नीमच के चीताखेड़ा में बैंक डकैती, गोलीबारी में तीन घायल
नीमच जिले के चीताखेड़ा गांव में दो बदमाशों ने मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक में डकैती की। हमलावरों ने गोलियां चलाकर बैंक से नकदी लूटी। इस हमले में दो महिलाएं और एक चपरासी गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें नीमच रेफर किया गया। बदमाश मुंह ढककर मोटरसाइकिल से आए थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नीमच में शिकायत पर कार्रवाई, अधिकांश बिंदु निराधार पाए गए
नीमच जिले के ग्राम कांकरिया तलाई में शिकायतकर्ता मुकेश प्रजापति की शिकायत पर 3 सितंबर को जनसुनवाई की गई। तीन सदस्यीय समिति ने मौके पर जाकर जांच की जिसमें 22 बिंदुओं में से 21 बिंदु निराधार और असत्य पाए गए। जिन निर्माण कार्यों में अनियमितता की शिकायत की गई थी, वे सभी सही पाए गए। हालांकि, पूर्व सरपंच पति गोविंदराम द्वारा किए गए अतिक्रमण की शिकायत सही पाई गई जिसके बाद प्रशासन ने 0.650 हेक्टेयर भूमि से अवैध अतिक्रमण हटा दिया।
कुकड़ेश्वर में इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा की स्थापना
कुकड़ेश्वर के ज्ञान मंदिर हाई स्कूल में इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई। नवांकुर संस्था की सचिव श्रीमती मंजू सोनी ने प्रति वर्ष की तरह इस बार भी बड़ी मिट्टी की गणेश प्रतिमा बनाई। पूजा और अर्चना के साथ प्रतिमा की स्थापना भगवती प्रसाद सोनी और गौरव अचार्य की उपस्थिति में की गई। प्लास्टर ऑफ पेरिस और अन्य केमिकल से बनी प्रतिमाएं जल में विसर्जन के दौरान जल स्रोतों को प्रदूषित करती हैं, इसलिए यह पर्यावरण के लिए अत्यंत शुभ है।
नीमच का मोरवन बांध छलका, क्षेत्र में खुशी की लहर
नीमच जिले का मोरवन बांध, जो जिले का सबसे बड़ा जल भराव क्षमता वाला बांध है, शनिवार को लगभग प्रातः 11 बजे छलक गया। इसकी जल भराव क्षमता करीब 52 फीट है जिससे हजारों हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होती है। दो वर्षों के बाद बांध की चादर छलकने से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। इस सुंदर दृश्य को देखने के लिए दिन भर बांध पर सैलानियों का तांता लगा रहा। वर्तमान में बांध की चादर से आधा इंच पानी ऊपर बह रहा है।
सिंगोली में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलाया
नीमच जिले के सिंगोली में जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। तहसीलदार राजेश सोनी और अन्य अधिकारियों की निगरानी में पुराना बस स्टैंड से तिलस्वां चौराहा तक सड़क किनारे की गईं अवैध घुमटियां, दुकानों के सामने के टीन शेड और नालियों पर किए गए अवैध निर्माण हटाए गए। इस कार्रवाई से मुख्य सड़क मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कर शहर के यातायात को सुगम किया गया।
नीमच में 2.775 किलो अवैध अफीम के साथ आरोपी गिरफ्तार
नीमच के सरवानिया महाराज पुलिस चौकी को 4 सितंबर 2024 को अवैध मादक पदार्थ अफीम की तस्करी की सूचना मिली। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मोरवन चादर बसेडी भाटी तिराहे पर नाकाबंदी की और एक ग्रे रंग की कार से 2.775 किलो अफीम बरामद की। आरोपी डुंगरमल, उम्र 49 वर्ष, निवासी सुठौली रामनगर, को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उससे अफीम के स्रोतों के बारे में पूछताछ जारी है।
रामपुरा में किसानों ने सोयाबीन के दाम बढ़ाने की मांग की
रामपुरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के बैनर तले रामपुरा क्षेत्र के किसानों ने सोयाबीन की फसल के दाम 6,000 रुपए प्रति क्विंटल करने की मांग की। किसानों ने महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि सोयाबीन की कीमत लागत से कम होने के कारण वे फसल बोना बंद कर रहे हैं या खेत में नष्ट करने को मजबूर हो रहे हैं। वर्तमान में केंद्र सरकार द्वारा घोषित समर्थन मूल्य 4,892 रुपए प्रति क्विंटल है, जबकि मंडियों में सोयाबीन 3,000 से 4,200 रुपए प्रति क्विंटल बिक रही है।
एसडीएम तथा थाना प्रभारी ने किया रामपुरा हॉस्पिटल का निरीक्षण दिए निर्देश
रामपुरा के जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन में, अनुविभागीय अधिकारी और थाना रामपुरा ने रामपुरा क्षेत्र के शासकीय चिकित्सालय और बुरहानी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। उन्होंने शासकीय चिकित्सालय में लगे सीसीटीवी कैमरों की स्थिति की समीक्षा की और महिला स्टाफ से उनकी सुरक्षा और ड्यूटी पर बातचीत की। चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रमोद पाटीदार से अस्पताल परिसर में अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे और रोशनी लगाने पर चर्चा की गई। इस दौरान, सीसीटीवी कैमरों की गुणवत्ता भी जांच की गई।
MP में कलेक्टर ने मुकेश प्रजापति की शिकायत के समाधान के लिए 3 सदस्यीय समिति गठित की
नीमच के कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने जनसुनवाई में मुकेश प्रजापति की समस्याओं के समाधान के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की है। समिति में एसडीएम जावद राजेश शाह, जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ अरविंद डामोर और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के कार्यपालन यंत्री शामिल हैं। उन्हें तीन दिन के भीतर ग्राम पंचायत काकरिया तलाई का दौरा कर शिकायत की जांच और समाधान रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
कुकड़ेश्वर में सोयाबीन के दाम बढ़ाने की मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन
कुकड़ेश्वर में किसानों ने सोयाबीन के दाम बढ़ाने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया और प्रदेश महामंत्री मंगेश संगई के नेतृत्व में कांग्रेस ने सोयाबीन का समर्थन मूल्य 6000 रुपए प्रति क्विंटल करने की मांग करते हुए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस ने बताया कि सोयाबीन की लागत बढ़ गई है, लेकिन इसकी कीमत में कमी आई है, जिससे किसान परेशान हैं।
नीमच के मुकेश प्रजापत ने अर्ध नग्न होकर कलेक्टर कार्यालय में भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन किया
सिंगोली तहसील के ग्राम कांकरिया तलाई पंचायत में 5 वर्षों से भ्रष्टाचार और दोषियों के खिलाफ न्याय की लड़ाई लड़ रहे मुकेश प्रजापत ने मंगलवार को अनोखे अंदाज में कलेक्टर की जनसुनवाई में हिस्सा लिया। उन्होंने अर्ध नग्न होकर और सेकड़ों ज्ञापनों की माला पहनकर कलेक्टर कार्यालय तक लोटकर न्याय की मांग की। आवेदन में पूर्व सरपंच पुष्पा बाई मेघवाल, उनके पति गोविंद मेघवाल द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने और सरपंच, सचिव, जीप सीईओ व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों पर करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।
सिंगोली में अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई, दुकानदारों को दी गई सख्त चेतावनी
सिंगोली नगर परिषद क्षेत्र में रविवार दोपहर बाद तहसीलदार, नगर परिषद और सिंगोली पुलिस की संयुक्त टीम ने व्यवसायिक दुकानों और मुख्य मार्गों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान न्यू बस स्टैंड, तिलस्वा चौराहा, पुराना बस स्टैंड और विवेकानंद बाजार में दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण पाए गए। दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर शेड निकालकर और सामान डिस्प्ले करके अतिक्रमण किया हुआ था। टीम ने दुकानदारों को सख्त चेतावनी देते हुए अवैध अतिक्रमण हटाने की समझाइश दी।
कलेक्टर ने सिंगोली नगर की समस्याओं और विकास पर की चर्चा
नीमच के कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने सिंगोली नगर में समस्याओं और विकास मुद्दों पर चर्चा की। बैठक में सीसीटीवी कैमरे और प्रकाश व्यवस्था की मांग की गई, जिसे प्राथमिकता से पूरा करने का आश्वासन मिला। जल जीवन मिशन के तहत मार्च तक हर घर को नल से जल मिलने की योजना है। कलेक्टर ने गोवंश और मवेशियों को गौशालाओं में भेजने के भी निर्देश दिए।
MP में बिश्नोई बलिदान दिवस पर विधायक परिहार ने अर्पित किए श्रद्धासुमन
नीमच में बिश्नोई समाज के बलिदान दिवस पर विधायक दिलीपसिंह परिहार ने फोरजीरो चौराहे पर स्थित 100 वर्ष पुराने पीपल वृक्ष की पूजा अर्चना कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि बिश्नोई समाज के 363 लोगों ने हरे वृक्षों और प्रकृति की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी, जो पर्यावरण संरक्षण का एक अनूठा उदाहरण है।
गांधी सागर जलाशय में तीन महीने के प्रतिबंध के बाद शुरू हुआ मत्स्याखेट
रामपुरा के गांधी सागर जलाशय में तीन महीने के प्रतिबंध के बाद मत्स्याखेट फिर से शुरू हो गया है। 15 जून से 30 अगस्त तक मछलियों के प्रजनन काल के कारण मत्स्याखेट पर रोक थी। शुक्रवार को शुभ मुहूर्त में मछुआरे अपने साधन, नाव, जाल और खाने-पीने की सामग्री के साथ जलाशय की ओर रवाना हुए। वे जलाशय के विभिन्न हिस्सों में जाल बिछाएंगे और मछली पकड़ेंगे। पकड़ी गई मछलियां गांधी सागर और रामपुरा से दिल्ली, सिलीगुड़ी, हावड़ा और अन्य राज्यों में भेजी जाएंगी।
नीमच कलेक्टर ने किया छात्रावास निरीक्षण, दिए महत्वपूर्ण निर्देश
नीमच कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने मोरवन स्थित शासकीय प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रावास की क्षमता, छात्रों की उपस्थिति और रिक्त सीटों की जानकारी ली। कलेक्टर ने जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ को जिले के सभी छात्रावासों का निरीक्षण करवाने और मरम्मत व रंगाई-पुताई के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधीक्षक को छात्रावास की सभी 50 सीटों पर पात्र विद्यार्थियों को प्रवेश देने का निर्देश भी दिया।
MP में कलेक्टर ने किया आनंदीपुरा के 13.5 लाख रुपये के अमृत सरोवर का निरीक्षण
नीमच के कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने सिंगोली क्षेत्र के दौरे के दौरान ग्राम पंचायत ताल के आनंदीपुरा गांव में 13.5 लाख रुपये की लागत से बने अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। उन्होंने सरोवर की लागत, जल भराव क्षमता और वेस्ट वियर निर्माण की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान सरोवर में वर्षा जल पूरी तरह से भरा हुआ पाया गया।
नीमच पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 11 जुआरियों पर मामला दर्ज
नीमच में थाना प्रभारी मनासा एस.के. यादव के नेतृत्व में पुलिस ने ग्राम मालाहेड़ा में तीन जगहों पर छापेमारी कर 11 जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ा। आरोपियों के कब्जे से 55,400 रुपये नगद और जुआ सामग्री जब्त की गई। आरोपी भरत, प्रहलाद, जाकीर, नागेश, रवि, जयसिंह, लाला उर्फ प्रेमचंद्र, आशीष और मोहम्मद उमर को गिरफ्तार किया गया, जबकि रसीद, कृष्णगोपाल, सलीम, तपन और भूरा फरार हो गए। पुलिस ने धारा-13 जुआ एक्ट के तहत तीन मामले दर्ज किए हैं।
नीमच पुलिस की कार के साथ हुआ भीषण हादसा
नीमच कैंट पुलिस की टीम जोधपुर से लौटते समय रावलिया के पास एक ट्रक से टकरा गई। स्कॉर्पियो कार दुर्घटना की जांच के बाद जोधपुर से लौट रही टीम में सब इंस्पेक्टर लक्ष्मण सिंह, सहायक उप निरीक्षक शिवराज सिंह खींची, कैलाश गुर्जर, और चालक सूरजमल मीणा शामिल थे। दुर्घटना में सभी पुलिसकर्मी सुरक्षित रहे, लेकिन टैक्सी वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रेलर चालक घटना के बाद फरार हो गया।
नीमच में श्री गोगा देव जी के जन्मोत्सव पर भव्य चल समारोह आयोजित
नीमच में वाल्मीकि समाज द्वारा आराध्य देव श्री जाहर वीर गोगा देव जी के जन्मोत्सव पर पारंपरिक चल समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह का आयोजन कल्याण कमलमय समर्थक समिति, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा, और राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। समारोह में भगवान श्री गोगा देव जी के निशान पर पुष्पमाला अर्पित की गई, उस्ताद, भगत और खलीफा को भी सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान समाज बंधुओं और मातृ शक्तियों ने भव्य स्वागत किया और रथ पर विराजमान देवता का आशीर्वाद लिया।
नीमच में सैनिक की जमीन पर भूमाफिया का कब्जा, पत्नी ने मांगी मदद
नीमच में एक जम्मू-कश्मीर में तैनात सैनिक मुकेश राठौर की पत्नी मधु ने कलेक्टर से गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि 2020 में खरीदी गई उनकी जमीन पर भूमाफिया देवीलाल दवे ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मधु ने न्याय की मांग करते हुए सभी दस्तावेज प्रस्तुत किए हैं।
रामपुरा में जल जीवन मिशन के तहत क्लस्टर स्तरीय कार्यशाला हुई आयोजित
नीमच जिले के रामपुरा में जल जीवन मिशन के अंतर्गत गांधी सागर-2 समूह जल प्रदाय योजना पर क्लस्टर स्तरीय कार्यशाला का आयोजन 23 अगस्त 2024 को हुआ। इस कार्यक्रम में प्रबंधक दिनेश उपाध्याय ने योजना के तकनीकी और सामाजिक पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी। कार्यशाला में रामपुरा नगर परिषद, जनपद पंचायत सदस्य, और अन्य प्रमुख लोगों ने माँ सरस्वती की पूजा कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
नीमच में कलेक्टर ने की महिला-बाल विकास योजनाओं की समीक्षा
नीमच कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग की बैठक ली। उन्होंने विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत सीईओ, सभी परियोजना अधिकारी और सेक्टर सुपरवाइजर्स उपस्थित थे।
नीमच के भरभड़िया चौराहे पर हुआ सड़क
नीमच के भरभड़िया चौराहे पर देर रात एक सड़क हादसा हुआ। रामदेवरा से लौट रहे नागदा के करीब 8-9 लोग घायल हो गए, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं। एक पिकअप ने गैस की गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई। तीन एंबुलेंस और पुलिस वाहन मौके पर पहुंचे। घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
MP के अरनिया मामादेव में जनप्रतिनिधियों की लापरवाही से हुआ जल भराव
नीमच जिले के अरनिया मामादेव गांव में जनप्रतिनिधियों और सचिव की लापरवाही से ग्रामीणों के घरों में पानी भर गया है। हल्की बारिश में भी घरों में पानी घुस रहा है, जिससे लोगों को पानी के बीच से गुजरना पड़ रहा है। परेशान ग्रामीणों ने पुलिस में शिकायत की, जिसके बाद डायल 100 मौके पर पहुंची। समस्या की जानकारी सरपंच, सचिव और जनपद सीईओ को भी दी गई, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है।
नीमच कलेक्टर ने दूधलाई में पेयजल आपूर्ति का निरीक्षण किया
रामपुरा के ग्राम दूधलाई में कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने पेयजल योजना की समीक्षा की। उन्होंने ग्रामीणों से जलापूर्ति की स्थिति जानी और पूछा कि क्या सभी घरों में नल से पानी मिल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि एक दिन छोड़कर जल आपूर्ति हो रही है, और पानी पर्याप्त है। कलेक्टर ने शाला परिसर में स्थित पंप हाउस का निरीक्षण कर पंप ऑपरेटर से वाल्व की संख्या और जल प्रदाय की स्थिति के बारे में जानकारी ली।