Bhopal - अवैध शराब के खिलाफ कजलीखेड़ा और लाम्बाखेड़ा में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई
राजधानी में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ प्रशासन की मुहिम लगातार तेज हो रही है। आज अल सुबह भोपाल कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देशन में आबकारी विभाग ने दो अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर बड़ी कार्रवाई की। पहली कार्रवाई ग्राम कजलीखेड़ा, झिरी क्षेत्र, कोलार रोड पर की गई, जहां सहायक आबकारी आयुक्त श्री वीरेंद्र सिंह धाकड़ के मार्गदर्शन और आबकारी नियंत्रण कक्ष प्रभारी श्री रामगोपाल भदौरिया के नेतृत्व में टीम ने मौके पर दबिश दी। यहां अवैध रूप से तैयार की जा रही हाथ भट्टी शराब के लिए 500 किलोग्राम महुआ लाहन गलाकर रखा गया था, जिसे मौके पर नष्ट कर दिया गया। साथ ही 5 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|