Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Moradabad244001

17 वर्षीय नाबालिग ने लव जिहाद के चलते की आत्महत्या!

Akash Sharma
Jul 06, 2025 17:31:18
Fazalpur, Uttar Pradesh
Note:- लड़की नाबालिग है कृपया कर परिवार के विजुअल byte ब्लर करके चलाये। एंकर :- मुरादाबाद के नागफनी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की ने लव जिहाद का शिकार होने के बाद पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली जिसके बाद से परिवार मे चीख पुकार मच गयी, परिजनों के मुताबिक चाँद नाम के लड़के ने पहले उसको प्रेम जाल मे फंसाया और फिर उसको बहला फुसलाकार अपने साथ ले गया लेकिन जब पुलिस ने लड़की के परिवार की एफआईआर पर चाँद कों गिरफ्तार कर जेल भेजा तो युवती घर जाकर उससे शादी कों कहने लगी लेकिन जब घरवालों ने शादी से इंकार कर दिया तो लव जिहाद के जाल मे फंसी नाबालिग ने पंखे से दुपट्टे से फंदा बनाकर आत्माहत्या कर ली, आत्महत्या की ये घटना कल शनिवार की है, और इस नाबालिग कों एक मुस्लिम युवक बहला फुसलाकर अपने साथ अग़वा कर 28 तारीख कों ले गया था। दरअसल डिलारी थाना क्षेत्र का रहने वाले चाँद मोहम्मद ने पहले इस हिन्दू नाबालिग बालिका कों अपने प्यार जाल मे फंसाया और फिर उसको बहला फुसलाकर अग़वा कर अपने साथ ले गया, परिवार ने चाँद के खिलाफ बीती 28 तारीख कों अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया, जिसके जाँच मे जुटी पुलिस ने 2 जुलाई कों नाबालिग कों बरामद कर आरोपी चाँद कों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और नाबालिग बालिका कों बयान कराकर उसके परिवार के साथ घर भेज दिया, लेकिन घर पहुंचने के बाद से नाबालिग गुमसुम रहने लगी किसी से बात नहीं नहीं कर रही, मीडिया खबरों की माने तो नाबालिग ने अपने बयान मे रेप होने की पुष्टि की जिसके चलते वो गुमशुम रह रही थी, शनिवार कों जब मृतका की माँ बाजार से कुछ काम के लिए गई और मृतका घर मे अकेली थी तो उसने कमरे मे पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव कों कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम कों भेजा जहाँ पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे सुसाइड का मामला साफ हो गया है। Vo 1 :- मृतका के भाई का कहना है की हम सुबह घर से गए तो ये मेरी बड़ी बहन फांसी लगाए पड़ी थी पंखे से लटक कर , इसका लव जिहाद का चक्कर था लड़का मुस्लिम था फरीदपुर का जिसका नाम चाँद है, इसका 1 महीने से चक्कर चल रहा था ये गायब हो गई थी फिर हमने लड़के कों जेल करा दी थी वो घर आ गए थे तब से ही ये परेशान थी, सब ठीक था लेकिन जब घर से हम निकले तो इसने फांसी लगा ली जहाँ हम किराये पर रहते थे वहां, हमने केस किया तो लड़का जेल गया और अभी भी जेल मे है, मृतका के भाई का कहना है की उसकी बहन उससे शादी करना चाहती थी लेकिन वो मुस्लिम थी तो कौन करा रहा है इसी चक्कर मे उसने सुसाइड कर लिया, भाई के मुताबिक मृतका 11 वीं क्लास पास थी जिसकी उम्र 17 साल थी। Byte :- मृतका का भाई।। Vo 2:- मामले के सम्बंध मे एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह का कहना है की एसएचओ नागफनी कों बताया गया की बंगलागाव चौकी क्षेत्र मे एक बालिका ने सुसाइड कर लिया है, इसपर तत्काल फ़ोर्स मौके पर गई और वहां से बॉडी कों पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और विधिक कार्यवाही की गई, छानबीन मे पता चला की इस बालिका की माता के द्वारा 28 कों एक मुकदमा पंजीकृत कराया गया था थाना नागफनी पर और उसमे आरोप लगाया गया था की डिलारी का रहने वाला चाँद मोहम्मद जो मुकदमे मे अभियुक्त था वो बालिका कों बहला फुसलाकर ले गया था, मामले मे हमने अभियोग पंजीकृत कर चाँद मोहम्मद कों गिरफ्तार करके जेल भेजा था, अब ये घटना घटी है इसमें पीएम करा रहे है बाकी पूछताछ और छानबीन की जा रही है अन्य जो वैधानिक कार्यवाही है वो की जायेगी। सुसाइड नोट कों लेकर एसपी का कहना है की अभी इसमें कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और जब तक हमारी टीम वहां गई तब कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। Byte :- कुमार रणविजय सिंह, एसपी सिटी, मुरादाबाद।।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement