Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mandsaur458002

शिवना नदी में आया पानी, काला भाटा डेम का एक गेट खोला गया

Jul 29, 2024 06:56:57
Mandsaur, Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश के मंदसौर में इंद्रदेव आखिरकार मेहरबान हुए हैं और अच्छी बारिश का दौर जारी है, बीते दो दिनों से हो रही बारिश के चलते शिवना नदी में भी अब पानी आया है और इस नदी पर बने काला भाटा डेम का एक गेट आज सुबह खोला गया है, पानी की आवक बढ़ने पर और भी गेट खोले जाने का निर्णय लिया जा सकता है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BPBHUPESH PRATAP
Oct 21, 2025 02:18:46
Greater Noida, Uttar Pradesh:ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में पुलिस और हत्या के एक फरार आरोपी सचिन के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। आरोपी की पहचान चक्रसेनपुर निवासी सचिन के रूप में हुई है। सोमवार रात दादरी पुलिस ने ग्राम नंगला नैनसुख में हत्या के आरोपी सचिन को आईटीआई कॉलेज नंगला नैनसुख के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी को हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद कराने के दौरान पुलिस से मुठभेड़ हुई。 सचिन ने पुलिस पार्टी का हथियार छीनकर भागने की कोशिश की और जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायर भी किया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा और एक खोखा कारतूस बरामद किया है。 ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपी सचिन ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने बताया कि वह ग्राम नंगला नैनसुख निवासी सतन उर्फ सतेंद्र के भाई राजेश के प्लॉट पर उसके साथ शराब पी रहा था。 शराब पीने के दौरान किसी बात पर राजेश और सचिन के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद सचिन ने अपने पास रखे तमंचे से राजेश को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी सचिन मौके से फरार हो गया था。 फिलहाल, पुलिस ने मुठभेड़ में घायल हुए सचिन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है。
0
comment0
Report
KJKaushal Joshi
Oct 21, 2025 02:17:24
Jagatiya, Gujarat:સોમનાથ: વિશ્વના આદ્ય જ્યોતિર્લિંગ શ્રી સોમનાથ મહાદેવના પાવન સાનિદ્ધ્યમાં દીપાવલીના શુભ પર્વ નિમિત્તે ભક્તોની વિશાળ મેદની ઉમટી પડી હતી. આ પવિત્ર અવસરે સોમનાથ દાદાની ભવ્ય મહા આરતી અને વિશેષ પૂજાનું આયોજન કરવામાં આવ્યું હતું, જેમાં મોટી સંખ્યામાં શ્રદ્ધાળુઓએ ભાગ લીધો હતો. પ્રથમ જ્યોતિર્લિંગ સોમનાથ મહાદેવના દર્શન કરીને ભક્તોએ ધન્યતા અનુભવી હતી. મંદિરમાં વહેલી સવારથી જ শિવભક્તોની લાંબી કતારો જોવા મળી હતી. સમગ્ર મંદિર પરિસર બમ બમ ભોલે, જય સોમનાથ અને હર હર મહાદેવના જયઘોષથી ગુંજી ઉઠ્યું હતું, જેનાથી વાતાવરણ સંપૂર્ણપણે ભક્તિમય બની ગયું હતું. દીપાવલીના આ માંગલિક પર્વે, ભક્તોએ વિશ્વના કલ્યાણ અને સૌના મંગલમયી જીવનની કામના સાથે સોમનાથ દાદા સમક્ષ પ્રાર્થના કરી હતી. સોમનાથ ટ્રસ્ટ દ્વારા ભક્તોની સુવિધા અને સુરક્ષા માટે વિશેષ વ્યવસ્થાઓ ગોઠવવામાં આવી હતી. જેથી શ્રદ્ધાળુઓ સરળતાથી દર્શન અને પૂજાનો લાભ લઈ શકે. મધ્યાહન આરતી અને પૂજાએ સૌના હૃદયમાં શ્રદ્ધા અને આસ્થાનો અનોખો પ્રકાશ ફેલાવ્યો હતો. ભક્તોએ ભક્તિમાં લીન થઈને મહાદેવના આશીર્વાદ પ્રાપ્ત કર્યા હતા.
0
comment0
Report
RMRam Mehta
Oct 21, 2025 02:17:03
Baran, Rajasthan:बारां जिले के अंता विधान सभा सीट पर हो रहा उपचुनाव पर अब चुनावी रंग चढ़ने लगा हे हाड़ौती की हॉट सीट बना अंता चुनाव में पहली बार त्रिकोणीय मुकाबला सामने आ रहा हे जिसके चलते भाजपा, कांग्रेस सहित निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की प्रतिष्ठा दाव पर लगी हुई हे ऐसे में तीनों प्रतिद्वंदी पूरी ताकत के साथ वोटरों को रिझाने में जुटे हुए हे । निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा दीपावली पर्व को लेकर अपने समर्थकों के साथ कस्बे में आमजन से रrama shyaama की गई । बताए दे कि हाड़ौती ,पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया का गढ़ माना जाता हे वही अंता विधान सभा क्षेत्र शुरू से ही राजनीतिक गढ़ रहा हे जिसके चलते यहां से चुनाव जितने वाले को हमेशा मंत्री पद से नवाजा गया हे । यहां कांग्रेस से प्रमोद जैन भाया तो भाजपा से मोरपाल सुमन तथा निर्दलीय के रूप में नरेश मीणा चुनावी मैदान में हे जिसके कारण यह चुनाव रोचक बना हुआ हे ।
0
comment0
Report
VKVishwas Kumar
Oct 21, 2025 02:02:10
Hanumangarh, Rajasthan:पटाखों की चिंगारी से पीलीबंगा की सब्जी मंडी में भीषण आग, बड़ा हादसा टला कोई जनहानि नहीं, दमकलों ने समय रहते आग पर पाया काबू पीलीबंगा हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा कस्बे में कृषक विश्राम गृह के पास पुरानी धान मंडी में स्थित सब्जी मंडी में पटाखों की चिंगारी से भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना मिलते ही अफरा-तफरी का माहौल हो गया। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने की सूचना पर तत्काल दमकलें मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। दमकलकर्मियों की त्वरित कार्रवाई के चलते आग ज्यादा नहीं फैल पाई और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। माना जा रहा है कि यह आग पटाखों की चिंगारी से भड़की, जिसने मंडी में रखे सामान को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन ने घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
1
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top