Back
मधेपुरा अस्पताल में नवजात की मौत: परिजनों का हंगामा!
Madhepura, Bihar
मधेपुरा मे प्रसव के दौरान नवजात शिशु की मौत पर अस्पताल मे परिजनों ने जमकर काटा बबाल, चिकित्सक और नर्सिंग स्टाप पर लगाया लापरवाही का आरोप, अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने मामले की जाँच कार दोषी लापरवाह चिकित्सक और नर्सिंग स्टाप पर कार्रवाई का दिया भरोसा। दरअसल मुरलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है मामला। बता दें कि मधेपुरा जिले के मुरलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज डॉक्टर और एएनएम की लापरवाही के कारण एक नवजात शिशु की मौत हो गयी। मौत के बाद अस्पताल मे परिजनों ने जमकर बबाल काटा और अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है। साथ हीं ड्यूटी से गायब दोषी लापरवाह डॉक्टर और नर्सिंग स्टाप पर कार्रवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि मुरलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र अंतर्गत रजनी पंचायत गोठ टोला वार्ड संख्या-11 निवासी राहुल कुमार आज सुबह लगभग 3 बजे अपनी गर्भवती पत्नी दुर्गा कुमारी को प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। प्रसव के दौरान नवजात शिशु की मौत हो गई।वहीं इस मामले मे पीड़ित राहुल ने बताया कि उनकी पत्नी प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी लेकिन उस वक्त वहां कोई विभागीय कर्मी मौजूद नहीं था सभी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर और एएनएम गायब थे। फर्श पर हीं प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला ने नवजात को जन्म दिया लेकिन चिकित्सक और नर्सिंग स्टाप की देखरेख नहीं हुई जिसके कुछ देर बाद नवजात की मौत हो गयी। इतना हीं नही गर्भवती महिला को बेड तक नही दिया गया। लिहाजा नवजात के मौत पर परिजनों ने जमकर बबाल काटा। वहीं अस्पताल की बदहाल स्थिति पर लोगो ने काफी आक्रोश प्रकट किया। साथ हीं कहा कि अगर समय रहते गर्भवती का चिकित्सकीय देखरेख होता तो बच्चे की जान बचाई जा सकती थी। वहीं इस मामले को लेकर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0, संजीव कुमार ने बताया कि पुरे मामले की जाँच कार ड्यूटी से गायब दोषी चिकित्सक और नर्सिंग स्टाप पर कार्रवाई की जाएगी।
बाइट : राहुल कुमार, मृत नवजात शिशु के पिता।
बाइट :मृत नवजात शिशु के दादी।
बाइट : प्रिया यादव परिजन।
बाइट : डॉ0,संजीव कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Bassi Akbarpur, Haryana:
करनाल के कुंजपुरा में गेहूं के गोदाम पर मंत्री राजेश नागर ने मारा था छापा और आरोपी इंस्पेक्टर अशोक कुमार को सस्पेंड कर दिया गया था आज 6 सदस्य टीम जांच के लिए पहुंची,
जी मीडिया की खबर का हुआ असर प्रमुखता से गेहूं मामले को दिखाया था
करनाल के कुंजपुरा में स्थित डीएफएससी गेहूं गोदाम में गड़बड़ी की शिकायत पर शुक्रवार को खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने अचानक छापेमारी की। मंत्री के निरीक्षण में कट्टों की स्थिति, अधूरी सिलाई और खुले में पड़ा अनाज मिला, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई। तिरपाल से ढके गेहूं में भी पानी लगने की बात सामने आई। मंत्री ने साफ कहा कि लापरवाही और भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने गोदाम की वीडियोग्राफी के साथ जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।
विकास शर्मा ने की थी विभाग और सीएम को शिकायत
कुंजपुरा का गोदाम पहले भी कई विवादों में रहा है। गोदाम से जुड़े अधिकारियों पर रिश्वत के आरोप लग चुके हैं। अधीनस्थ इंस्पेक्टर अशोक शर्मा पहले भी रिश्वतखोरी के मामले में दो महीने जेल में रह चुके हैं। इसके बावजूद उन्हें फिर से ड्यूटी पर बहाल कर दिया गया था। अब एक बार फिर उन पर गड़बड़ी के आरोप लगे हैं। शिकायतकर्ता विकास शर्मा ने मुख्यमंत्री कार्यालय को शिकायत दी थी कि गोदाम में भारी घोटाला हो रहा है। विकास ने दावा किया कि गोदाम में रखे कई कट्टे अधूरे हैं, न ही वे ठीक से सिले हुए हैं और न ही उनका वजन मानक के अनुसार है।
AFSO सुभाष शर्मा ने बताया डीएफएससी करनाल ने जांच के लिए टीम बनाई है टीम मौके पर पहुंची है और जांच कर रही है जो भी खामियां मिलेगी उसकी रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को दे दी जाएगी
वॉक थ्रू कमरजीत सिंह विर्क
बाइट AFSO सुभाष शर्मा
बाइट शिकायतकर्ता विकास शर्मा
0
Share
Report
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
*इलेक्ट्रिक खंबे बन रहे काल के गाल*
जहांगीराबाद में लगी खंभे में लगी आग
दमकल की टीम ने आग पर अपनाया काबू
बड़ा हादसा होने से टला
बारिश के समय 2 बच्चे समेत 3 लोगों की गई इलेक्ट्रिक खंबे की जान
0
Share
Report
Bhiwani, Haryana:
वीर सपूत कर्नल शमशेर सिंह का राजकीय सम्मान के साथ भिवानी के लोहारू के पैतृक गांव रहीमपुर में अंतिम संस्कार
कर्नल शमशेर सिंह अमर रहे के नारो के साथ नम आंखों से दी अंतिम विदाई
सेना के अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों और क्षेत्र के हजारों गणमान्य नागरिको ने दी कर्नल को श्रद्धांजलि
कर्नल के इकलौते पुत्र शुभम ने दी पिता की चिता को मुखाग्नि
भिवानी के लोहारू के वीर सपूत कर्नल शमशेर सिंह का राजकीय सम्मान के साथ सोमवार को उनके पैतृक गांव रहीमपुर में अंतिम संस्कार किया गया।कर्नल शमशेर सिंह अमर रहे के नारो के साथ नम आंखों से उनको अंतिम विदाई दी।सेना के अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों और क्षेत्र के हजारों गणमान्य नागरिको ने कर्नल को श्रद्धांजलि दी। कर्नल के इकलौते पुत्र शुभम ने पिता की चिता को मुखाग्नि दी।
गौरतलब है कि विगत दिवस अहमदाबाद से दिल्ली स्थित सेना भवन में उनके पार्थिव शरीर को लाया गया जहां सम्मान के साथ सेना के अधिकारियों द्वारा उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ वीर सपूत को अंतिम विदाई दी गई। इस मौके पर सेना के अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारियों ने नम आंखों से उनको अंतिम विदाई दी।
आपको बता दे कि कोलाबा मुंबई में कर्नल की पोस्ट पर तैनात थे। 35 वर्षों तक उन्होंने भारत माता की सेवा की है। शमशेर सिंह 1990 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे और 22 जुलाई को सेना से उनका रिटायरमेंट था। उन्होंने बताया कि विगत दिवस अहमदाबाद अपने बेटे शुभम का एडमिशन कराने के लिए माईका कॉलेज में गए थे। उन्होंने एडमिशन की सभी प्रक्रिया पूरी कर ली थी इसी दौरान उनको अचानक से हार्ट अटैक हो गया। जिसके बाद उनको प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां उनको मृत घोषित कर दिया। कर्नल शमशेर सिंह बिजारणियां के एक ही बेटा शुभम है। कर्नल शमशेर सिंह ने कर्नल रैंक तक पहुंचकर गांव का नाम रोशन किया है उनकी वीरता और बहादुरी को हमेशा याद रखा जाएगा।
0
Share
Report
Mahendragarh, Haryana:
हरियाणा के नारनौल में गुरुग्राम विजिलेंस टीम ने आधार कार्ड में आयु सुधार के बदले 3500 रुपए की मांग करने के आरोप में अटेली कस्बे के एक सीएससी (कामन सर्विस सेंटर) संचालक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसको एक दिन के रिमांड पर लिया गया।
गांव नावदी निवासी शिकायतकर्ता विजेन्द्र ने बताया कि वह शुक्रवार को अपनी मां की आधार कार्ड में आयु सुधार करवाने के लिए अटेली में महिला एवं बाल विकास कार्यालय में बने सीएससी सेंटर पहुंचा था। वहां मौजूद संचालक राजबीर ने उससे आयु सुधार के बदले 3500 रुपए की मांग की। इस पर विजेन्द्र ने तुरंत गुरुग्राम विजिलेंस विभाग को पूरे मामले की सूचना दी।
सूचना मिलने के बाद विजिलेंस विभाग की टीम इंस्पेक्टर नैना देवी के नेतृत्व में शाम को अटेली पहुंची।योजनाबद्ध तरीके से शिकायतकर्ता विजेन्द्र को रंग लगे नोट दिए गए और उसे सेंटर भेजा गया। जैसे ही संचालक राजबीर ने रुपए लिए, टीम ने मौके पर ही उसे 3500 रुपए सहित रंगे हाथ पकड़ लिया। छापेमारी के दौरान टीम ने मौके से कई जरूरी दस्तावेज और कंप्यूटर रिकॉर्ड भी जब्त किए हैं।
पहले भी मांग चुका है पैसे
प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी पहले भी इस तरह के कार्यों में लिप्त रहा है, जिसकी विस्तृत जांच की जा रही है। गौरतलब है कि सीएससी सेंटरों में आधार कार्ड में जानकारी में हेराफेरी की शिकायतें पहले भी मिलती रही हैं, लेकिन इस तरह की कार्रवाई से अन्य संचालकों को भी चेतावनी मिल सकती है।
0
Share
Report
Mahoba, Uttar Pradesh:
LOCATION- MAHOBA
REPORT- RAJENDRA TIWARI
DATE-01-07-2025
एंकर- महोबा जिला अस्पताल में एक अजीबो-गरीब कारनामा देखने को मिला । जहां एक युवक को सर्प के काटने पर पत्नी मरा हुआ सर्प हाथ मे लेकर अस्पताल आई और डॉक्टर को सर्प दिखाते हुए कहा कि साहब इसी सर्प ने मेरे पति को काटा है अब इनका इलाज कर दीजिए । फिलहाल डॉक्टर ने बताया कि मरीज की स्थिति अब सामान्य है और उसे ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।
वी/ओ- दरअसल पनवाडी ब्लॉक के घटेहरा गांव के 52 वर्षीय हरगोविंद अपने पशुबाड़े में सो रहे थे ,तभी सुबह सांप ने उन्हें हाथ में काट लिया। सांप के काटते ही हरगोविंद जोर से चीख पड़े और पास में पड़ा डंडा उठाकर सांप को मार दिया । चीख पुकार सुनकर पत्नी रामधकेली दौड़कर मौके पर पहुंची और पड़ोसियों को बुलाया। इसके बाद गांव में रहने वाले एक सपेरे को बुलाया गया, जिसने पारंपरिक तरीके से इलाज कर जहर निकाला।
बाईट- हरगोविंद (पीड़ित)
वी/ओ- सांप के काटने की जगह पर बंधन बांधा गया और नीम की पत्तियों समेत अन्य देसी औषधियों का लेप किया गया। कुछ देर तक राहत मिली, लेकिन जब हालत में पूरी तरह सुधार नहीं हुआ, तो रामधकेली ने पति को जिला अस्पताल लाने का फैसला किया। सबसे हैरानी की बात यह रही कि महिला अपने साथ उस मरे हुए सांप को भी ले आई, जिसने हरगोविंद को काटा था। अस्पताल में मौजूद डॉक्टर के सामने पहुंचते ही उसने कहा डॉक्टर साहब, यही सांप है जिसने मेरे पति को काटा है, अब इनका इलाज कीजिए। डॉक्टर भी पहले तो हैरान रह गए, लेकिन उन्होंने गंभीरता को देखते हुए हरगोविंद को तुरंत इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया। पड़ोसी लक्ष्मीप्रसाद ने बताया कि पहले सपेरे से झाड़फूंक कराई गई थी, लेकिन जब फायदा नहीं हुआ, तो अस्पताल लाना पड़ा।
बाईट- लक्ष्मीप्रसाद (पड़ोसी)
वी/ओ- डॉक्टर ने बताया कि मरीज की स्थिति अब सामान्य है और उसे ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में महिला का सांप लेकर पहुंचना और डॉक्टर से उसका इलाज कराने की गुहार लगाना, वहां मौजूद लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना रहा।
बाईट- डॉक्टर पंकज राजपूत (ईएमओ,जिला अस्पताल)
एफवी/ओ- बहरहाल, यह घटना सिर्फ एक व्यक्ति के इलाज की नहीं, बल्कि एक पूरे सामाजिक व्यवहार की झलक भी देती है। ग्रामीण इलाकों में आज भी अंधविश्वास और झंडफूंक पर गहरा भरोसा है, लेकिन जब बात जीवन की आती है, तो लोग अब आधुनिक चिकित्सा की ओर भी तेजी से बढ़ रहे हैं। महिला द्वारा मरा हुआ सांप अस्पताल लाना भले ही अजीब लगे, लेकिन यह उसकी जागरूकता और अपने पति की जान बचाने की जिद को दर्शाता है।
0
Share
Report
Jalore, Rajasthan:
एंकर_सहायक पुलिस अधीक्षक कांबले शरण गोपीनाथ के निर्देशन में सांचौर पुलिस ने तीन कार्यवाही को अंजाम दिया है जहां पहली कार्यवाही में बी ढाणी सांचौर एक रहवासी मकान के पास खेत में दबीश दी जाकर एक बोलेरो पीकअप गाडी में भरे हुए पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब के 80 कार्टुन जब्त किया है।
वहीं दूसरी कार्यवाही में बी ढाणी की सरहद में 17.380 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त व अवैध मादक पदार्थ के परिवहन में प्रयुक्त दो मोटरसाईकिल को जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं आरोपी श्रीराम बिश्नोई,कल्पेश बिश्नोई,महेश बिश्नोई निवासी बी ढाणी को गिरफ्तार किया है
वहीं तीसरी कार्यवाही में बी ढाणी की सरहद में अग्रेजी शराब के 80 कार्टुन शराब जब्ती कार्यवाही के दौरान घटना स्थल के पास खड़ी संदिग्ध अवस्था में इनोवा क्रिस्टा कार को जब्त किया है जो किसी व्यक्ति द्वारा किसी अपराध में संलिप्ता होने एवं कही से चोरी कर लाने का संदेह होने से उक्त इनोवा कार को बीएनएसएस की धारा 106 के तहत जब्त कर जांच शुरू की गई।तीनों कार्यवाही सांचौर थानाधिकारी देवेंद्रसिंह व उप निरीक्षक अमृतलाल के नेतृत्व में कार्यवाही को अंजाम दिया गया है।
विजुअल डिटेल-
(1)-जब्त शराब व पिक अप ट्रोला
(2)-जब्त डोडा पोस्त व बाइक व गिरफ्तार आरोपी
(3)-BNS की धारा 106 में जब्त इनोवा क्रिस्टा
बाइट-कांबले शरण गोपीनाथ-सहायक पुलिस अधीक्षक सांचौर
0
Share
Report
Dholpur, Rajasthan:
खानपुर मीणा गांव में पशुओं को चारा डालने गई महिला को सांप ने डसा उपचार के दौरान हुई महिला की मौत,सदर पुलिस कर रही मामले की जांच
बाड़ी उपखंड की खानपुर मीणा गांव में सर्पदंश से एक महिला की मौत का मामला सामने आया है। घटना के बाद अचेत हुई महिला को लेकर पति और परिजन बाड़ी अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों द्वारा उपचार भी दिया गया लेकिन महिला को नहीं बचाया जा सका। ऐसे में सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने मृतका के शव का मोर्चरी में पोस्टमार्टम कराया है। मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार खानपुर मीणा गांव निवासी 48 वर्षीय महिला कमला पत्नी रामप्रसाद मीणा अपने घर के पास बने पशु बाड़े में पशुओं को चारा डालने गई थी। इस दौरान जब वह चारा डाल रही थी तो उसके पैर में किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया। घटना के बाद महिला घर पहुंची और उसने पति को जानकारी दी। पति द्वारा गांव से मेडिकल कार्मिक को लाया गया। जिसने काटे जाने वाले स्थान को देखने के बाद महिला को सांप द्वारा काटे जाने की बात कही।
इस पर परिजन और ग्रामीण अचेत हुई महिला को लेकर तुरंत बाड़ी अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने सर्पदंश होने के चलते तुरंत उपचार शुरू कर दिया लेकिन महिला की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। घटना के बाद सदर थाना पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम कराया है। पति रामप्रसाद मीणा पुत्र रामगोपाल मीणा द्वारा घटना को लेकर पुलिस में रिपोर्ट दी गई है। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0
Share
Report
Patran, Punjab:
पी एम श्री सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पातड़ां की विज्ञान अध्यापिका गुरमीत कौर ने आज 58 साल की आयु में अपनी सेवाओं से सेवानिवृत्ति ले ली। उन्होंने वर्ष 2000 में सरकारी कन्या हाई स्कूल खनौरी से बतौर विज्ञान अध्यापिका अपने सेवाकाल की शुरुआत की थी। इसके पश्चात उन्होंने कुछ समय के लिए बयोपर स्कूल में सेवाएं की और पिछले लगभग 14 वर्षों से पातड़ां के स्कूल में आपनी सेवाओं को पुरी लग्न और ईमानदारों से निभाईं। आज उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. जतिंदर बांसल और समस्त स्टाफ द्वारा उनका एवं उनके परिवार का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। समारोह के दौरान स्टाफ सदस्यों ने गुरमीत कौर के जीवन और सेवाओं के प्रति अपने विचार साझा किए। उन्होंने बताया कि मैडम स्वभाव से अत्यंत शांत और समर्पित थीं। उन्होंने कभी भी किसी भी कार्
0
Share
Report
Raisen, Madhya Pradesh:
एंकर
रायसेन जिले के मण्डीदीप नगर में 6 जून को हुए दो समुदाय के विवाद में मुस्लिम युवकों द्वारा गौ सेवक अजय मालवीय के ऊपर धारदार हथियारों से जानलेवा हमले के वाद कार्यबाही को लेकर भाजपा विधायक सुरेंद्र पटवा के नेतृत्व में परसों पुलिस के खिलाफ धरना दिया था और आज सुरेंद्र पटवा ने अपने सेंकड़ों समर्थकों के साथ सकल हिन्दू समाज रैली निकालकर प्रदर्शन किया...
रायसेन जिले के मण्डीदीप नगर में 6 जून को हुए दो समुदाय के विवाद में मुस्लिम युवकों द्वारा गौ सेवक अजय मालवीय के ऊपर धारदार हथियारों से जानलेवा हमले मे उसके शरीर पर 2 दर्जन से ज्यादा घाव लगे और 80 से ज्यादा टाँके आये, इस पूरे मामले में पुलिस ने साधारण धाराओं में मामला दर्ज कर मामले में मुस्लिम समाज और आसामाजिक तत्वों को बचाने का काम किया ।
इस पूरे प्रकरण से आक्रोशित हिन्दू समाज के लोगों ने आज पुलिस के खिलाफ जानबूझकर मामूली धाराओं को लगा कर इन्हें बचाने और संरक्षण देने की बात करते हुए जन आक्रोश रैली का आयोजन किया। जिसमें सकल हिन्दू समाज से हज़ारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए थाने तक पैदल मार्च कर प्रमुख माँगो का ज्ञापन सौंपा ।
मण्डीदीप स्थित गल्ला मण्डी में आयोजित कार्यक्रम में मुरलीधर धर्मबानी ने कहाँ हिन्दू समाज की उदारता और शाँति प्रिय भावना को कमजोर आँककर ये जिहादी मानसिकता के लोग अब अपना असली रूप दिखा रहे हैं ।
0
Share
Report
Morena, Madhya Pradesh:
एंकर- मध्यप्रदेश में फर्जी जाति प्रमाण पत्र के सहारे सरकारी नौकरी करने वाले कर्मचारियों का बड़ा खुलासा हुआ है। एसटीएफ को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जांच की गई, जिसमें अब तक 25 ऐसे शासकीय सेवकों की पहचान हुई है जो फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगाकर विभिन्न विभागों में नौकरी कर रहे हैं। इनमें शिक्षक, इंजीनियर, डॉक्टर, क्लर्क, वेब डेवेलपर सहित कई पदों पर पदस्थ कर्मचारी शामिल हैं। यह सभी कर्मचारी अपने वास्तविक जातीय दस्तावेज छुपाकर अनुसूचित जाति का फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर भर्ती प्रक्रिया में शामिल हुए और चयनित हो गए। जांच के दौरान पता चला कि यह कार्य एक संगठित गिरोह के जरिए कराया गया, जो फर्जी दस्तावेज तैयार करवा कर युवाओं को सरकारी सेवा में भर्ती कराता था। STF ने इस मामले में अपराध दर्ज कर लिया है और दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है। संबंधित जाति प्रमाण पत्र जारी करने वाले अधिकारियों को भी नोटिस भेजे जा चुके हैं। फिलहाल इस पूरे नेटवर्क की परतें धीरे-धीरे खुल रही हैं और जिन भी लोगों की संलिप्तता सामने आएगी, उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बाइट- संजीव कुमार तिवारी- DSP STF ग्वालियर
0
Share
Report