
Panna - टाइगर रिजर्व में एक साथ जोड़ी बनाकर घूमते दिखे बाघ
पन्ना टाइगर रिजर्व में एक साथ जोड़ी बनाकर घूमते दिखे बाघ, ऐसे दृश्य बाघ परिवार के संवर्धन के लिए लाभकारी हैं। पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या लगातार बढ़ रही है , इसकी मूलतः वजह यह है कि पन्ना के जंगलों की आवो- हवा बाघों को खूब भाती है ।
Bhopal - संदेहास्पद स्थिति में तेंदुए का शव मिला
पन्ना टाइगर रिजर्व के झिन्ना वफर में तेंदुए का शव मिला है. घटना के बाद प्रबंधन में हड़कंप मच गया और जांच के आदेश जारी किये गए है. पन्ना टाइगर रिजर्व के झिन्ना बफर क्षेत्र में गश्ती कर रहे वनकर्मियों को लगभग 4 माह के तेंदुआ शावक का शव मिला है. रिहायशी क्षेत्र के नजदीक होने के बाद भी दो से तीन दिन तक मृत पड़े तेंदुए के बारे में पार्क प्रबंधन को पता ही नहीं चला, जिससे प्रबंधन की लापरवाही उजागर होती है।
Panna - अजयगढ़ में अतिक्रमण हटाने के दौरान दो मंजिला मकान ढहा!
पन्ना जिले के अजयगढ़ कस्बे में नगर परिषद कार्यालय के पीछे स्थित हजूरी तालाब की जमीन पर सैकडा भर से अधिक लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर पक्के मकानों का निर्माण करवा लिया गया था, अतिक्रमण हटाने के संबंध में प्रशासन के द्वारा कई बार नोटिस जारी किए गए और अतिक्रमण कारियों को समझाइश दी गई । जिसके बाद नगर परिषद , राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा जेसीबी मशीनों से अतिक्रमण हटाने का कार्य प्रारंभ किया गया । अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई के दौरान दो मंजिला मकान अचानक भरभरा कर धराशाई हो गया।
MP के पन्ना में यात्री बस पलटी, 1 की गई जान, 40 घायल
पन्ना जिले के नेशनल हाईवे-39 पर राजापुर मोड़ के पास तेज रफ्तार में बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक बाइक सवार की जान चली गई और करीब 40 लोग घायल हुए, जिनमें से 6 की हालत गंभीर है। बस सतना से पन्ना आ रही थी। घायल यात्रियों को सतना और पन्ना के अस्पतालों में रेफर किया गया, जबकि कुछ का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवेंद्रनगर में चल रहा है।
वीरांगना अवंती बाई लोधी की 193वीं जयंती पर विशाल तिरंगा यात्रा और वाहन रैली
वीरांगना अवंती बाई लोधी की 193वीं जयंती पर अजयगढ़ क्षेत्र में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस आयोजन के तहत राष्ट्रीय एकता और भाईचारा सम्मेलन भी हुआ। युवाओं ने तिरंगा यात्रा और विशाल वाहन रैली का आयोजन किया। इसके साथ ही 21 दिनों तक चलने वाले वृहद पौधारोपण अभियान की भी शुरुआत की गई।