Back
बिहार चुनाव 2025: डीएम आनंद शर्मा का गांव-गांव वोटर लिस्ट अभियान!
Madhubani, Bihar
0607 ZBJ MDB VOTER R
LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN THAKUR
एंकर बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के तहत भारत निर्वाचन आयोग ने सूबे में विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया चल रही है. इस कवायद का उद्देश्य मतदाता सूची को अद्यतन और त्रुटिरहित बनाना है, जिससे चुनाव निष्पक्ष और विश्वसनीय हो सकें।
मधुबनी जिला प्रशासन द्वारा बिहार विधान सभा चुनाव 2025 को देखते हुए मतदाता सूची में नाम जोड़वाने की प्रक्रिया को लेकर अभियान तेज कर दिया गया है।मधुबनी जिलाधिकारी आनंद शर्मा स्वयं मतदाता सूची में नाम जोड़ने को लेकर गांव गांव डोर-टू-डोर पहुंचकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। चुनाव आयोग के निर्देशो का अक्षरशः पालन कराने के लिए डीएम स्वयं अपने कंधे पे पूरी जिम्मेवारी लेकर अधिक से अधिक नागरिक को वोटर बनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। डीएम स्वयं लगातार पंचायत और प्रखण्ड स्तर पर आयोजित सभा मे पहुंचकर लोगों को मतदाता फॉर्म भरने के लिए समझा रहे हैं। डीएम ने लोगों से अपील की कि जिनकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक हो चुका है और अब तक उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है वे फॉर्मभरकर आवेदन जमा करें।
मतदाताओं को गणना प्रपत्र भरकर 26 जुलाई 2025 तक जमा करना आवश्यक है.
डीएम ने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत बूथ स्तर पर बीएलओ सक्रिय है। वे घर-घर जाकर मतदाताओं की जानकारी ले रहे हैं और फॉर्म भरने में सहयोग कर रहे हैं।डीएम ने कहा 26 जुलाई तक डोर टू डोर सर्वेक्षण कार्य किया जाएगा। जिले में अब तक तीन लाख से अधिक गणना प्रपत्र का संग्रहण किया जा चुका है।जिलाधिकारी स्वयं सुदूर इलाकों में पहुंचकर जमीन पर बैठकर लोगों को सरल भाषा मे समझाने की लोग सराहना कर रहे हैं और लोग वोटर लिस्ट में नाम एड करने के लिए फॉर्म भरने को उत्सुक हो रहे हैं। डीएम आनंद शर्मा सहित जिला के तमाम आलाधिकारी मतदाता सूची अभियान में जोर शोर से लगे हुए हैं ताकि अधिक से अधिक लोगों का नाम मतदाता सूची में जुड़ सके।
वाईट - आनंद शर्मा जिलाधिकारी मधुबनी
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement