Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patiala147105

पंचायत चुनाव: शुतराना गांव में दो मेंबर पदों के लिए शांतिपूर्वक मतदान, माहौल बिगाड़ने की कोशिश नाकाम

Jul 27, 2025 15:23:33
Patran, Punjab
गांव शुतराना में रविवार को दो पंचायत मेंबर पदों के लिए जिमनी मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हो रही है। सुबह वोटिंग के शुरुआत में हल्की नोकझोंक की स्थिति उत्पन्न हुई, लेकिन पुलिस प्रशासन ने समय रहते हस्तक्षेप कर माहौल को संभाल लिया। थाना शुतराना प्रभारी बलजीत सिंह मौके पर मौजूद रहे और पूरी चुनावी प्रक्रिया की निगरानी की। पूर्व सरपंच भगवंत सिंह ने आरोप लगाया कि एक पार्टी के उम्मीदवार के सहयोगी को मतदान केंद्र से बाहर निकाला गया, जिससे तनाव की स्थिति बनी। वहीं, सरपंच सुरेश कुमार ने बताया कि गांव में दो पंचायत मेंबरों का चुनाव हो रहा है और कुछ शरारती तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस और प्रशासन की तत्परता से स्थिति को काबू में कर लिया गया।थाना प्रभारी बलजीत सिंह ने बताया कि वोटिंग प्रक्रिया शांतिपूर्वक चल र
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AGAdarsh Gautam
Jul 27, 2025 18:15:48
Sidhi, Madhya Pradesh:
सीधी जिले के चुरहट नगर पंचायत में अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ प्रशासन का पीले पंजे की करवाई की गई है यहां पर6 दुकानों के बाहर बने हुए निमार्ण कार्य को तोड़ दिया गया है वहीं 17को नोटिस दिया गया है दअरसल सीधी जिले के चुरहट पंचायत में सड़क का निर्माण कार्य हो रहा था यहां वार्ड क्रमांक 8और 11से सड़क जा रही इसके बाद अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन ने नोटिस दिया लेकिन उसके बाद प्रशासन के नोटिस के बाद कोई कार्रवाई नहीं की गई और प्रशासन का पिला पंजा आज चल गया अगर आगे अतिक्रमण होगा तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी
0
Report
RKRupesh Kumar
Jul 27, 2025 18:15:43
Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - बैतूल जिले के चिचोली ब्लॉक से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में कुछ ग्रामीण एक बीमार महिला को बैलगाड़ी में बैठाकर उफनती भाजी नदी पार कराते दिख रहे हैं। इस इलाके में पुलिया नहीं होने की वजह से ग्रामीणों को हर साल बारिश में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने कई बार पुलिया बनाने की मांग की, लेकिन आज तक सिर्फ आश्वासन ही मिले हैं। वीडियो को लेकर सियासत भी तेज हो गई है,अब इस वीडियो को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है और भाजपा पर सवाल उठाए हैं। यह वीडियो दिखाता है कि किस तरह आज भी कई गांव बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं।
0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Jul 27, 2025 18:01:35
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। तिफरा इलाके में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब वह बिजली के टूटे केबल की मरम्मत के दौरान लोहे की सीढ़ी पकड़े हुए था। बताया जा रहा है कि बिजली के तार बंदरों की वजह से टूटे थे।तिफरा क्षेत्र के यदुनंदन नगर का रहने वाला 30 वर्षीय श्यामू डाहिरे बिजली विभाग के ठेका कर्मियों के साथ काम कर रहा था। रविवार शाम इलाके में बंदरों की उछल-कूद से मकान की छत पर लगा बिजली का केबल टूट गया था। स्थानीय लोगों की शिकायत पर एक टीम को केबल सुधारने के लिए भेजा गया। मरम्मत के दौरान श्यामू नीचे खड़े होकर लोहे की सीढ़ी को पकड़कर सहारा दे रहा था। तभी अचानक सीढ़ी में करंट दौड़ गया और श्यामू उसकी चपेट में आ गया।साथी कर्मचारी तुरंत श्यामू को पास के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।इस हादसे के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है। श्यामू डाहिरे अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। परिजन सदमे में हैं। स्थानीय लोग बिजली विभाग की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं।फिलहाल सिरगिट्टी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच की जा रही है। वहीं बिजली विभाग ने भी हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।
1
Report
DGDeepak Goyal
Jul 27, 2025 18:01:08
Jaipur, Rajasthan:
DEEPAK GOYAL-99829-33000 LOCATION-JPR FEED-OFC :::::: Anchor::तेज धूप और उमस के बावजूद माहेश्वरी समाज, माहेश्वरी महिला परिषद और माहेश्वरी नवयुवक मंडल जयपुर के त्रिवार्षिक चुनाव में समाज के हर वर्ग ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रविवार को छह जोनों में बने मतदान केंद्रों पर सुबह 8 से शाम 5 बजे तक कुल 23 हजार 549 में से 17 हजार 258 से अधिक मतदाताओं ने वोट डाले, जो 73.28% मतदान के साथ अब तक का रिकॉर्ड है। जोन-1 में सबसे अधिक 75.3फीसदी मतदान दर्ज हुआ। मुख्य चुनाव अधिकारी सुभाष माहेश्वरी ने बताया कि पारदर्शिता और सुव्यवस्था के साथ शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। चुनाव समिति, सलाहकार समिति और 700 सदस्यीय टीम की महीनों की तैयारी सफल रही। मतगणना कल सुबह 7 बजे तिलकनगर स्थित समाज समिति कार्यालय में होगी, जिसमें पेपर स्कैनिंग के साथ डिजिटल काउंटिंग की जाएगी। इस चुनाव में कुल 406 प्रत्याशी मैदान में थे। समाज अध्यक्ष केदारमल भाला ने कहा, पहली बार बड़ी संख्या में हर आयु वर्ग के लोगों ने मतदान किया, यह चुनाव समाज के लिए मिसाल बनेगा।” गर्मी को देखते हुए सभी केंद्रों पर छाया, शीतल पेय और जलपान की विशेष व्यवस्था की गई थी।
2
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
Jul 27, 2025 18:01:04
Ballia, Uttar Pradesh:
Slug- भाजपा के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह और पूर्व भाजपा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के बेटे के बीच हुई मारपीट, दोनों पक्षों ने दी थाने में तहरीर रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी स्थान- बलिया दिनाँक-27-07-2025 एंकर- बलिया में राजनीति का गढ़ कहे जाने वाले द्वाबा में भाजपा के दो दिग्गज नेताओं के बीच मारपीट हो गई। बैरिया विधानसभा के पूर्व भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह और बलिया के पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के बेटे विपलेंद्र प्रताप सिंह के बीच जमकर मारपीट हो गई। बताया जा रहा है कि बैरिया थाना अंतर्गत एक अंत्येष्टि स्थल पर पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह और पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के बेटे विपलेंद्र पहुंचे हुए थे। इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर आपस में कहा सुनी हो गई। बात इतनी बड़ी की दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट भी हो गई। बताया जा रहा है की मारपीट की इस घटना में पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह उनके बेटे सहित स्कूल चार लोग घायल हुए हैं जबकि दूसरे पक्ष यानी पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के बेटे सहित चार अन्य लोग भी घायल होने की सूचना मिल रही है। बलिया के इस हाई प्रोफाइल लोगों के बीच हुई मारपीट की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आल्हा अधिकारी बैरिया पहुंच गए ।घटना के संबंध में बलिया के एडिशनल एसपी कृपा शंकर ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर दी गई है। फिर लिखा जा रहा है साथ ही वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। बाईट- कृपाशंकर , एडिशनल एसपी, बलिया
3
Report
PSPradeep Sharma
Jul 27, 2025 18:00:47
Bhind, Madhya Pradesh:
हेडर- भिंड के मिहोना में एक ही परिवार में एक महिला और बच्चे समेत दो की मौत, दो और बच्चे गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप, बीमार बच्चों में कुपोषण जैसे लक्षण, स्वास्थ्य विभाग की आला अधिकारियों ने कुपोषण से किया इनकार,फूड प्वाइजनिंग का बताया मामला। एंकर- भिंड जिले में कुपोषण के खिलाफ 22 जुलाई से 16 अगस्त तक चलाए जा रहे दस्तक अभियान की उसे समय पोल खुल कर सामने आ गई जब भिंड के लहार सिविल अस्पताल में एक महिला अपने बीमार बच्चे को इलाज के लिए लेकर पहुंची जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया,मृत बच्चा देखने में प्रथम दृष्टि या कुपोषित जैसा दिखाई दे रहा था, डॉक्टरों द्वारा पूछताछ करने पर महिला ने बताया उसके घर में और तीन बच्चे हैं जो बीमार है, साथ ही दो दिन पहले परिवार की एक वृद्ध महिला की भी मौत हो चुकी है, महिला और बच्चे की मौत की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के हाथ पैर फूल गए एक ही परिवार में दो लोगों की मौत के मामले को देखते हुए और लहार और रोन अस्पताल की मेडिकल टीम एम्बुलेंस के साथ मिहोना के 8 नंबर बार्ड हनुमानगढ़ी इलाके में जब घनश्याम कुशवाहा के घर पहुंची तो बहां पर सोमबीर कुशवाहा दो बच्चे और एक भाई का बच्चा बीमार मिले जिन्हें उल्टी दस्त की शिकायत हो रही थी, जिन्हें लहार और रोन सिविल अस्पताल लाया गया और वहां से दो गंभीर हालत को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जिला अस्पताल में भी दोनों बच्चों की नाजुक हालत को देखते हुए ग्वालियर रेफर किया गया है,जबकि एक बच्चे का लहार अस्पताल में इलाज चल रहा है,स्वास्थ्य विभाग की टीम ने परिवार के सभी सदस्यों को मेडिकल ओवजर्वेशन में रखा है, परिजनो का कहना है कि उन्होंने कड़ी रोटी खाई थी, स्थानी लोगों का आरोप है कि मंहोला अस्पताल में बीते कई वर्षों से मेडिकल सुविधाओं का अभाव है जिसके चलते लोगों को इलाज के लिए खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है।हालांकि जिला स्वास्थ्य अधिकारी सीएमएचओ जेएस यादव मामले को कुपोषण का ना मानते हुए फूड प्वाइजनिंग का बता रहे हैं। बाइट-1- सोमबीर कुशवाह, मृत बच्चे का पिता। बाइट-2- योगेंद्र उपाध्याय मृत बच्चे के पड़ोसी। बाइट-3-जेएस यादव मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला भिंड। प्रदीप शर्मा जी मीडिया भिंड
2
Report
NPNavratan Prajapat
Jul 27, 2025 18:00:38
Churu, Rajasthan:
जिला, चूरू लोकेशन, बीदासर @ismailsolanki3 स्थानीय संवाददाता-इस्माईल 9829025357 बीदासर। ग्रामीण क्षेत्र की सरकारी स्कूल के शिक्षक पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज, नाबालिग छात्रा ने अपनी ही स्कूल के एक शिक्षक पर अश्लील हरकत करने का लगाया आरोप, आरोपी शिक्षक ने झाड़ू लगाने के बहाने छात्रा को कमरे में बंद कर कि अश्लील हरकतें, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू। ऐंकर:- चूरू के बीदासर में ग्रामीण क्षेत्र की एक सरकारी स्कूल के शिक्षक पर छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने का मामला पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। नाबालिग छात्रा ने अपने परिजनों के साथ पुलिस थाने में हाजिर होकर अपनी ही स्कूल के एक शिक्षक के खिलाफ यह मामला दर्ज कराया है।थानाधिकारी कैलाशचंद्र यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि छात्रा के परिजनों ने रिपोर्ट में बताया कि मेरी बेटी गांव की सरकारी स्कुल में चौथी कक्षा में पढ़ाई करती है। शिक्षक ने मेरी बेटी को कमरे में झाड़ू लगाने के लिए बुलाया और कमरा बंद कर छेड़छाड़ और अश्लील हरकते करने लगा, बच्चों ने जब शोर मचाया तो शिक्षक ने कमरा खोल दिया। पीड़ित छात्रा जब घर पहुंची तो अपनी मां को आपबीती बताई तब परिजनों ने बीदासर पुलिस थाने आकर शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कराया। थानाधिकारी के कहा कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। बाईट- कैलाशचंद्र यादव थानाधिकारी
3
Report
PSPramod Sharma
Jul 27, 2025 18:00:28
Noida, Uttar Pradesh:
*इग्राम खान ने ऑटो से बांधकर गाय को घसीटा,बर्बरता का वीडियो आया सामने* - एमपी में इग्राम खान की सड़क पर गाय को घसीटने की करतूत आई सामने...हिन्दू संगठन ने खान की करतूत देख गया को छुड़ाया भड़के...पुलिस ने मामला दर्ज किया... - रीवा में बेजुबान से बर्बरता सरेआम एक युवक ने गाय को ऑटो से बांधकर 4 किलोमीटर तक घसीटा... पुलिस ने ऑटो चालक पर मामला किया दर्ज... - रीवा में एक युवक ने गाय को अपने ऑटो में बांधकर कई किलोमीटर तक घसीटा... जिसका कुछ युवकों ने 2 किलोमीटर तक पीछा कर उसे पकड़ा...इस दौरान गाय पूरी तरह से लहूलुहान हो गई...तस्वीरे विचलित कर सकती है...जिसे इलाज के लिए गौशाला में भर्ती कराया गया है... फिलहाल पुलिस ने ऑटो सहित चालक को अरेस्ट कर लिया है, - पुलिस ने पशुक्रूरता और गौवंश अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की है। - यह पूरा मामला शहर के बिछिया थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवक गाय को अपने रिक्शा से घसीटता चला रहा था। तभी बिछिया तोपखाने के पास खड़े एक युवक ने उसे देखा, युवक ने हाथ देकर और आवाज लगाकर उसे रोकने की कोशिश की तो वो और स्पीड से ऑटो को भगाने लगा। जिसे देख युवक ने बाइक से पीछा करना शुरु कर दिया और दो किलोमीटर बाद उसे पकड़ लिया। बताया गया कि युवक जहां से भी गाय को घसीटते हुए निकल रहा था, लोग उसे देखकर हैरान हो रहे थे। क्योंकि गाय पीछे कराह रही थी और लगातार लहू लुहान हो चुकी थी। पूरी घटना शनिवार रात की है, रविवार को मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, - वहीं घटना का वीडियो भी सामने आया है। इस मामले में बिछिया थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय ने बताया कि राधा मोहन उपाध्याय की शिकायत पर, युवक इग्राम खान के खिलाफ थाने में मामला पंजीबद्ध किया गया है। जिसे गिरफ्तार किया गया है, उस पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। (वीडियो ऑटो से गाय को सड़क पर घसीटता इग्राम खान) बाइट-मनीषा उपाध्याय, बिछिया थाना प्रभारी
3
Report
DNDinesh Nagar
Jul 27, 2025 18:00:14
Sehore, Madhya Pradesh:
सीहोर सीहोर के इछावर तहसील में भेरू कुंड पिकनिक स्थान पर दो छात्रों के डूबने की खबर डूबने वाले छात्र VIT यूनिवर्सिटी के बताए जा रहे हैं, जो कि अपने साथियों के साथ नहाने गए थे, छात्रों के नाम हेमंत एवं सीमूंक निवासी आंध्र प्रदेश बताए जा रहे हैं इछावर थाना पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम पहुंची मौके पर, छात्रों को ढूंढने का काम जारी,
4
Report
RMRajendra Malviya
Jul 27, 2025 17:47:38
Narmadapuram, Madhya Pradesh:
नर्मदापुरम शहर के विवेकानंद घाट से आज भाजपा नेता हंस राय के निर्देश पर आज रविवार को शाम 4:00 बजे विवेकानंद घाट से अंकित नगर तक कावड़ यात्रा निकाली गई समिति के सदस्य हंसराज द्वारा आज जानकारी देते बताया गया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष में हमारे नगर वासियों द्वारा आज विवेकानंद घाट से कावड़ यात्रा निकालकर अंकित नगर में शिव मंदिर पहुंचकर भगवान शिव का जल अभिषेक किया गया जिसमें अंकित नगर के सैकड़
6
Report
NJNeeraj Jain
Jul 27, 2025 17:45:06
Ashoknagar, Madhya Pradesh:
अशोकनगर–चंदेरी के किले और हैंडलूम में निर्मित साड़ी की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की, - मन की बात कार्यक्रम मै की तारीफ, - पूरे देश सहित विदेशों मै भी चंदेरी साड़ी की है मांग, - फिल्म इंडस्ट्रीज की भी पहली पसंद रही है चंदेरी साड़ी, - प्रधानमंत्री का हैंडलूम को बढ़ावा देना और उसकी तारीफ के बाद चंदेरी साड़ी विक्रेता और बुनकरों मै खुशी की लहर, - मोदी जी के मन की बात में बोलने से बढ़ेगी हैंडलूम साड़ी की मांग, - प्रधानमंत्री के मन की बात से प्रभावित होकर महिलाएं पहुंची चंदेरी के हैंडलूम पार्क, - विदेशी टूरिस्ट की पहली पसंद भी है, चंदेरी साड़ी, - बहुत सी ऐतिहासिक धरोहर है चंदेरी मै, - कॉमन बेल्थ गेम्स और जी 20 सम्मेलन मै भी चंदेरी के दुपट्टा का हुआ है उपयोग, - अब प्रधानमंत्री जी के बोलने के बाद भारतीय हैंडलूम-चंदेरी साड़ी की बढ़ेगी मांग, - साथ ही मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश की बहनों से भी चंदेरी साड़ी को प्रमोट करने की बात की, और भाइयों से रक्षाबंधन पर बहनों को साड़ी गिफ्ट करने की बात कही, बाइट - मोहन यादव (मुख्यमंत्री) बाइट - सौरभ कोली बुनकर बाइट - मुकेश हैंडलूम संचालक बाइट - निकिता ग्राहक बाइट - आलोक तिवारी जिला अध्यक्ष बीजेपी
5
Report
RMRajendra Malviya
Jul 27, 2025 17:36:18
Narmadapuram, Madhya Pradesh:
मटकुली के पास सिंघानामा से पकड़कर जंगल में छोड़े तेंदुआ शुक्रवार रात को रामपुर भतोड़ी के पास बासनिया गांव में घुस गया। उसने गांव में उत्पात मचाया। एक ग्रामीण के घर के किचिन में जाकर छिप गया। जानकारी लगते ही ग्रामीण डर गए। बीओ01/ सूचना मिलने के बाद देनवा बफर रेंजर अमित कुमार चौहान, वन विकास निगम डीएम स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। नर्मदापुरम से एसटीआर से डॉक्टर गुरुदत्त शर्मा भी मौक पर पहुंचे
6
Report
KSKamal Solanki
Jul 27, 2025 17:31:00
Dhar, Madhya Pradesh:
स्लग :- कुक्षी में काले कुत्ते का आतंक – 25 लोगों को काटा, नगर में दहशत" --- Anchor :- धार जिले के कुक्षी नगर में रविवार का दिन लोगों के लिए खौफनाक बन गया। एक काले रंग के आवारा कुत्ते ने सुबह से शाम तक नगर के अलग-अलग हिस्सों में करीब 25 लोगों को काटकर घायल कर दिया।” --- वॉइसओवर: “विजय स्तंभ चौराहा, आलीराजपुर रोड और सिनेमा टॉकीज चौराहे पर यह कुत्ता राह चलते लोगों पर झपट पड़ा। कुछ के हाथों में तो कुछ के पैरों में आई गंभीर चोटें। सभी घायलों को कुक्षी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें तुरंत रेबीज के टीके लगाए गए। अस्पताल के बीएमओ डॉ. अभिषेक रावत ने बताया कि अब तक 25 मरीजों का इलाज किया जा चुका है, और यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है। नगर परिषद भी हरकत में आ गई है। कार्यपालन अधिकारी मायाराम सोलंकी ने बताया कि उस काले कुत्ते की तलाश की जा रही है और नगर परिषद की टीम को इस काम में लगाया गया है।
5
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
Jul 27, 2025 17:30:31
Goreya Pipar, Chhattisgarh:
एंकर -करंट की चपेट में आने से थाना प्रभारी की मौत हो गई है।आपको बता दें कि जशपुर जिले के नारायणपुर में थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ निरीक्षक राम साय पैंकरा छुट्टी में अपने गृह ग्राम सुर थाना सीतापुर आए हुए थे। दिनांक 27/07/25 को घर में आ रहे सीपेज को ठीक करने के उद्देश्य से अपने पुराने मकान में जरूरत का समान ढूंढने गए हुए थे। पुराने घर में रौशनी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के कारण मृतक निरीक्षक राम साय पैंकरा का हाथ पुराने घर में लटक रहे खुले बिजली के तार से चिपक जाने से निरीक्षक जमीन पर गिर गए। जहा घर में मौजूद पत्नी ढूंढते हुए पुराने घर पहुंची तो देखी के बिजली का तार मृतक निरीक्षक राम साय पैंकरा के हाथ में चिपका हुआ है और उससे चिंगारी निकल रही है। तब मृतक की पत्नी द्वारा झाड़ू से मार कर बिजली के तार को अलग किया गया। इस दौरान निरीक्षक राम साय पैंकरा का निधन हो चुका था मामले मे सूचक के रिपोर्ट पर थाना सीतापुर में मर्ग क्रमांक 141/25 कायम कर जांच में लिया गया है। इधर जशपुर एसपी ने मृतक थाना प्रभारी को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
10
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
Jul 27, 2025 17:30:26
Korba, Chhattisgarh:
कोरबा ब्रेकिंग -दम्पति द्वारा छत की सफाई के दौरान 11 केवी तार के चपेट में आया पति, पति को करंट से छुड़ाने पत्नी भी आई करंट की चपेट में, दोनों को चीख पुकार पर छत पर पहुंचे परिजनों ने दोनों को पहुँचाया जीका अस्पताल, अस्पताल में पति को किया गया मृत घोषित, मृतक का नाम डॉक्टर कलीम रिजवी जो घर पर ही चलाते थे क्लीनिक पत्नी फ़िरदौस रिजवी का गंभीर स्थिति में चल रहा इलाज, दोनों घर के ऊपर छत में कर रहे थे साफ सफाई इसी दौरान रॉड को उठाते समय 11 केवी तार के चपेट में आया डॉक्टर कलीम रिजवी, मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत दादर नाला के पास की घटना....
10
Report
Advertisement
Back to top