Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Madhepura852113

मधेपुरा अस्पताल में नवजात की मौत: परिजनों का हंगामा!

Shankar Kumar
Jul 01, 2025 09:02:14
Madhepura, Bihar
मधेपुरा मे प्रसव के दौरान नवजात शिशु की मौत पर अस्पताल मे परिजनों ने जमकर काटा बबाल, चिकित्सक और नर्सिंग स्टाप पर लगाया लापरवाही का आरोप, अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने मामले की जाँच कार दोषी लापरवाह चिकित्सक और नर्सिंग स्टाप पर कार्रवाई का दिया भरोसा। दरअसल मुरलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है मामला। बता दें कि मधेपुरा जिले के मुरलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज डॉक्टर और एएनएम की लापरवाही के कारण एक नवजात शिशु की मौत हो गयी। मौत के बाद अस्पताल मे परिजनों ने जमकर बबाल काटा और अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है। साथ हीं ड्यूटी से गायब दोषी लापरवाह डॉक्टर और नर्सिंग स्टाप पर कार्रवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि मुरलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र अंतर्गत रजनी पंचायत गोठ टोला वार्ड संख्या-11 निवासी राहुल कुमार आज सुबह लगभग 3 बजे अपनी गर्भवती पत्नी दुर्गा कुमारी को प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। प्रसव के दौरान नवजात शिशु की मौत हो गई।वहीं इस मामले मे पीड़ित राहुल ने बताया कि उनकी पत्नी प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी लेकिन उस वक्त वहां कोई विभागीय कर्मी मौजूद नहीं था सभी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर और एएनएम गायब थे। फर्श पर हीं प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला ने नवजात को जन्म दिया लेकिन चिकित्सक और नर्सिंग स्टाप की देखरेख नहीं हुई जिसके कुछ देर बाद नवजात की मौत हो गयी। इतना हीं नही गर्भवती महिला को बेड तक नही दिया गया। लिहाजा नवजात के मौत पर परिजनों ने जमकर बबाल काटा। वहीं अस्पताल की बदहाल स्थिति पर लोगो ने काफी आक्रोश प्रकट किया। साथ हीं कहा कि अगर समय रहते गर्भवती का चिकित्सकीय देखरेख होता तो बच्चे की जान बचाई जा सकती थी। वहीं इस मामले को लेकर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0, संजीव कुमार ने बताया कि पुरे मामले की जाँच कार ड्यूटी से गायब दोषी चिकित्सक और नर्सिंग स्टाप पर कार्रवाई की जाएगी। बाइट : राहुल कुमार, मृत नवजात शिशु के पिता। बाइट :मृत नवजात शिशु के दादी। बाइट : प्रिया यादव परिजन। बाइट : डॉ0,संजीव कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement