Back
लखनऊ की जर्जर बिल्डिंगें: मूसलाधार बारिश ने बढ़ाई खतरे की घंटी!
MSMAYUR SHUKLA
Jul 31, 2025 06:03:41
Lucknow, Uttar Pradesh
प्रदेश भर में हो रही मूसलाधार बारिश जर्जर बिल्डिंगों के लिए काल बन गई है। जगह-जगह से बिल्डिंग गिरने की खबरें सामने आ रही हैं। राजधानी लखनऊ के लौलाई क्षेत्र में बनी काशीराम कॉलोनी का भी कुछ ऐसा ही हाल है। पुरी कॉलोनी जर्जर हो चुकी है लोगों के घरों के बाहर छज्जे गिर रहे हैं जिसकी वजह से नीचे खड़ी गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं। काशीराम शहरी गरीब आवास योजना के तहत आवास विकास की तरफ से यह कॉलोनी बसाई गई थी। लोगों का कहना है कि साल 2010 और 11 में उन्हें यह मकान आवंटित किए गए थे उसके बाद से आज तक यहां पर कोई भी मेंटेनेंस का काम नहीं हुआ। दीवारों में दरार है घरों के अंदर बरसात में पानी भर जाता है छज्जे गिर रहे हैं। ऐसे में बिल्डिंग कभी भी धराशाई हो सकती हैं जिससे जान माल का भारी नुकसान भी हो सकता है।
Wt + tt
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MDMahendra Dubey
FollowAug 01, 2025 02:02:03Damoh, Madhya Pradesh:
बाढ़ बारिश के बाद महामारी की संभावना, एलर्ट मोड पर स्वास्थ्य अमला और प्रशासन...
एंकर/ एमपी के दमोह जिले में अलग अलग इलाको में हुए जलभराव औऱ बाढ़ के हालातों के बाद अब धीरे धीरे प्रभावित इलाकों में पानी कम हो रहा है तो बाढ़ के बाद इन इलाकों में महामारी की सम्भवना बढ़ गई है। अमूमन ऐसी स्थिति के बाद बीमारियां पनपती हैं और लोग इनका शिकार होते हैं। उल्टी दस्त हैजा डायरिया और वायरल इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ जाता है। इन सम्भावनाओ के मद्देनजर अब जिले में स्वास्थ्य अमला सक्रिय हो गया है और कलेक्टर के निर्देश के बाद हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम इन इलाकों में पहुंची है। सबसे ज्यादा प्रभावित तारादेही के 18 गावो में स्वास्थ्य विभाग की अलग अलग टीम राहत शिविरों में कैम्प किये हुए हैं जहां लोगों का चेकअप करने के साथ उन्हें दवाइयां भी उपलब्ध कराई जा रही है। टीम ने तमाम गांव का सर्वे भी किया है। इसके अलावा तेंदूखेड़ा सिविल अस्पताल में अलग से वार्ड बनाया गया है जहां महामारी पीड़ित मरीजों के लिए इंतज़ाम किये गए हैं इसके अलावा जिला मुख्यालय पर जिला अस्पताल में भी अलग से वार्ड बनाने के साथ डॉक्टर्स और स्टाफ की तैनाती की गई है ताकि जिले भर से यदि मरीज यहां आते है तो उन्हें इलाज मिल सके। जिले के कलेक्टर खुद जमीन पर मोर्चा सम्भाले हुए है और प्रभावित गाँव का दौरा करने के बाद डीएम का कहना है कि हालात भयावह है लोगो के आशियाने ही नही छिने बल्कि बाढ़ गहरे जख्म देकर गई है, फिलहाल सम्भलने की जरूरत है और जो हालात है उससे बीमारियों के फैलने की आशंका है लिहाजा उन्होंने लोगो से सतर्क सावधान रहने की अपील के साथ खास तौर पर पीने के पानी का सम्भल कर उपयोग करने की अपील भी की है ।
बाईट- डॉ अशोक बरोनिया ( ब्लाक मेडिकल आफीसर तेंदूखेड़ा दमोह)
बाईट- डॉ प्रहलाद पटेल ( सिविल सर्जन जिला अस्पताल दमोह)
बाईट- सुधीर कोचर ( कलेक्टर दमोह)
1
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowAug 01, 2025 02:01:38Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा सागवाड़ा
इनफॉर्मर ललित जैन
9309255545
अखिलेश शर्मा
लोकेशन गामडा ब्रह्मणीया
हेडलाइन - वित्तीय साक्षरता जागरूकता शिविर, ग्रामीणों को किया गया जागरूक
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा उपखंड क्षेत्र के गामडा ब्रह्मणीया गांव में बैंक ऑफ बड़ौदा व मनिवाईज वित्तीय साक्षरता केंद्र सागवाड़ा की ओर से वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ब्रांच मैनेजर नरेश कुमार ने आमजन को बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इसके साथ 18 वर्ष से 70 वर्ष के लोगो को प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा से जोड़ा गया। इस दौरान आमजन को साइबर ठगी के प्रति भी जागरूक किया गया।
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowAug 01, 2025 02:01:28Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा सागवाड़ा
इनफॉर्मर ललित जैन
9309255545
अखिलेश शर्मा
लोकेशन सागवाड़ा
हेडलाइन - आरयूआईडीपी का जल संरक्षण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में आरयूआईडीपी की ओर से सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सामाजिक विकास विशेषज्ञ सुजीत शरण ने महिलाओं के समूह के साथ चर्चा की गई जिसमें उपस्थित महिलाओं को जल संरक्षण के तरीके व महत्व तथा परियोजना के तहत चल रहे विकास कार्य के बारे में जानकारी दी गई जल वितरण प्रणाली को विस्तार से बताया गया।
0
Report
HSHEMANT SANCHETI
FollowAug 01, 2025 02:01:19Narayanpur, Chhattisgarh:
एंकर - नारायणपुर जिले के आमदई कैम्प में एक जंगली हिरण जंगल से भटक कर आमदई कैम्प में जा घुसा। जंगल से भटक कर आमदई कैम्प में घुसने के दौरान हिरण के पिछे कुछ श्वान हमला करने की फिराक में थे तभी कैम्प में मौजूद जवानो ने हिरण का रैस्क्यू कर अपने कब्जे में ले लिया। और वन विभाग को मामले की जानकारी दी।वन अमला मौके पर पहुंची और हिरण को अपने कब्जे में ले लिया। लेकिन आमदई कैम्प से छोटेडोंगर लाने के दौरान हिरण की रास्ते में ही मौत हो गई।वन विभाग द्वारा मृत हिरण का पोस्टमाडम और पंचनामा की कार्रवाई की जा रही है।
0
Report
YNYogesh Nagarkoti
FollowAug 01, 2025 02:01:06Bageshwar, Uttarakhand:
Anchor:बागेश्वर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में गरुड़ ब्लॉक के गढ़खेत से लक्ष्मण कुमार उर्फ लच्छू पहाड़ी ने बीडीसी पद पर जीत दर्ज की। मात्र साढ़े तीन फीट कद के लच्छू को 348 वोट मिले और उन्होंने 118 मतों से जीत हासिल की। कुमाउंनी फिल्मों के कलाकार रहे लच्छू ने घोड़े पर सवार होकर अनोखे अंदाज में प्रचार किया। उनकी सादगी और लोकशैली ने जनता का दिल जीता। वे बोले, "कद छोटा है पर हौसले बड़े हैं, जनता की सेवा पूरी ईमानदारी से करूंगा।
Byte 01-लच्छू पहाड़ी, प्रत्याशी
0
Report
AKAjay Kashyap
FollowAug 01, 2025 02:00:58Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
बरेली ब्रेकिंग
पत्नी के साथ पूर्णागिरि माता के दर्शनकर वपास लौट रहे दम्पति पर हमले का मामला
अज्ञात बदमाशो द्वारा पत्नी की हत्या और लूट पाट का मामला निकला फर्जी
पति ही निकल पत्नी का हत्यारा अवैध संबंध और दूसरी शादी के चलते हत्याकांड को दिया अंजाम
21 साल पहले हुई थी ओम सरन की अमरावती की शादी
पुलिस ने आरोपी के पास से 10100 रूपए सोने चांदी के जेवर किये बरामद
एसपी दक्षणी आंशिका वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा
आँवला थाना क्षेत्र के वजीरगंज रोड पर हुई थी घटना ।
बाइट अंशिका वर्मा, एसपी साउथ
0
Report
AKAMAR KANE
FollowAug 01, 2025 02:00:23kolhapur, Maharashtra:
नागपूर
बोगस शालार्थ आयडी प्रकरणात अधिकारी व संस्थाचालकांनंतर पोलीस यंत्रणेच्या टार्गेटवर थेट लाभार्थी शिक्षक आले आहे. या प्रकरणात पहिल्यांदाच पोलिसांनी प्रत्यक्ष बनावट आयडीच्या मदतीने वेतन मिळविणाऱ्या शिक्षकांनाच अटक केली आहे. नागपुरातील तीन शिक्षक गजाआड झाले यात दोन महिलांचा समावेश आहे. इतरांवरदेखील लवकरच कारवाई होण्याची शक्यता वर्तविण्यात येत आहे.
पोलिसांनी मानेवाडा येथील शिक्षक विद्याभूषण उच्च प्राथमिक शाळेतील सहायक शिक्षक सतिश विजय पवार, सहायक शिक्षिका प्रज्ञा विरेंद्र मुळेतसेच बोरगावमधील आदर्श प्राथमिक शाळेतील सहायक शिक्षिका भूमिका सोपान नखाते यांना अटक केली आहे. सतिश पवार यवतमाळ जिल्ह्यातील दिग्रसमधील आरंभी गावातील मूळ निवासी आहे. शिक्षण विभागातील काही वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचाऱ्यांनी संगनमत करून ऑनलाइन शालार्थ आयडी प्रणालीचा गैरवापर केला व बनावट आयडी तयार केले. त्या माध्यमातून बोगस शिक्षकांना शासनाकडून वेतनदेखील अदा करण्यात आले. या घोटाळ्यात विभागीय शिक्षण उपसंचालक कार्यालयातील कनिष्ठ प्रशासन अधिकारी रवींद्र पाटील यांच्या तक्रारीवरून सायबर पोलिस ठाण्यात गुन्हा दाखल करण्यात आला होता.
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowAug 01, 2025 02:00:10Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा चौरासी
अखिलेश शर्मा
लोकेशन चौरासी
हेडलाइन - कुपोषण को दूर करने के लिए जन जागरूकता अभियान
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के आकांक्षी ब्लॉक झोंथरी में आईसीडीएस विभाग की ओर से कुपोषण को दूर करने के लिए जन जागरूकता अभियान ‘मिशन महुबा‘ का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के प्रथम चरण में सेक्टर स्तर पर आंगनबाड़ी शिक्षिकाओ को महुआ से बीर, पराठे, पूड़ी, लड्डू आदि रेसिपी बनाना सिखाया गया व मौसमी शाक - पुहाड़, चिरोटा, लोनी, पुनर्नवा की सब्जी, पराठे, काड़ा, सूप बनाना सिखाया गया। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में प्रत्येक केंद्र के लाभार्थियों, गर्भवती, धात्री, किशोरी बालिकाओं, बुजुर्ग महिलाओं को भी उक्त देशी चीजो से रेसिपी बनाना सिखाकर उनके खान-पान में शामिल करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
0
Report
DNDinesh Nagar
FollowAug 01, 2025 01:45:21Sehore, Madhya Pradesh:
सीहोर
थाना परिसर में हथियार लेकर घूमता दिखा युवक, चुपचाप बनाई वीडियो — पुलिसवाले दे रहे सलामी, वायरल कर रहा रौब का ‘रील शो’!
सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने पुलिस महकमे की कार्यशैली और नगर सुरक्षा समिति जैसे तंत्रों की हकीकत को बेपर्दा कर दिया है।
एक व्यक्ति कमर में टंगी लाइसेंसी रिवॉल्वर...
चुपचाप सीहोर जिले के बुधनी थाने के भीतर घुसता है...
पुलिसकर्मियों से बेझिझक बातचीत करता है...
और उसी दौरान मोबाइल कैमरे से वीडियो रिकॉर्ड करता है, मानो थाने में नहीं, अपने प्रभाव के मंच पर खड़ा हो।
यह वीडियो बेहद चुपचाप तरीके से रिकॉर्ड किया गया, और सबसे चौंकाने वाली बात — थाने में मौजूद किसी भी पुलिसकर्मी को इस बात की भनक तक नहीं लगी कि उनका पूरा रवैया कैमरे में कैद हो रहा है।
बताया जा रहा है कि व्यक्ति नगर सुरक्षा समिति का सदस्य है — और यही ‘ताकत का बैज’ उसे कानून से ऊपर महसूस करवा रहा है।
इस वीडियो को युवक ने खुद बनाया और खुद वायरल किया!
क्यों?
ताकि पूरे इलाके में रौब बन सके, दबदबा कायम हो, और सोशल मीडिया पर ‘ताकतवर’ दिखने का संदेश जाए।
यह अब सिर्फ वायरल वीडियो नहीं,
बल्कि एक बड़ा सवाल बन चुका है
क्या थाने में हथियार लेकर वीडियो बनाना कानूनी है?
क्या नगर सुरक्षा समिति के सदस्य को कानून से ऊपर माना जाए?
5
Report
PPPRAFULLA PAWAR
FollowAug 01, 2025 01:45:13Raigad, Maharashtra:
स्लग – प्रदेश सचिव ॲड. प्रवीण ठाकूर सोडणार कॉंग्रेसचा हात ......... राष्ट्रवादी कॉंग्रेसचा कोकणात कॉंग्रेसला दे धक्का .......उद्या अजित पवारांच्या उपस्थितीत राष्ट्रवादी कॉंग्रेसमध्ये प्रवेश ......... वरिष्ठांच्या दुर्लक्षाने कोकणातील कॉंग्रेस कार्यकर्ता हतबल ......... प्रवीण ठाकूर यांचा आरोप .......
अँकर – राष्ट्रवादी कॉंग्रेसने कोकणात कॉंग्रेसला मोठा दे धक्का दिलाय. प्रदेश कॉंग्रेसचे सचिव ॲड. प्रवीण ठाकूर यांनी कॉंग्रेसचा हात सोडून राष्ट्रवादी कॉंग्रेसमध्ये प्रवेश करण्याचा निर्णय घेतलाय. उद्या 2 तारखेला अजित पवार यांच्या उपस्थितीत अलिबाग इथं हा पक्षप्रवेश सोहळा होणार आहे. ठाकूर कुटुंब म्हणजे कॉंग्रेस असं समीकरण असताना प्रवीण ठाकूर कॉंग्रेसला सोडचिठ्ठी देताहेत. कॉंग्रेसच्या वरिष्ठांनी कोकणाकडे दुर्लक्ष केल्याने पक्षाची अवस्था केविलवाणी झालीय. कोकणात वि धानसभेच्या 16 जागा असताना कॉंग्रेसच्या वाटयाला एकही जागा नाही मग कार्यकर्त्यांनी कुणाच्या तोंडाकडे बघायचं असा सवाल प्रवीण ठाकूर यांनी केलाय.
बाईट – ॲड. प्रवीण ठाकूर
..............
कोण आहेत प्रवीण ठाकूर ?
प्रवीण ठाकूर हे महाराष्ट्र प्रदेश काँग्रेसचे सचिव आहेत.
माजी आमदार मधुकर ठाकूर यांचे चिरंजीव आहेत
2024 ची विधान सभा निवडणूक लढण्याची त्यांची इच्छा होती परंतु काँग्रेसने संधी न दिल्याने ते नाराज होते.
5
Report
YSYeswent Sinha
FollowAug 01, 2025 01:30:49Nawada, Bihar:
नवादा में गोली मारकर हत्याकांड का खुलासा , प्रेम प्रसंग में हुई हत्या ,हत्या में एक की चचेरी बहन के साथ था प्रेम-प्रसंग, हत्यारा युवक गिरफ्तार
नवादा के मिर्जापुर में युवक की गोली मारकर हुए हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। गुरुवार को सदर डीएसपी हुलास कुमार थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मृतक का हत्याकांड में शामिल एक अभियुक्त के चचेरी बहन के साथ प्रेम -प्रसंग चल रहा था।अपनी बहन के साथ फोन पर बात करना नागवार गुजरा और अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसे गोली मारकर हत्या कर दिया। नगर थानाक्षेत्र के मिर्जापुर मुहल्ले में हुए हत्याकांड का पुलिस ने 36घंटे के अंदर खुलासा कर दिया और हत्याकांड के एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम निरंजन कुमार उर्फ गोलू पिता विनोद मिस्त्री है ,जो कौआकोल थानाक्षेत्र के हीं डोमन बाग ग्राम निवासी है। बता दें कि बिहार पुलिस की परीक्षा देने सासाराम जा रहे था तभी नवादा के कौआकोल निवासी को मंगलवार नवादा सदर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर में गोली मारकर हत्या कर दिया गया था। मृतक की पहचान कौआकोल थाना क्षेत्र के दरावां पंचायत अन्तर्गत डोमनबाग गांव निवासी ब्रहमदेव महतो उर्फ ब्रहम महतो के 22 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार के रूप में की गई थी. बताया जाता है कि मृतक छात्र सचिन का 30 जुलाई को सासाराम में बिहार पुलिस का एक्जाम था। जिसको देने के लिए वह मंगलवार को अपने घर डोमनबाग से निकला था। सभी घटना को अंजाम दिया गया था। अब इस पूरे मामला में नवादा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लग गई है। हत्या करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना में तीन लोग सीसीटीवी फुटेज में नजर आए थे। और गांव के सहयोगी से ही पुलिस ने इस पूरे घटना को उद्वेदन किया है। दो आरोपित फरार है। और उन लोगों के पास ही हत्या करने वाला हथियार भी है जल्द ही पुलिस उन लोगों की भी गिरफ्तारी करेगी।
बाइट हुलास कुमार डीएसपी
3
Report
TSTripurari Sharan
FollowAug 01, 2025 01:30:36Sitamarhi, Bihar:
त्रिपुरारी शरण
एंकर - सीतामढ़ी जिले में पुनौरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार बनाने वाली एक फैक्ट्री का उद्वेदन किया है। छापेमारी के दौरान दो देशी कट्टे, छह जिंदा कारतूस और हथियार निर्माण करने के उपकरण बरामद किया गया है। इसी दौरान फैक्ट्री से एक डायरी भी बरामद किया गया है जिसमें हथियार खरीदने वालों के नाम और हथियार बनाने के लिए लाई जा रही सामग्री से जुड़ी जानकारियां हाथ लगी है। पुलिस को लंबे समय से इस गुप्त फैक्ट्री की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है ।इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है शेष तीन लोगों की तलाश जारी है।
बाइट - राजीव कुमार सिंह डीएसपी सदर
4
Report
RSRajendra sharma
FollowAug 01, 2025 01:15:20Kota, Rajasthan:
Kota
चाकू का भई दिखाकर मोबाइल लूटने की वारदात में फरार दो आरोपी बापर्दा गिरफ्तार ,
आरोपी अख्तर बेग व चिराग सक्सेना को किया गिरफ्तार ,
रिपोर्ट में बताया अहलूवालिया मॉल के पीछे गली में मोटरसाइकिल पर आए तीन आरोपी चाकू की नोक पर मोबाइल लूट ले गए,
दोनों आरोपियों पर पूर्व में आपराधिक मामले दर्ज ,
शहर SP तेजस्विनी गौतम के निर्देश में DSP योगेश शर्मा के अधीन गुमानपुरा थाना पुलिस के कार्यवाही
7
Report
RNRajesh Nilshad
FollowAug 01, 2025 01:15:05Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर
छत्तीसगढ़ को खेल और स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ देने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल.. बस्तर ओलंपिक को मिला खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स का दर्जा.. सीएम साय की केंद्रीय खेल एवं स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात के दौरान मिली सहमति.. साथ ही रायपुर और बिलासपुर में 220-बेड के मेडिकल एवं नर्सिंग कॉलेज खोलने का प्रस्ताव भी केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखा.. जिस पर जल्द निर्णय लेकर आवश्यक स्वीकृति प्रदान करने का आश्वासन दिया..
7
Report
Lohagarh, Uttar Pradesh:
समथर नगर पालिका परिषद में बड़े धूमधाम से रामचरितमानस काव्य ग्रंथ के रचयिता श्री गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज की जयंती मनाई गई। जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष देवेंद्र सिंह कंसाना ने। श्री रामचरित मानस काव्य ग्रंथ के महानायक तुलसीदास जी महाराज की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर उन्हें पुष्प माला पहनाई । हल्दी,अक्षत कुम कुम आदि से तिलक कर प्रसादी लगाई। और आरती कर चरण कमलों में नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं नगर पालिका अध्यक्ष ने जयंती के शुभ अवसर पर नगर के सम्मानित कर्मकांड पं शास्त्रियों एवं ब्राह्मणों को पुष्प माला पहनाई एवं श्री फल देकर सम्मानित किया।
11
Report