Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Burhanpur450331

हरतालिका तीज: पति की लंबी उम्र और वैवाहिक सुख के लिए महिलाओं का विशेष व्रत

Sept 06, 2024 10:17:55
Burhanpur, Madhya Pradesh

बुरहानपुर में  हरतालिका तीज का व्रत खासकर महिलाओं के लिए बहुत महत्व रखता है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और वैवाहिक जीवन की सुख-समृद्धि के लिए उपवास करती हैं। वे निर्जल और निराहार रहते हुए शिव-पार्वती की पूजा करती हैं। यह व्रत उत्तर भारत, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में विशेष रूप से मनाया जाता है। इस दिन महिलाएं पारंपरिक वस्त्र पहनती हैं, गहने सजती हैं और पूरी रात जागकर पूजा करती हैं। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JRJAIDEEP RATHEE
Nov 11, 2025 08:17:52
Sonipat, Haryana:लाल किला के पास हुए धमाके के बाद सोनीपत में हाई अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी सोनीपत दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके की घटना के बाद सोनीपत जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए जिले में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। सुरक्षा एजेंसियों को चौकन्ना रहने के निर्देश दिए गए हैं और जिलेभर में पुलिस ने गश्त तेज़ कर दी है। प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और बाजारों जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा जांच बढ़ा दी गई है। जगह-जगह पुलिस नाके लगाए गए हैं और आने-जाने वाले वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है। रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। स्टेशन पर आने-जाने वाली प्रत्येक गाड़ी की बारीकी से जांच की जा रही है। यात्रियों के सामान की तलाशी ली जा रही है ताकि किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति को समय रहते पकड़ा जा सके। जीआरपी थाना प्रभारी विजयपाल ने बताया कि फिलहाल सोनीपट में स्थिति पूरी तरह सामान्य है। अब तक किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि जीआरपी, आरपीएफ और हरियाणा पुलिस संयुक्त रूप से सुरक्षा व्यवस्था संभाल रही हैं। हर यात्री की निगरानी की जा रही है और स्टेशन परिसर में तैनात जवान लगातार गश्त कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और प्रशासन के साथ सहयोग बनाए रखें। यदि रेलवे स्टेशन या उसके आसपास कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई दे, तो तुरंत नजदीकी थाने या रेलवे पुलिस को सूचित करें। सोनीपत प्रशासन ने कहा है कि जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है, लेकिन साथ ही यह भी कहा है कि किसी प्रकार की घबराहट की आवश्यकता नहीं है। किसी भी जानकारी को साझा करने से पहले उसकी पुष्टि करें और सामाजिक सौहार्द बनाए रखें.
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Nov 11, 2025 08:17:39
Dungarpur, Rajasthan:ट्रेलर के टायरों में लगी आग ,बड़ा हादसा टला, पुलिस ने पानी का टैंकर मंगवाकर बुझवाई आग डूंगरपुर जिले के साबला थाना क्षेत्र में पिंडावल गाँव के पास बांसवाड़ा से आ रहे एक ट्रेलर के पीछे के टायरों में अचानक आग लग गई । साबला थाना पुलिस ने पानी का टैंकर मंगवाकर आग पर काबू पाया और बड़ा हादसा होने से टाल दिया | डूंगरपुर जिले के साबला थानाधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि बांसवाडा-उदयपुर स्टेट हाइवे पर एक ट्रेलर बांसवाड़ा की तरफ से आ रहा था | इस दौरान पिंडावल टोल नाके के पास अचानक ट्रेलर के पीछे के टायरों में आग लग गई। जिसकी जानकारी राह चलते लोगों ने ट्रेलर चालक को दी। चालक ने तत्काल गाड़ी रोक ली । लेकिन आग ज्यादा भभक गई । राहगीर ने मामले की सुचना साबला थाना पुलिस को दी । सूचना पर थानाधिकारी रघुवीर सिंह जाप्ते सहित मौके पर पहुंचे और सागवाड़ा फायर ब्रिगेड को सुचना दी | लेकिन एक घंटे का समय लगने पर पुलिस ने आस पास से पानी के टैंकर की व्यवस्था कर आग पर काबू पाया । समय रहते आग पर काबू नहीं किया जाता तो डीजल टैंक तक आग पहुंचने पर पूरी गाड़ी जलकर राख हो जाती । जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया |
0
comment0
Report
RTRAJENDRA TIWARI
Nov 11, 2025 08:16:00
Mahoba, Uttar Pradesh:महोबा के आरी गांव में कुएं में डूबकर तीन मासूम बहनों की मौत हो गई। खेत में खेलने गईं तीनों बहनों के देर शाम तक वापस घर ना पहुंचने पर परिजनों द्वारा खोजबीन की गई लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल सका। बेटियों के अचानक गायब हो जाने से परिजनों में हड़कम्प मच गया। परिजनों की सूचना पर पहुँची पुलिस सर्च अभियान चला मासूमों की तलाश कर रही थी तभी देर रात तीनों बहनों के शव खेत में बने कुएँ में उतराते मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। एकसाथ तीन मासूम बहनों की मौत से गांव में मातम पसर गया है। फिलहाल पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज मामले की गहनता से जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Nov 11, 2025 08:15:17
0
comment0
Report
Nov 11, 2025 08:10:08
Gorakhpur, Uttar Pradesh:सोमवार को गोरखपुर हनुमान मंदिर मार्ग बेतियाहाता में स्थित डाॅक्टर धनंजय मिश्रा और डॉक्टर शैलजा त्रिपाठी के अविराज हार्ट एण्ड मैटरनिटी सेंटर में एक दिवसीय मुफ्त हृदय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर धनंजय मिश्रा के द्वारा अपने हृदय स्वास्थ्य की जांच कराने पहुंचे 400से अधिक लोगों के हृदय स्वास्थ्य जांच के लिए उनकी ईको,ईसीजी,शुगर, बीपी फास्टिंग, लिपिड प्रोफाइल आदि जांच की गई तथा मुफ्त दवाएं भी दी गईं। डॉ. मिश्रा ने बताया कि इलाज के लिए पहुंचे लोगों में 50 फीसदी से अधिक लोग हृदय से संबंधित परेशानियों से पीड़ित मिले जांच के बाद उनका उचित निदान किया गया,बताया कि हृदय स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं से पीड़ित हर आयु वर्ग के मरीज पाए गए, पीड़ितों में महिलाओं की तुलना में पुरूषों की संख्या अधिक रही।
0
comment0
Report
SHShahzad Hussain Bhat
Nov 11, 2025 08:06:23
:Indian Army Celebrates World Science Day in Gurez, Inspires Youth Toward Innovation and Learning The Indian Army organized a vibrant event in the border Gurez sector of North Kashmir’s Bandipora district to celebrate World Science Day for Peace and Development, drawing enthusiastic participation from school children and local youth. The celebration aimed to encourage scientific thinking, innovation, and curiosity among the younger generation living in this remote region. Students from various schools in Gurez presented scientific models, experiments, and creative ideas, showcasing their growing interest in science and technology. Army officials urged the students to pursue studies in science and research, emphasizing the importance of scientific advancement for national growth and everyday life. They commended the enthusiasm of local youth and appreciated their eagerness to learn and explore new ideas. Speaking at the event, an Army representative highlighted the value of such initiatives in shaping young minds. “Science plays a key role in building the future of our nation. By nurturing scientific curiosity, we empower the next generation to contribute meaningfully to society,” he said. A local resident, while speaking to the media, expressed gratitude to the Army for organizing the event. “This initiative brings hope and motivation to our children. It’s heartening to see the Army supporting education and helping our youth dream beyond the mountains of Gurez,” he said.
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Nov 11, 2025 08:06:01
Noida, Uttar Pradesh:राजस्थान की जनता ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में काम कर रही भाजपा सरकार को जनहित और विकास के मोर्चे पर बेहतर और प्रभावी शासन बताया है। पब्लिक रिसर्च एंड एडवाइजरी सर्विसेज (PRAS) के राजस्थान तुलनात्मक जनमत सर्वेक्षण – नवंबर 2025 में यह बात स्पष्ट रूप से सामने आई है कि जनता को भजनलाल सरकार की नीतियों और योजनाओं से वास्तविक बदलाव का अनुभव हुआ है। राजस्थान के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों से 10 हज़ार नागरिकों की राय पर आधारित इस सर्वे में जनता ने माना कि मौजूदा सरकार ने पानी, बिजली, कानून व्यवस्था, उद्योग, कृषि और रोजगार जैसे जीवन से जुड़े मुद्दों पर ठोस काम किया है। 58% लोगों ने कहा कि पानी की आपूर्ति में सुधार हुआ है, जबकि 52% ने बिजली व्यवस्था को पहले से बेहतर बताया। शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को भी लोगों ने स्थिर और प्रगतिशील माना। जनता का यह विश्वास बताता है कि सरकार की नीतियाँ ज़मीनी स्तर पर असर डाल रही हैं। उद्योग, निवेश और रोजगार के क्षेत्र में सरकार को सबसे अधिक समर्थन मिला। 64% नागरिकों ने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक माहौल में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। कृषि क्षेत्र में 63% किसानों ने माना कि वर्तमान सरकार की योजनाओं से उनकी आय और सुविधाओं में वृद्धि हुई है। कानून व्यवस्था को लेकर 62% नागरिकों ने मौजूदा सरकार को पिछली सरकार से बेहतर माना। लोगों का मानना है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में “सुरक्षित राजस्थान” का लक्ष्य अब हकीकत में बदल रहा है। युवा नीति और रोजगार कार्यक्रमों को लेकर भी 56% लोगों ने कहा कि सरकार युवाओं के भविष्य को लेकर गंभीर और सक्रिय है। भ्रष्टाचार नियंत्रण और शासन की पारदर्शिता पर 49% नागरिकों ने माना कि सरकार की कार्यशैली ईमानदार और जवाबदेह है। खेल, सामाजिक सुरक्षा और कल्याण योजनाओं में भी जनता ने कहा कि सरकार संतुलित दिशा में काम कर रही है और बदलाव दिखाई दे रहा है। 48% नागरिकों ने भजनलाल सरकार का प्रदर्शन बेहतर बताया...जबकि 21% ने सामान्य प्रदर्शन और केवल 31% ने कमजोर प्रदर्शन बताया। सर्वे का परिणाम इस बात की ओर इशारा करता है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य में जनता का भरोसा, स्थिरता और विकास तीनों मजबूत हुए हैं। जनता का यह मत न केवल सरकार की नीतियों पर विश्वास को दर्शाता है, बल्कि इस भावना को भी प्रकट करता है कि “भजनलाल सरकार काम कर रही है और जनता उसे पसंद कर रही है।”
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top