खंडवा के मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण
खंडवा जिले के प्रभारी मंत्री और पर्यटन एवं धर्मस्य मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था पर फटकार लगाई और मरीजों के हाल-चाल भी पूछे। मंत्री ने अस्पताल की सुविधाओं को सुधारने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
दीपावली पर स्टेडियम में पटाखा दुकानों का आवंटन
दीपावली त्योहार के मद्देनजर स्टेडियम में पटाखा दुकानों की स्थापना शुरू हो गई है। बुधवार को नगर निगम ने स्टेडियम में दुकानों के लिए लॉटरी निकालकर 163 दुकानों का आवंटन कर दिया है। शेष 22 दुकानों का आवंटन आज किया जाएगा। स्टेडियम में जगह मिलने के बाद अस्थायी लाइसेंस की दुकानें भी लगनी शुरू हो जाएंगी।
खंडवा जिले के प्रभारी मंत्री ने ली बैठक, राहुल गांधी पर साधा निशाना
खंडवा जिले में प्रभारी मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, "राहुल गांधी को यह नहीं पता कि गेहूं कहां होते हैं। अगर उन्हें मेरी बात पर विश्वास नहीं है, तो उन्हें खेत में जाकर पूछना चाहिए कि क्या यह गेहूं का खेत है। वे यह नहीं बता पाएंगे क्योंकि उन्होंने हमेशा पीसे हुए आटे का सेवन किया है।"
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय की छात्राओं का राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर खेल चयन
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय की छात्राओं का राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के लिए चयन हुआ है। मंगलवार को विद्यालय परिवार ने इन छात्रों को सम्मानित किया। संस्थान के पीटीआई शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि कक्षा नौवीं की छात्रा श्रद्धा पटेल का चयन अंडर 17 राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए बरेली, उत्तर प्रदेश में हुआ है। वहीं, 11वीं की छात्रा नारायणी का चयन योगा प्रतियोगिता में हुआ है। विद्यालय की इस सफलता पर खुशी जताई गई है।
स्विमिंग पूल चालू करने की मांग को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने दिया ज्ञापन
खंडवा नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष मल्लू राठौर ने खंडवा कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है, जिसमें स्विमिंग पूल को जल्द से जल्द चालू करने की मांग की गई है। गौरतलब है कि चार अगस्त को स्विमिंग पूल का लोकार्पण हुआ था लेकिन इसके बाद से ही यह बंद है। कांग्रेस पार्षदों ने भी इस मुद्दे पर कलेक्टर अनूप कुमार सिंह को ज्ञापन देकर स्विमिंग पूल चालू करने की अपील की है।
नवागत निगम आयुक्त ने प्रेस वार्ता लेकर दी जानकारी
नगर निगम आयुक्त प्रियंका पटेल ने अपनी जॉइनिंग के दूसरे दिन कहा कि वह शहर के विकास के लिए पूरी मेहनत करेंगी। उन्होंने बताया कि जनता और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से शहर को तेजी से विकास की ओर ले जाया जाएगा। प्रियंका पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना और शहर की जलापूर्ति व्यवस्था उनकी प्राथमिकताओं में है। अमृत योजना पर चर्चा करते हुए उन्होंने शहरवासियों से पानी की बर्बादी रोकने की अपील की और भरोसा दिलाया कि शहर को पानी पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
MP में दूध पाउडर समझकर बच्चों ने खाया जहरीला पदार्थ
एक मेडिकल एजेंसी के पास खाली मैदान में खेलते हुए तीन बच्चों ने डेरेन क्लीन पाउडर को दूध पाउडर समझकर चाट लिया। इससे उनकी तबीयत बिगड़ गई। एक बच्चे के मुंह और जीभ पर छाले आ गए और होंठ काले हो गए। परिजनों ने तीनों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दो बच्चों की हालत में सुधार है, जबकि एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
MP में दोस्तों को बचाने वाले युवक की नदी में डूबकर गई जान
मध्य प्रदेश में तीन दोस्तों के नदी में नहाने के दौरान दो युवक गहरे पानी में डूबने लगे। तीसरे दोस्त ने बहादुरी दिखाते हुए उन्हें बचाया, लेकिन खुद गहरे पानी में फंस गया। स्थानीय लोगों ने उसे बाहर निकाला और अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दो दोस्तों की जान बच गई, लेकिन उन्हें बचाने वाले युवक की जान चली गई।
बाल स्वयंसेवकों का पथ संचलन, पदमपुर और रामेश्वर उपनगर में निकला
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पदमपुर और रामेश्वर उपनगर में बाल कार्य के तहत पथ संचलन आयोजित किया गया। यह संचलन सरस्वती विद्या मंदिर, कल्यानगंज क्षेत्र से शुरू होकर पदमकुंड उपनगर पर समाप्त हुआ।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शताब्दी वर्ष: युवा पथ संचलन का आयोजन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस वर्ष अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है। विजयदशमी के अवसर पर बस्ती में संघ की महाविद्यालय इकाई द्वारा युवा पथ संचलन निकाला गया। युवा स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में घोष की धुन पर कदमताल करते हुए निकले। संचलन की शुरुआत उत्कृष्ट विद्यालय से हुई जहां विभिन्न स्थानों पर उनका पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया।
खंडवा पोस्ट ऑफिस में लोन मेले का शुभारंभ, ग्राहकों को मिलेंगी कई तरह की लोन सुविधाएं
खंडवा में पोस्ट मास्टर जनरल इंदौर ने स्थानीय पोस्ट ऑफिस में लोन मेले का शुभारंभ किया। इस मेले में होम लोन, कार लोन, गोल्ड लोन के साथ मकान लोन की सुविधा भी दी जाएगी। यह पहली बार है जब पोस्ट ऑफिस के माध्यम से इस तरह की लोन सुविधाएं ग्राहकों को प्रदान की जा रही हैं।
खंडवा प्रधान डाकघर में दिवाली लोन मेला का शुभारंभ
प्रधान डाकघर खंडवा में पोस्ट मास्टर जनरल इंदौर, सुश्री प्रीती अग्रवाल ने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक और एचडीएफसी बैंक के संयुक्त तत्वाधान में दिवाली लोन मेला का शुभारंभ फीता काटकर किया। इस अभियान के तहत डाक विभाग के ग्राहकों और आम जनता को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खाते के जरिए एचडीएफसी बैंक द्वारा होम लोन, कार लोन, टू-व्हीलर लोन, पर्सनल लोन, गोल्ड लोन, बिजनेस लोन और एग्रीकल्चर लोन की त्वरित स्वीकृति प्रदान की गई।
एक शाम गुरुओं के नाम भजनों पर भक्तिमय गरबा, हुई प्रश्नावली
अब डाकघर भी देगा होम व्हीकल लोन की सुविधा
अग्रवाल महिला मंडल ने खंडवा में जरूरतमंदों के लिए की दीपावली की पहल
दीपावली का त्योहार खुशियों और उल्लास का पर्व और इसे हर जरूरतमंद भी खुशी से मना सके इसके लिए खंडवा में अग्रवाल महिला मंडल ने एक सार्थक पहल की है। उन्होंने गरीब बच्चों और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए श्री गणेश गोशाला परिसर में एक एग्जीबिशन का आयोजन किया है। इस एग्जीबिशन में घर की सजावट के सामान, घरेलू उपयोग की वस्तुएं और आर्टिफिशल ज्वैलरी के स्टॉल लगाए गए हैं। इस पहल का उद्देश्य जरूरतमंदों की मदद करना है ताकि उनके घर-आंगन भी दीपावली की खुशियों से रोशन हो सकें।
आनंद नगर के संदीप ने कबड्डी में किया कमाल, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन!
आनंद नगर के सीएम राइस स्कूल के छात्र संदीप पिता दिनेश मोरे का 68वीं राज्य स्तरीय खेलकूद कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। कबड्डी बालक वर्ग के अंडर-19 में जिले से केवल संदीप का चयन हुआ है। इस उपलब्धि पर स्कूल के खेल प्रशिक्षक नेहा यादव और अन्य स्टाफ ने उसे बधाई दी है।
शरद पूर्णिमा पर मां नवचंडी देवीधाम पर हुआ गरबा रास का आयोजन
शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर शहर के प्रसिद्ध मां नवचंडी देवी धाम मंदिर में गरबा रास और डांडिया रास का भव्य आयोजन किया गया। मंदिर के महंत बाबा गंगाराम ने बताया कि यह परंपरा कई वर्षों से चल रही है। इस वर्ष भी खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, इटारसी सहित अन्य टीमों ने गरबा रास में भाग लिया, जिससे आयोजन को और भी भव्यता मिली। श्रद्धालुओं ने इस कार्यक्रम का आनंद लिया।
विद्या भारती की चार दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
विद्या भारती द्वारा आयोजित चार दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया, जिसमें मालवा प्रांत और महाकौशल से लगभग 500 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। प्रतियोगिता के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी गईं, जिससे आयोजन का माहौल और भी रंगीन हो गया। यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों के खेलकूद के प्रति उत्साह को बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है।
अनंत चतुर्दशी पर जलेबी चौक पर झांकियों को पुरस्कृत किया गया
अनंत चतुर्दशी पर निकलने वाले झांकियों के चल समारोह में जलेबी चौक पर प्रथम आने वाली झांकियों को पुरस्कृत किया गया। यह पुरस्कार चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं व्यापारियों के सहयोग से दिया गया। झांकियों के लिए प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार की घोषणा की गई, जिसका वितरण पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय के हाथों से किया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र तरनेकर और कोतवाली थाना प्रभारी अशोक सिंह चौहान भी मौजूद रहे।
मध्यप्रदेश में धूम धाम से हुई बप्पा की विदाई
गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक चले इस महापर्व में भक्तों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। अनंत चतुर्दशी के अवसर पर विराजित भगवान श्री गणेश की विदाई में उमड़ा पूरा शहर।
सोयाबीन का रेट 6000 करने की मांग पर किसानों का ट्रैक्टर मार्च, खंडवा कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
सोयाबीन फसल का रेट 6000 रुपये किए जाने की मांग को लेकर संयुक्त किसान संघ ने अनाज मंडी से हजारों किसानों के साथ ट्रैक्टर मार्च निकाला। MSP बढ़ाने की मांग पर यह विरोध मार्च खंडवा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के साथ समाप्त हुआ।
खंडवा में बढ़ते मवेशियों पर नगर निगम की कार्रवाई
खंडवा शहर में बढ़ते मवेशियों को देखते हुए नगर निगम की टीम ने एक पखवाड़े से अभियान शुरू किया है। उपयुक्त सचिन सितोले के नेतृत्व में निगम की टीम ने लाल चौकी क्षेत्र से मवेशियों की जब्ती की कार्रवाई की।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खंडवा में दी सौगात, आदिवासी छात्र को विदेश में पढ़ाई का अवसर
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खंडवा जिले के ग्राम खालवा में दौरे के दौरान प्रदेश को एक महत्वपूर्ण सौगात दी। जनजाति कार्य मंत्री विजय शाह के आयोजन में, मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि खालवा के आदिवासी किसान का बच्चा अब विदेश में पढ़ाई करने का अवसर प्राप्त करेगा। इस पहल से आदिवासी समुदाय के छात्रों को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नई संभावनाएं मिलेंगी।
खंडवा में वीर गोगा नवमी पर वाल्मीकि समाज द्वारा विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन
खंडवा में वीर गोगा नवमी के उपलक्ष्य में वाल्मीकि समाज द्वारा खंडवा के इंदौर स्टेडियम में विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। इस दंगल में मध्य प्रदेश के अलावा पंजाब, दिल्ली और उत्तर प्रदेश से भी पहलवान शामिल हुए। आयोजन में बड़ी संख्या में दर्शकों ने हिस्सा लिया और पहलवानों का उत्साहवर्धन किया।
खंडवा में सड़कों से गोवंश हटाने का अभियान, कलेक्टर के निर्देश पर कांजी हाउस भेजे गए
खंडवा कलेक्टर के निर्देश पर नगर निगम कमिश्नर ने सड़कों पर विचरण करते गोवंशों को पकड़कर कांजी हाउस में छोड़ने का अभियान चलाया। कलेक्टर को कई दिनों से शिकायतें मिल रही थीं जिसके बाद यह ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। इस अभियान के तहत शहर की सड़कों से गोवंशों को हटाया गया जिससे यातायात में सुधार और दुर्घटनाओं से बचाव हो सके।
खंडवा में टैक्सी विवाद के चलते मारपीट हुई जिसका वीडियो हुआ वायरल
खंडवा रेलवे स्टेशन पर टैक्सी भरने को लेकर दो संचालकों के बीच विवाद हुआ, जो मारपीट में बदल गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। खंडवा सीएसपी अरविंद सिंह तोमर ने बताया कि इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।