MP के पन्ना में यात्री बस पलटी, 1 की गई जान, 40 घायल
पन्ना जिले के नेशनल हाईवे-39 पर राजापुर मोड़ के पास तेज रफ्तार में बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक बाइक सवार की जान चली गई और करीब 40 लोग घायल हुए, जिनमें से 6 की हालत गंभीर है। बस सतना से पन्ना आ रही थी। घायल यात्रियों को सतना और पन्ना के अस्पतालों में रेफर किया गया, जबकि कुछ का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवेंद्रनगर में चल रहा है।
वीरांगना अवंती बाई लोधी की 193वीं जयंती पर विशाल तिरंगा यात्रा और वाहन रैली
वीरांगना अवंती बाई लोधी की 193वीं जयंती पर अजयगढ़ क्षेत्र में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस आयोजन के तहत राष्ट्रीय एकता और भाईचारा सम्मेलन भी हुआ। युवाओं ने तिरंगा यात्रा और विशाल वाहन रैली का आयोजन किया। इसके साथ ही 21 दिनों तक चलने वाले वृहद पौधारोपण अभियान की भी शुरुआत की गई।
किसान को मिला 60 लाख रुपए का हीरा, जिला हीरा कार्यालय में जमा
किसान दिलीप मिस्त्री और उनके तीन साथियों को आज 16 कैरेट 10 सेंट का उच्च गुणवत्ता का हीरा मिला जिसकी अनुमानित कीमत करीब 60 लाख रुपए है। किसान और उनके साथियों ने इस हीरे को जिला हीरा कार्यालय में जमा कर दिया है जहां इसे आगामी नीलामी के लिए रखा जाएगा।
पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघ परिवार ने जलाशय का सहारा लिया, वीडियो हुआ वायरल
तेज गर्मी और बारिश की कमी के कारण उमस बढ़ गई है, जिससे इंसान और पशु दोनों परेशान हैं। इस उमस से राहत पाने के लिए पन्ना टाइगर रिजर्व का बाघ परिवार जलाशय का सहारा ले रहा है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें बाघिन 652 और उसके तीन शावक जलाशय में दिख रहे हैं। पन्ना टाइगर रिजर्व की फील्ड डायरेक्टर ने बताया कि यह बाघ परिवार हिनोता क्षेत्र में पर्यटकों को काफी देर तक दिखाई दिया, और पर्यटकों ने इसका आनंद लिया।
पन्ना टाइगर रिजर्व में हथिनी ने दिया मादा बच्ची को जन्म
पन्ना टाइगर रिजर्व में हथिनी केनकली ने 2 अगस्त को रात 2:30 बजे एक स्वस्थ मादा बच्ची को जन्म दिया। नवजात हथिनी का वजन 95.5 किलोग्राम है।
MP के पन्ना में व्यापारी के मुनीम से लूट के चार आरोपी पकड़े गए
पन्ना जिले के सलेहा थाना क्षेत्र के ग्राम भटारी में व्यापारी के मुनीम से लूट करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने कार का कांच तोड़कर लूट की थी। पुलिस ने उनके पास से 1 लाख 36 हजार रुपये नगद, दो बाइक और मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
MP के पन्ना में शॉर्ट सर्किट से यात्री बस जलकर हुई राख
पन्ना जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र में पड़रिया गांव के पेट्रोल पंप के पास एक यात्री बस जलकर राख हो गई। बस क्रमांक MP 19 ZG 1342 में शॉर्ट सर्किट हुआ। एसडीओपी सौरभ रत्नाकर ने बताया कि बस में कोई यात्री नहीं था। शॉर्ट सर्किट होने पर चालक ने बस को सड़क किनारे खड़ा किया था, जिसके बाद वह पूरी तरह जल गई।
पन्ना में अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 7 सदस्य हुए गिरफ्तार
पन्ना पुलिस ने एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 7 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जबकि 2 आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस अधीक्षक साईं कृष्णा एस. थोटा ने प्रेस वार्ता में बताया कि इस गिरफ्तारी से 20 चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है। आरोपियों से लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात, नगदी, 2 मोटरसाइकिल और 6 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। सभी गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
MP के पन्ना में विश्व प्रकृति दिवस के चलते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम
विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर नगर पालिका पन्ना ने वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। कुंजवन स्टेडियम में हुए इस कार्यक्रम में विधायक ब्रजेंद्र प्रताप सिंह, कलेक्टर सुरेश कुमार, अध्यक्ष मीना पांडे सहित कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
MP के पन्ना की नदी में बही कार, वहीं ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
पन्ना जिले में दो दिन की तेज बारिश के बाद बूंदाबांदी जारी है। सलेहा थाना क्षेत्र के ग्राम बधौरा में एक बोलेरो कार नदी के तेज बहाव में बह गई। कार चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने रस्सी से कार को बांधकर खींचने का प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे। कार को बीच धार में रोका गया, परंतु उसे बाहर निकालने में कठिनाई हो रही है।
पन्ना जिले में बारिश के कारण होमगार्ड कार्यालय में पानी भरा, दस्तावेज भीगे
पन्ना जिले के होमगार्ड कार्यालय में बारिश का पानी भर गया जिससे आवश्यक दस्तावेज भीग गए हैं। पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण बाढ़ बचाव कार्यालय भी आपदा की चपेट में आ गया है। एनडीआरएफ और होमगार्ड कार्यालय में पानी भरने से कार्यालय के कर्मचारी भी वहां तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। बाढ़ से आम लोगों को बचाने वाले इस कार्यालय के लिए स्थिति काफी गंभीर हो गई है।
पन्ना में सरे राह चलते बाघ के दीदार
पन्ना टाइगर रिजर्व अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय राज मार्ग 39 में मडला घाटियों में सड़क किनारे सुरक्षा दीवार में विचरण करते हुए टाइगर का वीडियो वायरल हो रहा हैं। जिसे राहगीरों ने डर और रोमांच के बीच कार में बैठकर अपने कैमरे में कैद किया । सोसल मीडिया में वीडियो जमकर वायरल है। पन्ना फील्ड डायरेक्टर अंजना सुचिता तिर्की से जब इस मामले में बात की गई तो उन्होंने टेलीफोन पर हमे बताया कि उनके स्टाफ के द्वारा टाइगर को नहीं देखा गया है। सुरक्षा पैमानों को लेकर जांच करवाई जा रही है।
मजदूर को मिला 80 लाख से अधिक कीमत का हीरा
पन्ना में मजदूर की किस्मत रातो-रात चमक गई। 10 साल से खदान में हीरा खोज रहे राजू गौंड को 80 लाख से अधिक कीमत का हीरा मिला है, पन्ना स्थित देश के एकमात्र हीरा कार्यालय में उसे जमा करवाया गया है। राजू को यह हीरा पन्ना के ग्राम कृष्णा कल्याणपुर पटी में उथली हीरा खदान से मिला, जिसका वजन 19 कैरेट 22 सेंट बताया जा रहा है। पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि हीरे को आगामी नीलामी में विक्रय हेतु रखा जाएगाा।
भेष बदलकर बांग्लादेशी और रोहंगिया मुसलमान करते हैं ये काम
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पन्ना जिले के सिमरिया में भागवत कथा के दौरान कहा कि सावन के महीने में गंगा किनारे संकल्प पढ़ने वाले बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमान रूप बदल लेते हैं। उन्होंने इन्हें "ठठरी के बरो" कहते हुए इनकी पहचान जरूरी बताई। साथ हीं उन्होंने उत्तर प्रदेश में दुकानों पर असली नाम लिखने के काम को भी आवश्यक बताया।
रंगमहल मंदिर में खुदाई मामले में पन्ना कलेक्टर का बयान आया सामने
पन्ना जिले के अजयगढ़ कस्बे में स्थित ऐतिहासिक गुप्तकालीन रंगमहल मंदिर की खुदाई में धन के लालच का मामला सामने आया है। पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि अज्ञात लोगों द्वारा मंदिर की नींव खोदी गई है जिसके खिलाफ FIR दर्ज की गई है। मंदिर ASI के अधिपत्य में संरक्षित है और इसे खुदाई के लिए ASI के अधिकारियों को जानकारी दी गई है। यदि इसमें और मदद की जरूरत हो तो वह ASI को उपलब्ध कराई जाएगी।
पन्ना में गड़े धन की खोज में ऐतिहासिक मंदिर की नींव खोदी
पन्ना जिले के अजयगढ़ कस्बे में स्थित अजयपाल किले के रंगमहल मंदिर में गड़ा धन खोजने वालों ने गहरा गड्ढा खोदकर मंदिर की नींव को नुकसान पहुंचाया है। सूचना के अनुसार गुप्त कालीन यह ऐतिहासिक मंदिर ASI के संरक्षण में है, लेकिन सुरक्षा में चूक के कारण मंदिर के अस्तित्व पर खतरा उत्पन्न हो गया है। वहीं मंदिर की नींव के पत्थरों को खोदकर निकाल दिया गया है, जिससे इस महत्वपूर्ण ऐतिहासिक धरोहर को गंभीर क्षति पहुंची है।
MP के पन्ना में एक घंटे की बारिश में जलमग्न हुआ जिला अस्पताल
पन्ना में मात्र एक घंटे की बारिश के बाद जिला अस्पताल जलमग्न हो गया। जिसके चलते गैलरी, सर्जिकल वार्ड और प्रसूता वार्ड में पानी भर गया, जिससे मरीज और तीमारदार परेशान हुए। साथ ही कई मरीज फिसलकर गिरते भी देखे गए। वहीं हर साल अस्पताल के रखरखाव के लिए बड़ा बजट मिलता है, लेकिन उचित उपयोग नहीं होता। सूचना के अनुसार इसके बजाय केवल सतही काम किया जाता है, जिससे समस्या बनी रहती है।