Back
ग्राम कन्हवार में हुआ बड़ा हादसा मूंग निकालने के दौरान थ्रेसर में आई 45 वर्षीय महिला हुई मौत
Pipariya, Madhya Pradesh
पिपरिया। शनिवार को पिपरिया से सटे ग्राम कन्हवार में एक महिला थ्रेसर की चपेट में आ गई जिसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
पिपरिया थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह नर्वदी बाई पति करोड़ी अहिरवार उम्र 45 वर्ष अपने खेत से निकली मूंग अपने घर के आंगन में परिवार के साथ थ्रेसर से निकाल रहीं थी तभी अचानक थ्रेसर की चपेट में आ गई परिवार कुछ समझ पाता इससे पूर्व ही महिला की जान मशीन ने ले ली।
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MSMAYUR SHUKLA
FollowJul 31, 2025 06:03:41Lucknow, Uttar Pradesh:
प्रदेश भर में हो रही मूसलाधार बारिश जर्जर बिल्डिंगों के लिए काल बन गई है। जगह-जगह से बिल्डिंग गिरने की खबरें सामने आ रही हैं। राजधानी लखनऊ के लौलाई क्षेत्र में बनी काशीराम कॉलोनी का भी कुछ ऐसा ही हाल है। पुरी कॉलोनी जर्जर हो चुकी है लोगों के घरों के बाहर छज्जे गिर रहे हैं जिसकी वजह से नीचे खड़ी गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं। काशीराम शहरी गरीब आवास योजना के तहत आवास विकास की तरफ से यह कॉलोनी बसाई गई थी। लोगों का कहना है कि साल 2010 और 11 में उन्हें यह मकान आवंटित किए गए थे उसके बाद से आज तक यहां पर कोई भी मेंटेनेंस का काम नहीं हुआ। दीवारों में दरार है घरों के अंदर बरसात में पानी भर जाता है छज्जे गिर रहे हैं। ऐसे में बिल्डिंग कभी भी धराशाई हो सकती हैं जिससे जान माल का भारी नुकसान भी हो सकता है।
Wt + tt
0
Report
DCDilip Chouhan
FollowJul 31, 2025 06:03:32Ajmer, Rajasthan:
ब्यावर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान सरकार की महत्वकांक्षी योजना शुद्ध आहार मिलावट पर वार के तहत खाद्य आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण जयपुर के निर्देशानुसार जिला कलक्टर ब्यावर डॉ. कमल कुमार मीणा के निर्देशानुसार मुख्खय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय गहलोत के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत गठित खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा कलश एजेन्सीज पर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शिकायत अनुसार वहां पर एक्सपायरी अचार, सॉस तथा रसगुल्ला आदि पाए गए। इसमें टॉमेटो सॉस ब्राण्ड रॉयल व सोया सॉस ब्राण्ड रॉयल के सैम्ंपल लिये गये तथा लगभग 13 सौ लीटर सीज किया गया।
0
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 31, 2025 06:03:23Jalore, Rajasthan:
भीनमाल-जालोर
जालोर जिले के मोदरान कस्बे में स्थित श्री अणदेश्वर वाटिका को लेकर एक अहम मांग सामने आई है। वाटिका के सामने से गुजर रहे रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण के चलते सामाजिक आयोजनों में हादसे की आशंका बनी रहती है। इसी को लेकर भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष रमेश सोनी ने जालोर-सिरोही सांसद लुम्बाराम चौधरी को पत्र लिखकर सड़क और रेलवे ट्रैक के बीच सुरक्षा दीवार निर्माण की मांग की है।
0
Report
MKManitosh Kumar
FollowJul 31, 2025 06:03:03Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug-आज मुजफ्फरपुर आ रहे हैं सीएम नीतीश, 7 बड़ी परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास...
Anchor - बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मुजफ्फरपुर आ रहे हैं, सीएम नीतीश मुजफ्फरपुर में 7 बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे, जिसकी घोषणा उन्होंने प्रगति यात्रा के दौरान की थी. मुजफ्फरपुर के भगवानपुर चौक पर सीएम नीतीश पहुंचेंगे वहीं से साथ बड़ी परियोजनाएं जिसमें रामदयालु नगर से मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के बीच मारीपुर पावर हाउस चौक पथ पर ROB, चांदनी चौक से रामदयालु नगर तक सिक्सलेन, सिपाहपुर से चक मोहम्मद तथा जेल चौक मुजफ्फरपुर पूसा रोड से चंदवारा पल पहुंच पथ तक सड़क का निर्माण, शिवहर मीनापुर काँटी पथ का चौरीकरण, गायघाट के भटगामा में बड़े ब्रिज का निर्माण सहित सात महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद पताही टीचर ट्रेनिंग कॉलेज पर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करेंगे.
मुजफ्फरपुर से और अधिक जानकारी दे रहे हैं संवाददाता मणितोष कुमार...
0
Report
TSTripurari Sharan
FollowJul 31, 2025 06:02:54Sitamarhi, Bihar:
त्रिपुरारी शरण
एंकर - सीतामढ़ी जिले में जल संकट की आपदा से निपटने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है और आम लोगो तक पीने का पानी पहुंचाया जा रहा है । डीएम रिची पांडे ने जानकारी देते हुए कहा कि कहा कि जिले में नल जल योजना कार्य में लापरवाही बरते जाने वाले दो एजेंसी को ब्लैकलिस्टेड किया गया है वहीं PHED विभाग के कई कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है ।डीएम ने कहा कि कुल 126 टैंकर के जरिए प्रभावित इलाकों में पीने का पानी पहुंचाया जा रहा है साथ ही किसानों के खेती के लिए सरकारी ट्यूबवेल की मरम्मती कर खेतों में पानी पहुंचाया जा रहा है। आपसे बता दे कि सीतामढ़ी जिले में बारिश नहीं होने के कर जल संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है जिससे निपटने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है।
बाइट ...रिची पांडे ,डीएम सीतामढ़ी
0
Report
NMNitesh Mishra
FollowJul 31, 2025 06:02:46Dhanbad, Jharkhand:
एंकर --धनबाद की महिला बैंक कर्मी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है।बैंक मोड़ थाना क्षेत्र पर्ल टावर में रहनेवाले मोबाइल दुकानदार राजीव वर्मा पर दुष्कर्म का आरोप है।घटना को लेकर पीड़िता ने बैंक मोड़ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।फिलहाल आरोपी फरार हो गया है। पीड़िता में अपने लिखित शिकायत में पुलिस को बताया है कि 12 जुलाई की रात राजीव उसके घर बहाने से आया,डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया।विरोध करने पर वीडियो फोटो सोशल मीडिया में डाल बदनाम करने का धमकी दिया। घटना से दूसरे दिन राजीव को कहा की उसके परिवारवालों को बता देगी,तो गाली गलौज कर दिया।दो से तीन बाद बैंक पहुँच हंगामा किया।फर्जी आई डी बनाकर सोशल मीडिया में फोटो वीडियो अपलोड कर दिया। वही डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नोशाद आलम ने कहा कि महिला बैंक कर्मी ने बैंक मोड़ थाना में लिखित दिया है कि एक व्यक्ति उसके साथ दो से तीन साल से शाररिक शोषण कर रहा है।एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी जारी है।सोशल मीडिया में पीड़िता के फोटो वीडियो अपलोड करने का भी आरोप है अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ जाँच मोबाइल आदि बरामद होने पर सारी बाते सामने आ जाएगी।
बाइट -- नोशाद आलम(डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर,धनबाद)
0
Report
TTTRIPURESH TRIPATHI
FollowJul 31, 2025 06:02:23Deoria, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट... त्रिपुरेश त्रिपाठी
लोकेशन.. देवरिया
एंकर ....देवरिया जनपद में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है।
जहां गौरी बाजार थाना क्षेत्र के दो अलग अलग इलाके में दो नाबालिक लड़कियों के साथ लव जिहाद का मामला सामने आया है।
आपको बता दें गौरीबाजार क्षेत्र की दो नाबालिक लड़कियां विगत 24 और 27 जुलाई को अपने घर से मुस्लिम युवको के साथ चली गई ।
पीड़ित परिवार वालों ने आरोप लगाया कि बच्चियां नाबालिग है दसवीं की छात्र हैं।
इन्हें बहला फुसलाकर मुस्लिम युवक अपने साथ लेकर फरार हो गये हैं।
वही आपको बता दें की नाबालिक बच्चियों के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है ।
सबसे बड़ी बात है कि इतनी बड़ी वारदात के बाद भी देवरिया पुलिस अभी चैन की नीद सो रही है। इस मामले में केवल मुकदमा दर्ज किया गया है ।
एक सप्ताह होने जा रहा है अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।
वहीं पुलिस की सुस्ती को देखते हुए देवरिया के सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने डीजीपी को पत्र लिखा है और कार्यवाही की मांग की है पत्र में विधायक ने लव जिहाद का मामला उठाया है।
पत्र में कहा गया कि गौरी बाजार, बैतालपुर क्षेत्र की भोली भाली नाबालिक अनुसूचित और पिछड़ी जाती की भोली भली लड़कियों अपना शिकार बना रहे है।
वही आपको बता दे पहले जिस गांव का मामला है वहां आरोपी समीर अंसारी है ।
जिसने नाबालिक छात्रा को अपने प्रेम जाल में फसाया और विगत 24 जुलाई को सुबह उसको घर से लेकर रफू चक्कर हो गया।
पुरी घटना की वारदात पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
लड़की की पहचान छुपाने के लिए उसने पीड़ित बच्ची को बुर्का पहना दिया।
वह दूसरा मामला एक और गांव का है यहा भी नाबालिक बच्ची है कक्षा दसवीं की छात्र है ।
गांव के ही सैनुल ने बच्ची को बहका कर अपने साथ लेकर फरार हो गया।
इस मसले पर जब हमने अपर पुलिस अधीक्षक से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि फिलहाल इस मामले की जानकारी हमें नहीं है मैं पता करता हूं।
वही इस मामले पर भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि मैने डीजीपी
को पत्र लिखा है।
इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की जाए यह पूरा मामला लव जेहाद से जुड़ा हुआ है।
पूर्व में एक बच्ची गई थी जो अब तक वापस नहीं आई है। वह दुबई चली गई ।उसका धर्म परिवर्तन हो गया ।
बाइट 1-शलभ मणि,विधायक देवरिया सदर
बाइट -2 पीड़ित परिजन ( रामजानकी कॉलोनी)
बाइट 3-पीड़ित परिजन, (भांडा )
पीटीसी रिपोर्टर.
0
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 31, 2025 06:02:03Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
जीएसटी अधिकारी ने व्यापारी से मांगी 50 लाख रिश्वत
DATE=31-07-2025
ANCHOR =मुजफ्फरनगर मेँ जीएसटी अधिकारी द्वारा एक व्यापारी से 50 लाख रूपये की रिश्वत मांगने का मामला गरमाया हुआ है जिसको लेकर व्यापारियों ने कल जीएसटी अधिकारियों का घेराव कर एक ज्ञापन देते हुए रिश्वत खोर जीएसटी अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी इस पुरे मामले मेँ प्रदेश सरकार में कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने एक उद्योगपति से 50 लाख की रिश्वत मांगने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी हिमांशु के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (IIA) के पदाधिकारियों को भेजे गए नोटिसों को तत्काल निरस्त करने की बात कही है। जिसके बाद अफसर को आज निलंबित कर दिया गया है।
VO =दरअसल एक चौंकाने वाले खुलासे में, GST विभाग के एक अधिकारी पर उद्यमियों से हफ्ता वसूली और रिश्वत मांगने का आरोप लगा था। ऑल इंडिया इंडस्ट्री एसोसिएशन (IIA) ने मामले में खुलकर विरोध दर्ज कराते हुए कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की थी ।
IIA अध्यक्ष अमित जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि एक अधिकारी द्वारा हमारे कारोबार के कागजो के आधार पर GST विभाग के एक अधिकारी ने रेड से बचाने के नाम पर उद्यमी से होटल में मिलकर 50 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की। जब सौदेबाजी शुरू हुई, तो अधिकारी 10 लाख रुपये नकद और हर महीने 50,000 रुपये हफ्ते के रूप में देने की डील करने लगा। इस दौरान उसने खुद को वरिष्ठ अधिकारी बताकर डराने-धमकाने का प्रयास भी किया और अपने साथ एक अन्य व्यक्ति को “भाई” के रूप में पेश किया, जो उद्यमी को और धमका रहा था।
बाइट =अमित जैन (अध्यक्ष IIA व पीड़ित व्यापारी )
बाइट =कपिल देव अग्रवाल (मंत्री यूपी सरकार )
बाइट =सिद्धेश चंद दीक्षित ( जॉइंट कमिश्नर एसआईंबी )
0
Report
Kachhauna Patseni, Uttar Pradesh:
कछौना में एक शातिर गिरोह को पकड़ा गया है जो लड़को को नौकरी का लालच देकर झांसे में लेकर ठगता था।जनपद फिरोजाबाद के रहने वाले पवन कुमार अंकुश अंशुल व मोहम्मद अनस को उनकें परिजन यहां से कोतवाली लाये जहां पुलिस को बताया कि कुछ लोग नौकरी का झांसा देकर 30 हजार रुपया प्रति लड़के से लेकर उनको ठग रहे थे।सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची जहां एक कमरे में करीब 25 से ज्यादा लड़के इसी प्रकार के पाए गए है।फिलहाल पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है।
0
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 31, 2025 06:01:27Jalore, Rajasthan:
जालोर। जालोर जिले के मोदरान कस्बे में स्थित श्री अणदेश्वर वाटिका को लेकर एक अहम मांग सामने आई है। वाटिका के सामने से गुजर रहे रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण के चलते सामाजिक आयोजनों में हादसे की आशंका बनी रहती है। इसी को लेकर भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष रमेश सोनी ने जालोर-सिरोही सांसद लुम्बाराम चौधरी को पत्र लिखकर सड़क और रेलवे ट्रैक के बीच सुरक्षा दीवार निर्माण की मांग की है।
वाटिका में समय-समय पर सोनी समाज के धार्मिक व सामाजिक आयोजन होते हैं, जिसमें हजारों लोग, महिलाएं और बच्चे शामिल होते हैं। वाटिका का मुख्य द्वार सड़क किनारे है और रेलवे ट्रैक अब महज 100 फीट की दूरी पर आ गया है, जिससे आयोजन के दौरान किसी दुर्घटना की आशंका लगातार बनी रहती है। पत्र में रमेश सोनी ने 100 मीटर लंबी सुरक्षा दीवार की अनुमति तत्काल देने की बात कही है ताकि समाजजन सुरक्षित महसूस कर सकें। स्थानीय लोग भी प्रशासन और रेलवे विभाग से शीघ्र कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।
byte___01 रमेश सोनी भाजपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष जालोर
0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
FollowJul 31, 2025 06:00:58Uttarkashi, Uttarakhand:
स्लग-मतगणना के परिणाम आने हुए शुरू समर्थक विजय प्रत्याशियों का फूल मालाओं से करें स्वागत
रिपोर्ट-हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी
एंकर- उत्तरकाशी जनपद की 6 विकासखंड में आज सुबह 8:00 बजे से मतगणना प्रारंभ हो गई है 6 विकासखंड में मतगणना के लिए 80 टेबल लगाई गई है और मतगणना संपन्न करवाने के लिए 535 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है वहीं सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल की तैनाती विकासखंड मुख्यालय में की गई है ताकि किसी प्रकार का कोई व्यवधान न हो साथ ही विकासखंड में मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई है और धीरे-धीरे परिणाम आने शुरू हो गए हैं समर्थक विजय प्रत्याशियों का फूल मालाओं से स्वागत कर रहे है विजय जुलूस निकाल रहे है।
हेमकांत नौटियाल वॉकथ्रू ग्राउंड जीरो से
0
Report
SKSunny Kumar
FollowJul 31, 2025 06:00:34Patna, Bihar:
Patna
बिहार में मानसून सक्रिय है जिससे पटना समेत कई जिलों में वर्षा हो रही है। मौसम विभाग ने अगले चार-पांच दिनों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। कुछ जिलों में तेज हवा और वज्रपात की भी आशंका जताई गई है। पटना का तापमान सामान्य बना हुआ है।
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अगले चार से पांच दिनों के दौरान मानसून मेहरबान होने के साथ भारी वर्षा की चेतावनी है। अगले 24 घंटों के दौरान पटना समेत नालंदा, बेगूसराय, जहानाबाद, शेखपुरा, गयाजी, नवादा, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ एवं औरंगाबाद में तेज हवा के साथ मेघ गर्जन एवं वज्रपात की चेतावनी है।
बीते 24 घंटों के दौरान औरंगाबाद के रफीगंज में सर्वाधिक वर्षा 70.4 मिमी दर्ज की गई। जबकि, राजधानी में 30.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई। पटना का अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री सेल्सियस एवं 35.0 डिग्री सेल्सियस के साथ वाल्मीकि नगर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।
0
Report
MGManoj Goswami
FollowJul 31, 2025 06:00:25Datia, Madhya Pradesh:
मनोज गोस्वामी
दतिया में लगातार वर्षा जारी है मणि खेड़ा दाम सहित चार डेमो से छोड़े गए सिंध नदी में पानी से गांव में नदी का पानी घुस गया। दतिया के गोराघाट के पास ग्राम कोटरा सिंध नदी के पानी से पूरी तरह डूब गया है। मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा स्टीमर से गांव में पहुंचे और हाल-चाल जाना उन्होंने कहा है भारतीय जनता पार्टी हर आपदा में आमजन के साथ है।
बाइट पूर्व गृह मंत्री डॉनरोत्तम मिश्रा
0
Report
ASArvind Singh
FollowJul 31, 2025 06:00:09Sawai Madhopur, Rajasthan:
जिला-सवाई माधोपुर
विधानसभा क्षेत्र-खंडार
खबर लोकेशन-बहरावंडा कलां
स्थानीय संवाददाता-रामावतार मेरोठा
Mob. no.-7742826995
जिला संवाददाता- अरविंद सिंह चौहान।
हैडलाइन: खंडार में बनास नदी में बहा 40 वर्षीय व्यक्ति, SDRF टीम तलाश में जुटी 24 घण्टे बाद भी नही लगा सुराग।
एंकर इंट्रो: सवाई माधोपुर जिले के खंडार उपखंड क्षेत्र से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है। भारी बारिश के कारण उफान पर चल रही बनास नदी में एक युवक की बहने से मौत हो गई। घटना स्थल पर पुलिस तैनात होने के बावजूद ऐसी घटनाओं पर रोक नहीं लग पा रही है।
जानकारी के अनुसार, बहरावंडा कलां थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामदेव गौशाला के पास बनास नदी के पुल पर 40 वर्षीय शंकर गुर्जर ने संतुलन खोकर छलांग लगा दी, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि 40 वर्षीय शंकर गुर्जर पुल से उफनती नदी की लहरों को देख रहा था, तभी अचानक वह नदी में जा गिरा। घटना सुबह करीब 10 बजे की है। नदी में उफान और बहाव इतना तेज़ था कि वह कुछ ही पलों में आंखों से ओझल हो गया।
हालांकि, मौके पर पुलिस मौजूद थी, लेकिन फिर भी हादसे को टाल नहीं पाई। सूचना पर तुरंत SDRF की टीम को बुलाया गया, जिसने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बावजूद युवक का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। SDRF की टीम लगातार तलाश में जुटी हुई है।
खबर:- घटना ने प्रशासन की तैयारियों और नदी किनारे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल बरसात में बनास नदी उफान पर होती है, लेकिन प्रशासन की ओर से चेतावनी बोर्ड या बैरिकेडिंग जैसी कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं की जाती।
बैकग्राउंड: खंडार क्षेत्र में बीते 2 दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिससे बनास नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। खंडार सहित आसपास के इलाकों में नदी और नालों में उफान के चलते प्रशासन ने पहले ही अलर्ट जारी किया था। इसके बावजूद लोगों की लापरवाही और प्रशासन की सतर्कता की कमी के कारण ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं।
वीडियो 1. पानी मे गिरने के बाद कुछ समय दिखाई दिया युवक उसके बाद हुआ आंखों से ओझल।
वीडियो 2. बनास नदी में वोट के सहारे युवक को तलाशती SDRF की टीम
फोटो अटैच।
0
Report
Patran, Punjab:
छह दिन पहले सल्फास खाकर आत्महत्या करने वाले ट्रक ड्राइवर और हैल्पर के शवों को पातडा़ं-पटियाला मुख्य मार्ग के न्याल बाईपास चौक पर रखकर दिया दिया जा रहा धरना बुधवार को चौथे दिन भी लगातार जारी रहा। इसके चलते पातडा़ं पटियाला मार्ग पर यातायात पूरी तरह से ठप रहा।
धरने में दूर-दराज से ट्रक यूनियन और ड्राइवर समुदाय से जुड़े लोग लगातार पहुंच रहे हैं। राजनेताओं द्वारा भी धरनास्थल पर पहुंच कर मृतकों के परिजनों से सहानुभूति जताई जा रही है और प्रदर्शनकारियों को पूरा समर्थन देने का भरोसा दिया जा रहा है।
वहां प्रदर्शनकारियों ने सरकार की ओर से भेजे गए चेक लेने से साफ इनकार कर दिया। इस दौरान पूर्व सांसद प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा, पूर्व विधायक हरिंदर पाल सिंह चंदूमाजरा और पूर्व विधायक बीबी वनींदर कौर लूंबा के पति डीटीओ कर
3
Report