह में भी प्रियंका रणथंभौर आई थी और एक बार फिर महज एक माह में ही फिर रणथंभौर आई है ,जहाँ है रणथंभौर नेशनल पार्क का भ्रमन करेंगी । बताया जाता है कि प्रियंका गाँधी वाड्रा को वन एंव वन्यजीवों सहित पर्यावरण से खासा लगाव है और अपने इसी शोख ओर लगाव को पूरा करने के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा साल में दो से तीन बार रणथंभौर आती है । इसी के चलते आज एक बार फिर प्रियंका गांधी वाड्रा रणथंभौर पंहुँची है ,जहाँ वे होटल शेर बाघ में ठहरी है उनके रणथंभौर पार्क भ्रमन का कार्यक्रम है ,प्रियंका के दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट है और सुरक्षा व्यवस्था बेहद चाक चौबंद है ।
0
comment0
Report
KSKumar Shashivardhan
Oct 23, 2025 13:18:46
Noida, Uttar Pradesh:गुरुग्राम- दोस्त बना दोस्त की जान का दुश्मन गुरुग्राम- दोस्त बना दोस्त की जान का दुश्मन बातचीत बंद करने पर युवक ने युवती पर चला दी गोली घायलावस्था में युवती को हॉस्पिटल में करवाया गया दाखिल युवती के कंधे में लगी गोली आरोपी को पुलिस ने किया काबू आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयोग 1 देशी कट्टा पुलिस ने किया बरामद साइबर सिटी गुरुग्राम के उद्योगविहार में उस समय हड़कम्प मच गया जब ऑफिस जाने के लिए घर से निकली एक युवती पर युवक ने गोली चला दी। इत्तफाक से गोली युवती के कंधे पर लगी, जिसे घायलावस्था में गुरुग्राम के सिविल होस्पिटल में दाखिल करवाया गया है। युवती की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वही गोली चलने और युवती के घायल होने की सूचना मिलते ही थाना उद्योग विहार पुलिस मौके पर पहुच गई । घटना स्थल से पुलिस ने एक देसी कट्टा बरामद किया है। युवती की पहचान उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ की रहने वाली शिवांगी तिवारी के रूप में हुई है। वह एक कंपनी में काम करती है। वहीं, आरोपी युवक का नाम विपिन है। वह उत्तर प्रदेश के जौनपुर का रहने वाला है। सूचना मिलते ही उद्योग विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की है。 बाइट:- शिवांगी तिवारी पीड़िता मौके पर मौजूद रहे लोगों ने बताया है कि युवती डूंडाहेड़ा में किराए के मकान में रह रही थी। आरोपी युवक के साथ पहले उसकी दोस्ती थी, जो बाद में प्रेम प्रसंग में बदल गई। हालांकि, हाल ही में युवती ने इस रिश्ते को खत्म कर दिया था, जिसे युवक स्वीकार नहीं कर पाया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Oct 23, 2025 13:18:18
Jaipur, Rajasthan:बहरोड़ (कोटपूतली-बहरोड़) में ट्रैफिक व्यवस्था दिन-ब-दिन बद्तर होती जा रही है. मुख्य चौराहे पर हर दिन लगने वाले वाहनों का जाम लोगों के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है. दिपावली के त्योहार के बाद भीड़ अधिक है. जाम लगने की मुख्य वजह अस्थाई दुकानें लगना और सड़क पर खड़ी गाड़ियां हैं, जिससे मार्ग संकरा हो गया है और यातायात बाधित हो रहा है, लेकिन इसका समाधान करने के लिए पुलिस के पास पुख्ता इंतजाम नहीं हैं. दिल्ली-जयपुर और अलवर-नारनौल मार्गों से गुजरने वाले वाहन चालकों को इस जाम के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है. यात्रियों को लंबा ट्रैफिक जाम झेलना पड़ रहा है, जिससे उनके समय और गाड़ियों की फ्यूल की बर्बादी हो रही है. दुकानदारों ने बताया कि प्रशासन को इस दिशा में सख्त कदम उठाने की जरूरत है. यदि समय पर उचित कार्रवाई नहीं की गई तो यह समस्या और विकराल रूप धारण कर सकती है. फ्लाईओवर के नीचे ट्रैफिक इंचार्ज सहित जवान तैनात रहने के बावजूद जाम से मुक्ति नहीं मिल रही है. लोगों की पुलिस और नगर परिषद से अपील है कि सड़क पर अवैध रूप से खड़ी की जा रही गाड़ियों और दुकानों के अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई करें, ताकि शहर की यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाया जा सके. जाम का मुद्दा सीएलजी बैठक में उठता है, लेकिन समाधान नहीं होता—पिछले दस साल में शायद ही ऐसी कोई सीएलजी बैठक होगी जिसमें जाम की समस्या अधिकारियों को नहीं बताई गई। पुलिस के अधिकारियों को बताया, लेकिन समाधान नहीं निकाला गया, जिसका खामियाजा आमजन और वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है. कस्बे की ट्रैफिक व्यवस्था दो पुलिसकर्मी और एक होमगार्ड के सहारे संचालित हो रही है; ट्रैफिक का दबाव अधिक होने से ट्रैफिक स्टाफ काफी कम है. दिन भर लगने वाले जाम से आमजन अत्यधिक परेशान है. जाम की सूचना पर कोतवाली थाने के ASI बाबूलाल जापते मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया गया.
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Oct 23, 2025 13:17:56
Churu, Rajasthan:खंडहरनुमा होटल से 5400 लीटर बायोकेमिकल जब्त आईपीएस अधिकारी के नेतृत्व में एजीटीएफ पुलिस टीम ने की कार्रवाई 28 ड्रमों में भरा 5400 लीटर बायोकेमिकल बरामद सादुलपुर एजीटीएफ टीम के प्रभारी आईपीएस अभिजीत पाटिल के नेतृत्व में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नेशनल हाईवे 52 पर लुटाणा गांव के पास एक खंडर होटल में लावारिस हालत में पांच हजार चार सो लीटर अवैध कैमिकल जब्त किया है। एजीटीएफ प्रभारी अभिजीत पाटिल ने बताया कि पुलिस अपराधियों की धरपकड़ एवं तस्करी रोकने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चला रखा है उसी के तहत एजीटीएफ टीम को सूचना मिली कि लुटाणा गांव के पास एक खंडर होटल है जिसमें कुछ अवैध ड्रम भरे हुए पड़े हैं। सूचना के बाद थानाधिकारी राजेश सिहाग जाब्ते के साथ मौके पर पहुंची तो ड्रमों की जांच की तो उसमें अवैध कैमिकल भरा हुआ मिला। पुलिस ने अवैध कैमिकल से भरे हुए 28 ड्रमो में कुल पांच हजार चार सो लीटर ड्रम जब्त किए हैं। उन्होंने बताया कि ड्रामा को जप्त कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top