मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर मध्य प्रदेश के सभी जिलों में पुलिस बैंड की नियुक्ति के बाद, स्वतंत्रता दिवस से पूर्व हर घर तिरंगा अभियान के तहत पुलिस जवानों ने शहर में बैंड के माध्यम से देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी।
स्वतंत्रता दिवस से पहले पुलिस बैंड ने दी देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
रिटायर्ड फौजी के घर चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। यशोदा नगर में रहने वाले लोकेंद्र मिश्रा रविवार रात करीब 10:10 बजे एक शादी समारोह में गए थे। जब वे रात 11:10 बजे वापस लौटे तो घर का मुख्य द्वार और अंदर के कमरों के ताले टूटे हुए थे। चोरों ने महज एक घंटे के अंदर करीब 25 लाख रुपये की चोरी कर ली। इसमें साढ़े तीन लाख रुपये की नगदी, 200 ग्राम सोने के गहने और 550 ग्राम चांदी के आभूषण शामिल हैं। इतना ही नहीं, चोर लोकेंद्र मिश्रा की लाइसेंसी रिवॉल्वर और 60 कारतूस भी साथ ले गए। वारदात की सूचना मिलते ही सीओ सिटी दीपक दुबे के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम ने भी जांच की। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसओजी और सर्विलांस सहित पांच टीमों का गठन किया है।
जरामई गाँव के लापता युवक लवकुश की प्रेमप्रसंग में अपहरण कर हत्या की गई थी। पुलिस के खुलासे से यह जानकारी मिली के लवकुश की गला दबाकर हत्या करके शव नहर में फेंका गया , गाँव की ही युवती से उसके प्रेम संबंध थे, युवती की माँ भाई और उसके दोस्तों ने घटना को अंजाम दिया। माँ समेत 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
झाँसी गहोई दिवस आयोजन समिति छतरपुर के तत्वाधान में छतरपुर स्थित गहोई धाम में त्रिदिवसीय गहोई दिवस एवं सामूहिक विवाह महायज्ञ का आयोजन किया गया। यह आयोजन 19 जनवरी से प्रारंभ होकर 21 जनवरी को संपन्न होगा। इस कार्यक्रम में सहयोगी के रूप में गहोई महिला मंडल, गहोई नवयुवक मंडल एवं गहोई यूथ क्लब की विशेष रूप से उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के सदस्यों को एकत्रित कर सामाजिक बंधनों को मजबूत करना और एक दूसरे के साथ सामंजस्य स्थापित करना है। कार्यक्रम के प्रथम दिन 19 जनवरी को कार्यक्रम की शुरुआत शोभायात्रा के साथ हुई इसके पश्चात मंच पर ध्वजारोहण, ध्वज गीत, दीप प्रज्वलन, सरस्वती वंदना और बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई।
जिलाधिकारी डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि सरकारी कर्मचारियों ने अपनी पत्नियों और अपने नाम पट्टे लिए थे।15 से 20 साल पुराने मामले में बार बार यह प्रकरण आते थे लेकिन किसी कारण बस इनकी अंतिम चीजों पर नहीं पहुंच पाते थे लेकिन इस बार इनके जांच करा कर सभी पट्टे निरस्त किए गए।सभी कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय कारवाई की गई है।इसकी कीमत 8 से 10 करोड़ रुपए है।