पन्ना जिले के अजयगढ़ कस्बे में नगर परिषद कार्यालय के पीछे स्थित हजूरी तालाब की जमीन पर सैकडा भर से अधिक लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर पक्के मकानों का निर्माण करवा लिया गया था, अतिक्रमण हटाने के संबंध में प्रशासन के द्वारा कई बार नोटिस जारी किए गए और अतिक्रमण कारियों को समझाइश दी गई । जिसके बाद नगर परिषद , राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा जेसीबी मशीनों से अतिक्रमण हटाने का कार्य प्रारंभ किया गया । अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई के दौरान दो मंजिला मकान अचानक भरभरा कर धराशाई हो गया।