नीमच जिले के जीरन थाना क्षेत्र में जाजू सागर डेम पर एक 35 वर्षीय युवक के कपड़े, मोबाइल, आधार कार्ड, पर्स और डायरी मिलने से हड़कंप मच गया। युवक शेरु पिता मुबारक हुसैन गुरुवार रात से लापता था। परिजनों ने नीमच केंट थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जीरन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और डेम में तलाश शुरू कर दी। युवक के डूबने की आशंका जताई जा रही है। थाना प्रभारी ने जांच जारी रहने की बात कही।