Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mandsaur458001

रामघाट बांध के ऊपर से निकला पानी, रोकने के लिए नगर पालिका ने तेज किए प्रयास

Oct 25, 2024 09:30:12
Mandsaur, Madhya Pradesh

रामघाट बांध पर अचानक पानी का स्तर बढ़ने से बांध के ऊपर से पानी निकलने लगा। नगर पालिका ने पहले ही पानी को रोकने के लिए रामघाट पर शटर लगाए थे और मिट्टी डाली थी, लेकिन बढ़ते पानी के दबाव के कारण मिट्टी बह गई। अब नगर पालिका कर्मचारी लगातार मिट्टी डालकर पानी को रोकने का प्रयास कर रहे हैं। कई बार मिट्टी पानी के साथ बह चुकी है, फिर भी पानी को रोकने की कोशिश जारी है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HBHemang Barua
Dec 01, 2025 08:50:39
Noida, Uttar Pradesh:BJP MP Yogendra chandauliya on love jihad On pm modi statement विपक्ष ने मानसून सत्र को बर्बाद कर दिया और यह शीतकालीन सत्र को भी बर्बाद करना चाहते हैं, संसद में हमें सिर्फ 3 घंटे मिलते हैं काम करने के लिए अब चाहे प्रियंका गांधी हो या अखिलेश यादव हो उनका कोई लेना-देना नहीं है यह सब क्षेत्रीय पार्टी है कांग्रेस भी आज क्षेत्रीय पार्टी बनकर रह गई है. राहुल गांधी अगर नाटक कम करते हैं तो उन्हें बिहार में थोड़ी सीट मिल भी जाती, स्टंट बाजी करना विपक्ष के नेता का काम नहीं है अगर मोदी सरकार की विफलता आपको लगती है तो उसे उजागर करिए लेकिन सत्र ना चलने देना बिना मुद्दों के लोगों को भटकना यह गलत है. On priyanka gandhi अगर प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष बिहार में हार से हताश है तो उसमें क्या गलत कह दिया हमने हिमाचल में अपनी हार को स्वीकार किया, हमने जीत को भी स्वीकार किया लेकिन कांग्रेस ना जीत स्वीकार करती है ना हार स्वीकार करती है. On SIR SIR जरूरी है, अगर कोई 78 साल का व्यक्ति दिल्ली में आ कर वोटर आईडी कार्ड क्यों बनवाने आयेगा पिछले चुनाव ने कई मुस्लिम वोट बने थे On love jihad लव जिहाद की घटना समय समय पर आती है एक विशेष धर्म हिन्दू धर्म को कमजोर करने के लिए उन्हें उकसाने का काम करता है मैं एक सांसद होने के नाते लव जिहाद के खिलाफ लड़ता रहूंगा, हिंदुस्तान में अगर रहना है , अगर मस्जिद से वो ऐलान करेंगे तो हम लव जिहाद के खिलाफ लड़ेंगे आखिरी सांस तक
0
comment0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Dec 01, 2025 08:49:44
Bijnor, Uttar Pradesh:अमानगढ़ टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी कर रहे पर्यटकों की जिप्सी के पीछे ईक्कड़ हाथी दौड़ पड़ा. चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए जिप्सी दौड़ाई. पीछे छूटने पर ईक्कड़ हाथी चला गया. वन्य संपदा व वन्यजीवों की दुनिया को देखने के लिए पर्यटक अमानगढ़ टाइगर रिजर्व में आ रहे हैं. शनिवार को एक दंपती भी अमानगढ़ में घूमने आया था. उन्होंने एक जिप्सी किराये पर ली. वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर एआर रहमान भी उनकी गाड़ी में बैठ गए. वे यहां से झीरना गेट तक गए. वापस आते समय गेस्ट हाउस से केहरीपुरं कार्यालय के रास्ते में अचानक उनकी जिप्सी के पीछे ईक्कड़ हाथी आता दिखाई दिया. शुरुआत में तो ईक्कड़ हाथी शांत था, लेकिन उसने एकदम से चिंघाड़ मारते हुए जिप्सी के पीछे दौड़ लगा दी. हाथी के जिप्सी के पीछे दौड़ने पर पर्यटक भी डर गए. अमानगढ़ में पर्यटक की जिप्सी के पीछे दौड़ता हाथी जीप दौड़ा दी. लगभग 100 मीटर तक दौड़ने के बाद हाथी रुक गया और चला गया. गुस्सैल स्वभाव का होता है ईक्कड़ हाथी; हाथी झुंड में रहते हैं. कुछ हाथी बहुत उग्र स्वभाव के होते हैं. उन्हें झुंड द्वारा अलग कर दिया जाता है. ये अकेले घूमते हैं. अकेले घूमने के कारण इन्हें ईक्कड़ कहा जाता है. दांत वाले हाथी को टस्कर कहते हैं.
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Dec 01, 2025 08:49:20
Chandauli, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग : चंदौली... - बड़ी संख्या में आक्रोषित लोगो के मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत जलीलपुर पुलिस चौकी का किया घेराव - घेराव कर रहे हैं आक्रोशित लोगों ने रोहित साहनी के हत्याकांड में शामिल आरोपियों कि गिरफ्तारी की कर रहे है मांग - रविवार को मुग़लसराय कोतवाली के मढ़िया इलाके के एक बगीचे में मिला था 30 वर्षीय रोहित साहनी का रक्तरंजिश का शव - मढ़िया इलाके में एक लॉन में आयोजित रिस्तेदार के विवाह समारोह में शामिल होने आया था मृतक - सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाराणसी के संदीप यादव पर मृतक के भाई ने लगाया हत्या का आरोप. - परिजनों की मांग खून का बदला खुन ,,,न्याय चाहिए त़ो चाहिए, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल - 18 नवम्बर को मुग़लसराय के दवा कारोबारी रोहिताश पाल की गोली मारकर अज्ञात बदमाशों ने की थी हत्या - दो ہفتे गुजर जाने के बाद पुलिस के हाथ खाली, शूटर गिरफ्त से बाहर - सैयदराजा थाना के 23 नवम्बर को लाठी डंडे से पीट कर की गयी थी पीयूष सिंह हत्या, सैयदराजा पुलिस की हुई थी किरकिरी - 11 नवम्बर को अलीनगर थाना के परोरवा गांव मे ईट से कुचल कर की गयी थी युवक की हत्या - 31 अक्टूबर को अलीनगर थाना क्षेत्र के मानसरोवर तालाब में 29 वर्षीय अमित कुमार का उतराया मिला था शव,पत्नी ने लगाया था हत्या का आरोप - अलीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में 06 वर्षीय मासूम की हत्या कर भूसे के ढेर में मिला था शव - लगातार जनपद मे हत्याकांड से दहशत मे है जनपद वासी, व्यापारी, किसान, सहित लोगों मे दहशत - चंदौली पुलिस के कार्यशैली पर लगातार उठ रहा सवाल.
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Dec 01, 2025 08:48:46
Begusarai, Bihar:जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय में एक बार फिर रिश्ता शर्मसार हुआ है जहां खाना नहीं बनाने से नाराज पति ने अपनी ही पत्नी को हत्या कर दी। वही इस हत्या करने के बाद पति और ससुराल वालों ने शव को गंगा किनारे जमीन में दफना दिया। आपको बताते चले कि बेगूसराय में ससुराल वालों और पति ने महिला की हत्या कर शव को गंगा किनारे जमीन में दफना दिया। हालांकि 19 दिन बाद महिला का शव पुलिस ने बरामद किया। मृतका की पहचान सिंघौल थाना क्षेत्र रचियाही गांव के रहने वाले रोहित कुमार की पत्नी निशा कुमारी के रूप में हुई है। इस घटना के संबंध में परिवार का आरोप है कि खाना नहीं बनाया और दहेज में बाइक नहीं दिया। किसी से नाराज होकर ससुराल वालों ने निशा कुमारी की हत्या कर शव को गंगा किनारे जमीन में दफना दिया। उन्होंने बताया है कि पति के द्वारा बाइक की डिमांड कर रहे थे। उन्होंने बताया है कि बाइक का जब डिमांड कर रहे थे तो हम देने की बात कहे थे। लेकिन 11 नवंबर को निशा के पति रोहित कुमार के द्वारा कहा गया कि खाना बनाने के लिए बोले थे लेकिन खाना नहीं बनाई और वह घर से भाग गई। फिर दोबारा उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया है कि हमने घर में उसकी हत्या की। शव को चादर पर रखा। ऊपर से मिट्टी डाली।चादर को बांधा और गंगा नदी के किनारे दफना दिए हैं। इसके बाद ससुराल पक्ष पर मृतका के मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाकर मामला सिंघौल थाना में दर्ज कराया। इस दौरान सिंघौल थाना के द्वारा जांच के दौरान पुलिस ने महिला के चचेरे ससुर रणधीर को गिरफ्तार कर उसे पूछताछ की गई। तो उन्होंने सबको दफनाने की बात कही।इसके बाद पुलिस रणधीर को लेकर सिमरिया गंगा घाट से करीब 3 किलोमीटर दूर कसहा गांव के पास पहुंची। रणधीर ने पुलिस को वो जगह बताई जहां शव को दफनाया गया था। पुलिस ने इस जगह से उसके निशानदेही पर शव का बरामद किया। इस घटना के बाद मृतका के पिता को सूचना दी गई। उसके बाद परिवार के सदस्यों के साथ मां-पिता अस्पताल पहुंचे और उसकी पहचान की गई। आपको बताते चले कि पटना के डहमा गांव के रहने वाले मुखराम चौहान ने जून 2023 में अपने पुत्री निशा की शादी सिंघौल थाना क्षेत्र के रचियाही गांव के रहने रोहित कुमार के साथ बड़ी धूमधाम से किया था।रोहित खेती करता था। दोनों का डेढ़ साल का एक पुत्र भी है। मृतका के पिता मुखराम चौहान ने बताया कि, मेरी पुत्री को दामाद और उसके घरवालों ने मार डाला। शादी में हमने औकात से ज्यादा दहेज दिया था। कुछ दिन सब ठीक-ठाक चला। उसके बाद पति सहित ससुराल वाले निशा से दहेज में बाइक मांगने लगे। हमने कहा था कि हम दे देंगे बाइक लेकिन 11 नवंबर को खाना बनाने के विवाद करके मेरी पुत्री निशा को हत्या कर शव को गंगा किनारे दफना दिया। उन्होंने बताया है कि इससे पहले भी मारपीट की जाती थी मेरे पुत्री के साथ। इस मारपीट से अजीज होकर कई बार पुत्री अपने मायके भी चली आती थी।पिता ने आगे बताया, 2024 में लड़का होने के बाद भी ससुराल वालों की प्रताड़ना नहीं रुकी। 3 महीने पहले निशा फिर से अपने मायके चली आई थी। छठ से 2 दिन पहले देवर लेने पहुंचा। ठीक से रखने की बात कही। ससुराल जाने के बाद पुत्री से रोज बात होती थी। 10 नवंबर की शाम में भी बात हुई थी। सब ठीक था। उसके बाद 11 नवंबर को बात नहीं हो सकी। उसी दिन दामाद रोहित ने कहा कि आपकी पुत्री किसी के साथ भाग गई है। परिवार के सदस्य खोजबीन में जुटे हुए थे। इस बीच रोहित ने 14 नवंबर को मुझे फोन करके कहा कि आपकी पुत्री ने खुदकुशी कर ली है। परिवार के लोग बेचैन हो गए, शादी कराने वाले अगुआ को पकड़ा गया। बाद में पता चला कि पुत्री की हत्या कर लाश गायब कर दिया गया है। पिता मुखराम चौहान ने आगे कहा कि, मेरा डेढ़ साल का नाती भी गायब है। हो सकता है कि उसे भी मार दिया हो। अब मेरी बेटी को मार दिया है, वह लोग हत्यारा है। पता नहीं कैसे मेरी बेटी को मारा है, भगवान इंसाफ करेंगे। दामाद का रिश्तेदार सिमरिया में रहता है, लाश को फेंकने में जरूर उन लोगों ने भी मदद की होगी।मृतका की मां फुलवा देवी ने 18 नवंबर को सिंघौल थाने में FIR दर्ज कराई। दामाद, समधी, समधन, चचेरे ससुर सहित अन्य लोगों को नामजद किया गया। पुलिस उसी दिन से लगातार अनुसंधान और छापेमारी में जुटी हुई थी।कोई ट्रेस नहीं मिल रहा था, सभी फरार थे। रविवार को निशा के चचेरे ससुर रणधीर महतो को पकड़ा तो लाश मिल गई और हत्याकांड में शामिल अन्य लोगों का भी पता चल गया है। जिसकी तलाश में पुलिस तेजी से छापेमारी में जुटी हुई है。
0
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Dec 01, 2025 08:46:57
Nawada, Bihar:नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के माधो बीघा गांव में जमीन विवाद को लेकर एक युवक की हत्या कर देने का मामला सामने निकल कर आया है। मृतक की पहचान 25 वर्षीय राहुल कुमार उर्फ त्रिलोकी कुमार के रूप में हुई है, जो अर्जुन यादव के पुत्र थे। राहुल के शव पर गर्दन और शरीर के अन्य हिस्सों पर निशान मिले हैं। उनकी पत्नी प्रीति कुमारी ने बताया कि पांच माह की गर्भवती हैं और घटना के समय अपने मायके नंदलाल बीघा में थीं। प्रीति ने बताया कि गर्भावस्था के कारण पति ने उन्हें मायके में रहने को कहा था। रविवार रात से राहुल का फोन नहीं लग रहा था। सोमवार को पता चला कि उनके पति की मौत हो गई है जब वह ससुराल पहुंची तो देखा कि पति की हत्या कर दी गई है। प्रीति कुमारी ने हत्या का आरोप मृतक के बड़े भाई और परिवार के कुछ अन्य सदस्यों पर लगाया है। उन्होंने बताया कि राहुल का अपने बड़े भाई से लंबे समय से जमीन-जायदाद को लेकर विवाद चल रहा था। इस विवाद में कई बार मारपीट भी हुई थी। प्रीति ने आशंका जताई है कि इसी पुरानी रंजिश के चलते राहुल की हत्या की गई है। घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्म के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने आवेदन के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की बात कही है। इस हत्या की खबर से पूरे गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है। पांच माह की गर्भवती पत्नी के विधवा होने और आने वाले बच्चे के अनाथ होने की स्थिति ने लोगों को झकझोर दिया है।
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Dec 01, 2025 08:46:29
Khunti, Jharkhand:क्षेत्र - खूँटी खूँटी में दीत्वा तुफान के लक्षण। खूँटी के मौसम में बदलाव आ गया है। आसमान में आज बादल छाये हुए हैं। जिसके कारण कनकनी बढ़ा गयी है। बताया जा रहा है कि चक्रवाती तूफान दीत्वा का असर है कि यहाँ आसमान में बादल छाये हुए हैं। इससे किसानों में खेती को लेकर भय सता रहा है कि अगर बारिश हो जाए तो धान मड़ुआ उड़द के अनाजों को प्रभावित न कर दे। अभी धान कटनी चल रही है। ऐसे में धान खलिहानों तक पहुंचाया जा रहा है। अगर बारिश हो जाती है तो खलिहानों के धान को नुक्सान हो सकता है। जिससे किसान चिंतित हैं. वहीं लोगों के जनजीवन में ठंड का असर पड़ रहा है। जिससे लोगों के दिनचर्या में बदलाव देखा जा रहा है। चौक चौराहों में लोग कम निकल रहे हैं। वहीं गर्म वस्त्र का सहारा लेने को मजबूर हो गए हैं। खूंटी के आसमान में बादल छाने से दीत्वा तूफान के आशंका से किसान काफी चिंतित हैं। किसान अपने धान व अनाज को खलिहान से घर ले जाने के लिए दिन रात मेहनत करने में लगे हुए हैं। जमुआदाग के महिला किसान बालमुनी देवी ने बताई कि आसमान में बादल है कहीं बारिश ना हो जाए इसलिए जल्द से जल्द धान को साफ सफाई करके घर ले जाने के लिए लगे हुए हैं। अगर बारिश हो जाएगी तो फिर धन भीग जाएगा और धान खराब हो जाएगा। इसीलिए धान को साफ सफाई करके घर ले जाने के लिए लगे हुए हैं। करमंती देवी ने बताई कि बहुत मेहनत से धान का फसल लगाए थे। गरीबी के कारण से कभी-कभी ही मजदूर लगा पाते हैं और अकेले होने के कारण से धान हिसाब सफाई नहीं कर पाए हैं अब बारिश होने वाली है तो धन घर में नहीं ले जाएंगे तो परेशानी होगी धन काला हो जाएगा और खराब हो जाएगा। इसीलिए लगे हुए हैं।
0
comment0
Report
Dec 01, 2025 08:46:09
Kanpur, Uttar Pradesh:रोटरी क्लब ऑफ कानपुर की ओर से आम जनमानस के मध्य प्रोजेक्ट रोशनी के अंतर्गत वृहद नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है,जहां 300 से अधिक लाभार्थियों को नजर के चश्मे वितरित किए गए,सोमवार को सुबह 11:30 बजे से गुरु नारायण खत्री सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में कार्यक्रम किया गया,जहां कई लाभार्थियों को चश्मा वितरित हुए,3 जुलाई से शुरू होने वाला यह कार्यक्रम लगातार 1 साल तक चलेगा,प्रत्येक सप्ताह के बृहस्पतिवार को जरूरतमंदों के नेत्र परीक्षण हो रहे हैं,रोटेरियन डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राजेन विद्यार्थी ने बताया कि रोटरी क्लब की ओर से लगातार सेवा के कार्य किया जा रहे हैं,मिशन रोशनी के माध्यम से जरूरतमंदों के जीवन में रोशनी भरने का उद्देश्य है, अभी तक 1386 चश्मों का वितरण हो चुका है और 3000 का लक्ष्य है,इसी के चलते कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।
0
comment0
Report
RMRam Mehta
Dec 01, 2025 08:46:02
Baran, Rajasthan:बारां जिले के छबड़ा क्षेत्र के काश्तकारों को समय पर यूरिया नहीं मिल पाने को लेकर क्षेत्र के किसान उपखंड कार्यालय पहुंचे जहां उपखंड अधिकारी को मामले से अवगत कराया गया। युवा नेता दीपक त्यागी ने बताया कि वर्तमान समय काश्तकारी का चल रहा है। यूरिया खाद की परम आवश्यकता है। यूरिया नहीं मिलने से फसले खराब होने की पूर्ण संभावना है। सहकारी समितियों में सुबह से शाम तक किसान भूखे प्यासे कतारों में लगे हुए हैं, फिर भी यूरिया नहीं मिल रहा है। सरकारी वितरण में देरी के कारण खाद की कालाबाजारी हो रही है और किसान मजबूरी में ऊँचे दाम में खरीदने को मजबूर है। खाद की कमी से गेहूं, चना, सरसों रबी की फसलों पर सीधा असर पड़ रहा है। सरकार द्वारा सिर्फ झूठे दावे किए जा रहे हैं। किसानों ने उपखंड अधिकारी को राजपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर किसानों को खाद उपलब्ध करवाने की मांग की। यदि शीघ्र ही किसानों को खाद की व्यवस्था नहीं होती तो छबड़ा के काश्तकार उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। बाइट दीपक त्यागी
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Dec 01, 2025 08:45:41
Jaipur, Rajasthan:जयपुर एंकर— वर्ल्ड कप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर की मोम की प्रतिमा जयपुर वैक्स म्यूजियम में जल्द लगाई जाएंगी। वैक्स म्यूजियम की टीम ने उनकी जीवन्त मोम की प्रतिमा बनाने के लिए सम्पूर्ण बॉडी का विस्तृत माप और फोटो-वीडियो शूट किया। डेढ़ घंटे तक चली इस प्रक्रिया में हरमनप्रीत बहुत ही सहज और सहयोगी रही। म्यूजियम के क्यूरेटर और संस्थापक अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि हरमनप्रीत ने अपनी मोम की प्रतिमा को लेकर बहुत उत्साह दिखाया और जयपुर वैक्स म्यूजियम प्रबंधन का चयन करने के लिए आभार जताया। उन्होंने अपने परिवार के साथ अनावरण समारोह में आने का वादा किया और मोम की प्रतिमा बनाने की प्रक्रिया को जानने की उत्सुकता भी दिखाई। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाहरगढ स्थित शीश महल की भी सराहना की। अनूप श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे म्यूजियम की नीति है कि विवादित या बॉलीवुड की हस्तियों के बजाय प्रेरणादायक व्यक्तित्वों की मोम की प्रतिमाएं बनाया जाए। हरमनप्रीत कौर का व्यक्तित्व निश्चित रूप से देश की युवतियों को प्रेरित करेगा। हरमनप्रीत के अलावा सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, एमएस धोनी, साइना नेहवाल और संदीप सिंह जैसे खेल जगत की प्रमुख हस्तियां पहले से ही म्यूज़ियम में मोम की प्रतिमा लगी हुई है। जयपुर वैक्स म्यूजियम 300 साल पुराने धरोहर स्थल नाहरगढ फोर्ट पर स्थित है, जो इसे वैक्स प्रेमियों और इतिहास प्रेमियों के लिए एक अद्वितीय पर्यटन स्थल बनाता है。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top