Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chhindwara480551

कलेक्टर शिवेंद्र सिंह ने जुन्नारदेव का दौरा किया, अतिक्रमण हटाने और राजस्व समीक्षा के निर्देश

Sept 04, 2024 17:52:24
Abappura, Madhya Pradesh

कलेक्टर शिवेंद्र सिंह ने जुन्नारदेव का दौरा किया और ग्राम निमोटी में नागदेव मंदिर के उचित संचालन के लिए समिति गठित करने के निर्देश दिए। मंदिर के आस-पास हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए स्थानीय प्रशासन को आदेश दिए गए। कलेक्टर ने एसडीएम कार्यालय का निरीक्षण किया और राजस्व कलेक्टर के साथ संयुक्त बैठक की, जिसमें राजस्व महाभियान 2.0 की समीक्षा की गई। जुन्नारदेव ने महाभियान के दौरान द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जिसकी सराहना की गई।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMANTUN KUMAR ROY
Oct 31, 2025 11:31:35
Bihar:मोकामा हत्या पर बृंदा करात का नीतीश-मोदी पर वार, कहा—जंगलराज पर बोलने वालों को बताना चाहिए, आज की बेपटरी डबल इंजन सरकार में कानून व्यवस्था कहां है । मोकामा हत्या पर बृंदा करात समस्तीपुर पहुंची. जंहा वो विभूतिपुर विधानसभा से सीपीआईएम के उम्मीदवार अजय कुमार के पक्ष में चुनाव प्रचार करने से पूर्व मीडिया से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर जोरदार हमला करते हुए कहा की पिछले 20 साल के नीतीश कुमार और डबल इंजन की सरकार रही है उनका जो ट्रैक रिकॉर्ड रहा है. बिहार की जनता परिवर्तन चाहती है. यह सरकार बेपटरी हो चुकी है. इस समय बिहार को बचाने के लिए महागठबंधन खड़ी है. मुख्य सवाल है बिहार के युवाओ का, महिलाओं का और बेरोज़गारी का जो काला साया है उसे हटाने का. ये लोग बिहार में 20 साल पूर्व के आरजेडी के शासन काल को जंगलराज बता रहे हैं. लेकिन ये बिहार के वर्तमान हालात और मुद्दों पर कोई बात नहीं करते है. बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा की बीजेपी की पॉलिसी यूज एंड थ्रो की रही है. सीएम नीतीश कुमार के स्वास्थ की जानकारी सब को है. इस समय उनका ध्यान रखने , उनके साथ खड़े रहने के बजाय बीजेपी के लोग उनका इस्तेमाल कर रहे है. वही बृंदा करात ने एसआईआर के मुद्दे पर बीजेपी पर हमला करने हुए कहा की ये घुसपैठिए के नाम पर बिहार से रोजगार के लिए पलायन कर चुके मजदूरों महिलाओं को हटा दिया. जंगलराज कहा है.
0
comment0
Report
RTRAJ TAKIYA
Oct 31, 2025 11:31:15
Rohtak, Haryana:रोहतक मे 5 साल पहले रोहतक में एक तरफा प्यार में गर्लफ्रेंड की डोली रुकवाकर विवाहिता दुल्हन को 7 गोलियाँ मारने वाले सनकी आशिक का रोहतक पुलिस ने किया एनकाउंटर , 7 गोलियाँ लगने के बावजूद बच गई थी लड़की 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि घायल आरोपी का इलाज पीजीआई रोहतक के ट्रामा सेंटर में चल रहा है सभी आरोपियों का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड रहा है रोहतक पुलिस को सूचना मिली थी विदेश में बैठी गैग्स के लिए काम कर रहे है बड़े बड़े लोगो को धमकी देकर उसूली का काम करते है अब भी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए रोहतक आये थे ,रोहतक पुलिस ने एक कार और हथियार के साथ साथ अन्य सामान भी बरामद किया
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Oct 31, 2025 11:30:50
Patna, Bihar:में हूँ योगी बिहार में ट्रेंड, भारी बारिश कीचड़ भी योगी के लिए जोश ठंडा न कर पाई - बिहार में महागठबंधन की राह में योगी रोड़ा भरोसा नहीं तो योगी के लिए अंधे लोगो का कीचड़ डांस देख लीजिए... बिहारियों का योगी बनने का प्रण... यह शादी नही है, बर्थडे पार्टी नहीं जिसमें युवा नाच रहे हैं... दरअसल यह चुनावी सभा है योगी को सुनने के बाद बिहार के लालगंज के युवा इस कदर योगी के रंग में लाल हो गए कि वह नाचते डांस करते नजर आए... बिना डीजे की धुन पर बिहार में योगी और बुलडोजर इस कदर ट्रेंड हो रहा है कि युवा मैं ही योगी अभियान चला दिया है... बिहारी कह रहे है कि मैं बनना चाहता हूं योगी... दरअसल बिहार के लालगंज में योगी आदित्यनाथ ने कहा की माफिया को मिट्टी में बुलडोजर मिला रहा है... जिसके बाद लोगों ने योगी- योगी और बुलडोजर बाबा के नारे लगाए... भारी बारिश के बीच में तीन बार लालगंज का कार्यक्रम टाला गया पर लोगों की भारी भीड़ और योगी को सुनने के लिए लोगों का इंतजार बारिश की मुसीबत के बीच मे आदित्यनाथ पहुंचे और सभा स्थल पर भारी बारिश एक फिट पानी और कीचड़ के बीच लोगों ने योगी को सुना और इस कीचड़ में डांस करते नजर आए... योगी की सभा में लोगों ने ज़ी न्यूज़ की दूरबीन से बुलडोजर बाबा को इस कदर निहारा कि वह बारिश और कीचड़ का व्यवधान भूल गए और योगी सुनने के लिए... (योगी की लालगंज की सभा से दूरबीन रिपोर्ट)
0
comment0
Report
Oct 31, 2025 11:29:57
0
comment0
Report
Oct 31, 2025 11:26:43
Jhansi, Uttar Pradesh:आज लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर भूतपूर्व बीएसएफ अर्थ सैनिक बल संगठन के अध्यक्ष श्री दिलीप सिंह सैगर , Shree इंद्रपाल सिह द्वारा , एक मिनी मैराथन का आयोजन प्रेमनगर नगरा हाट के मैदान से किया गया इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में श्री सत्येंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय एथलीट श्री भानु प्रताप सिह,श्री नरेंद्र नामदेव पार्षद वार्ड नंबर 28 श्री सिया चरण चतुर्वेदी प्रधानाचार्य, श्री जितेंद्र सिंह चौकी इंचार्ज दूसरे कई खेल संगठननो कै पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे ,इस दौड़ में झांसी जनपद के ग्रामीण क्षेत्रो ललितपुर ,जालौन आदि अन्य जनपदो से 170 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
0
comment0
Report
RTRAJ TAKIYA
Oct 31, 2025 11:25:49
Rohtak, Haryana:रोहतक में पाँच साल पहले रोहतक में एक तरफा प्यार में गर्लफ्रेंड की डोली रुकवाकर विवाहिता दुल्हन को सात गोलियाँ मारने वाले सनकी आशिक का रोहतक पुलिस ने किया एनकाउंटर; सात गोलियाँ लगने के बावजूद लड़की बच गई थी। चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जबकि घायल आरोपी का इलाज पीजीआई रोहतक के ट्रामा सेंटर में चल रहा है। सभी आरोपियों का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। रोहतक पुलिस को सूचना मिली थी कि विदेश में बैठी गैग्स के लिए काम कर रहे हैं, बड़े-बड़े लोगों को धमकी देकर उसूल का काम करते हैं। अब भी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए रोहतक आए थे; रोहतक पुलिस ने एक कार और हथियार के साथ अन्य सामान भी बरामद किया।
0
comment0
Report
RKRampravesh Kumar
Oct 31, 2025 11:25:15
Noida, Uttar Pradesh:मोकामा टाल के ताड़तर में दुलारचंद यादव हत्याकांड मामले में एक नया ट्विस्ट सामने आया है। हमले के दौरान दुलारचंद यादव का अपने समर्थकों के साथ मोकामा के जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह के काफिले पर पत्थर चलाने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। भीड़ अनंत सिंह के काफिले पर हमला करते और गाड़ियों पर पत्थर फेंकते साफ दिख रही है। मृतक के परिजनों ने अनंत सिंह और उनके समर्थकों पर गाड़ी से खींचकर गोली मारने और गाड़ी चढ़ाकर मारने को लेकर केस दर्ज किया था। इस मामले में अनंत सिंह समेत पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। अनंत सिंह के अलावा विवेका पहलवान के दोनों भतीजे कर्मवीर और राजबीर, उनके राइट और लेफ्ट हैंड कंजय सिंह और छोटन सिंह का भी नाम केस में दर्ज है। इस मामले में सूरजभान सिंह समेत कई नेता न्यायिक जांच की मांग कर रहे हैं। दुलारचंद की अंतिम यात्रा में हजारों समर्थक लाठी डंडे से लैस गाली गलौज करते हुए चल रहे थे। मोकामा की राजद प्रत्याशी वीणा देवी और जनसुराज प्रत्यासी पीयूष प्रियदर्शी भी काफिले के साथ शामिल थे। इस दौरान पंडारक में वीणा देवी के काफिले पर हमले की भी खबर सामने आई। उनके काफिले की कुछ गाड़ियों के शीशे भी तोड़ दिए गए हैं। वहीं मोर और मेकरा गांव के बीच अनंत सिंह के प्रचार गाड़ी को भी तोड़ दिया गया। बाढ़ शहर को पूरी तरह से पुलिस छावनी में बदल दिया गया है। बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में पुलिस की जबरदस्त नाकेबंदी की गई है। यहां तक की मीडिया के प्रवेश को भी रोक दिया गया है。
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Oct 31, 2025 11:24:07
Kurukshetra, Haryana:कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में चल रहा चार दिवसीय राज्य स्तरीय ‘रत्नावली हरियाणा दिवस उत्सव-2025’ आज समापन हो गया है शबाब पर रहा प्रदेश भर से आए प्रतिभागी विभिन्न मंचो पर अपनी प्रतिभा का पर्दशन कर वाहवाही ले रहे है उत्सव में हरियाणा की लोक संस्कृति, लोकगीत, नृत्य, खान-पान, पहनावा और लोकाचार को नई पीढ़ी से जोड़ने के उद्देश्य से प्रदेशभर के विभिन्न महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों की टीमें बड़ी संख्या में भाग ले रही हैं, 34 विधाएं 3500 प्रतिभागी छह मंचो पर धमाल मचा रहे हैं कार्यक्रम के दूसरे दिन कई प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिनमें प्रतिभागियों ने अपने अद्वितीय कौशल, मंचीय प्रस्तुति और हरियाणा की मौलिक लोक-आत्मा को जीवंत कर दिया। कार्यक्रम स्थल रंग-बिरंगे परिधान, ढोलक की थाप, रागनियों की आवाज और पारंपरिक उत्साह से सराबोर रहा।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top