Back
सिवनी मालवा में पूजा के दौरान महिला के साथ छेड़छाड़, FIR दर्ज
Seoni Malwa, Madhya Pradesh
सिवनी मालवा नगर में मंगलवार सुबह नवरात्रि की पूजा करने गई एक महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। घटना के बाद महिला के परिजनों के पहुंचने पर उनके साथ भी मारपीट की गई। यह घटना देवल मोहल्ले में हुई, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। पुलिस बल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली, और महिला ने अपने परिजनों के साथ सिवनी मालवा थाने जाकर थाना प्रभारी उषा मरावी को पूरी जानकारी दी और FIR दर्ज कराई।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Shajapur, Madhya Pradesh:
रिपोर्ट मनोज जैन शाजापुर
एंकर-
शाजापुर जिले के सुनेरा थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई। पनवाड़ी गांव के पास रामनगर जलोदा जोड़ पर एक व्यक्ति बाइक पर बेहोश मिला। राहगीरों ने देखा तो डायल 100 को सूचना दी। पायलट संजय सूर्यवंशी और आरक्षक सुनील राजपूत तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने युवक को जिला अस्पताल शाजापुर पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान पनवाड़ी निवासी लोकेंद्र राठौर (36) के रूप में हुई। वह बालकृष्ण राठौर के पुत्र थे। सुनेरा थाना प्रभारी भरत किरार ने मोबाइल पर बताया जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम हो रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चलेगा। पुलिस परिजनों के बयान और घटनास्थल की जानकारी के आधार पर जांच कर रही है।
0
Share
Report
Sirsa, Haryana:
सिरसा।
सिरसा में हुई हत्या।
रिश्ते हुए तारतार।
भतीजे ने चाचा की हत्या की।
तेजधार हथियार से हमला कर उतारा मौत के घाट।
10 दिन पहले मामूली कहासुनी को लेकर भतीजे और चाचा में हुआ विवाद।
25 जून को शराब पीते दौरान चाचा भतीजा में हुआ था झगड़ा।
घायल चाचा ने कल देर रात को दम तोड़ दिया।
पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी।
0
Share
Report
Surajpur, Chhattisgarh:
एंकर -- सूरजपुर के खोंड़ गांव का छात्रावास और आश्रम जो बच्चों की जिंदगी को खतरे में डाल कर संचालित किया जा रहा है,,इस छात्रावास में बच्चों के लिए पानी, बिजली,बिस्तर और भवन जैसी मूलभूत सुविधा भी मौजूद नहीं है, जिसको लेकर स्थानीय लोगों लगातार ट्राइबल विभाव से शिकायत कर रहे थे,वहीं अब सरगुजा सांसद भी ट्राइबल विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं,, वहीं संबंधित अधिकारी जल्द व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कह रहे हैं,,,,
वी ओ -- सूरजपुर जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर खोंड़ पंचायत में एक ही बिल्डिंग में 50 सीटर प्री मैट्रिक बालक छात्रावास और 100 सीटर बालक आश्रम संचालित हो रहा है,,जिनके बच्चों की पढ़ाई भी बिल्डिंग के बरामदे में होती है,,बच्चों के बेहतर सुविधा के साथ शिक्षा देने बनाए गए छात्रावास की बील्डिंग 10 वर्षों में ही जर्जर हो चुकी है, जिसकी वजह से बिल्डिंग के आठ कमरों में जगह जगह दीवारों दरारें पड़ गई हैं, जर्जर छत छड़ बाहर दिख रहे हैं, जिसकी वजह से बारिश के समय सीपेज हो रहा है,,कमरों में पानी भर जा रहा है, बच्चे भी डर के साए में जीने को मजबूर हैं,,यही नहीं यहां बिजली व्यवस्था भी नहीं है, जिसके कारण क्रेडा विभाग से छात्रावास में सोलर लाइट की व्यवस्था कराई गई थी,लेकिन उसकी बैटरियां भी लगभग दो सालों से ख़राब पड़ी है, जिसकी वजह से पानी का मोटर भी चलाया जाना मुश्किल है, यही कारण है कि हैंडपंप से भरकर बच्चे पानी पीने को मजबूर हैं,150 बच्चों की रहने की व्यवस्था 75 बेड से हो रहा है, एक बेड में दो बच्चों को सोना पड़ता है,, लगातार संबंधित अधिकारियों से इसके शिकायत करने के बावजूद अभी तक को सुधार नहीं हो सका है,,
बाइट -- गुलाब सिंह आयाम,, हॉस्टल अधीक्षक प्री मैट्रिक छात्रावास खोड
वी ओ -- कुछ दिन पहले इस छात्रावास का निरीक्षण करने पहुंचे सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज भी यह मान रहे हैं कि इस छात्रावास की स्थिति बेहद दयनीय हैं, यहां छात्र तमाम तरह की परेशानियों से रूबरू हो रहे हैं,, इसी दौरान उन्होंने फोन पर ट्राइबल विभाग के सहायक आयुक्त को जमकर फटकार भी लगे,, सुनिए सांसद चिंतामणि महाराज और ट्राइबल विभाग के सहायक आयुक्त घनश्याम सिंह के बीच हुई बातचीत,,,
* *बातचीत करते हुए का विजुअल*
वी ओ -- इस पूरे मामले को लेकर ट्राइवल विभाग के अधिकारी भी यह मान रहे हैं कि वह इलाका काफी दूर होने की वजह से वहां पर छात्रावास के बच्चों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, हालांकि वह यह भी दावा कर रहे हैं कि उनके द्वारा राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा है ताकि जल्द ही बच्चों को सुविधा मुहैया कराई जा सके,,
बाइट -- घनश्याम सिंह,, सहायक आयुक्त ट्राइबल विभाग सुरजपुर
वी ओ -- दूरस्थ इलाके में भी आदिवासी छात्रों को शिक्षा की बेहतर सुविधा मिल सके इसके लिए सरकार ने छात्रावास बनाया था, लेकिन कुछ लोगों की लापरवाही और भ्रष्टाचार की वजह से इन इलाकों में आज भी बच्चे शिक्षा के साथ ही मूलभूत सुविधाओं के लिए भी संघर्ष कर रहे हैं,,,
END PTC
0
Share
Report
Jammu, :
Car caught fire
one car bearing reg. No. HR 51 AK 9733 scoda superb was on the way from jakhani towards tikri side on NHW driven by Ketan kundal s/o des raj kundal
Ro h.no 45 w.no. 1 subash nagar jakhani udhampur mb. No.
Co passenger Sunny Kumar s/o ved Kumar r/o subash nagar jakhani, suddenly the AC caught fire when reached near Malhar palace NHW birma bridge. Both driver and co passenger are safe, Fire brigade at the spot
0
Share
Report
Sawai Madhopur, Rajasthan:
स्थानीय पत्रकार आशीष मित्तल,अरविंद चौहान जी मीडिया सवाईमाधोपुर
जिला-सवाईमाधोपुर
विधानसभा-बामनवास
लोकेशन-बौंली
स्थानीय पत्रकार -आशीष मित्तल
9414552090
बौंली,सवाईमाधोपुर
एंकर- उपखंड क्षेत्र बौंली में झमाझम बारिश का दौर जारी है। विगत 24 घंटो में बौली तहसील कार्यालय पर 130 एमएम बारिश दर्ज की गई। लगातार बारिश के चलते बौली थाना टापू सा नजर आया। दरअसल थाने में ड्रेनेज सिस्टम माकूल नहीं होने के चलते हर वर्ष जल भराव की समस्या होती है।इस वर्ष भी मानसून की पहली बारिश में ही बौली थाना जलमग्न नजर आया।मसलन परिवादी व थाना स्टाफ को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि एसएचओ राधारमण गुप्ता के नेतृत्व में थाने में रिनोवेशन कार्य करवाए गए थे। लेकिन ड्रेनेज सिस्टम प्रॉपर नहीं होने के चलते जल भराव की समस्या लगातार बनी हुई है।बारिश के चलते जलाशयों में भी पानी की आवक बढी है।एक जून से अब तक तहसील कार्यालय पर 386 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है।
0
Share
Report
Jaisalmer, Rajasthan:
ज़िला-जैसलमेर
विधानसभा-जैसलमेर
खबर की लोकेशन-जैसलमेर
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
कार की टक्कर से दो किसानों की मौत
ट्रैक्टर का पंचर निकालते समय भिड़ी कार,
सेना के अधिकारी की कार ने मारी टक्कर
दोनों किसान पचपदरा के निवासी
जैसलमेर
जैसलमेर के सांगड़ थाना इलाके में बीती रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में पचपदरा निवासी दो किसानों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों किसान भूराराम व सुरताराम खेती के लिए ट्रैक्टर लेकर मोहनगढ़ जा रहे थे। इस दौरान भेलानी टोल नाके के पास एक ट्रेक्टर पंचर हो गया। पंचर निकालते समय सेना के अधिकारी की स्विफ्ट कार ने ट्रैक्टर को तेज गति से टक्कर मारी।
कार के एयरबेग खुल जाने से सेना के अधिकारी व परिवार को मामूली चोटें आई। हादसे के बाद NHAI की एम्बुलेंस से किसानों को जवाहिर हॉस्पिटल लाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों किसानों को मृत घोषित कर दिया। सांगड़ थाना पुलिस ने शवों को मॉर्च्युरी में रखवाया और शवों का पोस्टमार्टम कर शवों को परिजनों को सौंप दिया। मृतक के परिजनों की तरफ से हादसे का मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस हादसे के कारणों की पड़ताल कर रही है।
सांगड़ थाना प्रभारी बाबूराम ने बताया- हादसा बीती रात करीब 11.30 बजे के आसपास हुआ। मृतक भूराराम के चाचा बाबूराम ने सांगड़ थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाके बताया कि भूराराम (42) पुत्र सुखराम व सुरताराम (51) पुत्र अनाराम निवासी पचपदरा बाड़मेर, अपने अपने ट्रैक्टर लेकर अपनी कृषि कार्य के लिए जैसलमेर के मोहनगढ़ की ओर जा रहे थे।
रास्ते में सांगड और केर फकीर की ढाणी के बीच भेलानी टोल नाके के पास सुरताराम के ट्रैक्टर का टायर पंचर हो गया, जिस पर भूराराम उसकी मदद के लिए रुका। दोनों ने अपने-अपने ट्रैक्टर साइड में खड़े कर पार्किंग लाइट चालू कर रखी थी और पंचर निकालने की तैयारी कर रहे थे।
सांगड थाना प्रभारी बाबूराम ने बताया- जब किसान ट्रैक्टर के टायर का पंचर निकाल रहे थे उसी दौरान आंध्रप्रदेश निवासी एम उमाशंकर अपने परिवार के साथ जैसलमेर आ रहे थे। कार ने ट्रैकटर को टक्कर मार दी। टक्कर में दोनों ही किसान गंभीर घायल हो गए। टोल नाके के कर्मचारियों ने घायलों को एम्बुलेंस द्वारा जैसलमेर के जवाहिर हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों द्वारा दोनों को मृत घोषित किया गया।
घटना की सूचना मिलते ही सांगड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवो को मोर्चरी में रखवाया। शनिवार को परिजनों के आने के बाद दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतक के चाचा की रिपोर्ट पर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को मौके से हटाकर थाने में खड़ा किया।
बाइट -मृतक के रिस्तेदार
0
Share
Report
Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDRSHEKHAR SOLANKI/ratlam
आज मुस्लिम समाज का पवित्र पर्व मुहर्रम श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जा रहा है। रात में शहर की सड़कों पर ताजियों का कारवां निकलेगा, जो अखाड़ों और श्रद्धालुओं के साथ गम और श्रद्धा का प्रतीक होगा।
बारिश के मौसम को देखते हुए ताजियों को सुरक्षित रखने के लिए विशेष तैयारियाँ की गई हैं। ताजियों को प्लास्टिक और तिरपाल से ढका गया है ताकि महीनों की मेहनत से बनी ये कलाकृतियाँ बारिश से प्रभावित न हों। शहरभर में स्वागत मंच सजे हुए हैं, और कई जगहों पर बारिश से बचाव के लिए प्लास्टिक पंडाल भी बनाए गए हैं।
वहीं, सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद है। पुलिस बल पूरी तरह अलर्ट पर है और ड्रोन कैमरों से पूरे मार्ग पर नजर रखी जाएगी। किसी भी तरह की गड़बड़ी की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बाइट - राकेश खा खा ( एडिशनल ऐसपीं
WT_MUHARRAM_TAZIYE_R. Mp4
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
9039441511
0
Share
Report
Salapura, Madhya Pradesh:
श्योपुर में भाजपा नेता के घर पर हमला, दो दर्जन से ज्यादा लोगों ने की तोड़फोड़ ओर फत्तरवाजी, सिटी कोतवाली क्षेत्र चैनपुरा का मामला, दो दिन पहले भाजपा नेता पूरण आर्य पर महिला से छेड़ छाड़ का मामला हुआ था दर्ज, पुलिस ने 22 लोगों पर किया मामला दर्ज जिनमें 12 पर नाम दर्ज की गई fir
0
Share
Report
Chaibasa, Jharkhand:
दो राज्य की वन विभाग और वनतारा की टीम भी घायल हाथी को नहीं बचा पाई, ईलाज के दौरान हाथी की सारंडा में मौत, लोग उठा रहे वन विभाग के ईलाज पर सवाल
ANCHOR READ:- नक्सली विस्फोट में घायल हाथी की सारंडा जंगल में बीती रात ईलाज के दौरान मौत हो गयी. हाथी के मौत की खबर से पूरे सारंडा में शोक की लार दौड़ गयी है. 10 दिनों तक घायल हाथी जंगल में घूमता रहा. लेकिन जब 11 वें दिन उसका ईलाज शुरू हुआ तो कुछ ही घंटों में हाथी ने दम तोड़ दिया. हाथी के शव को फिलहाल सारंडा जंगल से बाहर निकालकर जरायकेला समता वन विभाग के कार्यालय ले जाया गया है. यहाँ हाथी का पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को दफनाया जायेगा.
मालूम रहे कि शनिवार को ओडिशा और झारखण्ड वन विभाग के टीम के साथ साथ गुजरात की वनतारा टीम के द्वारा हाथी के रेस्क्यू का अभियान चलाया गया था. इसके बाद हाथी को औषधीय तीर मारकर ट्रैंक्यूलाइज कर बेहोश किया गया था. ताकि उसका ईलाज किया जा सके. लेकिन रात में ही हाथी की ईलाज के दौरान मौत हो गयी.
हाथी के मौत के बाद अब लोग वन विभाग के रेस्क्यू ऑपरेशन और ईलाज पर ही सवाल खड़े करने लगे हैं. लोगों का कहना है कि 10 दिन तक हाथी घायल होने के बावजूद ठीक था. वह पूरी फुर्ती के साथ अपने तीन पैरों में भी तेजी से दौड़ रहा था. लेकिन हाथी को ट्रैंक्यूलाइज कर बेहोश करने की प्रक्रिया के बाद हाथी दोबारा उठा नहीं. लोगों ने आशंका जाहिर की है की रेस्क्यू ऑपरेशन और ईलाज में ही विभाग के द्वारा लापरवाही बरती गयी होगी. जिसके कारण हाथी ने ईलाज के क्रम में दम तोड़ा है.
बता दें की हाथी को ट्रैंक्यूलाइज कर बेहोश करने के लिए विभाग के द्वारा हाथी को दो इंजेक्शन मारे गए थे. आशंका जाहिर की जा रही है कि हाथी को बेहोशी की ओवरडोज दवा दिए जाने से हाथी कोमा में चला गया और वह दोबारा उठ नहीं पाया होगा. बहरहाल अब यह पूरा मामला जांच का विषय है. लेकिन जिस तरह से हाथी की मौत की खबर आई है उससे सारंडा के ग्रामीण वन विभाग पर नाराज भी हैं और हाथी की मौत से दुखी भी. सारंडा के ग्रामीणों ने हाथी की मौत की निष्पक्ष जांच की मांग कर कार्रवाई की मांग की है.
बता दें की कि यह हाथी 27 जून को पहली बार घायल अवस्था में देखा गया था. बताया जा रहा था कि हाथी नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी विस्फोट की चपेट में आ गया था, जिससे उसका पिछला बायां पैर गंभीर रूप से घायल हो गया था. विस्फोट के कारण हाथी के पैर के चीथड़े उड़ गए थे. सूजन और दर्द में तड़पता हुआ हाथी 10 दिनों से जंगल में घूम रहा था. जिसके बाद उसे बचाने और उसका ईलाज करने के लिए शनिवार को वन विभाग और वनतारा की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था. लेकिन अफ़सोस इस ऑपरेशन में ही हाथी की मौत हो गयी.
0
Share
Report
Reb, Uttar Pradesh:
झाँसी। कांवड़ यात्रा और श्रावण मास को देखते हुए योगी सरकार की गाइडलाइन के तहत झाँसी प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने साफ कर दिया है कि सिर्फ कांवड़ मार्ग ही नहीं, बल्कि शहर के प्राचीन मंदिरों के आसपास भी मटन, मुर्गा, मछली और अंडे की दुकानों को पूरी तरह से बंद रखा जाएगा।
खास बात ये है कि कांवड़ रूट पर मौजूद सभी दुकानों पर एक विशेष स्टिकर चस्पा किया जाएगा। जिसमें दुकानदार का नाम व उसका पूरा विवरण दर्ज होगा।
0
Share
Report