Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Betul460001

परासिया मौत मामले में डॉ. प्रवीण सोनी को तीन दिन की ज्यूडिशियल रिमांड

RKRupesh Kumar
Oct 06, 2025 12:53:41
Betul, Madhya Pradesh
छिंदवाड़ा के परासिया में बच्चों की मौत के मामले में आरोपी बनाए गए सिविल अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.प्रवीण सोनी को आज परासिया के व्यवहार न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने सुनवाई के बाद डॉ. सोनी को तीन दिन की ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजने का आदेश दिया। डॉ. सोनी के वकील पवन कुमार शुक्ला ने बताया कि पुलिस ने डॉक्टर का पुलिस रिमांड मांगा था, लेकिन अदालत में इसका विरोध किया गया। कोर्ट ने माना कि इस मामले में पुलिस रिमांड देना उचित नहीं है, इसलिए इसे खारिज कर दिया गया। वकील ने बताया कि व्यवहार न्यायाधीश जमानत याचिका की सुनवाई नहीं कर सकते, इसके लिए उच्च न्यायालय में आवेदन किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि औषधि प्रसाधन अधिनियम की धारा 27 के अनुसार डॉक्टर की कोई जिम्मेदारी नहीं होती, इस अधिनियम के तहत जिम्मेदारी दवा निर्माता और वितरक की होती है। वकील के मुताबिक, डॉ सोनी द्वारा लिखी गई प्रिस्क्रिप्शन केंद्रीय ड्रग कंट्रोलर से अप्रूव्ड दवाओं की है, इसलिए उन्हें इस मामले में जिम्मेदार ठहराना गलत है।
5
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMANOJ KUMAR
Nov 09, 2025 10:25:58
Purnia, Bihar:पूर्णिया धमदाहा के राजद प्रत्याशी संतोष कुशवाहा ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर जदयू प्रत्याशी लेसी सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। संतोष कुशवाहा ने कहा कि जदयू प्रत्याशी के कुछ कार्यकर्ता बीती रात शराब के नशे में उनके कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी की। जिसकी सूचना पूर्णिया एसपी को दी गई और मौके से कई लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया साथ ही कई गाड़ी भी जप्त किए गए हैं। उन्होंने कहा कि लेसी सिंह घमदाहा में चुनाव में भाड़े के लोग मंगा कर चुनाव प्रभावित करना चाहती है। लेकिन इनकी मनसा सफल नहीं होगी। लोग वोट के चोट से जबाव देंगे। संतोष कुशवाहा ने कहा कि चुनाव आयोग संज्ञान ले और निष्पक्ष चुनाव कराए। इसकी मांग करते है।
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Nov 09, 2025 10:25:33
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:पचमढ़ी राहुल गांधी का पचमढ़ी दौरा कल पहुंचे थे राहुल गांधी पचमढ़ी में कांग्रेस जिला अध्यक्षों के प्रशिक्षण में राहुल गांधी ने प्रशिक्षण में दिया करीब 5 घंटे का वक्त इस दौरान राहुल गांधी ने सीनियर नेता और जिला अध्यक्ष जिला अध्यक्षों के परिवारों से चर्चा भी की, राहुल गांधी ने संविधान की लाल किताब की कुछ जिला अध्यक्षों को दी है। राहुल गांधी के प्रशिक्षण में शामिल होने को लेकर क्या कुछ रहा ये आपको बताते हैं... राहुल गांधी ने पचमढ़ी में पहुंचकर सबसे पहले सीनियर नेताओं के साथ करीब 1 घंटे तक चर्चा की उसे दौरान राहुल गांधी ने SIR अभियान पर फोकस करने की बात कही और राहुल गांधी ने सीनियर नेताओं को बताया है कि मध्य प्रदेश में वोट चोरी की सरकार बनी हैं। सीनियर नेताओं से चर्चा के दौरान राहुल गांधी के साथ कांग्रेस नेताओं की हुई बैठक में उठा गुटबाजी का मुद्दा सभी नेताओं ने मतभेद बुलाकर समन्वय बनाने की कहीं बात,लगातार PAC और सामान्य समिति की बैठक होना चाहिए,एकला चलो की जगह आम सहमति बनाकर फैसला होना चाहिए।बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सभी नेताओं से सहयोग मांगा। राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं को दिया संदेश। मध्य प्रदेश हम मामूली अंतर से हार रहे हैं राहुल गांधी का नेताओं को संदेश सबको मिलकर हिम्मत से लड़ना है सरकार कांग्रेस की बनेगी दिग्विजय सिंह ने बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने की बात कहीं। जिला अध्यक्षों से राहुल गांधी ने कहा है जनता के मुद्दे को उठाना है और जो जिला अध्यक्ष कौन नहीं करेगा उसको बदला भी जा सकता है जनता की विश्वास को जितना है। वही आज सुबह राहुल गांधी बचपन में जंगल सफारी पर निकले इस दौरान उनके साथ प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी रहे। राहुल गांधी ने कहा मध्य प्रदेश मेंVote चोरी की सरकार बनी है उनके पास कही सबूत है,आने वाले दिनों में करेंगे खुलासा । Mp में कैसे हुई वोट चोरी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के सब सच सामने रखूंगा हरियाणा में वोट चोरी हुई वही mp में हुआ है और भी साबुत है हमारे पास कहीं सारी जानकारी है SIR कवर अप करना है हरियाणा वाला प्रजंटेशन देखा आपने 25 लाख वोट चोरी हुई आठ मेसे एक वोट चोरी हुआ है ये बीजेपी और इलेक्शन कमीशन का सिस्टम है हमारे पास और भी सबूत है जो हम आहिस्ते आहिस्ते दिख्याएँगे,लोकतंत्र का नुक़सान हो रहा मोदी अमित शाह जी ज्ञानेश जी कर रहे है ये सब bata दे कि जंगल आज सुबह पचमढ़ी में जंगल सफारी पर गए थे कांग्रेस नेता राहुल गांधी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी समेत अन्य नेता रहे मौजूद जिला अध्यक्षों के प्रशिक्षण पर कहा जिला अध्यक्षों से अच्छा फीड वेक मिला है अच्छी ट्रेनिंग रही है। जंगल सफारी के बाद पंचमढ़ी में गांधी चौक पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण इस दौरान टूरिस्ट से भी राहुल गांधी ने की बातचीत कई टूरिस्ट को राहुल गांधी ने तोहफे भी दिए जिसके बाद राहुल गांधी पचमढ़ी से हुए रवाना।
0
comment0
Report
KMKuldeep Malwar
Nov 09, 2025 10:25:20
Bagheri Kalan, Rajasthan:खैरथल तिजारा जिले के अलवर भिवाड़ी मेगा हाईवे के किथूर गांव के पास सरस डेयरी अलवर की दूध से भरी एक पिकअप गाड़ी पलट गई। बताया जा रहा है कि हादसा गाड़ी का टायर फटने से हुआ। पिकअप गाड़ी में क्षमता से अधिक दूध के ड्रम भरे हुए थे, जिससे पिकअप गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई। हादसा उस वक्त हुआ जब पिकअप गाड़ी दूध से भरे कैन को लेकर अलवर सरस डेयरी के प्लांट पर जा रही थी। पिकअप गाड़ी पलटने के बाद सड़क पर दूध की नदी बह निकली। पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जानकारी ली लेते हुए ग्रामीणों की मदद से गाड़ी को सड़क किनारे करवाया। इस पूरे हादसे में गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा होने से टल गया।
0
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Nov 09, 2025 10:24:56
Uttarkashi, Uttarakhand:स्लग-राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती वर्ष पर जिला अस्पताल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर उत्तरकाशी। जिला अस्पताल में आज राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती वर्ष पर बलूनी हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में जनपद के दूरदराज ग्रामीणों क्षेत्रों से करीब 1500 सौ लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न रोगों से संबंधित मरीजों जैसे त्वचा, पेट, हृदय रोग, श्वास सहित अन्य रोगों से संबंधित मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया साथ ही मरीजों की निःशुल्क जांच और दवाइयां भी निःशुल्क वितरित की गई। वहीं स्वास्थ्य शिविर में लोग लंबी लंबी कतारों अपनी बारी का इंतजार करते हुए नजर आए। बताते चलें पहाड़ी क्षेत्रों में स्वास्थ्य की स्थिति ठीक नहीं है जिस कारण मरीजों को देहरादून आदि शहरों का रुख करना पड़ता है। राज्य गठन को 25 वर्ष पूर्ण हो चुके है लेकिन पहाड़ों में स्वास्थ्य सेवा ठीक नहीं हो पाई है। स्वास्थ्य शिविर में आए लोगों का कहना है कि इस प्रकार के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर प्रति माह ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगाने चाहिए ताकि ग्रामीणों लोगों भी स्वास्थ्य लाभ मिल सके。
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Nov 09, 2025 10:24:37
Jaisalmer, Rajasthan:जिले जैसलमेर विधानसभा-पोकरण खबर की लोकेशन-लाठी जैसलमेर के लाठी क्षेत्र के लोहटा गांव में नलकूपों पर अघोषित विद्युत कटौती के कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बड़ी संख्या में किसान लोहटा गांव के जीएसएस पर एकत्रित हुए और घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। किसान नेता कंभीर मंगलिया सहित किसानों ने बताया कि लोहटा गांव सहित आसपास क्षेत्र नलकूप बाहुल्य है। गत लंबे समय से डिस्कॉम की ओर से किसानों को पूरी बिजली नहीं दी जा रही है। उन्होंने बताया कि केवल 4 घंटे ही विद्युत आपूर्ति किए जाने के कारण जीरे की फसल में सिंचाई नहीं हो पा रही है और नुकसान की आशंका बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि बिना सिंचाई जीरे की फसल के बर्बाद होने की चिंता सताने लगी है। बावजूद इसके डिस्कॉम की ओर से व्यवस्था को सुधारने को लेकर कोई कवायद नहीं की जा रही है。 किया प्रदर्शन, की नारेबाजी बिजली कटौती से परेशान बड़ी संख्या में किसान लोहटा गांव के जीएसएस पर एकत्रित हुए। कंभीरखां, शेरखां, चंदनसिंह जसोड़, अजीजखां, सुखराम विश्नोई, शैतानसिंह, देवाराम, रमजानखां, भुट्टेखां, खेतसिंह, आडतखां सहित बड़ी संख्या में किसानों ने जीएसएस का घेराव करते हुए नारेबाजी की। करीब दो घंटे तक विरोध प्रदर्शन के बाद डिस्कॉम के सहायक अभियंता मनीष कुमार व कनिष्ठ अभियंता राहुल गर्ग ने किसानों से मोबाइल पर बातचीत की। उन्होंने दो दिन में समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया। जिस पर किसानों ने धरना समाप्त करते हुए बताया कि यदि दो दिन में समस्या का समाधान नहीं होता है तो उनकी ओर से आंदोलन तेज किया जाएगा। बाइट -कम्भीर खां,किसान नेता लोहटा
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Nov 09, 2025 10:24:22
Bharatpur, Rajasthan:भरतपुर नगर निगम ने कच्चा कुंडा रोड पर मकानों को तोड़ने के नोटिस दिए हैं। दोनों तरफ से 25-25 फुट मकान तोड़े जायेंगे। नगर निगम की कार्रवाई से पहले ही लोगों ने खुद ही मकानों को तोड़ना शुरू कर दिया है। जिसके बाद अब कच्चा कुंडा वाली रोड 80 फुट की हो जाएगी। स्थानीय निवासी हीरा सिंह ने बताया कि CM भजन लाल शर्मा भरतपुर के सड़कों के सौंदर्यीकरण की योजना लेकर आये हैं। हम सभी इस अभियान के समर्थन में हैं। हमारे पास मकानों और दुकानों के पट्टे हैं लेकिन, नगर निगम ने 25 फुट सड़क एक दोनों तरफ से मकान तोड़ने के निशान लगाए हैं। जिसके बाद हमने खुद से मकानों को तोड़ना शुरू कर दिया है। हमारा उद्देश्य भरतपुर के सौंदर्यीकरण में साथ देना है। हमने अपनी दुकानों को तोड़ना शुरू कर दिया है। नगर निगम ने 30 अक्टूबर को मकान और दुकानों के तोड़ने के नोटिस दिए थे। जिसमें हमें 15 दिन का समय दिया था। अब बीनारायन गेट से कच्चा कुंडा होते हुए केवलादेव घना पक्षी बिहार जाने वाली रोड 80 फुट की हो जाएगी। 12 नवंबर को नगर निगम मकान तोड़ने की कार्रवाई करेगा। उससे पहले ही लोगों ने अपने मकानों को तोड़ना शुरू कर दिया है। हालांकि लोग नगर निगम का विरोध भी कर रहे थे लेकिन अब लोग नगर निगम की इस कार्रवाई के समर्थन में हैं।
0
comment0
Report
MJManoj Jain
Nov 09, 2025 10:23:53
Shajapur, Madhya Pradesh:शाजापुर जिले के मक्सी थाना क्षेत्र में आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। नेशनल हाईवे-52 पर जलालपुर जोड़ के पास एक चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया और कुछ ही मिनटों में वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गया। हादसे के समय ट्रक में ड्राइवर इरशाद और क्लीनर भूपेंद्र पिता रुस्तम गुर्जर मौजूद थे। दोनों ने समय रहते ट्रक से कूदकर अपनी जान बचा ली, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। सूचना मिलते ही मक्सी और शाजापुर से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मक्सी थाना प्रभारी संजय वर्मा ने बताया कि ट्रक क्रमांक RJ 11 GC 4844 अमर (उत्तर प्रदेश) से पीपल गांव (महाराष्ट्र) की ओर जा रहा था और उसमें खाली केरेट भरे हुए थे। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। इस घटना में ट्रक पूरी तरह नष्ट हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Nov 09, 2025 10:23:22
Obra, Uttar Pradesh:Sonebadar janpad ke Duddhi police thana kshetra mein chorono ne police ke iqbal ko seedha chunauti di hai. Baiti raat nakabposh chorono ne ek sunye ghar ko nishana banate hue laakhon ki chori ko anjaam diya. Ghatna ka video CCTV camera me captured hua hai, jisme chor ghar me dakhil hote aur camera se chedkhani karte saaf nazar aa rahe hain. Chori ki yeh vaat da ilaqe me sansas hona phaila rahi hai, balki police guard aur suraksha vyavastha par bhi bada sawal khada kar rahi hai. Duddhi police thana ke pas ke Shivaji Talab Dhanora Marg par sthit yeh makaan, kal raat chorono ke nishane par aa gaya. Raat kareeb savaa ek baje, nakabposh chor ne ghar me ghuskar jamkhar taandav machaya. Ghar ke mukhya darwaje se andar ke kamron tak har jagah taale toote aur saaman bikhrे pade the. Ghatna ka khulasa subah tab hua, jab ghar ki naukarani roz ki tarah kaam par pahunchi. Usne dekha ki mukhya gate aur andar ke darwaje ke taale toote hue hain, aur poora ghar ast-vyast pada hai. Soochna par jab makaan malik ke rishtedaar moqe par pahunche to turant police ko khabar di gayi. Duddhi kotawala ke kasba инcharj moqe par pahunche, aur forensics team ko bhi bulaya gaya hai. Makaan malik aur unki patni in dinom apne mayke Ghaziabad gaye hue hain, jabki unke saare bete bahar naukri karte hain. sthaniya logon ka kehna hai ki kuch saal pahle bhi isi ghar me chori ki ghatna hui thi, lekin is baar chorono ne police ko seedha chunauti de daali. Ghatna ka poora video ghar me lage CCTV kamera me kaid hua hai, jisme nakabposh chor ghar me daakhil hote dikha rahe hain. Kuch hi der baad unhone camera seCHEDkhani kar record ki rakh ko baadha diya. Filhaal chori kiye gaye samaan ka sahi anuman nahi lagaya ja saka hai, lekin ghatna ke baad poore ilake me dahshat aur gusse ka mahaul hai. Logon ka kehna hai ki ilake me police gasht agar niyamit hoti, to shayad chorono ke hausle itne buland na hote. Abhi Duddhi kotawala police forensic team ki report aur CCTV footage ke aadhaar par chorono ki talash me jud gayi hai. Par sawal ye hai ki aakhir chorom ka gireh ilake me itna nidar hokar kaise ghoom raha hai?
0
comment0
Report
SASHAKIL AHMAD
Nov 09, 2025 10:22:51
Agra, Uttar Pradesh:आगरा ब्रेकिंग बिहार चुनाव पर बोले भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह कहा कि बिहार में एनडीए गठबंधन की लहर चल रही है बिहार में कांग्रेस आरजेडी का चुनाव में सुफ़डासाफ होने जा रहा है बिहार में SIR लागू होने के बाद से किसी ने भी आपत्ति नहीं की है SIR के जरिए जो मतदाता है वह रहने चाहिए और छुपेठिए सूची से बाहर जाने चाहिए राहुल गांधी के हाइट्रोजीन बम पर कहा कि उनके मुद्दों में कोई दम नहीं होता है देश की जनता राहुल गांधी को गंभीर नहीं ले रही है क्योंकि उनका स्वभाव नेगेटिव है राहुल गांधी विदेश में जाकर देश और भारत माता को गाली देने का काम करते है बिहार चुनाव में महागठबंधन वाले आए थे पर उनका सफाया हो रहा है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top