Chhatarpur - युवक की धमकी से परेशान युवती ने की आत्महत्या, शव रखकर परिजनों ने किया एनएच जाम
छतरपुर में युवक की धमकी से परेशान होकर एक युवती ने आत्महत्या कर ली। इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने शव को बस स्टैंड के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। परिजनों का आरोप है कि युवक की धमकियों से तंग आकर ही युवती ने यह कदम उठाया। घटना की सूचना पर सीएसपी अमन मिश्रा, टीआई अरविंद दांगी और दीपक यादव मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद प्रशासन परिजनों को शांत कराने और जाम हटवाने में सफल रहा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|