Back
हाथरस में मोहर्रम: जुलूस में उमड़ा अकीदतमंदों का सैलाब!
SKSumit Kumar
FollowJul 06, 2025 17:33:35
Hathras, Uttar Pradesh
हाथरस
मोहर्रम की दसवीं तारीख
हजरत इमाम हुसैन की शहादत
कई इलाकों में निकले जुलूस
कर्बला में दफनाए गए ताजिया
सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम
हाथरस में मोहर्रम की दसवीं तारीख के मौके पर हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में ताजियों और अलम के जुलूस निकाले जुलूस निकले... शहर के इलाकों से निकले जुलूस घंटाघर पर एक साथ जुटे ... यहां से सभी जुलूस एक साथ मुरसान गेट कर्बला पहुंचे... जुलूस में शामिल अकीदतमंदों ने मर्सिया और नौहे पढ़कर इमाम हुसैन और उनके 71 जानिसारों की शहादत को याद किया... इस दौरान पूरा वातावरण रंज-ओ-गम में डूबा रहा... कर्बला में सभी अलम और ताजियों को दफनाया गया... सुरक्षा व्यवस्था के लिए मिश्रित आबादी और संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल तैनात किया गया था...
4
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
TSTHANESHWAR SAHU
FollowJul 16, 2025 11:03:20Gariyaband, Chhattisgarh:
स्लग ...SHAVBRAMAD
स्थान..गरियाबंद
एंकर ... गरियाबंद के गजपल्ला वाटर फॉल में गहराई में समाई 19 साल की महविस खान की शव रेस्क्यू टीम ने बरामद कर लिया है।शव 20 फिट गहराई में चट्टानों में फंसा हुआ था।कड़े मशक्कत के बाद शव को संयुक्त रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला है।मामले में पाण्डुका पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।पीएम के बाद ही शव परिजनों को सौंपा जाएगा। मंगलवार को डूबी युवती को बचाने आज सुबह एसडीआरएफ ने मोर्चा संभाला था।पुलिस जिला बल और वन के लगभग 50 लोग इस अभियान में जुटे थे।एसडीआरएफ ने वाटर प्रूफ कैमरा लेकर खाई में उतरी थी।
बाइट 1...जय प्रकाश नेताम, टीआई पाण्डुका
WT ---Thaneshwar sahu
0
Share
Report
Dhaulana, Uttar Pradesh:
धौलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से है जहां पर डाबर की सहयोगी संदेश संस्था द्वारा करीब 250 टीबी मरीजों को गोद लिया गया।संदेश संस्था द्वारा पोषण की पुकार कार्यक्रम के तहत सभी 250 मरीजों को स्वास्थ्य पोषण किट का वितरण किया गया।डाबर की सहयोगी संदेश जनता समय-समय पर हेल्थ संबंधित प्रोग्राम चलाकर ग्रामीण अंचल के गरीब लोगों की सहायता करती रहती है।हापुड़ जिले में पहले स्थान पर टीवी रोग मरीजों को सबसे अधिक गोद लेने का रिकॉर्ड भी संदेश संस्था बन चुकी है। हापुड़ जिले के क्षय रोग अधिकारी राजेश सिंह ने संस्था का धन्यवाद करते हुए आगे भी टीवी रोग मरीजों के सहयोग की अपील की।
0
Share
Report
RGRupesh Gupta
FollowJul 16, 2025 11:01:57Raipur, Chhattisgarh:
रायपुर में एक रिहायशी इलाके में कपल फ्रेंडली होटल के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। स्थानीय लोगों ने अमानाका के पास होटल में पहले प्रदर्शन किया उसके बाद कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा...इनके साथ प्रदर्शन में बजरंग दल भी शामिल हो गया.....प्रदर्शनकारियों में महिलाएं भी शामिल थीं...महिलाओं का आरोप है कि रिहायशी इलाके में ब्ल्यू डायमंड होटल से बच्चों में गलत असर पड़ रहा है....स्थानीय लोगों ने प्रशासन को ज्ञापन देकर करवाई की मांग की है
बाइट - योगेश त्रिपाठी, बजरंग दल
बाइट - पुष्पा फूटान, स्थानीय महिला
(इसपर राजेश ने भेजा है। मैं अपडेट खबर भेज रहा हूं।
0
Share
Report
SSSAURABH SAURABH
FollowJul 16, 2025 11:01:37New Tehri, Uttarakhand:
Name Saurabh Singh
Slug- हरेला पर्व पर डीएम ने पर्यटक स्थल शिवपुरी में किया पौंधारोपण।
अंकोर-हरेला पर्व के अवसर पर डीएम नितिका खंडेलवाल ने शिवपुरी पहुंचकर स्कूली बच्चों के साथ पौधारोपण किया और क्षेत्र में बीज बम भी फेंके,डीएम ने हरेला पर्व की बधाई देते हुए पर्यावरण को साफ ओर सुरक्षित रखने की अपील भी की,हरेला का त्योहार मनाओ,धरती मा का ऋण चुकाओं,एक पेड़ मां के नाम की थीम पर जिले में 56 हजार पौधारोपण किया जा रहा है जिसके तहत शिवपुरी में 2 हजार पांडे रोपे गए,डीएम ने कहा पर्यावरण संरक्षण और संतुलन के लिए हम सभी को अपना योगदान देना चाहिए और जो पोंधे हमने लगाए है उनकी देखभाल भी करना हमारा कर्तव्य है।
Byte- नितिका खंडेलवाल, डीएम
4
Share
Report
ASABDUL SATTAR
FollowJul 16, 2025 11:01:30Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर-झांसी सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में झांसी दिल्ली रेलवे लाइन पर एकशख्स की ट्रेन के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पंचू नाम का शख्स कान में एयर फोन लगाकर अपनी पत्नी से बात करते हुई रेलवे लाइन पार कर रहा था। इसी दौरान ट्रेन वहां से गुजरी जिसकी आवाज उसे सुनाई नहीं दी और वह ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
वी/ओ.1- मृतक के पिता अशोक ने बताया कि जब हमारा बेटा पंचू रेलवे लाइन पार कर रहा था तब वह कान में लीड लगाकर अपनी पत्नी से बात करता जा रहा था। साथ में लड़का भी था, ट्रेन के नजदीक आते ही लड़का तो भाग कर नीचे उतर गया। लेकिन पंचू को ट्रेन के हॉर्न की आवाज सुनाई नहीं दी और वह ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
बाइट- अशोक...... मृतक का पिता
0
Share
Report
KBKuldeep Babele
FollowJul 16, 2025 11:01:20Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
जबलपुर- पैरामेडिकल कॉलेजों की मान्यता पर HC का बड़ा आदेश
HC ने पैरामेडिकल कॉलेजों को दी जा रही मान्यता पर लगाई रोक
MP में पैरामेडिकल कॉलेजों की पूरी मान्यता प्रकिया पर रोक
बैकडेट में दी जा रही थी साल 2023 सत्र की मान्यता
मेडिकल यूनिवर्सिटी में एनरोलमेंट के बिना दिए जा रहे थे दाखिले
HC का विस्तृत आदेश आना बाकी।
0
Share
Report
DVDinesh Vishwakarma
FollowJul 16, 2025 11:01:14Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर-नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव थाना अंतर्गत दो युवकों के साथ बेरहमी से पिटाई करने का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसकी खबर जी मीडिया ने प्रमुखता से दिखाई थी
ज़ी मीडिया पर खबर दिखाए जाने के बाद नरसिंहपुर पुलिस महकमा में आया हरकत में एक महीना पहले हुई घटना पर ZEE मीडिया की सक्रियता के बाद पुलिस ने छह लोगों पर किया मामला दर्ज कर लोगों को गिरफ्तार कर लिया दो आरोपियों की जा रही है तलाश
नरसिंहपुर पुलिस ने आज जानकारी देते हुए बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर छह लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है जिसमें चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है दो की तलाश की जा रही है
बाइट,, एएसपी संदीप कुमार भूरिया नरसिंहपुर
बाइट- पीड़ित व्यक्ति
0
Share
Report
DCDilip Chouhan
FollowJul 16, 2025 11:00:11Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। रास थाना क्षेत्र के सुमेल पुलिया के साथ स्थित भैरूजी के मंदिर के यहां मंगलवार शाम को दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में पूर्व पार्षद मोहनसिंह चौहान के पुत्र ललित चौहान की मौत हो गई जबकि बाइक पर सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में उपचार जारी है। बुधवार सुबह रास थाने के दीवान सुदेशसिंह ने परिजनों की और से दी गई तहरीर के आधार पर पंचनामा तैयार कर शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद लाश अंतिम संस्कार हेतु परिजनों के सुपुर्द की। पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार ललित पुत्र मोहनसिंह चौहान मंगलवार शाम को अपने एक साथी के साथ बाइक पर सवार होकर शिवपुरा करनोस से ब्यावर की और आ रहा था। बताया जा रहा है कि सुमेल पुलिया के पास स्थित भैरूजी के मंदिर के यहां ब्यावर की और से आ रही एक बाइक से उनकी टक्कर हो गई। हादसे में ललित तथा उसका साथ गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आसपास के लोगों ने दोनों को उपचार के लिए राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने ललित का स्वास्थ्य परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया। अन्य व्यक्ति को उपचार के लिए एकेएच में भर्ती कर लिया। अस्पताल प्रशासन ने मृतक के शव को मोरचरी में शिफ्फट कर रास थाना पुलिस को सूचित किया। बुधवार को एकेएच मोरचरी पहुंचे रास थाने के दीवान सुदेशसिंह ने आवश्यक कार्यवाही के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद लाश अंतिम संस्कार हेतु परिजनों के सुपुर्द की।
0
Share
Report
Mihinpurwa, Uttar Pradesh:
मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर बेलहन निवासी जगदीश पुत्र छेदन उम्र 60 वर्ष का गन्ने के खेत में संदिग्ध अवस्था में शव बरामद हुआ। बताया जा रहा है मनरेगा कार्य हेतु वह घर से निकला था फिर वापस घर नहीं पहुंचा काफी खोजबीन के बाद मंगलवार की रात लगभग 10:00 बजे गांव के पास बबई नाला के किनारे गन्ने के खेत में जगदीश का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला, मृतक के शरीर पर कई जगह घाव के निशान है। सूचना पर पहुंची मोतीपुर पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु बहराइच भेज दिया है। थाना अध्यक्ष मोतीपुर आनंद चौरसिया ने बताया प्रथम दृष्टिया किसी जानवर के हमले में मौत प्रतीत होती है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणो का पता चल सकेगा।
5
Share
Report
HDHARSH DWIVEDI
FollowJul 16, 2025 10:38:29Etah, Uttar Pradesh:
एटा ब्रेकिंग....
एटा में महिलाओं और युवकों के बीच हुई जमकर मारपीट, आरोपियों ने घसीट-घसीट कर लाठी डंडों से पीटा,
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है जमकर वायरल,
पुलिस ने मारपीट के वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर थाना मारहरा मे कराई FIR दर्ज,
मारपीट का ये वायरल वीडियो कल का बताया जा रहा है,
पुरानी रंजिश में कहासुनी के बाद हुई मारपीट,
थाना मारहरा क्षेत्र के तुला गांव का है पूरा मामला।
रिपोर्ट - हर्ष द्विवेदी एटा।
14
Share
Report
JSJitendra Soni
FollowJul 16, 2025 10:38:23Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन
जालौन में सालों से बंद पड़े सिनेमा घर से निकल रहे अजगर सांप,
सिनेमा घर से अजगर सांप निकलकर घुस रहे लोगों के घरों में,
सिनेमा घर से सांप निकलने से इलाके के लोगों में मचा हड़कंप,
करीब 20 साल से अधिक समय से जयहिंद टॉकीज के नाम से बंद पड़ा है सिनेमा घर,
सालों से बंद पड़ा सिनेमा घर जंगल में तब्दील होने से निकल रहे सांप,
परेशान स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल,
उरई कोतवाली क्षेत्र के बजरिया स्थित बंद पड़े जयहिन्द टॉकीज का मामला।
बाइट:- सफीकुर रहमान-- स्थानीय निवासी
बाइट:- जावेद अंसारी-- स्थानीय निवासी
बाइट:- रजिया बेगम--स्थानीय महिला
9
Share
Report
KMKuldeep Malwar
FollowJul 16, 2025 10:38:03Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा तिजारा- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602)
लोकेशन-भिवाड़ी(खैरथल) Twitter:@kuldeepmaw75614
मानसून पर इंद्रदेव भिवाड़ी में कुछ ज्यादा ही मेहरबान होने से चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। वही इस जलभराव को लेकर भिवाड़ी कोर्ट के काला पानी जाने से लगता है कि लोगों को न्याय दिलाने वाले वकीलों को काले पानी की सजा मिल गई है, वकीलों का आरोप है कि कोर्ट के आसपास निकलने वाला पानी रासायनिक प्रदूषित पानी है। आज कोर्ट परिसर के पास ही ट्रैक्टर से नाले में मिट्टी डाल दी गई जिससे सारा पानी कोर्ट परिसर में आने लगा। इस पर वकीलों ने बीड़ा, नगरपरिषद, रीको और पॉल्यूशन डिपार्टमेंट के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वकीलों का मानना है कि प्रशासन बार-बार प्रदूषित पानी को नियंत्रित करने के दावे करता है, लेकिन हकीकत में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही जो प्रशासन की लापरवाही को उजागर करती है।
बाइट. एडवोकेट भिवाड़ी
4
Share
Report
ASAmit Singh
FollowJul 16, 2025 10:37:55Siwan, Bihar:
एंकर
सीवान में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई।युवक का शव आम के पेड़ से लटका हुआ बरामद हुआ है।जिससे परिजनों में मातम पसरा हुआ है।पत्नी का दूसरे युवक से संबंध को लेकर मृतक तनाव में चल रहा था।इसी बीच युवक का पेड़ से लटका हुआ शव बरामद हुआ है।घटना मैरवा थाना क्षेत्र के तितरा गांव की है।मृतक की पहचान तितरा गांव निवासी अखिलेश राम के रूप में हुई है।बताया जा रहा है कि अखिलेश की शादी छह वर्ष पहले पूजा कुमारी से हुई थी और उनके एक पांच वर्षीय बेटा है। रोजगार के लिए अखिलेश विदेश चले गए थे, लेकिन इस दौरान पूजा का संबंध कमलेश नामक युवक से हो गया। लगभग एक माह पहले पूजा नकद रुपये, जेवरात और बेटे को लेकर फरार हो गई और कमलेश से शादी कर ली।पूजा द्वारा कमलेश के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भेजे जाने से अखिलेश गहरे सदमे में चला गया। ग्रामीणों ने उसे आम के पेड़ से लटका पाया और पुलिस को सूचना दी। मैरवा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया।वहीं पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।
बाइट- परिजन।
1
Share
Report
DCDilip Chouhan
FollowJul 16, 2025 10:37:48Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय की एमसीएच विंग में स्थित सोनोग्राफी सेंटर पर ताला लटका होने के कारण गर्भवती महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। केवल मुखय भवन में स्थित सोनोग्राफी सेंटर पर ही सोनोग्राफी की व्यवस्था होने के चलते गर्भवती महिलाओं को परेशानियों के साथ-साथ लंबा इंतजार भी करना पड़ रहा है। सेंटर पर केवल 15 महिलाओं की ही सोनोग्राफी हो रही है। उधर जिले का सबसे बडा अस्पताल होने के कारण यहां पर शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं के सोनोग्राफी का दबाव रहता है। ऐसे में दो में से एक सेंटर पर ही सोनोग्राफी होने के कारण महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मालूम हो कि राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में पूर्व में एक ही सोनोग्राफी सेंटर संचालित किया जा रहा था लेकिन विगत दिनों गर्भवती महिलाओं की बढ़ती संखा को लेकर एमसीएच विंग में एक सेंटर खोला गया था। पूर्व में अस्पताल में एक ही रेडियोग्राफर डा. साबिर हुसैन के ही होने के कारण प्रतिदिन कम ही सोनोग्राफी हो रही थी लेकिन विगत दिनो अस्पताल में एक और रेडियोग्राफर डा. एनएल मेहरडा की पोस्टिंग होने के बाद सोनोग्राफी का दबाब कम हुआ लेकिन विगत दिनों अस्पताल के डिप्टी कंट्रोलर डा. एमके अग्रवाल की सेवानिवृति के बाद वरिष्ठा के चलते डा. मेहरडा को डिप्टी कंट्रोलर बना दिया। जिसके बाद डा. मेहडा की व्यस्थता अस्पताल के प्रशासनिक कार्यो में बढ़ गई और एमसीएच विंग की सोनोग्राफी व्यवस्था पटरी से उतर गई। उधर डा. मेहरडा के अवकाश पर होने की स्थिति में उनका चार्ज डा. साबिर हुसैन के पास होने के कारण उस दिन केवल एक ही सेंटर पर होने वाली सोनोग्राफी भी प्रभावित होती है। जिसका खामियाजा गर्भवती महिलाओं के साथ-साथ नियमित रोगियों को उठानी पड़ती है। बुधवार को भी अस्पताल में यह नजारा देखने को मिला। सोनोग्राफी सेंटर के बाहर रोगियों व गर्भवती महिलाओं के लंबी कतार लगी हुई थी। जबकि रेडियोग्राफर चिकित्सक के प्रशासनिक कार्य में व्यस्त थे। इस संदर्भ में जब रेडियोग्राफर चिकित्सक डा साबिर हुसैन से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि डा. एनएल मेहरडा के पास डिप्टी कंट्रोलर का चार्ज होने के कारण व्यवस्था प्रभावित हो रही है। उन्होंने बताया कि बावजूद इसके उनका प्रयास ज्यादा से ज्यादा रोगियों की सोनोग्राफी करने का होता है। उन्होंने बताया कि व्यवस्था में सुधार हेतु अस्पताल पीएमओ से आग्रह किया जाएगा।
BITE_डा साबिर हुसैन रेडियोग्राफर चिकित्सक
3
Share
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
FollowJul 16, 2025 10:37:36Baran, Rajasthan:
एंकर _इंट्रो। बारां जिले के अंता में आंगनबाड़ी केंद्रों के लाभार्थियों के हर माह फेस कैप्चर कराने के मामले को लेकर आंगन बाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा एसडीओ कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन दिया गया l
आंगन बाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना हे कि लाभार्थियों के हर माह फेस कैप्चर होने से गर्भवती महिलाएं सेंटर पर नहीं आ सकती वही कई महिलाओं के फेस कैप्चर नहीं हो पाते हे जिसके कारण लाभार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हे l
वहीं दूसरी ओर विभाग द्वारा मकान किराया मात्र 750 रुपए प्रतिमाह दिए जा रहे हे जबकि किराए का कमरा 1500 सो रुपए से कम का नहीं मिलता हे वहीं पोषाहार डालने वाले केंद्र खुलने के समय नहीं आते हे l
बाइट _2 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
विजुअल _एसडीओ कार्यालय पर प्रदर्शन करती आंगन बाड़ी कार्यकर्ता
3
Share
Report