Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Riyajuddin Mansuri
NeemuchNeemuch

MP में लापता युवक के कपड़े और नोट मिले, डूबने की आशंका

RMRiyajuddin MansuriSept 22, 2024 05:34:18
Phophalya, Madhya Pradesh:

नीमच जिले के जीरन थाना क्षेत्र में जाजू सागर डेम पर एक 35 वर्षीय युवक के कपड़े, मोबाइल, आधार कार्ड, पर्स और डायरी मिलने से हड़कंप मच गया। युवक शेरु पिता मुबारक हुसैन गुरुवार रात से लापता था। परिजनों ने नीमच केंट थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जीरन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और डेम में तलाश शुरू कर दी। युवक के डूबने की आशंका जताई जा रही है। थाना प्रभारी ने जांच जारी रहने की बात कही।

0
comment0
Report
NeemuchNeemuch

विधायक माधव मारू ने नीमच के डायली गांव में आंगनवाड़ी भवन और स्कूल बाउंड्रीवाल का लोकार्पण किया

RMRiyajuddin MansuriSept 22, 2024 05:32:44
Phophalya, Madhya Pradesh:

नीमच जिले के रामपुरा तहसील के गांव डायली में विधायक श्री माधव मारू ने 9.50 लाख रुपये की लागत से बने आंगनवाड़ी भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर 5.95 लाख रुपये की लागत से बनने वाली स्कूल बाउंड्रीवाल के लिए भूमि पूजन भी किया गया। यह विकास कार्य बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित करेगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

0
comment0
Report
NeemuchNeemuch

नीमच के चीताखेड़ा में बैंक डकैती, गोलीबारी में तीन घायल

RMRiyajuddin MansuriSept 19, 2024 04:00:16
Phophalya, Madhya Pradesh:

नीमच जिले के चीताखेड़ा गांव में दो बदमाशों ने मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक में डकैती की। हमलावरों ने गोलियां चलाकर बैंक से नकदी लूटी। इस हमले में दो महिलाएं और एक चपरासी गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें नीमच रेफर किया गया। बदमाश मुंह ढककर मोटरसाइकिल से आए थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0
comment0
Report
Neemuch458441

नीमच में शिकायत पर कार्रवाई, अधिकांश बिंदु निराधार पाए गए

RMRiyajuddin MansuriSept 08, 2024 08:44:05
Neemuch, Madhya Pradesh:

नीमच जिले के ग्राम कांकरिया तलाई में शिकायतकर्ता मुकेश प्रजापति की शिकायत पर 3 सितंबर को जनसुनवाई की गई। तीन सदस्यीय समिति ने मौके पर जाकर जांच की जिसमें 22 बिंदुओं में से 21 बिंदु निराधार और असत्य पाए गए। जिन निर्माण कार्यों में अनियमितता की शिकायत की गई थी, वे सभी सही पाए गए। हालांकि, पूर्व सरपंच पति गोविंदराम द्वारा किए गए अतिक्रमण की शिकायत सही पाई गई जिसके बाद प्रशासन ने 0.650 हेक्टेयर भूमि से अवैध अतिक्रमण हटा दिया। 

0
comment0
Report
Advertisement
Neemuch458116

कुकड़ेश्वर में इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा की स्थापना

RMRiyajuddin MansuriSept 08, 2024 03:48:32
Kukdeshwar, Madhya Pradesh:

कुकड़ेश्वर के ज्ञान मंदिर हाई स्कूल में इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई। नवांकुर संस्था की सचिव श्रीमती मंजू सोनी ने प्रति वर्ष की तरह इस बार भी बड़ी मिट्टी की गणेश प्रतिमा बनाई। पूजा और अर्चना के साथ प्रतिमा की स्थापना भगवती प्रसाद सोनी और गौरव अचार्य की उपस्थिति में की गई। प्लास्टर ऑफ पेरिस और अन्य केमिकल से बनी प्रतिमाएं जल में विसर्जन के दौरान जल स्रोतों को प्रदूषित करती हैं, इसलिए यह पर्यावरण के लिए अत्यंत शुभ है।

0
comment0
Report
Advertisement
Back to top