Back
Chhatarpur: चलते ई-रिक्शा में लगी आग, बड़ा हादसा टला
Chhatarpur, Madhya Pradesh
छतरपुर शहर के पन्ना नाका इलाके में एक ई-रिक्शा (बैटरी वाला ऑटो) में अचानक चलते-चलते आग लग गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई आम नागरिक घायल नहीं हुआ वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। आग लगने से ई-रिक्शा को नुकसान जरूर पहुंचा, लेकिन समय रहते स्थिति पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Share
Report
Godda, Jharkhand:
गोड्डा में देर शाम जुलूस के दौरान मारपीट की दूसरी बड़ी घटना हो गई।
ताजिया खेलने के दौरान दो पक्ष आपस में ही भिड़ गए।
मेहरमा थाना क्षेत्र के कुमरडीहा और हरिपुर गांव के लोगों के बीच जुलूस के दौरान लाठी और डंडे आदि चलने लगे। आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं।चार घायलों को गोड्डा सदर अस्पताल रेफर किया गया है।दो का उपचार मेहरमा सीएचसी में ही चल रहा है।
बाइट 1 पीड़ित का बेटा
बाइट2 डॉ विवेक कुमार _MOIC _मेहरमा
0
Share
Report
Morena, Madhya Pradesh:
मुरैना में एक ही परिवार के 5 लोगों की तबियत बिगड़ी,,
खाना खाने के बाद लोगों को हुई उल्टियां, घबराहट और बेचैनी
जौरा के सांकरा गाँव में एक ही परिवार के रहने वाले है 5 लोग,,
बीमार लोगों को परिजनों ने जौरा अस्पताल में कराया भर्ती,,
सभी बीमार लोगों को फूड प्वाइजनिंग की आशंका,,
पति-पत्नी एवं दो बच्चे सहित पांच लोग हुए बीमार, ,
0
Share
Report
Seoni, Madhya Pradesh:
सिवनी जिले के बरघाट पुलिस ने गोवंश विक्रय करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार एक आरोपी हुआ फरार बरघाट पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि की ग्राम बोरी कला में एक मकान में गौवध कर गोवंश को बेचने का प्रयास किया जा रहा है पुलिस जब मौके में पहुंची तो अंधेरे का लाभ उठाकर एक आरोपी नब्बू खान फरार हो गया जबकि दो आरोपी फहीम खान और अरमान खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया इनके पास से 112 किलो गौमांसऔर गोवंश के अवशेष और घटना में प्रयुक्त की गई एक स्कूटर को जप्त कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है वहीं फरार आरोपी की तलाश जारी है
0
Share
Report
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर, शहर के टिकरापारा क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई। यहां एक गली में स्थित कमजोर दीवार रविवार सुबह अचानक भरभराकर गिर गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत यह रही की इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन इससे आसपास के लोगों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गिरने वाली दीवार भाटिया ग्रुप की बताई जा रही है, जो लंबे समय से जर्जर स्थिति में थी। लगातार बारिश के चलते दीवार और भी कमजोर हो गई थी। रविवार सुबह यह अचानक गिर पड़ी, जिससे पास में खड़ी दोपहिया वाहन और एक ई-रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। कुल मिलाकर सात वाहन इस हादसे में प्रभावित हुए हैं।स्थानीय निवासियो का कहना है कि यह हादसा अगर दिन में या बच्चों की उपस्थिति में होता तो बड़ा जानमाल का नुकसान हो सकता था। उन्होंने बताया कि यह दीवार काफी समय से कमजोर अवस्था में थी, जिसकी शिकायत पहले भी की गई थी, लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। घटना के बाद प्रभावित रहवासियों में भारी आक्रोश देखने को मिला। उन्होंने मौके पर जमा होकर प्रशासन और दीवार मालिक के खिलाफ नाराजगी जताई। स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग करते हुए प्रशासन से तत्काल राहत पहुंचाने की मांग की है। उनका कहना है कि जिन लोगों की गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं, उन्हें उचित मुआवजा मिलना चाहिए ताकि वे अपनी रोजमर्रा की जरूरतें पूरी कर सकें। इस बीच नगर निगम और आपदा प्रबंधन विभाग की लापरवाही पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि बारिश से पहले जर्जर दीवारों की जांच और मरम्मत का कार्य क्यों नहीं कराया गया, जबकि ऐसे हादसे हर साल होते हैं। फिलहाल मौके पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। रहवासी एकजुट होकर अपनी मांगों के लिए डटे हुए हैं। अब देखना होगा कि प्रशासन कब हरकत में आता है और प्रभावितों को राहत मिलती है या नहीं...
बाइट- मोहन राव
बाइट- संतोष साहू
0
Share
Report
Jagdalpur, Chhattisgarh:
जगदलपुर शहर में गांजा बिक्री कर रहे एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, आरोपी के द्वारा कोतवाली थाना क्षेत्र के डोंगाघाट के पास गांजा बेचने की शिकायत पुलिस को मिली थी, मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी सुनील नाग को गिरफ्तार किया, आरोपी के पास से पुलिस ने 01 किलो 425 ग्राम गांजा बरामद किया है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ कोतवाली थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
0
Share
Report
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा सागवाड़ा
अखिलेश शर्मा
लोकेशन सागवाडा
हेडलाइन - बाइक सवार दो बदमाशो ने स्कूटी सवार 3 छात्राओं से की छेड़छाड़ व मारपीट, सीसीटीवी फुटेज आया सामने
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा थाना क्षेत्र में सागवाड़ा-उदयपुर स्टेट हाईवे पर तीन छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की घटना सामने आई है। आरोपियों ने स्कूटी सवार छात्राओं का पीछा किया और अश्लील हरकतें कीं। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बॉडी - स्कूटी सवार तीन छात्राएं सागवाड़ा के एक निजी कॉलेज से परीक्षा देकर पाडवा लौट रही थीं। इस दौरान सागवाड़ा-उदयपुर स्टेट हाईवे पर माविता गांव के पास बाइक पर दो बदमाश आए। युवकों ने अश्लील हरकतें शुरू कीं और सबसे पीछे बैठी लड़की से छेड़छाड़ की, तो उन्होंने इसका विरोध किया। इसके बावजूद युवकों ने पीछा करना जारी रखा और रास्ते भर डराने-धमकाने लगे। लेकिन स्कूटी चला रही छात्रा ने सूझबूझ से काम लिया और स्कूटी को पादरा मोड़ पर स्थित पेट्रोल पंप की ओर भगाया। वहां पेट्रोल पंप कर्मियों और स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप कर स्थिति को संभाला।पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज पेट्रोल पंप में लगा हुआ है, जिसमें दोनों आरोपी युवक स्कूटी के पास आकर गाली-गलौज और मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। भीड़ जुटते ही दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।सागवाड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Share
Report
Sawai Madhopur, Rajasthan:
प्रदेश अध्यक्ष ने यहा ओबेदुल्लागंज, बैतूल फोरलेन पर माँ नर्मदा का पूजन किया।
नर्मदा ब्रिज पर बड़ी संख्या में भाजपा के सांसद, विधायक एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस बीच कुछ कार्यकर्ता में धक्का मुक्की भी हुई, साथ ही कुछ देर तक ट्रफिक भी प्रभावित भी हुई।
साथ ही कार्यकर्ताओं को संभालने के लिए सांसद दर्शन सिंह चौधरी को रेलिंग पर खड़े होकर समझाइस देनी पड़ी।
अध्यक्ष बोले ....मां नर्मदा जी की पूजन की है। नर्मदापुर
0
Share
Report
Nagaur, Rajasthan:
डीडवाना : कर्बला के शहीद हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मातमी पर्व मोहर्रम संपन्न
ढोल-ताशों की मातमी धुनों के साथ मोहर्रम संपन्न
डीडवाना में अकीदमंद लोगो ने 5 ताजियों की जियारत कर दुआएं मांगी
एंकर - डीडवाना में भी आज कर्बला के शहीद हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मातमी पर्व ढोल-ताशों की मातमी धुनों के साथ मोहर्रम संपन्न डीडवाना के सभी 5 मोहर्रम सुपुर्दे ऐ खाक शहर में न्यारियो , पठानों सैयदान धोबी और व्यापारियों के मोहल्लो से निकलने वाले सभी ताजियो को ढ़ोल-ताशों की मातमी धुनों के साथ गुदड़ी बाजार होकर सदर बाजार से नागौरी गेट लाया गया जहा डीडवाना के सभी अखाड़ो के अध्यक्ष ,करतबबाजो सहित प्रशासनिक अधिकारीयो का माल्यार्पण कर साफा बाँध कर समान किया गया मोहर्रम को देखने के लिए हजारो लोगो की भीड़ उमड़ी ढ़ोल-ताशों की मातमी धुनों के साथ युवकों ने ''या अली-या हुसैन के नारे लगाकर वही करतब बाजो ने अपनी कला का प्रदर्शन किया मोहर्रम का त्यौहार धार्मिक रस्मोरिवाज के साथ अदा किया गया गोरतलब है की इमाम हुसेन के पिता हज़रतअली का सम्पूर्ण परिवार याजिद की सेना से जंग लड़ते हुवे शहीद हो गए इस शहीद दिवस पर ताजिये के रूप में हजरत इमाम हुसैन के मकबरे के रूप में प्रतीक मानते ह डीडवाना में भी पांच ताजिये प्रतिवर्ष की भांति निकाले अकीदमंद लोगो ने ताजियों की जियारत कर दुआएं मांगी गई।10वीं मुहर्रम यानी ‘आशूरा’ के दिन ढोल और ताशे की मातमी धुनों के साथ ताजियों का जुलूस निकाला जाता है और अंत में कर्बला पर दफन किया । यह केवल एक धार्मिक क्रिया नहीं, बल्कि हजरत इमाम हुसैन की सच्चाई, न्याय और बलिदान की गाथा का दृश्य चित्रण होता है।
भारत जैसे बहुधार्मिक देश में मुहर्रम की पहचान केवल मुस्लिम पर्व तक नहीं रही। बल्कि हिंदू समुदाय के लोग भी ताजिए में गहरी आस्था रखते हैं। कई क्षेत्रों में हिंदू लोग ताज़िए को कंधा देते हैं, ढोल और ताशे बजाने में मुस्लिम धर्मावलंबियों के साथ जुगलबंदी करते है तो कुछ जगह ताजिए के आगे दीप जलाते हैं।
डीडवाना में भी ताजिए के जुलूस के दौरान सभी धर्मों के लोग इसे सम्मानपूर्वक नमन करते हैं। यह इस बात का प्रतीक है कि हजरत इमाम हुसैन का बलिदान किसी मजहब तक सीमित नहीं, बल्कि हर इंसान की अंतरात्मा से जुड़ा हुआ है।
0
Share
Report
Nagaur, Rajasthan:
ASSEMBLY - MERTA
LOCATION - MERTA ROAD
DISTRICT - NAGAUR
INFORMER - KAWALJEET REPORTER - DAMODAR INANIYA
HEADLINE - मोहर्रम पर्व पर मातमी धुनों के साथ ताज़िए का निकाला जुलूस,
देर शाम को किया कर्बला सुपुर्द-ए-खाक
BODY - मेड़ता रोड में हजरत इमाम हुसैन की शहादत में ताजिया का जुलूस मातमी धुनों के साथ निकाला गया। ताजिए के जुलूस के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग ढोल और ताशो बजा कर इमाम हुसैन की शहादत को सजदा किया । मुस्लिम युवा नौजवानों ने अखाड़ा प्रदर्शन करते हुए हैरत इंगेज करतब दिखाए। आपको बता दे की मेड़ता रोड कस्बे में ताजिए के जुलूस के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल हमेशा नजर आती है जहां मुस्लिम समाज द्वारा शहर के गणमान्य लोगों और प्रशासन का माला में सफा पहनाकर स्वागत किया जाता है। इस अवसर पर मोहर्रम कमेटी के दिलावर हुसैन, इमाम हुसैन हाजी, मोहम्मद निसार ,हाजी इकबाल खलीफा सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
KAWALJEET SINGH
MERTA CITY
9530258066
0
Share
Report