दमोह में पिता ने 3 बेटियों के साथ जहर खाकर ली जान
दमोह जिले के गैसाबाद थाना क्षेत्र के मुहरई गांव में आज दोपहर एक पिता ने अपनी 3 मासूम बच्चियों के साथ जहर का सेवन कर आत्महत्या कर ली, जानकारी लगते ही परिजनों के द्वारा सभी को इलाज के लिए हटा सिविल अस्पताल ले जाया गया. जहां पर डॉक्टर ने पिता और दो बच्चियों को मृत घोषित कर दिया, वहीं 1 बच्ची को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया, जहां पर उसकी भी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हरियाणा निवासी विनोद जाट (कंसोरिया), महक उम्र दो वर्ष, खुशबू 4 वर्ष को मृत घोषित कर दिया .वहीं खुशी उम्र 7 वर्ष की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल में डॉक्टर आरिफ खान ने तीसरी बच्ची को जांच के बाद मृत घोषित किया है. घटना का कारण अज्ञात है. मृतक विनोद हरियाणा का निवासी है, जो 25 अप्रैल को मायके में शादी में शामिल होने मुहरई गांव आया था।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|