
MP में लापता युवक के कपड़े और नोट मिले, डूबने की आशंका
नीमच जिले के जीरन थाना क्षेत्र में जाजू सागर डेम पर एक 35 वर्षीय युवक के कपड़े, मोबाइल, आधार कार्ड, पर्स और डायरी मिलने से हड़कंप मच गया। युवक शेरु पिता मुबारक हुसैन गुरुवार रात से लापता था। परिजनों ने नीमच केंट थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जीरन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और डेम में तलाश शुरू कर दी। युवक के डूबने की आशंका जताई जा रही है। थाना प्रभारी ने जांच जारी रहने की बात कही।
विधायक माधव मारू ने नीमच के डायली गांव में आंगनवाड़ी भवन और स्कूल बाउंड्रीवाल का लोकार्पण किया
नीमच जिले के रामपुरा तहसील के गांव डायली में विधायक श्री माधव मारू ने 9.50 लाख रुपये की लागत से बने आंगनवाड़ी भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर 5.95 लाख रुपये की लागत से बनने वाली स्कूल बाउंड्रीवाल के लिए भूमि पूजन भी किया गया। यह विकास कार्य बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित करेगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
नीमच के चीताखेड़ा में बैंक डकैती, गोलीबारी में तीन घायल
नीमच जिले के चीताखेड़ा गांव में दो बदमाशों ने मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक में डकैती की। हमलावरों ने गोलियां चलाकर बैंक से नकदी लूटी। इस हमले में दो महिलाएं और एक चपरासी गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें नीमच रेफर किया गया। बदमाश मुंह ढककर मोटरसाइकिल से आए थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नीमच में शिकायत पर कार्रवाई, अधिकांश बिंदु निराधार पाए गए
नीमच जिले के ग्राम कांकरिया तलाई में शिकायतकर्ता मुकेश प्रजापति की शिकायत पर 3 सितंबर को जनसुनवाई की गई। तीन सदस्यीय समिति ने मौके पर जाकर जांच की जिसमें 22 बिंदुओं में से 21 बिंदु निराधार और असत्य पाए गए। जिन निर्माण कार्यों में अनियमितता की शिकायत की गई थी, वे सभी सही पाए गए। हालांकि, पूर्व सरपंच पति गोविंदराम द्वारा किए गए अतिक्रमण की शिकायत सही पाई गई जिसके बाद प्रशासन ने 0.650 हेक्टेयर भूमि से अवैध अतिक्रमण हटा दिया।
कुकड़ेश्वर में इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा की स्थापना
कुकड़ेश्वर के ज्ञान मंदिर हाई स्कूल में इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई। नवांकुर संस्था की सचिव श्रीमती मंजू सोनी ने प्रति वर्ष की तरह इस बार भी बड़ी मिट्टी की गणेश प्रतिमा बनाई। पूजा और अर्चना के साथ प्रतिमा की स्थापना भगवती प्रसाद सोनी और गौरव अचार्य की उपस्थिति में की गई। प्लास्टर ऑफ पेरिस और अन्य केमिकल से बनी प्रतिमाएं जल में विसर्जन के दौरान जल स्रोतों को प्रदूषित करती हैं, इसलिए यह पर्यावरण के लिए अत्यंत शुभ है।