सोयाबीन का रेट 6000 करने की मांग पर किसानों का ट्रैक्टर मार्च, खंडवा कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
सोयाबीन फसल का रेट 6000 रुपये किए जाने की मांग को लेकर संयुक्त किसान संघ ने अनाज मंडी से हजारों किसानों के साथ ट्रैक्टर मार्च निकाला। MSP बढ़ाने की मांग पर यह विरोध मार्च खंडवा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के साथ समाप्त हुआ।
खंडवा में बढ़ते मवेशियों पर नगर निगम की कार्रवाई
खंडवा शहर में बढ़ते मवेशियों को देखते हुए नगर निगम की टीम ने एक पखवाड़े से अभियान शुरू किया है। उपयुक्त सचिन सितोले के नेतृत्व में निगम की टीम ने लाल चौकी क्षेत्र से मवेशियों की जब्ती की कार्रवाई की।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खंडवा में दी सौगात, आदिवासी छात्र को विदेश में पढ़ाई का अवसर
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खंडवा जिले के ग्राम खालवा में दौरे के दौरान प्रदेश को एक महत्वपूर्ण सौगात दी। जनजाति कार्य मंत्री विजय शाह के आयोजन में, मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि खालवा के आदिवासी किसान का बच्चा अब विदेश में पढ़ाई करने का अवसर प्राप्त करेगा। इस पहल से आदिवासी समुदाय के छात्रों को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नई संभावनाएं मिलेंगी।
खंडवा में वीर गोगा नवमी पर वाल्मीकि समाज द्वारा विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन
खंडवा में वीर गोगा नवमी के उपलक्ष्य में वाल्मीकि समाज द्वारा खंडवा के इंदौर स्टेडियम में विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। इस दंगल में मध्य प्रदेश के अलावा पंजाब, दिल्ली और उत्तर प्रदेश से भी पहलवान शामिल हुए। आयोजन में बड़ी संख्या में दर्शकों ने हिस्सा लिया और पहलवानों का उत्साहवर्धन किया।
खंडवा में सड़कों से गोवंश हटाने का अभियान, कलेक्टर के निर्देश पर कांजी हाउस भेजे गए
खंडवा कलेक्टर के निर्देश पर नगर निगम कमिश्नर ने सड़कों पर विचरण करते गोवंशों को पकड़कर कांजी हाउस में छोड़ने का अभियान चलाया। कलेक्टर को कई दिनों से शिकायतें मिल रही थीं जिसके बाद यह ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। इस अभियान के तहत शहर की सड़कों से गोवंशों को हटाया गया जिससे यातायात में सुधार और दुर्घटनाओं से बचाव हो सके।
खंडवा में टैक्सी विवाद के चलते मारपीट हुई जिसका वीडियो हुआ वायरल
खंडवा रेलवे स्टेशन पर टैक्सी भरने को लेकर दो संचालकों के बीच विवाद हुआ, जो मारपीट में बदल गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। खंडवा सीएसपी अरविंद सिंह तोमर ने बताया कि इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
MP में नर्मदा पाइपलाइन फटी जिसके चलते कई घरों में घुसा पानी
नर्मदा पाइपलाइन की शिफ्टिंग के दौरान एक जॉइंट खुल गया। तेज आवाज के साथ पाइप उड़ गया, जिससे वहां काम कर रहे मजदूर जान बचाकर भागे। प्रेशर से बहता पानी आसपास के घरों में घुस गया, जिससे कई लोगों के घरों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई। इस घटना से कई लोगों का अनाज और बिस्तर भी भीग गए।
श्योपुर में डॉक्टरों की हड़ताल जारी वही निजी चिकित्सकों का है समर्थन
श्योपुर के शासकीय नंद कुमार सिंह चौहान मेडिकल कॉलेज में इंटर्न डॉक्टरों की हड़ताल जारी है। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने पहले ही समर्थन दिया था, और आज शहर के निजी चिकित्सकों ने भी हड़ताल का समर्थन किया। इस हड़ताल से कई लोग प्रभावित हुए हैं और मरीजों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
MP में टीट गांव में दो पक्षों के विवाद पर एसपी-कलेक्टर ने लिया जायजा
15 अगस्त को मोघट थाना क्षेत्र के ग्राम टीट में उपजैवाड़ के दौरान दो पक्षों में झगड़ा हुआ। दोनों ओर से मारपीट में लगभग 10 लोग घायल हुए। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय और खंडवा कलेक्टर अनूप कुमार सिंह भी गांव पहुंचे। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और ग्रामीणों को समझाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाजपा महिला मोर्चा ने कैंडल मार्च निकालकर पश्चिम बंगाल में डॉक्टर के साथ हुई घटना का विरोध जताया
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने नगर निगम प्रांगण में कैंडल मार्च निकालकर पश्चिम बंगाल में डॉक्टर के साथ हुई घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। घंटाघर से शुरू हुए कैंडल मार्च के दौरान, नगर निगम पहुंचकर मृतक महिला डॉक्टर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर खंडवा नगर निगम महापौर अमृता यादव, खंडवा विधायक कंचन तंवे, जिला पंचायत की अध्यक्ष पिंकी वानखेडे, भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष हिंदू बाल दुबे सहित अन्य महिला नेत्रियां मौजूद रहीं।
15 अगस्त के मारपीट विवाद में घायल हुए लोगों से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे पूर्व विधायक देवेंद्र वर्मा
15 अगस्त को मोघट थाना क्षेत्र के टीटगांव में हुए मारपीट विवाद में दोनों पक्षों से पांच-पांच लोग घायल हो गए हैं जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। आज खंडवा के पूर्व विधायक देवेंद्र वर्मा जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल-चाल लिया। उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।
खंडवा में स्वतंत्रता दिवस पर मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने ध्वजारोहण किया
मध्य प्रदेश सरकार के धर्मस्य एवं खंडवा जिले के प्रभारी मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन ग्राउंड पर ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इस मौके पर स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी गई।
स्वतंत्रता दिवस को लेकर निकली तिरंगा यात्रा
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान को बढ़ावा देने के लिए शहर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा पुलिस लाइन से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए फिर से पुलिस लाइन पर समाप्त हुई। इस यात्रा में कलेक्टर अनूप कुमार सिंह, एसपी मनोज कुमार राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र तारनेकर और सामाजिक संगठनों के लोग शामिल हुए।
खंडवा में भगवान ओमकारेश्वर की निकली शाही सवारी
खंडवा में तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर में श्रावण मास के चौथे सोमवार को शाही सवारी निकाली गई। भगवान को नौका विहार भी कराई गई साथ हीं नगर भ्रमण पर भी निकले भगवान ओमकारेश्वर जगह-जगह स्वागत हुआ।
गिरी गोगा देव जी की पवित्र छड़ियों का कारवां निकला
गिरी गोगा देव जी की पवित्र छड़ियों का कारवां निकाला गया। विभिन्न क्षेत्रों से छड़ियां एकत्र की गईं और फिर सभी छड़ियां मंदिर में लाकर स्थापित की गईं।
स्वतंत्रता दिवस से पहले पुलिस बैंड ने दी देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति
मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर मध्य प्रदेश के सभी जिलों में पुलिस बैंड की नियुक्ति के बाद, स्वतंत्रता दिवस से पूर्व हर घर तिरंगा अभियान के तहत पुलिस जवानों ने शहर में बैंड के माध्यम से देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी।
अंडर क्रॉसिंग में भराव के कारण आवागमन रोका
खंडवा में तीन पुलिया स्थित अंडर क्रॉसिंग में भारी बरसात के पानी के भराव के कारण आवागमन बाधित हो गया। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि जान जोखिम में डालकर वाहन चालकों ने नियमों का उल्लंघन किया और पानी में से गुजरने की कोशिश की।
तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर में मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
12 ज्योतिर्लिंगों में से एक ओंकारेश्वर तीर्थ नगरी में मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। ज्ञात है कि श्रावण माह में तीर्थ नगरी ओंमकारेश्वर में लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं वहीं श्रद्धालुओं के साथ इस प्रकार की घटनाएं देखने को मिल रही है।
जय हिंदू राष्ट्र ने किया बांग्लादेश का पुतला दहन
बांग्लादेश में हो रहे हिंदू पर अत्याचार के विरोध में जय हिंदू राष्ट्र एवं महादेवगढ़ मातृ शक्ति के द्वारा पुतला दहनकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा गया।