Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Indore452001

इंदौर के रहने वाली लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार,13 महीने में तीन शादियां कर चुकी

Sept 12, 2024 05:00:40
Indore, Madhya Pradesh

इंदौर सहित मुंबई और राजस्थान सहित अन्य राज्य में लुटेरी दुल्हन ने आतंक मचा रखा है। वहीं लुटेरी दुल्हन ने 13 महीने में, 3 राज्यों में, 3 शादियां कर दूल्हे को लाखो की चपत लगा चुकी है । वहीं पूरा मामला इंदौर पुलिस की क्राइम ब्रांच के पास पहुंचा है। जहां फरियादी के बयान लेकर लुटेरी दुल्हन और उसकी तीन महिला साथी और पुरुष को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SYSHRIPAL YADAV
Nov 04, 2025 04:47:33
Raigarh, Chhattisgarh:रायगढ़ की कोतवाली पुलिस ने शहर के लक्ष्मीपुर क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ की बिक्री पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के घर से 3 किलोग्राम गांजा (कीमत ₹36,000) और एक मोबाइल फोन जब्त किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लक्ष्मीपुर निवासी आशा सोनी अपने घर में गांजा रखकर बिक्री कर रही है। सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश दी। तलाशी में महिला के घर के अंदर एक-एक किलो के तीन पैकेट, कुल 3 किलो गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपिया ने बताया कि यह गांजा उसे उसके एक परिचित व्यक्ति से बिक्री हेतु मिला था, जिससे वह मोबाइल फोन के जरिए संपर्क करती थी। पुलिस ने उसके कब्जे से एक ओप्पो मोबाइल (कीमत ₹5,000) भी जब्त किया। कोतवाली पुलिस ने आरोपिया के खिलाफ धारा 20(बी), 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है。
0
comment0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
Nov 04, 2025 04:47:21
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:एंकर देश के उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन 5 नवम्बर को राजनांदगांव प्रवास पर रहेंगे। वे अपने एकदिवसीय दौरे के दौरान जिले में आयोजित दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे। उपराष्ट्रपति सबसे पहले स्थानीय उदयाचल मल्टी स्पेशलिटी नेत्र चिकित्सा संस्थान का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे स्टेट हाई स्कूल मैदान में आयोजित लखपति दीदी सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। लखपति दीदी सम्मेलन में जिले भर से करीब चालीस हजार लखपति दीदियों के शामिल होने की संभावना जताई गई है। यह आयोजन महिला स्व-सहायता समूहों की आर्थिक सशक्तिकरण यात्रा को समर्पित है, जिसमें जिले की दीदियों द्वारा आत्मनिर्भरता की दिशा में किए जा रहे कार्यों को प्रदर्शित किया जाएगा। उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। कार्यक्रम स्थल पर विशाल डोम, आकर्षक मंच और विस्तृत बैठक व्यवस्था पर की गई है। सुरक्षा को देखते हुए बाहरी जिलों से पुलिस बल बुलाया गया है। साथ ही, जिला कलेक्टर जितेन्द्र यादव ने राजनांदगांव जिले को नो फ्लाईिंग जोन घोषित किया है, ताकि किसी भी तरह की हवाई गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके। प्रशासन ने बताया कि सभी व्यवस्थाओं की निगरानी वरिष्ठ अधिकारी कर रहे हैं और आम नागरिकों की सुविधा के लिए यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किए गए हैं। राजनांदगांव के लिए यह दिन ऐतिहासिक होने जा रहा है, जब देश के उपराष्ट्रपति जिले की धरती पर कदम रखेंगे।
0
comment0
Report
Nov 04, 2025 04:47:16
0
comment0
Report
STSATISH TAMBOLI
Nov 04, 2025 04:46:56
Kawardha, Chhattisgarh:कवर्धा पीजी कॉलेज में मैदान में आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम में कार्यक्रम के दौरान देर रात पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प, देर रात अनुराग शर्मा की प्रस्तुति के दौरान व्यवस्था में लगे एक पुलिस अधिकारी से भाजपा के एक कार्यकर्ता पुलिस वालो से उलझा, भाजपा कार्यकर्ता के समर्थन में नगर पालिका अध्यक्ष चंद्र प्रकाश चंद्रवंशी सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता भी सामने आए , कार्यकर्ता के द्वारा की जा रही गलती से पुलिस भाजपाइयों को समझने की कोशिश करती रही लेकिन भाजपा नेता द्वारा पुलिस को खूब खरी-कोटी सुनाई गई, थोड़ी देर के लिए कार्यक्रम रुका रहा, थोड़ी देर बाद मामला शांत हुआ
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Nov 04, 2025 04:46:39
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Nov 04, 2025 04:46:02
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव आज प्रगतिशील महाराष्ट्र २०२५ च्या भव्य प्रदर्शनाचे उद्घाटन मान्यवरांच्या हस्ते संपन्न. प्रगतिशील महाराष्ट्र २०२५ हे विकासाच्या दिशेने टाकलेले पाऊل असून केंद्र सरकारपर्यंत जाऊ न शकणाऱ्या नागरिकांना केंद्रीय खात्यांच्या योजना कळाव्यात म्हणूनच हे प्रदर्शन आयोजित केल्याचे खा. स्मिताताई वाघ यांनी सांगितले. केंद्र व राज्य सरकारच्या योजना व उपक्रमांच्या प्रगतिशील महाराष्ट्र २०२५ भव्य प्रदर्शन दिनांक ३ ते ५ नोव्हेंबर २०२५ पासून शिवतीर्थ, (जी एस ग्राउंड) जळगाव येथे आयोजित करण्यात आले असून मान्यवरांच्या हस्ते उद्घाटन संपन्न झाले. हे प्रदर्शन कृषि, शिक्षण, टेक्नोलॉजी, आरोग्य याच्या महितीने समृद्ध आहे. या प्रदर्शनामध्ये ५४ विविध प्रकारचे शासकीय योजनांचे स्टॉल लावण्यात आलेले आहे ..
0
comment0
Report
ADANIRUDHA DAWALE
Nov 04, 2025 04:45:36
Amravati, Maharashtra:धक्कादायक अमरावतीत स्क्रब टायफस रोगाने एकाचा मृत्यू; अमरावती जिल्ह्यात सहा रुग्ण आढळल्याने खळबळ, आरोग्य यंत्रणा सतर्क स्क्रब टायफस या संसर्गजन्य आजाराने या वर्षातील पहिला बळी अमरावतीच्या नांदगाव खंडेश्वर तालुक्यातील जगतपूर गावातील ६५ वर्षीय शेतकरी ठरलाये टिरलिंग पवार यांचा डॉ. पंजाबराव देशमुख वैद्यकीय महाविद्यालयात उपचारादरम्यान मृत्यू झाला आहे त्यामुळे जिल्ह्यात एकच खळबळ उडाली आहे. त्यांना सतत ताप येत असल्याने रुग्णालयात दाखल करण्यात आले होते. तपासणीत स्क्रब टायफसचा संसर्ग असल्याचे निदान करण्यात आले होते. यामुळे जिल्ह्यात खळबळ उडाली आहे तर दुसर्‍या कडे आरोग्य यंत्रणा देखील सतर्क झाली आहे. अमरावती जिल्ह्यातील नांदगाव खंडेश्वर तालुक्यातील जगतपूर येथील टिरलिंग पवार (६५) यांचा ‘स्क्रब टायफस’ या दुर्मिळ आजाराने मृत्यू झाला आहे. त्यांच्या पत्नी मंदा पवार आणि मुलगी राशी पवार यांनाही या आजाराची लागण झाली असून त्यांच्यावर उपचार सुरू आहेत. तर जिल्ह्यात एकूण सहा लोकांना या रोगाची लागण झाली आहे.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top