Back
Chhatarpur: अस्मिता रिछारिया ने 97.5% अंक के साथ जिले में किया टॉप
Chhatarpur, Madhya Pradesh
CBSE 12वीं कक्षा के परिणामों में अस्मिता रिछारिया ने 97.5 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में टॉप किया है। अस्मिता छतरपुर के पत्रकार जीतेंद्र रिछारिया की बेटी हैं। उनकी इस उपलब्धि से परिवार और स्कूल में खुशी का माहौल है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Pilibhit, Uttar Pradesh:
एंकर-यूपी के पीलीभीत में संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा व भगवान बुद्ध की मूर्ति की बगैर परमिशन के स्थापना कर रहे कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए पुलिसकर्मियों ने गांव में डेरा डाला है। सीओ बीसलपुर का कहना है कि आवश्यक विधि कार्रवाई की जा रही है।
दरअसल थाना बिलसंडा क्षेत्र में पड़ने वाले गौहनिया गांव के रहने वाले राम रतन ने अपनी निजी जगह में टीन शेड नुमा कमरा बनाकर संविधान के निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर व भगवान बुद्ध की प्रतिमा की स्थापना कर दी। मामले की प्रशासन को भनक लगते ही बड़ी संख्या पुलिस फोर्स पहुंच गई। राम रतन की बहन व मां का कहना है पुलिस प्रतिमाएं हटाने का दबाव बना रही है। जबकि उन्होंने अपनी निजी जगह में प्रतिमाएं स्थापित की हैं उसके बावजूद उनके घर के और गांव के कई लोगों को पुलिस ने थाने में बैठा रखा है। जबकि पुलिस का कहना है कि आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। सवाल उठता है कि कोई अपनी निजी जमीन में मूर्ति की स्थापना अपने घर में नहीं कर सकता है। क्योंकि देखा गया है कि कई घरों में लोग मूर्ति लगाकर पूजा अर्चना करते हैं।
बाइट-निर्मला/ रामरतन की बहन
बाइट-गेंदा देवी/रामरतन की मां
0
Share
Report
Fazalpur, Uttar Pradesh:
Note:- लड़की नाबालिग है कृपया कर परिवार के विजुअल byte ब्लर करके चलाये।
एंकर :- मुरादाबाद के नागफनी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की ने लव जिहाद का शिकार होने के बाद पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली जिसके बाद से परिवार मे चीख पुकार मच गयी, परिजनों के मुताबिक चाँद नाम के लड़के ने पहले उसको प्रेम जाल मे फंसाया और फिर उसको बहला फुसलाकार अपने साथ ले गया लेकिन जब पुलिस ने लड़की के परिवार की एफआईआर पर चाँद कों गिरफ्तार कर जेल भेजा तो युवती घर जाकर उससे शादी कों कहने लगी लेकिन जब घरवालों ने शादी से इंकार कर दिया तो लव जिहाद के जाल मे फंसी नाबालिग ने पंखे से दुपट्टे से फंदा बनाकर आत्माहत्या कर ली, आत्महत्या की ये घटना कल शनिवार की है, और इस नाबालिग कों एक मुस्लिम युवक बहला फुसलाकर अपने साथ अग़वा कर 28 तारीख कों ले गया था।
दरअसल डिलारी थाना क्षेत्र का रहने वाले चाँद मोहम्मद ने पहले इस हिन्दू नाबालिग बालिका कों अपने प्यार जाल मे फंसाया और फिर उसको बहला फुसलाकर अग़वा कर अपने साथ ले गया, परिवार ने चाँद के खिलाफ बीती 28 तारीख कों अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया, जिसके जाँच मे जुटी पुलिस ने 2 जुलाई कों नाबालिग कों बरामद कर आरोपी चाँद कों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और नाबालिग बालिका कों बयान कराकर उसके परिवार के साथ घर भेज दिया, लेकिन घर पहुंचने के बाद से नाबालिग गुमसुम रहने लगी किसी से बात नहीं नहीं कर रही, मीडिया खबरों की माने तो नाबालिग ने अपने बयान मे रेप होने की पुष्टि की जिसके चलते वो गुमशुम रह रही थी,
शनिवार कों जब मृतका की माँ बाजार से कुछ काम के लिए गई और मृतका घर मे अकेली थी तो उसने कमरे मे पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव कों कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम कों भेजा जहाँ पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे सुसाइड का मामला साफ हो गया है।
Vo 1 :- मृतका के भाई का कहना है की हम सुबह घर से गए तो ये मेरी बड़ी बहन फांसी लगाए पड़ी थी पंखे से लटक कर , इसका लव जिहाद का चक्कर था लड़का मुस्लिम था फरीदपुर का जिसका नाम चाँद है, इसका 1 महीने से चक्कर चल रहा था ये गायब हो गई थी फिर हमने लड़के कों जेल करा दी थी वो घर आ गए थे तब से ही ये परेशान थी, सब ठीक था लेकिन जब घर से हम निकले तो इसने फांसी लगा ली जहाँ हम किराये पर रहते थे वहां, हमने केस किया तो लड़का जेल गया और अभी भी जेल मे है, मृतका के भाई का कहना है की उसकी बहन उससे शादी करना चाहती थी लेकिन वो मुस्लिम थी तो कौन करा रहा है इसी चक्कर मे उसने सुसाइड कर लिया, भाई के मुताबिक मृतका 11 वीं क्लास पास थी जिसकी उम्र 17 साल थी।
Byte :- मृतका का भाई।।
Vo 2:- मामले के सम्बंध मे एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह का कहना है की एसएचओ नागफनी कों बताया गया की बंगलागाव चौकी क्षेत्र मे एक बालिका ने सुसाइड कर लिया है, इसपर तत्काल फ़ोर्स मौके पर गई और वहां से बॉडी कों पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और विधिक कार्यवाही की गई, छानबीन मे पता चला की इस बालिका की माता के द्वारा 28 कों एक मुकदमा पंजीकृत कराया गया था थाना नागफनी पर और उसमे आरोप लगाया गया था की डिलारी का रहने वाला चाँद मोहम्मद जो मुकदमे मे अभियुक्त था वो बालिका कों बहला फुसलाकर ले गया था, मामले मे हमने अभियोग पंजीकृत कर चाँद मोहम्मद कों गिरफ्तार करके जेल भेजा था, अब ये घटना घटी है इसमें पीएम करा रहे है बाकी पूछताछ और छानबीन की जा रही है अन्य जो वैधानिक कार्यवाही है वो की जायेगी।
सुसाइड नोट कों लेकर एसपी का कहना है की अभी इसमें कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और जब तक हमारी टीम वहां गई तब कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ।
Byte :- कुमार रणविजय सिंह, एसपी सिटी, मुरादाबाद।।
0
Share
Report
CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग।डबल मर्डर न्यूज
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
एंकर:इस वक्त की बड़ी खबर नालंदा जिले से आ रही है जहां दीपनगर थाना क्षेत्र इलाके के डुमरामा गांव में बच्चों के बीच हुई मामूली से विवाद को लेकर जमकर गोलीबारी हुई। इस गोलीबारी की घटना में दो बच्चों की मौत हो गई। गांव में हुई गोलीबारी से हुए डबल मर्डर से पूरा इलाका थर्रा उठा। मृतकों में ओमप्रकाश की पुत्री अन्नू कुमारी और दूसरा हिमांशु कुमार शामिल है। बताया जाता है कि डुमरामा गांव में अखंड कीर्तन हो रहा था गांव के एक पक्ष के लोग इसी अखंड में व्यस्त थे। इसी दौरान गांव में बच्चों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था और यह विवाद रोड़ेबाजी और गोलीबारी में तब्दील हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में भारी संख्या में सुरक्षाबलों तैनाती कि गई है। वहीं परिजनों ने शव को पोस्टमॉर्टम कराने से इंकार करते हुए अस्पताल में हंगामा किया है।वही इस घटना को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे डीएसपी रामदुलार प्रसाद ने बताया कि बच्चों के विबाद में गोलीबारी घटना में दो लोग की मौत हुई है गांव में छापेमारी चल रही है। घटना में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दे की पूरी पुलिस फोर्स इस वक्त मोहर्रम को लेकर इलाके में गस्त कर रही है बावजूद डुमरामा गांव में इतनी बड़ी वारदात घट गई।
बाइट।चांद परिजन
बाइट।परिजन
बाइट।रामदुलार प्रसाद डीएसपी
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
0
Share
Report
Darbhanga, Bihar:
दरभंगा बिग ब्रेकिंग=ताजिया मिलान के दौरान हंगामा पत्थरबाजी तोड़ा ताजिया,
एक ही समुदाय के लोग आपस में भिड़े,
ख़िरमा और जलवाड़ा गांव के लोग आपस में भिड़े एक दूसरे के ताजिया को तोड़ा,
मौके पर पहुंचे DM कौशल कर SSP जगुनाथ रेड्डी माहौल को किया शांत,
केवटी थाना क्षेत्र के खिरमा मुख्य सड़क पर हुआ था हंगामा।
0
Share
Report
गाजीपुर में इमामहुसैन की शहादत की याद में ताजिए कर्बला में सुपुर्द-ए-ख़ाक, मातम व नौहे सेगूंजा इलाका
Ghazipur, Uttar Pradesh:
गाजीपुर से इस वक्त की एक भावुक और आस्था से जुड़ी खबर सामने आ रही है। हज़रत मोहम्मद साहब के नवासे, हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और उनके 72 साथियों की शहादत की याद में ज़िले भर में ग़मगीन माहौल देखने को मिल रहा है।
रविवार की शाम 7 बजे अरजानीपुर समेत जिले के विभिन्न इलाकों में इमाम चौक और इमामबाड़ों में ताजिए स्थापित किए गए, जहां मातमी अंजुमनों ने नौहा-ख़्वानी और सीना ज़नी कर शहीदों को अश्कों का नज़राना पेश किया।
0
Share
Report
Chakia, Uttar Pradesh:
चकिया में मोहर्रम का पर्व रविवार रात्रि 08 बजे को पूरी श्रद्धा और धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया। इमाम हुसैन की याद में चकिया नगर में ताजिया का जुलूस निकाला गया और जगह-जगह मजलिसों का आयोजन कर मातम किया गया।सुबह से ही ताजियों को सजाया गया और बाद से जुलूस निकलने लगे। अकीदतमंदों ने "या हुसैन" के नारे लगाते हुए करबला की कुर्बानी को याद किया और मातम किया। त्योहवार के मद्देनज़र प्रशासन ने सुरक्षा और शांति व्यवस्था के पुख़्ता इंतजाम किए। इस दौरान पुलिस बल सुरक्षा कवच से लैस होकर अपने हमराहियों के साथ मुस्तैद नजर आए। उन्होंने जुलूस के मार्ग पर लगातार निगरानी रखी और पूरी मुस्तैदी से सुरक्षा की कमान संभाली। उनकी सक्रियता और जिम्मेदारी की सराहना क्षेत्र के लोगों द्वारा की गई। विभिन्न स्थानों पर मजलिसों में नोहाखानी हुई।
0
Share
Report
Jaipur, Rajasthan:
4 लाख घरों पर लगाएंगे BMS ध्वज, क्षेत्रीय संगठन मंत्री बोले_अपने हक और अधिकार के लिए संघर्ष से ही अस्तित्व
नोट विजुअल अटैच
जयपुर vishnu
भारतीय मजदूर संघ राजस्थान की दो दिवसीय प्रदेश पदाधिकारी एवं कार्यसमिति बैठक हुई। बैठक मजदूरों के हित और संगठन की आगामी कार्य योजना पर मंथन किया गया। इस दौरान तय किया गया कि 23 जुलाई को चार लाख घरों पर भारतीय मजदूर संघ के ध्वज फहराए जाएंगे। उत्तर-पश्चिम क्षेत्र के संगठन मंत्री श्री सी.वी. राजेश ने कहा मजदूरों के हक और अधिकार के लिए जमीन पर संघर्ष करने से ही यूनियन का अस्तित्व टिकता है।
मजदूरों के हितों के लिए संघर्ष कर रहे भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश कार्य समिति दो दिवसीय बैठक 5 और 6 जुलाई को जयपुर कार्यालय पर हुई। प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह डाबी की अध्यक्षता में हुई बैठक में संगठन की रीति-नीति, गतिविधियों, कार्यकर्ता प्रवास, नियमित बैठकों एवं आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की गई। बीएमएस की स्थापना के 70 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित आयोजनों पर भी चर्चा हुई।
प्रदेश महामंत्री हरिमोहन शर्मा ने कहा राजस्थान में देशभर में सर्वाधिक 45 नई यूनियनों का पंजीकरण हुआ है, जो संगठन की सशक्त उपस्थिति का प्रमाण है।
भारतीय मजदूर संघ के स्थापना दिवस 23 जुलाई को
राजस्थान के 4 लाख घरों पर "मेरा घर बीएमएस घर" अभियान के तहत बीएमएस के ध्वज लगाए जाएंगे।
इंदिरा गांधी स्टेडियम, दिल्ली में बीएमएस 70 के समापन कार्यक्रम में RSS सरसंघचालक मोहन भागवत का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। राजस्थान से 2000 कार्यकर्ताओं की भागीदारी होगी।
दिसंबर में जयपुर में "हुंकार रैली" आयोजित की जाएगी जिसमें 1 लाख कार्यकर्ता शामिल होंगे। रैली में राज्य सरकार की श्रमिक-विरोधी नीतियों का विरोध किया जाएगा।
13-14 सितंबर को खाटूश्यामजी में महिला अभ्यास वर्ग एवं प्रदेशभर में संभागवार युवा अभ्यास वर्ग आयोजित किए जाएंगे।
जुलाई में जिलावार "परिचय वर्गों" के माध्यम से संगठन विस्तार का कार्य किया जाएगा।
समापन सत्र में क्षेत्रीय संगठन मंत्री सी.वी. राजेश ने कहा,
आज के चुनौतीपूर्ण वातावरण में श्रमिकों को एकजुट रहकर राष्ट्र और उद्योग हित में कार्य करना होगा।
बाइट...हरिमोहन शर्मा प्रदेश महामंत्री भारतीय मजदूर संघ
0
Share
Report
Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर जिले के मनियां थाना क्षेत्र स्थित मांगरोल कस्बे में ताजिया निकालने के दौरान दो समुदायों में विवाद हो गया। विवाद को बढ़ता देख धौलपुर एसपी सुमित मेहरड़ा के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। जहां दोनों पक्षों की समझाइश कर मामले को शांत कराया गया।
मामला यूं है कि मोहर्रम और एकादशी के मौके पर मांगरोल कस्बे में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे थे। इसी दौरान एक स्थान पर चल रहे एकादशी पाठ में दोनों तरफ से माइक की आवाज को कम ज्यादा करने को लेकर विवाद हो गया था मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने मामले की सूचना उच्च स्तर के अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही धौलपुर एसपी के साथ सर्कल सीओ और थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां मौके पर मौजूद दोनों पक्ष के लोगों के साथ पुलिस ने समझाइश की। मामले को शांत करने के बाद पुलिस की मौजूदगी में शांतिपूर्ण तरीके से मांगरोल कस्बे के कर्बला में ताजिया दफन किए गए।
एसपी ने बताया कि विवाद की खबर मिलने के बाद तुरंत ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को सुलझा दिया। उन्होंने बताया कि धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजनों के बाद असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मौके पर शांति बनी हुई हैं। वहीं पुलिस बल भी तैनात किया गया हैं
byte 1 सुमित मेहरडा एसपी धौलपुर
0
Share
Report
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
Bhopal
नाती के मंत्र उच्चारण का वीडियो CM डॉ मोहन यादव ने X पर किया पोस्ट
CM ने समाज को संदेश देते हुए लिखा –
बच्चों में संस्कार का बीजारोपण गौरवान्वित करता है
गायत्री मंत्र का उच्चारण कर रहे यह मेरे नाती वायु हैं। बिटिया ने नाती का वीडियो भेज कर ह्रदय आनंदित कर दिया।
मां गायत्री की कृपा आप पर बनी रहे, मेरा स्नेह सदैव आपके साथ है।
0
Share
Report
Barh, Bihar:
बाढ़ अनुमंडल के सालिमपुर थाना अंतर्गत काला दियारा पंचायत के वीरपुर गांव में एक महिला का शव 5 किलोमीटर दूर एक खेत में मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई। कृति कुमारी सबनीमा गांव की रहने वाली थी। उसकी शादी 2 महीने पहले काला दियारा में रविन्द्र शर्मा से हुई थी। लड़की के परिजनों का आरोप है कि उसे बराबर दहेज के लिए परेशान किया जाता था। शादी में लड़के वालों ने 8 लाख रुपए की मांग की थी, जिसमें लड़की के परिजनों ने पांच लाख रुपए दहेज में दिए थे। उसी समय से कृति के परिजनों से दहेज की मांग की जा रही थी। हत्या के एक दिन पहले कृति ने अपने परिजनों से फोन पर बात भी की थी। अगले दिन ग्रामीणों ने परिजनों को कृति के हत्या की खबर दी। लड़की के परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या के बाद उसका पति 5 किलोमीटर तक शव को ठिकाने लगाने के लिए बाइक पर इधर उधर घुमाता रहा। इसके बाद एक सुनसान खेत में महिला के शव को फेंक दिया। हत्या के बाद लड़के के परिजन गांव छोड़कर भाग गए हैं। लड़की के परिजनों ने जब बाइक के निशान का पीछा किया तो वहां से करीब 2 किलोमीटर दूर एक सुनसान जगह पर बाइक पड़ी मिली। लड़की के शरीर पर कई जगह खरोच के निशान भी मिले हैं। उसके गले में एक रस्सी का फंदा भी लटका मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है।
बाइट मृतक के परिजन
अभिषेक कुमार सिंह, एसडीपीओ 2, बाढ़
0
Share
Report