रिश्वतखोर पटवारी गिरफ़्तार, रिश्वत लेत हुए रंगे हाथों पकड़ा गया
मध्यप्रदेश के मंदसौर में लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने छापा मार कर बड़ी कार्रवाई की है। लोकायुक्त टीम ने एक पटवारी को बंटवारे के लिए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया है । स्थानीय कोर्ट परिसर से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
अंतिम दिन सर्वपितृ अमावस्या, शिवना घाट पर सुबह से ही तर्पण करने पहुंचे लोग
आज श्राद्धपक्ष का अंतिम दिन सर्वपितृ अमावस्या है। इस दिन लोग अपने उन पितरो को तर्पण करते है, जिनकी श्राद्ध तिथि उन्हें मालुम नहीं होती है। मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर के पास शिवना घाट पर सुबह से ही तर्पण करने के लिए लोग पहुंचने लगे। माना जाता है की श्राद्ध पक्ष में पितृ धरती पर भ्रमन करते है और इनका विधि विधान से तर्पण कर नान्दी श्राद्ध और पिंडदान करने से मोक्ष होता है।
नालछा माता मन्दिर मे नवरात्रि की तैयारियां
मध्यप्रदेश के मंदसौर में नवरात्रि की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। प्रसिद्ध नालछा माता मंदिर में विशेष सजावट की जा रही है और नौ दिनों तक अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन होगा। अष्टमी और नवमी पर विशेष पूजा अनुष्ठान भी किए जाएंगे। मंदिर के पुजारी गोविंद ने बताया कि नवरात्रि के लिए कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। इस पवित्र अवसर पर प्रतिदिन विशेष पूजा और अनुष्ठान भी मंदिर परिसर में आयोजित किए जाएंगे।
मंदसौर में रावण दहन की अनोखी तैयारी, 71 फीट का रावण के पुतले बनाए
मंदसौर में रावण दहन की तैयारियां शुरू हो चुकी है। फतेहपुर सीकली का मुस्लिम परिवार बरसो से मंदसौर में रावण दहन के लिए पुतले तैयार कर रहा है। रावण कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले कलाकारों के द्वारा बनाए जा रहे है। पुतलों को बनाने के लिए बास अखबार और पत्रिकाओं की रद्दी और कलर का उपयोग किया जाता है। पुतलों का स्ट्रक्चर तैयारियां होने के बाद इनमें पटाखे लगाएं जाते है। कारीगर बशीर उद्दीन ने बताया कि उनकी बारह लोगों की टीम, रावण का 71 feet और कुंभकर्ण और मेघनाथ के 41feet के पुतले बनायें जा रहे है।
मंदसौर में नवरात्रि, नालछा माता मंदिर में भव्य तैयारियां शुरू
मंदसौर में नवरात्रि की तैयारियां जोर शोर से की जा रही है, इलाके के प्रसिद्ध नालछा माता मंदिर में नवरात्रि के लिए विशेष तैयारी की जा रही है। मंदिर परिसर को सजाया जा रहा है, यहां पर नौ दिनों तक अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। अष्टमी और नवमी पर खास पूजा अनुष्ठान भी आयोजित किए जाते है। मंदिर के पुजारी गोविंद ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर में नवरात्रि के लिए कार्यक्रमों की तैयारी कर ली गई है प्रतिदिन के कार्यक्रमों के अलावा विशेष पूजा और अनुष्ठान मंदिर परिसर में किया जा रहे है।
मंदसौर में पुलिस ने किया बलवा ड्रिल, त्योहार की तैयारी में जुटे
मध्यप्रदेश के मंदसौर में पुलिस ने आगामी त्योहार की तैयारी करते हुए संभावित किसी भी अप्रिय स्थिति से तत्परता से निपटने के लिए बलवा ड्रिल का आयोजन किया। स्थानीय रेवास देवड़ा रोड पर स्थित फायरिंग रेंज मे यह अभ्यास किया गया। इस अभ्यास में 80 से ज्यादा अधिकारी पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
दिल्ली मुंबई एक्स्प्रेस वे पर हुआ हादसा, तीन घायल
मंदसौर में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी, जिससे कार सवार तीन लोग घायल हो गए। यह हादसा शामगड़ थाना क्षेत्र के मेल खेड़ा के पास हुआ। घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
मंदसौर में गणेश उत्सव की धूम, आकर्षक पंडालों में उमड़ी भीड़
मध्यप्रदेश के मंदसौर में गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। शहर के मुख्य चौराहों और अन्य स्थानों पर आकर्षक पंडाल सजाए गए हैं जिन्हें रंग-बिरंगी विद्युत सजावट से सजाया गया है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान गणेश के दर्शन करने इन पंडालों में पहुंच रहे हैं।
मंदसौर में बाढ़ में बहे बाइक सवार को लोगों ने बचाया
मध्य प्रदेश के मंदसौर में बाढ़ के पानी से गुजरने की लापरवाही के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। भावगढ़ थाना क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल सवार पुलिया पर बहते पानी में फंस गया। स्थानीय लोगों ने उसे बचाया। कल नाहरगढ़ थाना क्षेत्र में शिवना नदी में एक दंपति बह गए थे, जिनमें से एक को बचाया गया, तीन के शव मिले और एक अभी भी लापता है। अधिकारी लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं।
मध्यप्रदेश कांग्रेस चीफ ने कि मोहन सरकार से यह मांग
मध्यप्रदेश कांग्रेस चीफ जीतू पटवारी मंदसौर पहुंचे किसान रैली में शामिल होने। वे शिवना नदी में बहने वाले मोटर साइकिल सवारों के परीवार से मिलने मोरखेड़ा पहुंचे। जहां उन्होनें प्रदेश सरकार पर हमला बोला जीतू पटवारी ने कहा कि मोटरसाइकल सवार दंपत्ति और उनकी बेटी, पूल पर रेलिंग ना होने की वज़ह से नदी में गिरी। प्रदेश के हालात बदतर है, लगातार लोग हादसों में जान गवा रहे है। ‘सरकार लोगों की हत्या किस प्रकार से कर रही है, उसका एहसास आज फिर मल्हार गड़ क्षेत्र में हुआ’।
मंदसौर में महिलाएं उल्टी-दस्त की शिकायत, अब सामान्य हालत में
मध्यप्रदेश के मंदसौर में रविवार रात फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया। मोरधान खाने से 40 से अधिक महिलाओं को उल्टी व दस्त की शिकायत हुई। 10 महिलाओं का इलाज धुंधडका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया जा रहा है, जबकि 4 महिलाओं को मंदसौर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। सभी की हालत अब सामान्य बताई जा रही है। ऋषि पंचमी पर व्रत के दौरान महिलाओं ने मोरधान का फलाहार खाया था। चिकित्सा अधिकारी अभिषेक जैन ने बताया कि शाम से उल्टी और घबराहट की शिकायत के साथ महिलाएं आई थीं, जिनका इलाज किया गया है।
मंदसौर के दिल्ली-मुंबई एक्स्प्रेस वे 8 लेन पर भोषण सड़क हादसा
मंदसौर के शामगढ़ थाना अंर्तगत हरिपुरा के समीप दिल्ली -मुम्बई एक्सप्रेस वे पर रात्रि 12 बजे के लगभग गरोठ थाना अंर्गगत भांमखेड़ी के रहने वाले 3 लोग कार में सवार होकर भानपुरा से 8 लेन पर चढ़ गांव की ओर जा रहे थे। तभी सामने से आ रही पिकअप तथा कार में जोरदार भिड़ंत हो गई। उसमें 4 लोगों की जान चले गई। जिनमें से कार में सवार तीन लोग तथा पिकअप ड्राइवर की दुर्घटना स्थल पर ही जान चले गई, जबकि एक गंभीर रुप से घायल है।
मंदसौर में अचानक बारिश से किसानों की लहसुन बहने लगी, वीडियो हुआ वायरल
मध्यप्रदेश के मंदसौर में शनिवार दोपहर बाद अचानक मौसम बदल गया और तेज बारिश शुरू हो गई। इस बारिश से खुले में रखी किसानों की लहसुन बहने लगी जिससे उनकी फसल को नुकसान हुआ। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मंदसौर में लहसुन चोर गिरोह पकड़ा, 25 बैग बरामद
मंदसौर में यशोधर्मन नगर थाना पुलिस ने लहसुन चोर गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने कृषि उपज मंडी के गोदाम से 25 बैग लहसुन चुराया था। चोरी की कुल कीमत 1.4 लाख रुपये है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी की गई लहसुन बरामद की।
मंदसौर में झूठे दुष्कर्म के शिकायत से पैसे ऐंठने वाला गिरोह हुआ गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के मंदसौर में एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। गिरोह की सरगना एक महिला थी, जो दुष्कर्म की झूठी शिकायत करने पहुंची थी। पूछताछ में पता चला कि गिरोह ने अब तक 10 लाख रुपये से अधिक वसूले हैं। वे एक दंत चिकित्सक से 5 लाख रुपये की मांग कर रहे थे। महिला, उसका दामाद, बेटा और एक अन्य व्यक्ति इस रैकेट में शामिल थे। डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की।
22 वर्ष पहले जप्त हुआ खाद किसानों के लिए बना मुसीबत
मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में स्थित एक सोसायटी के गोदाम में 22 साल पुराना खाद किसानों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है। इस गोदाम की क्षमता 100 टन की है लेकिन इसमें 50 टन पुराना खाद रखा हुआ है जिसके कारण नए खाद का पर्याप्त स्टॉक नहीं हो पा रहा है। दलौदा तहसील के कचनारा प्लेग में स्थित आक्या उमाहेड़ा वृत्ताकार सोसायटी के गोदाम में 2002 में 50 टन खाद नकली होने के शक में पकड़ा गया था। हालांकि बाद में कोर्ट ने सभी आरोपियों को दोषमुक्त कर दिया लेकिन खाद पिछले 22 सालों से गोदाम में पड़ा हुआ है।
मंदसौर का मेडिकल कॉलेज अनौपचारिक रूप से शुरू
मंदसौर का मेडिकल कॉलेज इस सत्र से अनौपचारिक रूप से शुरू हो गया है। मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल से जुड़ा है जिससे कॉलेज की लागत में कमी आई है और अस्पताल में अब कॉलेज के चिकित्सक ओपीडी सेवाएं दे रहे हैं। डीन डॉक्टर शशि गांधी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज का स्टाफ पूरी जिम्मेदारी से काम करेगा लेकिन समर्थन की आवश्यकता है। सुवासरा विधायक हरदीप सिंह डंग ने कहा कि जिला अस्पताल पहले रेफर अस्पताल था लेकिन अब मेडिकल कॉलेज खुलने के बाद लोगों को यहीं बेहतर इलाज मिलेगा।
मध्यप्रदेश: बच्चे का अपहरण, आरोपी गिरफ्तार- अधिकारी ने दी चौंकाने वाली जानकारी
मध्यप्रदेश के मंदसौर कोतवाली थाना क्षेत्र से पुलिस ने अपहृत 2 वर्षीय नाबालिग बच्चे को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने नाबालिग का अपहरण जिला अस्पताल के सामने स्थित दशपुर कुंज बगीचे से किया था। प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने बच्चे का अपहरण भिक्षावृत्ति के लिए किया था। पीड़ित महिला ने अपने बच्चे के गायब होने की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी।
मंदसौर में पत्नी से बदला लेने के लिए साले का लैब जलाया
मंदसौर में साले के डायग्नोस्टिक सेंटर और कार को जलाने वाले आरोपी जीजा को पुलिस ने गोवा के एक पांच सितारा होटल से गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने बताया कि आरोपी कमलेश होतवानी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी की शिकायत पर उसे जेल जाना पड़ा था, जिसका बदला लेने के लिए उसने यह घटना को अंजाम दिया। आरोपी के दो साथी अभी फरार हैं।
मंदसौर में गिरते दामों से चिंतित किसानों ने सोयाबीन की फसल नष्ट की
मध्यप्रदेश के मंदसौर में सोयाबीन के गिरते दामों से चिंतित किसानों ने अपनी खड़ी फसल को रोटोवेटर से नष्ट करना शुरू कर दिया है। गरोठ के देवरिया के किसानों, कमलेश और राजेश पाटीदार ने बीते तीन दिनों में अपनी फसल पर ट्रैक्टर चलाकर उसे नष्ट किया। दलौदा के राकोदा के किसान नागेश्वर पाटीदार ने भी यही कदम उठाया। किसानों को फसल का लागत मूल्य न मिलने की चिंता है।
मंदसौर में चिकित्सकों की हड़ताल, सरकारी और निजी अस्पतालों की ओपीडी बंद
मध्यप्रदेश के मंदसौर में चिकित्सक कोलकाता दुषकर्म और मर्डर कांड के विरोध में हड़ताल पर हैं। कल सुबह तक सरकारी और निजी अस्पतालों की ओपीडी बंद रहेगी हालांकि आकस्मिक स्वास्थ्य सेवाएं जारी रहेंगी।
मंदसौर में कृषि साख सहकारी संस्था की प्रबंधक रिजवाना मंसूरी निलंबित
मंदसौर में कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित लदुना शाखा की प्रबंधक रिजवाना मंसूरी को स्वतंत्रता दिवस पर झंडा वंदन से इंकार करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
मंदसौर में चिकित्सकों ने कोलकाता की घटना के विरोध में प्रदर्शन किया
मंदसौर में जिला चिकित्सालय और मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने कोलकाता की हालिया घटना के विरोध में प्रदर्शन किया। चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर आक्रोश व्यक्त किया। डॉक्टर सौरभ मंडवारिया और डॉक्टर करुणा मेरावी समेत अन्य चिकित्सकों ने डॉक्टरों की सुरक्षा बढ़ाने और घटना में शामिल आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की।
मंदसौर में स्वतंत्रता दिवस समारोह, प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया ने किया झंडावंदन
मध्यप्रदेश के मंदसौर में जिले की प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्थानीय कॉलेज ग्राउंड पर परेड को सलामी दी और झंडा वंदन किया। झंडा वंदन के बाद, उन्होंने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया।
मंदसौर के भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में नाग पंचमी पर भक्तों की भीड़
मध्य प्रदेश के मंदसौर स्थित विश्व प्रसिद्ध भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में नाग पंचमी पर श्रद्धालुओं की सुबह से ही लंबी कतार लगी रही। श्रद्धालुओं ने भगवान पशुपतिनाथ की पूजा-अर्चना की और विशेष श्रृंगार किया गया।
मंदसौर महाविद्यालय में तम्बाकू मुक्त युवा अभियान, विद्यार्थियों को दिलाई शपथ
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर में 7 अगस्त 2024 को एन.एस.एस. और एन.सी.सी. इकाई द्वारा तम्बाकू मुक्त युवा अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिल कुमार आर्य और महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी.सी. गुप्ता ने विद्यार्थियों को तम्बाकू और मादक द्रव्यों से दूर रहने की शपथ दिलाई।