Back
धौलपुर में ताजिया विवाद: पुलिस ने समय पर की कार्रवाई!
Dholpur, Rajasthan
धौलपुर जिले के मनियां थाना क्षेत्र स्थित मांगरोल कस्बे में ताजिया निकालने के दौरान दो समुदायों में विवाद हो गया। विवाद को बढ़ता देख धौलपुर एसपी सुमित मेहरड़ा के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। जहां दोनों पक्षों की समझाइश कर मामले को शांत कराया गया।
मामला यूं है कि मोहर्रम और एकादशी के मौके पर मांगरोल कस्बे में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे थे। इसी दौरान एक स्थान पर चल रहे एकादशी पाठ में दोनों तरफ से माइक की आवाज को कम ज्यादा करने को लेकर विवाद हो गया था मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने मामले की सूचना उच्च स्तर के अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही धौलपुर एसपी के साथ सर्कल सीओ और थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां मौके पर मौजूद दोनों पक्ष के लोगों के साथ पुलिस ने समझाइश की। मामले को शांत करने के बाद पुलिस की मौजूदगी में शांतिपूर्ण तरीके से मांगरोल कस्बे के कर्बला में ताजिया दफन किए गए।
एसपी ने बताया कि विवाद की खबर मिलने के बाद तुरंत ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को सुलझा दिया। उन्होंने बताया कि धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजनों के बाद असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मौके पर शांति बनी हुई हैं। वहीं पुलिस बल भी तैनात किया गया हैं
byte 1 सुमित मेहरडा एसपी धौलपुर
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement