Back
हिंदी लेखिका संघ की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
Bhopal, Madhya Pradesh
भोपाल|
भोपाल स्थित विश्व संवाद केंद्र, शिवाजी नगर में रविवार को हिंदी लेखिका संघ की नव-निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ।
समारोह में डॉ. साधना गंगराड़े ने अध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण की। उनके साथ उपाध्यक्ष डॉ. साधना शुक्ला, सचिव सुनीता यादव, सह सचिव शेफालिका श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष महिमा वर्मा तथा सह-कोषाध्यक्ष मधुलिका श्रीवास्तव ने भी शपथ ली|
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Anupshahar, Uttar Pradesh:
पोषित कुमार, अनूपशहर:अनूपशहर में सुहागिन महिलाओं ने हरियाली तीज का त्योहार धूमधाम से मनाया। कस्बे के अधिकतर मोहल्लों में झूले डालकर महिलाओं ने सावन के गीत और मल्हार गाए। इस अवसर पर महिलाओं ने व्रत रखकर गौरी पूजन किया और विशेष पकवान भी बनाए।मोहल्ला मानक चौक में दशकों से लग रहे पारंपरिक तीज मेले में अनूपशहर कस्बे की सैकड़ों महिलाएं पहुंचीं। वहां महिलाएं झूले पर झूलती हुई और चाट-पकौड़ी का आनंद लेती हुई दिखाई दीं।
0
Report
पंचायत चुनाव: शुतराना गांव में दो मेंबर पदों के लिए शांतिपूर्वक मतदान, माहौल बिगाड़ने की कोशिश नाकाम
Patran, Punjab:
गांव शुतराना में रविवार को दो पंचायत मेंबर पदों के लिए जिमनी मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हो रही है। सुबह वोटिंग के शुरुआत में हल्की नोकझोंक की स्थिति उत्पन्न हुई, लेकिन पुलिस प्रशासन ने समय रहते हस्तक्षेप कर माहौल को संभाल लिया। थाना शुतराना प्रभारी बलजीत सिंह मौके पर मौजूद रहे और पूरी चुनावी प्रक्रिया की निगरानी की। पूर्व सरपंच भगवंत सिंह ने आरोप लगाया कि एक पार्टी के उम्मीदवार के सहयोगी को मतदान केंद्र से बाहर निकाला गया, जिससे तनाव की स्थिति बनी। वहीं, सरपंच सुरेश कुमार ने बताया कि गांव में दो पंचायत मेंबरों का चुनाव हो रहा है और कुछ शरारती तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस और प्रशासन की तत्परता से स्थिति को काबू में कर लिया गया।थाना प्रभारी बलजीत सिंह ने बताया कि वोटिंग प्रक्रिया शांतिपूर्वक चल र
0
Report
RKRaj Kumar Bhati
FollowJul 27, 2025 15:18:46Delhi, Delhi:
दिल्ली में कूड़े के पहाड़ को लेकर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली बीजेपी पर आरोप लगाया लगाया हैं. आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि दिल्ली में बीजेपी कूड़े के पहाड़ को कम करने के बजाय चौथा पहाड़ बनाने की तैयारी में जुटी है। इसी मुद्दे को लेकर नगर निगम में विपक्ष के नेता अंकुश नारंग में ट्वीट करके कई सवाल खड़े किए। ज़ी मीडिया संवाददाता राजकुमार भाटी ने स्थाई समिति अध्यक्ष सत्या शर्मा से इसी मुद्दे पर खास बातचीत।
4
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 27, 2025 15:18:32Nagaur, Rajasthan:
ASSEMBLY - MERTA
LOCATION - MERTA ROAD
DISTRICT - NAGAUR
INFORMER - KAWALJEET REPORTER - DAMODAR INANIYA
HEADLINE - मेड़ता रोड पुलिस की 3 बड़ी कार्रवाई
2 आरोपी गिरफ्तार 2 को लिया हिरासत में
नक़ली नोटों को चलाने वाले आरोपी को 6 हजार के नक़ली नोटों के साथ किया गिरफतार
12 पेटी देशी अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देश पर चलाया जा रहा है एरिया डोमिनेशन अभियान
BODY - मेड़ता रोड पुलिस ने एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देश चलाए जा रहे विशेष एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए मेड़ता रोड बाजार में नकली नोट चलाने के लिए मेड़ता रोड पहुंचे बासनी नेता निवासी सुरेंद्र मुंडेल को 6000 के नकली नोटों के साथ लाई ग्राम के पास गिरफ्तार किया जबकि रेन चौकी इंचार्ज रामप्रकाश ने NH-58 पर अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में ओमप्रकाश बिश्नोई को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 12 पेटी देशी अंग्रेजी शराब बरामद की। दो स्टैंडिंग वारंटियों को भी हिरासत में लिया गया है।
बाइट - ऊर्जा राम विश्नोई थानाधिकारी मेड़ता रोड
KAWALJEET SINGH
MERTA CITY
9530258066
3
Report
HHHarvinder Harvinder
FollowJul 27, 2025 15:18:22Mahendragarh, Haryana:
महेंद्रगढ़ में तेंदुए का कहर , 50 से ज्यादा पशुओं को बना चुका शिकार , 2 साल से डर के साए में जी रहे है लोग
विभाग ने दी लोगों को सतर्क रहने की सलाह रात के समय घरों से बाहर ना निकले लोग
हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र के गांवों में तेंदुए का कर कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है पिछले 2 साल में यह तेंदूआ करीब 50 से 60 पशुओं को अपना शिकार बन चुका है जिसके चलते स्थानीय लोग डर के साए में जीने को मजबूर है
महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में राजस्थान की सीमा के साथ लगते नांगल चौधरी के गांव गोलवा में तेंदुआ ने बाड़े में घुसकर कटड़े पर हमला पर दिया। हमले से भयभीत हुए अन्य पशुओं ने जोर-जोर आवाज की। जिसका शोर सुनकर पशुपालक की नींद खुल गई। उन्होंने टार्च की मदद से देखा, तो तेंदुआ ने कटड़े की गर्दन दबोच रखी थी।
पशुपालकों के साथ लाठी और डंडे दिखाकर उसे गाया। घटना की सूचना पाकर फॉरेस्ट विभाग तथा वाइड लाइफ विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। मौका निरीक्षण करने के बाद उन्होंने तेंदुआ को पकड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, गोलवा गांव के सुबेसिंह जागीरदार ने गांव से बाहर निजी जमीन पर पशुओं का बाड़ा बना रखा है। जिसमें रात को पशु बांधने के बाद नजदीक मकान में परिवार के साथ सोता है। रात भैंस, कटड़े व अन्य छोटे मवेशी बाड़े में बंधे हुए थे
ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। उन्होंने बताया कि पहाड़ नजदीक होने के कारण यहां महिलाएं घास लेने जाती हैं। युवा दौड़ करने जाते हैं। इसके अलावा मवेशी भी पहाड़ पर घास चरते हैं।
जिन्हें तेंदुआ से जानलेवा हादसे का खतरा बढ़ गया है। समस्या से विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया गया था, बावजूद उन्होंने हिंसक जानवर को नहीं पड़का। ऐसे में लोगों को भय के साये में घरेलू कामकाज करने पड़ रहे हैं।
स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि 10 दिन पहले नांगल चौधरी से घर जा रहा था। इसी दौरान गांव के पास पहाड़ पर एक जानवर दिखाई दिया, इसके बाद उन्होंने गाड़ी की लाइटों को पहाड़ की तरफ किया, तब पता चला कि वह तेंदुआ है।
जिससे फॉरेस्ट व वाइड लाइफ विभाग को अवगत कराया था। लेकिन उन्होंने ग्रामीणों की शिकायत को अनदेखा कर दिया, जिसके परिणाम स्वरूप तेंदुआ मवेशियों को शिकार बनाने लगा है।
तेंदुआ वर्षावन से लेकर मैदानी इलाकों तक, शुष्क और पर्वतीय क्षेत्रों सहित, विविध प्रकार के आवासों के लिए अनुकूलित है। यह एक अवसरवादी शिकारी है, जो ज़्यादातर खुर वाले जानवरों और प्राइमेट का शिकार करता है। यह अपने शिकार का पीछा करते और घात लगाते समय छलावरण के लिए अपने चित्तीदार पैटर्न का उपयोग करता है, जिसे यह कभी-कभी घसीटकर पेड़ पर चढ़ा देता है।नांगल चौधरी ये जंगल एरिया करीब 15 से 20 किलोमीटर तक फैला हुआ कुछ इलाका अरावली में आता है और कुछ पीएफ एरिया में आता है
रेंजर ऑफिसर रजनीश कुमार ने बताया कि नांगल चौधरी में जंगल एरिया करीब 15 से 20 किलोमीटर में फैला हुआ है और यहां पर काफी सारे जंगली जानवरों की प्रजातियां रहती हैं जंगल ही जानवरों का घर है अभी तक किसी इंसान पर किसी जानवर के द्वारा हमला नहीं किया गया है हम मवेशियों पर जरूर हमले हुए हैं उसको लेकर भी हमने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है
बाइट रजनीश कुमार फॉरेस्ट ऑफिसर नांगल चौधरी
रात के समय जंगल में देखे गए जानवर की लोकेशन से वॉकथ्रू लोकल ग्रामीण कुलड़ाराम से बात करते हुए संवाददाता
तेंदुए के द्वारा हमले कई गए घर घटना स्थल से वॉकथ्रू परिवारजनों से बातचीत
2
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowJul 27, 2025 15:18:14Morena, Madhya Pradesh:
मुरैना में लगातार हो रही बारिश के चलते जोरा के जवाहर नवोदय विद्यालय सहित आवास पूरे जलमग्न हो गए, बाढ़ जैसे हालातो के चलते प्राचार्य द्वारा सभी बच्चों को शासकीय कॉलेज में शिफ्ट किया गया, अच्छा प्राचार्य द्वारा बताया कि पास में बने हुए तालाब लीकेज होने के चलते उसका पानी तेज गति से नवोदय विद्यालय में घुस रहा है, इस कारण से वहां हालत ज्यादा खराब हुई हे, स्कूल प्रबंधन द्वारा सभी बच्चों को कॉलेज में शिफ्ट करने के बाद वहां पानी निकलवाने की कोशिश की जा रही है
3
Report
VRVIJAY RANA
FollowJul 27, 2025 15:18:08DMC, Chandigarh:
हरियाणा राजभवन में धूमधाम से मनाया गया तीज का त्योहार
कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल अशीम कुमार घोष, उनकी धर्मपत्नी मित्रा घोष रही उपस्थित
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और उनकी धर्मपत्नी सुमन सैनी सहित कई गणमान्य व्यक्ति भी रहे कार्यक्रम का हिस्सा
तीज पर्व के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुई प्रस्तुति
4
Report
PPPoonam Purohit
FollowJul 27, 2025 15:17:52Shivpuri, Madhya Pradesh:
शिवपुरी -बैराड़ कस्बे में शनिवार की दोपहर एक युवक को भाजपा नेताओं की मौजूदगी में तालीबानी सजा देते हुए सिर पर जूता रखकर माफी मंगवाई गई। खास बात यह है कि यह पूरा घटनाक्रम बैराड़ थाने के सामने घटित हुआ। पूरी घटना के वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित होने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों पर बैराड थाने में एफआईआर करने के बाद एक को गिरफ्तार कर पुलिस ने जुलूस निकाला यह जुलूस बैराड़ में व्यवसायियों ओर वैश्य समाज के आक्रोश के बाद निकाला गया। इस मामले में भाजपा के पूर्व मंत्री सुरेश राठखेडा का नाम आने पर बाद सुरेश राठखेडा ने मामले में सफाई दी है। वही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मामले में ट्वीट किया है।
बाईट - पूर्व मंत्री सुरेश राठखेडा (भाजपा)
4
Report
BSBhanu Sharma
FollowJul 27, 2025 15:17:43Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर के सरमथुरा क्षेत्र में एक दुखद घटना हुई। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें करीब 20 से 25 भैंसें पार्वती नदी में बहती हुई नजर आ रही हैं।
यह वीडियो मटियावास गांव से संबंधित है, जहां धन्नूपुरा एनीकट के पास यह घटना घटी। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ये भैंसें तेज धार में फंस गई हैं। इस घटना में कुछ भैंसों की दुखद मौत हो गई, जबकि कुछ भैंसें बहकर आगे निकल गईं।
यह दृश्य न केवल हृदय विदारक है, बल्कि यह हमें यह भी सोचने पर मजबूर करता है कि हमें अपने पशुओं की सुरक्षा के लिए और अधिक सजग रहना होगा। ऐसे समय में, जब बारिश के कारण नदियों का जल स्तर बढ़ता है, हमें विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
4
Report
NTNagendra Tripathi
FollowJul 27, 2025 15:17:20Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर में चलती कार में लगी आग,जलकर हुई खाक।
गोरखपुर में एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां कैंट थाना क्षेत्र के पल्स हॉस्पिटल के पास एक चलती कार में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि कार जलकर खाक हो गई। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण कार में आग लगी। कार सवार लोगों ने धुआं और चिंगारी निकलते देख तुरंत कार से कूदकर अपनी जान बचाई।
जलती कार देख रस्ता जाम हो गया और मौके पर मची अफरा तफरी मच गई।वहीं कार से अचानक चिन्गारी व धुंआ निकलते हुए देख कार सवार 5 लोगों के साथ 2 बच्चों सहित कुल 7 लोगों ने कार से भागकर बचाई अपनी जान। मौके पर पल्स हॉस्पिटल के कर्मचारियों व फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने बुझाई आग।
गोरखपुर में एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां कैंट थाना क्षेत्र के पल्स हॉस्पिटल के पास एक चलती कार में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि कार जलकर खाक हो गई। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण कार में आग लगी। कार सवार लोगों ने धुआं और चिंगारी निकलते देख तुरंत कार से कूदकर अपनी जान बचाई।
कैंट थाना क्षेत्र के पल्स हॉस्पिटल के पास का मामला।
2
Report
GSGovind Soni
FollowJul 27, 2025 15:17:12Rajgarh, Madhya Pradesh:
राजगढ़ जिले में रविवार को कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। लगातार जिले में हुई बारिश को देखते हुए नदी नाले उफान पर आ गए। राजगढ़ जिले के ब्यावरा में दोपहर 1:00 बजे से शाम 6:00 तक झमाझम बारिश हुई। जिससे इस सीजन में पहली बार अजनार नदी उफान पर आ गई। इसके कारण शहर के पंजाबी नर्सिंग होम के पुल पर पानी होने से राजगढ़ मार्ग और अस्पताल रोड पर स्थित पुलिया पर पानी आने के कारण एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय, मोनीपुरा गांव और सिविल अस्पताल जाने वाला मार्ग बंद हो गया। वही लगातार हो रही बारिश को देखते हुए प्रशासन के द्वारा हाई अलर्ट जारी किया गया है। वहीं निचली बस्तियों को खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में जल भराव भी हो गया। जिले में सुबह से ही जारी तेज बारिश के दौर को देखते हुए शिक्षा विभाग ने नर्सरी से 12वीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है।
बाइट
सुभाष अलावे तहसीलदार
बाइट
विष्णु साहू पार्षद
2
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
FollowJul 27, 2025 15:17:02Patna, Bihar:
-
लालू यादव के बड़े बेटे प्रताप यादव ने
महुआ विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का बड़ा ऐलान किया है। वे "टीम तेजप्रताप" के बैनर तले मैदान में उतरेंगे। इस घोषणा के साथ ही बिहार की सियासत में हलचल तेज हो गई है
बाईट-- -- तेज प्रताप यादव
तेज प्रताप यादव के इस ऐलान के बाद
महुआ के RJD विधायक मुकेश रोशन ने कहा कि कोई भी मुश्किल की घड़ी नहीं है हम अपनी नेता पर भरोसा करते हैं मैं एक राष्ट्रीय जनता दल का सिपाही हूं और जनता मालिकों का आशीर्वाद फिर से मिलेगा मुझको भरोसा है आप सब देखते रहें आगे आगे होता है क्या टिकट कटेगा कि नहीं कटेगा या हमारे नेता तय करेंगे हमारे नेता लालू यादव और तेजस्वी यादव का जो फैसला होगा वह मान्य होगा अभी महुआ से हम ही विधायक हैं लोकतंत्र में जनता मालिक होता है कौन क्या कर रहे हैं यह हम और आप नहीं तय करेंगे यह हमारे नेता तय करेंगे
बाईट-- -- मुकेश रोशन विधायक आरजेडी महुआ विधानसभा
तेज प्रताप यादव के ऐलान पर बीजेपी के प्रवक्ता कुंतल कृष्णा कहा पुरानी कहावत है रोपे पेड़ बबूल के तो आम कहां से होय लालू प्रसाद यादव अपनी पूरी जिंदगी बिहार को तोड़ते रहे बिहार को बाटते रहे कभी धर्म के नाम पर कभी जात के नाम पर कभी क्षेत्र के नाम पर जो वह किये है अब उसका फल उनको मिल रहा है परिवार ही टूट रहा है तेज प्रताप यादव घोषणा कर रहे हैं कि महुआ से चुनाव लड़ेंगे जबकि महुआ में RJD का खुद विधायक है तेज प्रताप यादव तेजस्वी यादव को कह रहे हैं कि मेरे साथ चले आओ तेजस्वी यादव को सोचना चाहिए बड़े भाई तेज प्रताप है तो अच्छे सलाह दे रहे होंगे RJD डूबता जहाज है
बाईट-- - कुंतल कृष्णा BJP प्रवक्ता
जेडीयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा की आगे आगे देखिए होता है क्या जिस तरह से मुगलिया सल्तनत में सत्ता पाने के लिए परिवार के अंदर कत्लेआम हो जाता था वैसे ही साजिशन तेज प्रताप यादव जी को राजनीतिक कत्ल किया गया है उनके खिलाफ साजिश की गई है अब उन्होंने एक नए संगठन का ऐलान किया है चुनाव लड़ने की बात नहीं है बल्कि लड़ाने के भी बात है किस तरह से अंतःकलह राष्ट्रीय जनता दल के कुनबे में है परिवारवाद पार्टी में अक्सर ऐसा होता है इसका खामियां जो उनका मुकदमा पड़ेगा और इनकी परिस्थिति और बुरी होने वाली है
बाईट-- - अभिषेक झा प्रवक्ता जेडीयू
कांग्रेस के प्रवक्ता आनंद माधव ने कहा ऐसा है कि यह लोकतंत्र है और इस लोकतंत्र में कोई भी व्यक्ति कहीं से भी चुनाव लड़ सकता है और किसी को भी लाडवा सकते हैं किसी के लड़ने और किसी के नहीं लड़ने से अभी बहुत कुछ फर्क पड़ने वाले या नहीं है गठबंधन इतना मजबूत है कि कोई भी इसको इधर-उधर नहीं कर सकता है तेज प्रताप यादव का चुनाव लड़ने का फैसला उनके परिवार के अंदर का मामला है परिवार के लोग निपटेंगे देखेंगे कैसे क्या करना है
बाईट-- - आनंद माधव प्रवक्ता कांग्रेस
1
Report
ASANIMESH SINGH
FollowJul 27, 2025 15:16:42Ujjain, Madhya Pradesh:
एंकर
29 जुलाई से उज्जैन में छह दिवसीय राज्य स्तरीय जूनियर बैडमिंटन स्पर्धा आयोजित की जा रही है। जिसमें 400 से अधिक खिलाड़ी शामिल होंगे। स्पर्धा में अंडर-17 व अंडर-19 वर्गों में मुकाबले खेले जाएंगे।
Vo
मध्यप्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में और उज्जैन जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सहयोग से जी.एच. रायसोनी मेमोरियल 58वीं मध्यप्रदेश स्टेट जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 का आयोजन 29 जुलाई से 3 अगस्त तक किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता नानाखेड़ा स्थित राजमाता विजयाराजे सिंधिया बहुउद्देशीय खेल परिसर में आयोजित होगी। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन अध्यक्ष वैभव यादव ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अंडर-17 और अंडर-19 वर्गों के बालक एवं बालिकाओं के सिंगल्स, डबल्स एवं मिश्रित युगल (मिक्स्ड डबल्स) मुकाबले खेले जाएंगे। इस आयोजन में मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से 400 से अधिक प्रतिभाशाली खिलाड़ी भाग लेंगे । उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में एक लाख पच्चीस हजार से अधिक की राशि विजेताओं को प्रदान की जावेगी । यहां के विजेता खिलाड़ी मध्यप्रदेश वेस्ट ज़ोन के लिए क्वालीफाई होंगे । पूर्व में भी उज्जैन के कई खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरास्ट्रीय स्तर पर खेल चुके है एसोसिएशन का प्रयास रहेगा कि आने वाले दिनों में खिलाड़ियों को ऐसे मंच उपलब्ध कराएं जिससे वे अपनी प्रतिभा को निखार सके और राष्ट्रीय व अंतरास्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सके। एसोसिएशन के सचिव अनुराग शर्मा ने बताया कि विगत 10 वर्षों से उज्जैन में किसी राज्य या राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन नहीं हुआ था, इसलिए यह आयोजन शहर के खेल जगत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसी प्रतियोगिताएं उज्जैन में आयोजित की जाती रहेंगी, जिससे शहर के युवा खिलाड़ियों को प्रदर्शन का बेहतर मंच मिल सकेगा। पत्रकार वार्ता में एसोसिएशन के सचिव अनुराग शर्मा, उपाध्यक्ष दिलीप धनवानी, गोपाल बलवानी, कोषाध्यक्ष अश्विन शर्मा, वरिष्ठ सलाहकार दिनेश जाटवा, राजेश योहान उपस्थित थे।
बाइट- वैभव यादव-जिला बैडमिंटन एसोसिएशन अध्यक्ष
0
Report
APAvaj PANCHAL
FollowJul 27, 2025 15:16:31Jaipur, Rajasthan:
Note - इस स्लग से न्यायपालिका पर दी गई लास्ट वाली बाइट काटे 2707ZRJ_JPR_SC_CONF_R
एवज पांचाल
जयपुर
न्यायपालिका में बैठे कुछ जज भी जातिवाद से ग्रसित।
कांग्रेस अनुसूचित जाति राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र पाल गौतम बड़ा बयान।
दलितों को न्याय नहीं, सजा दी जा रही उड़ीसा केस का जिक्र कर बोले दलितों को झाड़ू-पोंछा लगाने की शर्त पर मिली बेल।
गुजरात में एट्रोसिटी एक्ट कमजोर "पुलिस खुद आरोपी को बचाती है।
हाईकोर्ट के जज का विवादित फैसला
"दलित महिला से सवर्ण बलात्कार नहीं कर सकता" फैसले का उदाहरण देकर जताई आपत्ति
सुप्रीम कोर्ट को लिखा पत्र राजेन्द्र पाल गौतम ने कहा "जातिवादी फैसले देने वाले जजों पर हो कार्रवाई"
एंकर
कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र पाल गौतम ने जयपुर दौरे के दौरान बड़ा बयान देते हुए कहा कि देश की न्यायपालिका में भी जातिवाद जड़ें जमा चुका है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अधिकतर न्यायाधीश संविधान और कानून के अनुसार निष्पक्ष निर्णय करते हैं, लेकिन कुछ जज ऐसे हैं जो जातिगत मानसिकता से ग्रसित हैं और उनका नजरिया दलितों के प्रति पक्षपातपूर्ण है।
गौतम ने उड़ीसा के एक मामले का हवाला देते हुए बताया कि एक खनन क्षेत्र में दलित समाज के लोगों ने विरोध किया, तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। हाई कोर्ट से बेल देते समय जज ने आदेश दिया कि आरोपी तीन महीने तक रोज सुबह 6 से 9 बजे तक थाने में झाड़ू-पोछा करेगा। उन्होंने इस फैसले को अपमानजनक और जातिवादी करार दिया।
इसके साथ ही उन्होंने एक और उदाहरण देते हुए बताया कि एक हाई कोर्ट जज ने अपने फैसले में लिखा कि “पीड़िता दलित है और आरोपी सामान्य वर्ग से है, दलित महिला से स्वर्ण रेप नहीं कर सकता,
गौतम ने इस टिप्पणी को न केवल असंवैधानिक बल्कि दलित महिलाओं के सम्मान पर हमला बताया।
गुजरात में एट्रोसिटी एक्ट को लेकर उन्होंने कहा कि वहां तो स्थिति और खराब है, पुलिस खुद आरोपी को बचाने में लगी रहती है। गौतम ने बताया कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के जज को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि ऐसे जजों के फैसले बाहर लाए जाएं जिन्होंने जातिवादी सोच के तहत निर्णय दिए हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसे फैसलों ने दलित संरक्षण कानून को मजाक बनाकर रख दिया है और इस मानसिकता से लड़ाई जारी रहेगी।
बाइट - बाइट—राजेन्द्र पाल गौतम, राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग
0
Report
RSRakesh Singh Thaku
FollowJul 27, 2025 15:16:27Mungeli, Chhattisgarh:
मुंगेली
प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का खेल...
हिंदू संगठनों ने धर्मान्तरण का लगाया आरोप...
मंजगांव पारा के एक मकान हो रहा था चंगाई सभा का आयोजन...
हिंदुओं को बैठाकर भजन कीर्तन कराते हुए धर्म परिवर्तन का चल रहा था खेल...
हिंदू संगठन की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस...
चंगाई सभा लगाने वाले के खिलाफ पुलिस ने किया अपराध दर्ज...
प्रार्थना सभा कराने वाले व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार...
मुंगेली के मजगांव पारा का मामला...
बाइट,,01,,मयंक तिवारी (एसडीओपी मुंगेली)
बाइट,,02,, कार्यकर्ता हिन्दू संगठन
0
Report