Back
धौलपुर में ताजिया विवाद: पुलिस ने समय पर की कार्रवाई!
BSBhanu Sharma
FollowJul 06, 2025 17:02:39
Dholpur, Rajasthan
धौलपुर जिले के मनियां थाना क्षेत्र स्थित मांगरोल कस्बे में ताजिया निकालने के दौरान दो समुदायों में विवाद हो गया। विवाद को बढ़ता देख धौलपुर एसपी सुमित मेहरड़ा के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। जहां दोनों पक्षों की समझाइश कर मामले को शांत कराया गया।
मामला यूं है कि मोहर्रम और एकादशी के मौके पर मांगरोल कस्बे में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे थे। इसी दौरान एक स्थान पर चल रहे एकादशी पाठ में दोनों तरफ से माइक की आवाज को कम ज्यादा करने को लेकर विवाद हो गया था मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने मामले की सूचना उच्च स्तर के अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही धौलपुर एसपी के साथ सर्कल सीओ और थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां मौके पर मौजूद दोनों पक्ष के लोगों के साथ पुलिस ने समझाइश की। मामले को शांत करने के बाद पुलिस की मौजूदगी में शांतिपूर्ण तरीके से मांगरोल कस्बे के कर्बला में ताजिया दफन किए गए।
एसपी ने बताया कि विवाद की खबर मिलने के बाद तुरंत ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को सुलझा दिया। उन्होंने बताया कि धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजनों के बाद असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मौके पर शांति बनी हुई हैं। वहीं पुलिस बल भी तैनात किया गया हैं
byte 1 सुमित मेहरडा एसपी धौलपुर
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RSRavikant Sahu
FollowJul 18, 2025 11:02:01Simdega, Jharkhand:
location-simdega
ravikant
सिमडेगा- सिमडेगा पुलिस ने लूटपाट के एक आरोपी को गुमला से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
सिमडेगा महिला थाना में लूटपाट के आरोप में तीन महिलाओं ने गुमला शास्त्री नगर निवासी हीरालाल साहू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए गुमला में छापामारी अभियान चलाकर आवास से आरोपी हीरालाल साहू को गिरफ्तार कर लिया ।
एसडीपीओ बैजू उरांव ने बताया कि उसके पास से लूटपाट के रुपए भी बरामद किए गए हैं । आरोपी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।
बाइट-1- एसडीपीओ बैजू उरांव
0
Share
Report
SNShashi Nair
FollowJul 18, 2025 11:01:48Hisar, Haryana:
एंकर -
हिसार में डीजे विवाद मैं युवक गणेश की मौत के मामले में आखिरकार हरियाणा सरकार को कदम पीछे खींचने पड़े। आज सामाजिक न्याय मंत्री कृष्ण बेदी हिसार नागरिक अस्पताल में चल रहे धरने पर पहुंचे और अपने हाथों से एफआईआर की कॉपी परिवार के हाथों में सौंप दी। इसके बाद परिवार वाले मृतक गणेश के अंतिम संस्कार के लिए रवाना हो गए। गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक दिन पहले ट्वीट कर भाजपा सरकार को इस पर घेरा था । मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा हम किसी निर्दोष पर आंच नहीं आने देंगे, चाहे वह पुलिसकर्मी हो या कोई और। उन्होंने कहा सरकार पहले भी बातचीत के लिए तैयार थी, मगर मामले को लेकर कुछ लोग राजनीतिक रोटियां सेंकने में लगे हुए थे।
बाइट -
कृष्ण बेदी
मंत्री हरियाणा सरकार
0
Share
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 18, 2025 11:01:33Jalore, Rajasthan:
जालोर में सुबह से हल्की बूंदाबांदी व रिमझिम बारिश का दौर जारी है। रात में हल्की बूंदाबांदी के साथ 3 एमएम बारिश हुई। सुबह से धूप नहीं खिलने के साथ मौसम सुहाना हो गया। मौसम विभाग ने आज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जालोर में गुरुवार की रात को हल्की बूंदाबांदी हुई। शुक्रवार को सुबह करीब 10.30 बजे के आसपास हल्की बारिश हुई। धूप नहीं खिलने के कारण मौसम सुहाना बना हुआ है। रात भर में जालोर में 3, आहोर में 4 व सायला में 2 एमएम बारिश हुई।
जालोर में बारिश नहीं होने से बुधवार के मुकाबले गुरुवार को तापमान में 0.6 डिग्री की बढ़ोतरी हुई। कल दिन का तापमान 33.4 डिग्री और रात का तापमान 27.3 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विशेषज्ञ भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि आगामी दो दिन रिमझिम तो कई हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है।
0
Share
Report
VKVishwas Kumar
FollowJul 18, 2025 11:01:25Hanumangarh, Rajasthan:
तीन सरकारें,आधा दर्जन कलेक्टर बदलने,चुनावों मे बड़ा मुद्दा बनने धरने-प्रदर्शन,चक्कजाम और बार बार ज्ञापन सौंपने के बावजूद हनुमानगढ़ के सतीपुरा ओवर ब्रिज का निर्माण पूरा नही हो रहा,जिसके चलते परेशान और गुस्साए ग्रामीणों व दुकानदारों ने निर्माणाधीन सतीपुरा ओवरब्रिज पर धरना लगा दिया और उनका कहना है कि ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पिछले सात सालों से चल रहा है,ठेकेदार ने सर्विस रोड भी नहीं बनाई जिससे ग्रामीण पर आम राहगीर परेशान हैं,वहीं ग्रामीणों ने बरसाती पानी निकासी ना होने से हो रही दुर्घटनाओं पर भी आक्रोश जताया,पीसीसी सचिव मनीष मक्कासर ने कहा कि अगर अब भी प्रशासन ने कोई सुनवाई नहीं की तो फिर हाईवे जाम किया जाएगा,वहीं एसडीएम मांगीलाल सुथार ने ग्रामीणों आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द ओवरब्रिज का निर्माण पूरा होगा और बुधवार तक सर्विस रोड बनाई जाएगी जिस पर ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया।हलाँकि इस मामले मे परेशान दुकानदार कई बार चक्कजाम,धरने प्रदर्शनो के बाद ऐसे आश्वासन कई बार मिल चुके है,लेकिन बीरबल कि खिचड़ी बना ये ओवर ब्रिज आज तक अधरझूल मे लटका हुआ है।
बाइट - मनीष मक्कासर,पीसीसी सचिव
0
Share
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 18, 2025 11:01:09Jodhpur, Rajasthan:
खबरा गांव री
जोधपुर ओसियां
कस्बे के बाहर स्थित गोपाल गौशाला का उपखंड अधिकारी जवाहरा राम चौधरी ने निरीक्षण कर गोवंशो के लिए चारा,पानी सहित सभी व्यवस्थाओं का लिया जायजा,
गौशाला में पहाड़ों पर बारिश के पानी का जल संरक्षण को लेकर उपखंड अधिकारी ने गौशाला सदस्यों सराहना की।
0
Share
Report
RSRahul shukla
FollowJul 18, 2025 11:01:01Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी
अमेठी से पंचक खत्म होने के बाद सैकड़ो लोग कावड़ लेने के लिए हुए रवाना
सावन में कांवड़ियों का अनोखा रूप अमेठी में देखने को मिला है
जहां पर भगवा वस्त्र धारण करके महिलाएं भी कावड़ लेने जा रही हैं
कांवड़ लेने जाने से पहले जनसेवकों ने महिलाओं और कावड़ियों का स्वागत किया
कांवड़ लेने जाते समय पूरे स्टेशन पर बम बम भोले के नारों से गूंज उठा
महिलाओं ने भी हर-हर भोले जय भोले का नारा लगाया
अमेठी के रेलवे स्टेशन से सबसे पहले वाराणसी उसके बाद वहां से सुल्तानगंज जाएगा कावड़ियों का जत्था
0
Share
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 18, 2025 11:00:52Nagaur, Rajasthan:
मेड़ता, नागौर
मेड़ता के कुरडायां गांव में हुए ब्लाइंड मर्डर और लूट की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। एसपी नारायण टोगस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इस वारदात में शामिल कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को आशंका है कि ये आरोपी मेड़ता क्षेत्र सहित आसपास के कई थाना क्षेत्रों में हुई चोरियों में भी शामिल हो सकते हैं। इस सफलता के बाद कुरडायां गांव के लोगों ने थाने पहुंचकर पुलिस प्रशासन का साफा और माला पहनाकर स्वागत किया।
0
Share
Report
MSManish Sharma
FollowJul 18, 2025 11:00:34Aligarh, Uttar Pradesh:
अलीगढ़ ब्रेकिंग
अकराबाद में तहसील की मांग को लेकर किया गया बाजार बंद प्रदर्शन
व्यापारी और स्थानीय लोगों ने बाजार बंद कर की महापंचायत
जल्द मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी
लंबी समय से अकराबाद में चली आ रही तहसील बनाने की मांग
अकराबाद को तहसील बनाओ संघर्ष समिति ने पकड़ी आंदोलन की रफ्तार
अकराबाद कस्बे में बाजार बंद कर की गई महापंचायत
थाना अकराबाद क्षेत्र के कस्बे का मामला।
बाईट.. अंसार अहमद (स्थानीय निवासी )
0
Share
Report
SSSAURABH SAURABH
FollowJul 18, 2025 11:00:23New Tehri, Uttarakhand:
Name Saurabh Singh
Slug- पंचायत चुनाव में नई सोच और विकास के विजन को लेकर युवा मैदान में।
Anchor- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के लिए आज प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह बांटे गए,चंबा ब्लॉक में इस बार प्रधान,क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत सीट पर युवा प्रत्याशी सामने आ रहे है और राजनीति को लेकर उनमें उत्साह भी दिख रहा है,युवाओं का कहना है कि नई सोच और विजन के साथ वो अपने क्षेत्र के विकास के लिए पंचायत चुनाव लड़ रहे है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को नई दिशा मिल सके।
Byte- बिजेंद्र गुसाईं,युवा नेता
0
Share
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 18, 2025 11:00:12Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
DATE - 18.07.2025
10 लाख की कावड़ मचा रही धूम
एंकर - सावन मास में कावड़ मेले के दौरान अब उत्तर प्रदेश का मुजफ्फरनगर भगवान शिव शंकर के रंग में पूरी तरह रंग गया है।
जिसके चलते इस कावड़ यात्रा के दौरान एक से एक अनोखी कावड़ अब देखने को मिल रही है। देर रात भी यहां एक ऐसी अनोखी कावड़ पहुंची थी जो हाइड्रोलिक सिस्टम से तैयार की गई थी जिसमें शिव शंकर भगवान अपने रूद्र रूप में खड़े होते हैं जिसके बाद उनके मस्तिष्क से जहाँ आग निकलती है तो वही हाथ का डमरू भी खुद-ब-खुद बजने लगता है।
इस अनोखी कावड़ को देखने के लिए नगर की हृदय स्थली शिव चौक पर लोगों का हुजूम लग गया था बताया जाता है कि यह कावड़ 10 लाख रुपये की कीमत से तैयार की गई है।
22 लोगों की टोली नाचते गाते हरिद्वार से गंगाजल उठाकर इस अनोखी हाइड्रोलिक कावड़ को लेकर दिल्ली के उत्तम नगर की ओर प्रस्थान कर रही हैं। बताया जाता है कि ये टोली इस अनोखी कावड़ को लेकर प्रतिदिन 30 किलोमीटर का सफर तय करती है।
जिसकी जानकारी देते हुए इस टोली के सदस्य धनंजय सिंह नाम के शिव भक्त ने बताया कि हम हरिद्वार से जल लेकर दिल्ली जा रहे हैं उत्तम नगर महारानी एनक्लेव इस कावड़ की खासियत यह है कि हाइड्रोलिक कावड़ है यह बाबा उठते भी हैं बैठते भी हैं डमरू भी बजता है 10 लाख का खर्चा आया है इसमें पूरी कावड़ में हमारी 22 लोगों की टीम है हम जा रहे हैं दिल्ली उत्तम नगर महारानी एनक्लेव हां यह दूसरी हमारी विशाल कावड़ यात्रा है पहले पिछले साल लेकर आए थे महादेव की कृपा है बस मनोकामना कुछ नहीं है बस ला रहे हैं बाबा की कावड़ है बाबा की कृपा है हम रोजाना 30 किलोमीटर के आसपास चल लेते हैं।
बाइट - धनंजय सिंह ( अनोखी कावड़ को लाने वाली टोली के सदस्य )
0
Share
Report
HNHarendra Nath Thakur
FollowJul 18, 2025 10:51:26Khandwa, Madhya Pradesh:
खंडवा में सप्ताह भर पहले हुए शादाब हत्याकांड के दो अन्य आरोपियों को आज गिरफ्तार करके पदम नगर थाना क्षेत्र में आरोपियों का जुलूस निकाला गया उसके बाद उसे खंडवा न्यायालय में पेश किया गया।
4
Share
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 18, 2025 10:43:43Jodhpur, Rajasthan:
बालेसर : जोधपुर
जिला रिपोर्टर: राकेश भारद्वाज
इनफॉर्मर:लक्ष्मण दान चारण
M : 9983952115
@LaxmanDanchara1
बालेसर जोधपुर कस्बे में अचानक मौसम ने बदला मिजाज,
तेज बारिश का दौर हुआ शुरू, चारों तरफ गलियों में पानी ही पानी,
मुख्य बाजार में जगह जगह पानी इकट्ठा होने से आमजन को हो रही है परेशानी,
खनन एवं पहाड़ी क्षेत्र होने की वजह से भारी मात्रा में पानी हो जाता हैं इकट्ठा,
सुबह से ही मूसलाधार बारिश हुई थी शुरू, लेकिन अचानक आई तेज बारिश ने चारों तरफ फेला दिया पानी ही पानी।
2
Share
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowJul 18, 2025 10:43:21Ratlam, Madhya Pradesh:
Chandrashekhar solanki/रतलाम
सावन माह और भोलेनाथ की भक्ति में लीन रतलाम के शिव भक्त! लेकिन इस बार शिव भक्ति का नज़ारा कुछ अलग, कुछ अनूठा देखने को मिला
रतलाम से एक विशेष कावड़ यात्रा उज्जैन के लिए निकाली गई, और ये कावड़ यात्रा आम श्रद्धालुओं की नहीं, बल्कि पहलवानों की थी।
जी हां, अखाड़ों से निकलकर जब कुश्ती के योद्धा भोलेनाथ की भक्ति में झूमे, तो नज़ारा अद्भुत हो गया।
65 साल के अनुभवी पहलवान से लेकर 20 साल के युवा पहलवानों तक सबने मिलकर इस भक्ति यात्रा में भाग लिया। कोई राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी तो कोई राज्य स्तरीय प्रतियोगी, लेकिन सबका लक्ष्य एक अपने भोलेनाथ तक जल पहुँचाना।
कावड़ यात्रा में आकर्षक झांकियों ने सबका मन मोह लिया नंदी पर विराजमान भगवान शिव, जिनकी त्रिनेत्र से अग्नि की लपटें निकलती दिखीं, शिव की बारात में नाचते गाते श्रद्धालु, और भक्ति रस में डूबे हनुमान जी की मनमोहक झांकी।
ये सिर्फ एक यात्रा नहीं, बल्कि शिव भक्ति और पहलवानी परंपरा का संगम था।
रतलाम ने सावन में भक्ति की जो मिसाल पेश की, वो हर दिल को छू गई।
हर हर महादेव!
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
9039441511
2
Share
Report
AMAjay Mehta
FollowJul 18, 2025 10:42:57Fatehabad, Haryana:
फतेहाबाद (हरियाणा)।
एंकर रीड - अपनी मांगों को लेकर आंगनवाड़ी वर्कर्स का हल्ला बोल, लघु सचिवालय पहुंची आंगनवाड़ी वर्कर्स, जमकर की नारेबाजी, अपनी मांगों के समर्थन, महिला एवं बल विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, कहा कम संसाधनों में काम करने का दबाव, 3जी मोबाइल से फेस कैप्चरिंग करने का दबाव, जो सम्भव नही, कहा समय पर नही दिया मानदेय, इसके अतिरिक्त कुछ अन्य मांगे जिन्हें लेकर कर रही हैं संघर्ष
वॉयस - अपनी मांगों को लेकर जिलेभर की आंगनवाड़ी वर्कर्स आज लघु सचिवालय पहुंची और जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी मांगों के समर्थन में महिला एवं बाल विकास अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा।
आंगनवाड़ी वर्कर्स का कहना था कि वे लंबे समय से अपनी मांगो को लेकर संगर्ष कर रही हैं मगर उनकी सुनवाइ नही हो रही। उन्होंने कहा कहा सरकार संसाधनों के बिना उनसे काम करवाना चाहती है जो संभव नही है। उन्होंने सरकार के अनुसार लाभर्थियों को लाभ पहुंचाने से पूर्व उनका फेस कैप्चरिंग करना होता है मगर सरकार ने उन्हें 3जी टेक्नोलॉजी का फ़ोन दे रखा है, जिससे फेस कैप्चर करना मुमकिन नही है। वही आंगनवाड़ी केंद्रों में राशन नही है मगर उनसे टीएसआर भरने का दबाव बनाया जाता है जोकि सरासर गलत है। उन्होंने कहा इन मांगों को लेकर आंगनवाड़ी वर्कर पूरे देश मे 2 दिन का प्रदर्शन कर रही है।
बाइट - सुनीता, जिला प्रधान, आंगनबाड़ी वर्कर यूनियन
0
Share
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 18, 2025 10:42:34Jodhpur, Rajasthan:
खबरा गांव री
जोधपुर ओसियां
कस्बे के बाहर स्थित गोपाल गौशाला का उपखंड अधिकारी जवाहरा राम चौधरी ने निरीक्षण कर गोवंशो के लिए चारा,पानी सहित सभी व्यवस्थाओं का लिया जायजा,
गौशाला में पहाड़ों पर बारिश के पानी का जल संरक्षण को लेकर उपखंड अधिकारी ने गौशाला सदस्यों सहाना की।
0
Share
Report