Back
रामपुरा में हेयर सेलुन की दुकान को चोरों ने बनाया निशाना सामान सहित नगदी भी ले उड़े
Rampura, Madhya Pradesh
रामपुरा में बीती रात्रि नवीन बस स्टैंड पर स्थित जानकीलाल सेन की हेयरसेलुन बाल कटिंग की दुकान गुमटी को चोरों ने अपना निशाना बनाया तथा उसमें रखा समान और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। जानकारी के मुताबिक हेयरसेलुन की गुमटी में चोरों ने साइड का चद्दर खोलकर अंदर प्रवेश कर उसमें रखा दाढ़ी कटिंग बनाने का सामान तथा सेलुन का सामान निकाल लिया और गुमटी में रखे ₹1000 नगदी भी चोर ले जाने में कामयाब हो गए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Sewa, Bihar:
जमुई: बाबा धाम देवघर जाने वाली मुख्य सड़क की हालत बारिश होते ही नारकीय हो जाती है। ऐसा ही नज़ारा एक बार फिर चकाई एनएच चौक पर देखने को मिला, जहां हल्की बारिश के बाद ही सड़क झील में तब्दील हो गई। जगह-जगह एक से डेढ़ फीट तक पानी भर गया है, जिससे कांवरियों, स्थानीय लोगों और स्कूली बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
श्रावणी मेला को लेकर प्रशासन की ओर से बड़े-बड़े दावे किए जा रहे थे, लेकिन ज़मीनी हकीकत कुछ और ही कहानी बयां कर रही है। सड़क पर जलजमाव से गाड़ियां फंस रही हैं, पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है, और आस-पास के दुकानों में गंदा पानी घुस जाने से दुकानदारों की दुकानदारी पूरी तरह चौपट हो गई है।
3
Share
Report
IKIsateyak Khan
FollowJul 15, 2025 06:08:27Danapur, Bihar:
खबर दानापुर से है जहाँ सिमांचल एक्सप्रेस ट्रेन को लूटने की साजिश रचने की इंटेलिजेंस कि गुप्त सूचना पर एसटीएफ पटना, जीआरपी दानापुर और बिहटा थाना पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया। दानापुर स्टेशन पर सिमांचल एक्सप्रेस की हर बोगी में तलाशी ली गई, जिसमें दो व्यक्तियों को भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने बिहटा थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव में छापेमारी कर अंकित पाण्डेय उर्फ अनिकेत कुमार को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक देशी पिस्टल, 7.65 एमएम के पांच जिंदा कारतूस, तीन मैगजीन और पांच मोबाइल बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ बिहटा थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस लगातार अपराधियों पर नजर बनाए हुए है और ऐसे ऑपरेशन आगे भी जारी रहेंगे।
बाइट भानु प्रताप सिंह सिटी एसपी पटना पश्चिम
3
Share
Report
VKVishal Kumar
FollowJul 15, 2025 06:08:18Saharsa, Bihar:
LOCATION - SAHARSA
REPORT - VISHAL KUMAR
एंकर - मानसून के दस्तक देते ही कोसी नदी ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है, सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड अन्तर्गत घोघसम गांव मे कोसी नदी का तांडव जारी है, अब तक कोसी नदी के कटाव से कई घर नदी में विलीन हो चुके है, कोसी किस कदर कहर बरपा रही है उसका एक वीडियो भी सामने आया है, वीडियो में देखा जा सकता है कि कोसी के कटाव से देखते ही देखते नदी किनारे बना हुआ एक शौचालय घर नदी में किस तरह विलीन हो रहा है. कोसी के तांडव से घोघसम गांव के लोग डरे सहमे हुए हैं और प्रसासन से कटाव निरोधी कार्य करवाने की मांग कर रहे हैं.
0
Share
Report
YSYeswent Sinha
FollowJul 15, 2025 06:08:10Nawada, Bihar:
नवादा में विवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई है। जिसके शव को पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल लाया है। मामला रजौली के मसई मोहल्ला का है।जहां मृतक की पहचान मोहम्मद आसिफ की दूसरी पत्नी हसीना परवीन के रूप में हुई है। परिजनों ने ससुराल वालों पर गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है।जबकि ससुराल वालों ने बताया कि सांप काटने से उसकी मौत हुई है। मृतक के मामा ने बताया कि गया जिले के मोरंगा गांव निवासी मोहम्मद मुख्तार मियां के पुत्र मोहम्मद आसिफ की शादी उन्होंने 15 साल पहले उनकी बड़ी भगिनी हसीना प्रवीण से शादी की थी। जहां वह अक्सर उसे प्रताड़ित करता था। फिर वह अपना ससुराल छोड़कर अपने मायके हिसुआ आ गई। 4 वर्ष पुरुष किसी तरह वह उसे दोबारा लेने आया। मगर वह अपनी साली साहिन प्रवीण से शादी कर उसे लेकर फरार हो गया।दोनो को इस दौरान बच्चे भी हुए।कल दोनो रजौली आये जहाँ उसकी हत्या कर दी गयी।उन्होंने बताया कि मौत के कई घंटे बाद परिवार वालों को सूचना दी गयी।जिसके बाद परिजनों को शक हुआ और इस घटना के जानकारी रजौली पुलिस को दी।फिलहाल शव को पोस्टमार्टम की प्रकिर्या में भेज दिया गया है।रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का खुलासा हो सकेगा।वही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बाइट परिजन
0
Share
Report
PKPrakash Kumar Sinha
FollowJul 15, 2025 06:07:37Patna, Bihar:
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा
लोकेशन--पटना
एंकर--राजधानी पटना के कंकड़बाग इलाके से लापता हुए ICICI लोंबार्ड के मैनेजर अभिषेक वरुण की लाश और स्कूटी बेउर थाना क्षेत्र के एक खेत में स्थित कुएं से बरामद की गई है। मामले की जांच में जुटी पुलिस को सबसे पहले मृतक की चप्पल खेत में मिली, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन तेज किया गया।
बताया जा रहा है कि अभिषेक वरुण गायब होने के दिन रात 10:48 बजे अकेले स्कूटी से जा रहे थे। सीसीटीवी फुटेज में वे नशे की हालत में दिखाई दे रहे हैं।
पुलिस ने अब तक इसे संदिग्ध मौत मानते हुए जांच शुरू कर दी है। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं, जबकि पुलिस नशे और दुर्घटना की दिशा में भी जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
फिलहाल पुलिस कुएं से बरामद अन्य सबूतों की फोरेंसिक जांच करा रही है, ताकि मौत के असली कारण का पता लगाया जा सके।
2
Share
Report
VKVijay1 Kumar
FollowJul 15, 2025 06:07:30Noida, Uttar Pradesh:
नोएडा--
सावन के पहले सोमवार को व्रत तोड़ने के लिए मंगाया वेज बिरयानी निकला नॉनवेज
ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी ऐप के जरिये मशरूम पनीर वेज बिरयानी किया था ऑर्डर
व्रत खोलने के दौरान खाने पर निकला चिकेन
पीड़ित ने फ़ूड विभाग और पुलिस को दी सूचना
सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस की टीम
रेस्टोरेंट मालिक ने पीड़ित से मांगी माफी
रेस्टोरेंट ने पीड़ित से कहा गलती से वेज ऑर्डर की जगह नॉनवेज से रिप्लेस हुआ
माफी मांगने के बाद दोनो पक्षो में हुआ समझौता
नोएडा के सेक्टर 144 का मामला।
0
Share
Report
RVRajat Vohra
FollowJul 15, 2025 06:07:19Jammu, :
*Several Feared Dead as Tempo Traveller Falls into Gorge in Ponda, Doda*
Doda, July 15 : A tragic road accident occurred in the Ponda area along the Doda-Barath road on Tuesday, after a tempo traveller bearing registration number JK06-4847 skidded off the road and fell into a deep gorge.
An official told that Reportedly multiple casualties are feared, though the exact number of deaths and injuries is yet to be confirmed. The vehicle was carrying several passengers at the time of the accident.
Rescue operations were immediately launched by local police, and volunteers, with authorities rushing to the scene to assist in retrieving the victims and providing emergency medical aid.
Official further said that more details will be shared once the rescue operation concludes and identification of the victims is complete.
Further details are awaited.
0
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 15, 2025 06:07:08Sikar, Rajasthan:
ज़िला - सीकर
विधानसभा - लक्ष्मणगढ़ सीकर
झमाझम बारिश ने प्रशासन के दावों की पोल खोली
एंकर इन्ट्रो- सीकर के लक्ष्मणगढ़ इलाके में बीती रात को आकाशीय बिजली गरजने के साथ झमाझम बारिश शुरू हुई जिससे नगर पालिका प्रशासन के दावों की पोल खुल गई इलाके में 66 एमएम बारिश दर्ज की गई झमाझम हुई बारिश के बाद लक्ष्मणगढ़ जिला अस्पताल, एसडीएम कार्यालय ओर न्यायालय परिसर के सामने बरसात का पानी जमा हो गया
0
Share
Report
KAKHURSHEED AALAM
FollowJul 15, 2025 06:06:56Kulgam, :
Amarnath Pilgrim Dies of Cardiac Arrest in Pahalgam
Anantnag, July 15: A 46-year-old Amarnath Yatra pilgrim from Maharashtra died due to a cardiac arrest in Pahalgam area of south Kashmir’s Anantnag district, officials said on Tuesday.
An official told that the deceased pilgrim, identified as Sanjay Musurkanth, son of Shankar Masurkath, a resident of Maharashtra, suddenly fell unconscious near the upper side of the exit gate at Chandanwari.
Army personnel immediately rushed him to the Base Hospital Chandanwari for medical treatment. However, the doctors declared him brought dead on arrival, attributing the cause of death to a cardiac arrest. He added
Police have taken cognizance of the incident.
Khursheed Aalam...phalgam
0
Share
Report
DSDevendra Singh
FollowJul 15, 2025 06:06:44Bharatpur, Rajasthan:
एंकर-- डीग जिले के नगर विधानसभा के गांव
दांतलौठी से जनूथर में कस्बा जनूथर को जोड़ने वाले सीसी सड़क मार्ग पर कीचड़ व जलभराव होने से आमजन सहित स्कूली बच्चों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।उक्त सीसी सड़क मार्ग पर कीचड़ व जलभराव की समस्या कई वर्षों से बनी हुई है लेकिन समाधान नहीं हो सका है।
0
Share
Report
VTVinit Tyagi
FollowJul 15, 2025 06:06:37Roorkee, Uttarakhand:
रुड़की।
एंकर - रुड़की गंगनहर कोतवाली इलाके के माधोपुर में एक फैक्ट्री के गोदाम में देर रात भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही फायर सर्विस की टीमें मौके पर पहुंचीं। दमकल वाहनों ने लगातार दो घंटे से अधिक समय तक कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आग बुझाने के दौरान फायर सर्विस कर्मियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा, लेकिन समय रहते आग को आसपास की फैक्ट्रियों और रिहायशी इलाकों तक फैलने से रोक लिया गया। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और राहत का काम पूरा कर लिया गया है। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
0
Share
Report
PPPraveen Pandey
FollowJul 15, 2025 06:06:29Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर
जमीन नापने गए लेखपाल से मारपीट
सागौन के पेड़ों के विवाद में किसानों ने लेखपाल को लाठी-डंडों से पीटा
खसरा-नक्शा भी छीना
एंकर-कानपुर के नरवल तहसील में एक लेखपाल के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। फैजुल्लापुर क्षेत्र में लेखपाल वेद प्रकाश जमीन नापने गए थे। इस दौरान कुछ किसानों ने उनके साथ मारपीट कर दी।
मारपीट के दौरान आरोपियों ने खसरा और नक्शा भी छीन लिया
दरसल नर्वल के रहने वाले पदमा बाजपेई ने अपनी जमीन के संबंध में शिकायत की थी।
सोमवार को लेखपाल टीम मौके पर पहुंची। जमीन नाप के दौरान सुशील बाजपेई, संजीव कुमार, हिमांशु और चुन्नी बाजपेई वहां आ गए। आरोपियों ने सागौन के पेड़ों को अपने नाम दर्ज कराना चाहते थे।थोड़ी ही देर में आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी फिर लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया। आरोपियों ने खसरा और नक्शा भी छीन लिया। फिलहाल लेखपाल थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। ज़ी न्यूज वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
बाइट-पीड़ित लेखपाल
0
Share
Report
RSRahul shukla
FollowJul 15, 2025 06:06:22Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी - पति पत्नी के बीच हुआ मामूली विवाद खूनी संघर्ष में हुआ तब्दील,
पति पर लगा पत्नी के हत्या का आरोप,
देर रात्रि पति-पत्नी के बीच हुऐ विवाद के दौरान मारपीट में घायल पत्नी की हुई मौत,
पुलिस के मुताबिक पति ने अपने पत्नी के साथ बुरी तरीके से पीटा
मारपीट से घायल महिला को परिजनों द्वारा पहुंचाया गया अस्पताल जहां घायल महिला को डाक्टरों ने किया मृतक घोषित,
पुलिस ने शव को कब्जे में विधिक कार्यवाही कर महिला के शव पोस्टमार्टम को भेजा
वहीं पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ व मामले की जांच में जुटी,
बाजार शुक्ल थाना क्षेत्र के पूरे नजर अली गांव का है मामला,
0
Share
Report
ASAMIT SONI
FollowJul 15, 2025 06:06:16Lalitpur, Uttar Pradesh:
आज जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री राकेश निषाद ललितपुर जिले में के दौरे पर रहे , यहां उन्होंने लगातार बारिश के बाद लबालब हुये बांधों का निरीक्षण किया साथ ही बाढ़ संभावित इलाकों का भी निरीक्षण करते हुये लोगों की समस्याओं को सुनते हुये उन्हें जल्द निस्तारण के निर्देश दिये गये । बाढ़ संभावित इलाकों के निरीक्षण के साथ साथ उन्होंने गोविंदसागर बांध का निरीक्षण कर बांध पर हुये कार्यों और बांध के जलस्तर की जानकारी लेते हुये सिंचाई विभाग के अधीकारियों को जरूरी दिशा निर्देश देते हुये आगामी दिनों में भी लगातार निगरानी बनाकर रखने को कहा ।
Byte - रामकेश निषाद (राज्यमंत्री जलशक्ति मंत्री)
0
Share
Report
SKSanjay Kumar Verma
FollowJul 15, 2025 06:06:06Delhi, Delhi:
दिल्ली नगर निगम के पार्क में लगाई गई लोहे की ग्रिल हो रही है चोरी निगम प्रशाशन बेखबर
पार्कों में आवारा पशुओं का डेरा
दिल्ली नगर निगम ने पार्कों की बाउंड्री के चारों तरफ फैंसी लोहे की ग्रील लगाई थी ताकि पार्कों की सुंदरता बनी रहे और अवांछित तत्व ओर आवारा पशुओं से पार्क सुरक्षित रहे लेकिन पिछले कुछ महीनों से इन पार्कों में लगी फैंसी ग्रील चोरी होती जा रही है रानी झांसी रोड डी एम सी चौक गोलचक्कर पर पूरी फैंसी ग्रील चोरी हो चुकी है वही बर्फ खाना चौक के बनी गुरु नानक वाटिका में लगी फैंसी ग्रील धीरे धीरे यहां से भी गायब होती जा रही है और इसकी वजह से इस पार्क की हालत खराब हो रही है पार्क में अब आवारा पशुओं का डेरा है पार्क में कूड़ा पड़ा है और पेड़ पौधे खराब हो रहे है लेकिन शायद प्रशाशन को इसको खबर तक नहीं है
इन पार्कों के सौंदर्यकरण को लेकर दिल्ली नगर निगम में करोड़ों रुपए खर्च किए गए थे ऐसे में अब इस पार्कों में लगी फैंसी ग्रील चोरी हो रही है और पार्क की हालत देख कर आप खुद अंदाजा लगा सकते है अब सवाल है कि इन फैंसी ग्रील को कौन है जो चोरी कर रहा है
Wkt
0
Share
Report