Back
बीएमएस ध्वज के साथ 4 लाख घरों में संघर्ष का आगाज!
Jaipur, Rajasthan
4 लाख घरों पर लगाएंगे BMS ध्वज, क्षेत्रीय संगठन मंत्री बोले_अपने हक और अधिकार के लिए संघर्ष से ही अस्तित्व
नोट विजुअल अटैच
जयपुर vishnu
भारतीय मजदूर संघ राजस्थान की दो दिवसीय प्रदेश पदाधिकारी एवं कार्यसमिति बैठक हुई। बैठक मजदूरों के हित और संगठन की आगामी कार्य योजना पर मंथन किया गया। इस दौरान तय किया गया कि 23 जुलाई को चार लाख घरों पर भारतीय मजदूर संघ के ध्वज फहराए जाएंगे। उत्तर-पश्चिम क्षेत्र के संगठन मंत्री श्री सी.वी. राजेश ने कहा मजदूरों के हक और अधिकार के लिए जमीन पर संघर्ष करने से ही यूनियन का अस्तित्व टिकता है।
मजदूरों के हितों के लिए संघर्ष कर रहे भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश कार्य समिति दो दिवसीय बैठक 5 और 6 जुलाई को जयपुर कार्यालय पर हुई। प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह डाबी की अध्यक्षता में हुई बैठक में संगठन की रीति-नीति, गतिविधियों, कार्यकर्ता प्रवास, नियमित बैठकों एवं आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की गई। बीएमएस की स्थापना के 70 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित आयोजनों पर भी चर्चा हुई।
प्रदेश महामंत्री हरिमोहन शर्मा ने कहा राजस्थान में देशभर में सर्वाधिक 45 नई यूनियनों का पंजीकरण हुआ है, जो संगठन की सशक्त उपस्थिति का प्रमाण है।
भारतीय मजदूर संघ के स्थापना दिवस 23 जुलाई को
राजस्थान के 4 लाख घरों पर "मेरा घर बीएमएस घर" अभियान के तहत बीएमएस के ध्वज लगाए जाएंगे।
इंदिरा गांधी स्टेडियम, दिल्ली में बीएमएस 70 के समापन कार्यक्रम में RSS सरसंघचालक मोहन भागवत का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। राजस्थान से 2000 कार्यकर्ताओं की भागीदारी होगी।
दिसंबर में जयपुर में "हुंकार रैली" आयोजित की जाएगी जिसमें 1 लाख कार्यकर्ता शामिल होंगे। रैली में राज्य सरकार की श्रमिक-विरोधी नीतियों का विरोध किया जाएगा।
13-14 सितंबर को खाटूश्यामजी में महिला अभ्यास वर्ग एवं प्रदेशभर में संभागवार युवा अभ्यास वर्ग आयोजित किए जाएंगे।
जुलाई में जिलावार "परिचय वर्गों" के माध्यम से संगठन विस्तार का कार्य किया जाएगा।
समापन सत्र में क्षेत्रीय संगठन मंत्री सी.वी. राजेश ने कहा,
आज के चुनौतीपूर्ण वातावरण में श्रमिकों को एकजुट रहकर राष्ट्र और उद्योग हित में कार्य करना होगा।
बाइट...हरिमोहन शर्मा प्रदेश महामंत्री भारतीय मजदूर संघ
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement