Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mainpuri205001

Mainpuri - लापता लवकुश की प्रेमप्रसंग में की गई हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

Jan 20, 2025 18:51:06
Mainpuri, Uttar Pradesh

जरामई गाँव के लापता युवक लवकुश की प्रेमप्रसंग में अपहरण कर हत्या की गई थी। पुलिस के खुलासे से यह जानकारी मिली के लवकुश की गला दबाकर हत्या करके शव नहर में फेंका गया , गाँव की ही युवती से उसके प्रेम संबंध थे, युवती की माँ भाई और उसके दोस्तों ने घटना को अंजाम दिया।  माँ समेत 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।  

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
G1GULSHAN 1
Nov 04, 2025 06:07:31
Jind, Haryana:हरियाणा के जींद का जवान अमरजीत नैन जम्मू कश्मीर में शहीद जाजनवाला गांव में दोपहर बाद होगा अंतिम संस्कार गांव में एक साल में दूसरी शहादत शहीद का समाचार मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी । शहीद का अंतिम संस्कार आज दोपहर 3 बजे उनके पैतृक गांव जाजनवाला में सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा。 जाजनवाला गांव में एक साल में यह दूसरी शहादत है । गांव जाजनवाला का यह दूसरा जवान है, जिसने देश की रक्षा में प्राण न्योछावर किए हैं। इससे पहले 8 जुलाई 2024 को इसी गांव के जवान प्रदीप नैन क Kashmir में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए थे। अब अमरजीत नैन की शहादत से गांव एक बार फिर मातम में डूब गया है。 शहीद अमरजीत नैन के अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में ग्रामीण, प्रशासनिक अधिकारी और सेना के जवान शामिल होंगे। गांव में देशभक्ति के नारे गूंज रहे हैं और हर आंख नम है। ग्रामीणों का कहना है कि यहां के जवानों ने अपने साहस और समर्पण से पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है。 अमरजीत एक माह पहले गांव में आया था छुट्टियां बिताने के बाद ड्यूटी पर गया था । परिजनों ने कभी सपने में भी नही सोचा था कि अगली बार उसका पार्थिव शरीर गांव में आएगा । उसका बड़ा भाई खेती के साथ साथ पढाई कर रहा है । लगभग 3 साल पहले अमरजीत की शादी हुई थी उंसकी लगभग 2 साल की एक बेटी भी है । अमरजीत का जन्म 1996 में हुआ था व 2015 में सेना में भर्ती हुआ था ।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Nov 04, 2025 06:07:15
Delhi, Delhi:शास्त्री पार्क इलाके में बने जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में पनप रहे हैं मच्छर। अस्पताल में पानी के प्याऊ के पास गंदगी सीवर का पानी जमा लोगों को पानी पीना हुआ मुश्किल। यमुनापार उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क स्थित जग प्रवेश चंद्र अस्पताल के स्टाफ क्वार्टरों में लंबे समय से सीवर लीक की समस्या से हालात बद से बदतर हो गए हैं. अस्पताल में तैनात स्टाफ और उनके परिवारजन लगातार गंदगी और बदबूदार माहौल में रहने को मजबूर हैं. क्वार्टरों के आसपास सीवर का गंदा पानी जमा रहता है जिससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है और मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है. क्वार्टर में रहने वाले कर्मचारियों का कहना है कि कई बार शिकायतें करने के बावजूद इस समस्या का समाधान नहीं किया गया है. उनका कहना है कि सीवर लीक से बदबू इतना फैल जाती है कि दिन-रात खिड़कियां बंद रखनी पड़ती हैं और बच्चों को बाहर खेलना भी खतरे से खाली नहीं है. कर्मचारियों ने बताया कि बरसात के दिनों में स्थिति और भयावह हो जाती है, क्योंकि गंदा पानी क्वार्टरों के अंदर तक पहुंच जाता है. कर्मचारियों ने अस्पताल प्रशासन और नगर निगम से मांग की है कि जल्द से जल्द सीवर लाइन की मरम्मत कराई जाए और पूरे परिसर की सफाई कर मच्छर रोधी दवा का छिड़काव कराया जाए ताकि बीमारियों के खतरे से उन्हें राहत मिल सके.
0
comment0
Report
NSNAVEEN SHARMA
Nov 04, 2025 06:06:29
Bhiwani, Haryana:स्पेशल स्टोरी जी मीडिया असाइनमेंट सुनो सरकार लोगों के साथ वॉक थ्रू बाइट: भिवानी विधायक घनश्याम सरार्फ भिवानी में रोहतक गेट के पास ताईयान पाना में पिछले 6 सालों से पीने का पानी साफ नहीं आ रहा है सीवरेज का गंदा पानी मिला हुआ आ रहा है नहीं हो रहा कोई समाधान भिवानी की जनता परेशान जी मीडिया से बातचीत में कहा कि कोई निकालो समाधान सब जगह चक्कर काटकर थक चुके भिवानी ही नहीं पूरे दक्षिण हरियाणा में इन दिनों पानी की कमी हो रही है, लेकिन खास बात यह है कि रोहतक गेट के पास ताईयान पना में पिछले 6 सालों से पीने का पानी नहीं साफ आ रहा है। पानी के सप्लाई में सीवरेज का गंदा पानी मिला हुआ आ रहा है। لوگ پانی کے لیے ترس رہے हैं۔ कई बार जन स्वास्थ्य विभाग के चक्कर भी लगा चुके हैं। लेकिन कोई समाधान नहीं निकला था। वही भिवानी विधायक घनश्याम सरार्फ ने कहा है कि जल्द ही समाधान हो जायेगा।    कहावत है बिन पानी सब सूना, बात बिल्कुल सही भी है। अगर पानी नही होगा तो लोगों का जीवन संभव नहीं है। भिवानी जिले पर यह कहावत फिट बैठती है। भिवानी ताईयान पाना कॉलोनी वासियों ने कहा कि यह दूषित पानी पीकर वे लगातार बीमार पड़ रहे हैं। सुनने वाला कोई नहीं है। पिछले कई सालों से लोग पीने की पानी की समस्या से जूझ रहे है। भिवानी में इन दिनों पानी की कमी है। जिस कारण पूरे शहर में हाहाकार मचा है। लोग पानी खरीद कर भी पी रहे हैं। पीएं भी क्यों नहीं बिना पानी के जीवन भी संभव नहीं है। हद की बात तो यह है कि इन दिनों पानी की कमी से तो शहर जूझ ही रहा है। वही जो थोड़ा बहुत पानी राशनिंग के बाद आ रहा है। वो भी खराब सीवरेज का गंदा पानी मिला आ रहा है। रोहतक गेट के पास ताईयान पाना निवासियों ने बताया कि पिछले 6 सालों से सीवरेज का गंदा पानी मिला आ रहा है इसके कारण लोग बीमार भी पड़ रहे हैं। कोइ अधिकारी सुनने वाला नहीं है। कॉलोनी निवासी पिछले कई सालों से पानी के लिए तरस रहे हैं। हमारी समस्या का स्थाई समाधान किया जाए ताकि पीने के पानी की समस्या का समाधान हो सके。 वही कॉलोनी निवासी महिलाओं ने बताया कि कई सालों से हम पानी के लिए तरस रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं, लेकिन अधिकारियों ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया । वही भिवानी विधायक घनश्याम सरार्फ ने कहा कि जल्द ही इस समस्या का समाधान कर दिया जायेगा।किसी भी दिक्कत का सामना वहां के कॉलोनी निवासियों को नहीं करना पड़ेगा। पानी की समस्या पूरे शहर में कहीं भी नहीं रहने दी जाएगी।
0
comment0
Report
Nov 04, 2025 06:05:58
अमेठी, उत्तर प्रदेश:थाना संग्रामपुर क्षेत्र के वंशवनपटी मजरा भैरोपुर निवासी विश्वनाथ यादव पुत्र राम जोर यादव उम्र 65 वर्ष की विशेश्वरगंज बाजार में मौत हो गई परिजनों ने एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य संग्रामपुर लाया यहां डॉक्टर मृत घोषित कर दिया विश्वनाथ यादव वंश वन पटी मोड़ पर विशेषरगंज - कालिकन मार्ग पर एक चाय की दुकान चला रहे थे। दुकान का सामान लाने के लिए मोनू की दुकान पर सामान खरीदने जा रहे थे। पके धान की फसल को काटने के लिए जा रही कम्पाइन्ड मशीन विशेषर गंज बाजार में टक्कर मारी कर भाग निकली बुजुर्ग वहीं गिर गया एंबुलेंस को फोन किया गया मौके पर एंबुलेंस पहुंची और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर ले आई जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Nov 04, 2025 06:05:54
Kurukshetra, Haryana:कुरुक्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिल रहा है। लगातार कुत्तों की संख्या बढ़ती जा रही है। कॉलोनी हो, सेक्टर हो, सरकारी ऑफिस सभी जगह आवारा कुत्ते ही कुत्ते नजर आते हैं। कुरुक्षेत्र प्रशासन इन्हीं नसबंदी कर रहा है, लेकिन लोग कहते हैं कि ये छोटे बच्चों और बुजुर्ज़ों को काट लेते हैं और बिना हाथ में डंडा लिये इनके पास से नहीं निकल सकते। लोग प्रशासन के दावों को कागजों में ही सीमेंट के रह जाते देखते हैं। यदि कुछ दिखाई देता है तो आवारा कुत्ते ही दिखाई देते हैं। लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के डॉक्टर कृष्ण दत्त ने कहा कि अप्रैल से अभी तक लगभग 7000 लोगों को कुत्तों ने काटा है। स्वास्थ्य विभाग रैबीज के इंजेक्शन दे चुके हैं। हमारे पास दवाइयों की कमी नहीं है, सरकारी अस्पतालों में सभी जगह उपलब्ध करवाए जाते हैं। नगर परिषद के अमन कुमार DMC ने कहा कि कॉन्ट्रैक्ट पहले एक एजेंसी को दे दिया गया था, वह एजेंसी कुत्तों की नसबंदी कर रही है, लेकिन सड़कों और कॉलोनियों में कुत्तों की संख्या बढ़ती जा रही है। अमन DMC ने कहा कि कुरुक्षेत्र थानेसर में कुत्तों की संख्या लगभग 3000 है, जिनमें 300 कुत्तों की नसबंदी हो चुकी है; अन्य कुत्तों को एजेंसी पकड़ कर नसबंदी कर रही है। आगे क्या कदम उठेंगे, कब तक संख्या कम होगी यह देखने की बात होगी।
0
comment0
Report
PKPankaj Kumar
Nov 04, 2025 06:05:40
Motihari, Bihar:विधानसभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग पिंक बूथ , डिजिटल स्मार्ट बूथ ,आदर्श बूथ जैसे कई कॉन्सेप्ट के बूथ बनाने का दावा करता है पर मोतिहारी में ऐसे भवन में बूथ बनाया गया है जो किसी हॉरर फिल्म के भूत बंगला से कम नहीं है。 सारे काम छोड़ दो,सबसे पहले वोट दो(मतदाता जागरूकता रैली का विसुअल)! मेरा वोट मेरा अधिकार ! मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मोतिहारी में कभी साईकिल रैली तो कभी प्रभात फेरी से लेकर कैंडल मार्च निकाली जा रही है । रंगोली बनाकर भी मतदाता को जागरूक किया जा रहा है। पहले मतदान फिर जलपान जैसे स्लोगन लगाय जा रहे हैं। मोतिहारी में 3434575 मतदाता 4095 मतदान केंद्रों पर अपना मतदान करेंगे। यह तो हो गई कागजी दावा अब हम आपको हकीकत से रूबरू करवाए इससे पहले आपको यह बताना जरूरी है कि हमारा उद्देश्य आपको डराना नहीं है पर लापरवाह प्रशासन को नींद से जगाना जरूर है ताकि आप सुरक्षित होकर अपना मतदान कर सके। अपने टीवी स्क्रीन पर अब आप इस खण्डहर नुमा भवन को देखिए। भवन के पीछे की दी wall नहीं है। भवन पर छत भी नहीं है ,इतना ही नहीं भवन के ऊपर बड़े बड़े पेड़ उग आए है जो इस बात की तस्दीक कर रहे हैं कि भवन वर्षो से परित्यक्त है। यहाँ पर वाक थ्रो लगाया जा सकता है अब इस तस्वीर को देखकर मोतिहारी के रक्सौल विधानसभा में चुनाव आयोग के सुविधाओं वाले बूथ के दावे को पलीदा लगना लाजिमी है। रक्सौल विधानसभा में तीन बूथों का मतदान भूत बंगला में कराने की तैयारी है। झाड़ियों से घिरे जर्जर भवन में बूथ संख्या 35 , 36 एवं 37, तीन बूथ बनाए गए है। तस्वीरों में आप साफ देख सकते है की यह दशकों से धरासायी भवन को बूथ बनाया गया है। जिसके चारों तरफ पेड़ पौधे और झाड़ी लगा हुआ है। यह खण्डहर नुमा भवन बूथ से ज्यादा हॉरर मूवी का भूतबंगला ज्यादा लग रहा है। ऐसे में वोटर कितना सुरक्षित होकर वोट करेंगे तस्वीर देख कर अंदाजा लगया जा सकता है। बूथ संख्या 35 में वोटरों की संख्या 894, बूथ संख्या 36 , वोटरों की संख्या 1000 एवं बूथ संख्या 37 , वोटरों की संख्या 1000 कुल वोटर 2894 के लिए तीन मतदान केंद्र बनाए गए है। जबकि चुनाव की तैयारी से पूर्व बूथों का सर्वेक्षण कई स्तरों पर किया जाता है। ऐसे में जर्जर भवन को बूथ बनाना सवालों के घेरे में है। इस संबंध में जब रक्सौल विधानसभा के निर्वाचक पदाधिकारी मनीष कुमार से बात किया तो जिले में ट्रेनिंग में होने की बात कही। इस संबंध में मनीष कुमार ने फोन पर बताया की पहले से उक्त स्थानों पर वोटिंग होता आया है। नया हमने बूथ नहीं बनाया है। तो फिर अब क्या होगा ? मतदाता क्या इसी भूतबंगला नुमा खण्डहर में मतदान करेंगे या फिर चुनाव आयोग इस तस्वीर पर संज्ञान लेते हुए किसी सुरक्षित भवन में मतदान केंद्र स्थान्तिरित करती है देखना दिलचस्प होगा।
0
comment0
Report
PJPrashant Jha2
Nov 04, 2025 06:05:06
Patna, Bihar:केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का एक वीडियो वायरल है। वीडियो में ललन सिंह अपने समर्थकों से कह रहे हैं कि नेता जी को घर में बंद रखें वोटिंग के दिन और वे वोट करने जाएं तो उनके साथ जाकर वोट कराकर बन्द कर दें। इस वीडियो के सामने आने के बाद राजद ने चुनाव आयोग से ललन सिंह पर करवाई की मांग की है। राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी कहते हैं कि यह सीधा वोट छिनने का मामला है और आयोग तत्काल कारवाई करे। वहीं जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि ललन सिंह किसी का नाम नहीं ले रहे हैं और दलित अपंग को वोट लेकर जाने की बात कह रहे हैं इसमें गलत कहाँ है। नीरज कुमार ने आरोप लगाया कि लालू यादव को जमानत चुनाव प्रचार के लिए नहीं मिली है? वे रीत लाल के लिए प्रचार कर रहे हैं इसपर भी चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए।
0
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Nov 04, 2025 06:04:31
0
comment0
Report
MGMOHIT Gomat
Nov 04, 2025 06:04:19
Bulandshahr, Uttar Pradesh:बुलंदशहर- शादी समारोह में बारातियों के खाने में थूक जिहाद। दलित युवक की बेटी की शादी समारोह में थूककर बनाई तंदूर रोटी। दानिश नाम के शख्स ने बारातियों के लिए बना डाली अपने ही थूक से रोटियां। शादी समारोह में दावत खाने पहुंचे गांव के ही एक युवक ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया वीडियो। थूक से रोटी बनने की खबर को पता लगने पर बारातियों ने खाने के दौरान किया जमकर हंगामा, आरोपी दानिश को गांव के ही लोगों ने पुलिस के हाथों सौंपा। पुलिस के द्वारा आरोपी को जेल भेजा गया। समुदाय विशेष के लोगों द्वारा लगातार हो रहा है थूक जिहाद। आरोपी दानिश बुलंदशहर के कस्बा पहासू मोहल्ला पठान टोला का रहने वाला है। थाना पहासू इलाके के गांव अटेरना का मामला।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top