विधायक चंद्रशेखर देशमुख के प्रयास से 16 ग्रामों में आरोग्य केंद्र की मंजूरी मिली है। कामथ में प्रस्तावित आरोग्य केंद्र के निर्माण को लेकर ग्रामीण दो गुटों में बंट गए हैं। कुछ ग्रामीणों ने सरपंच पुष्पा अभिलेष डहारे को ज्ञापन देकर केंद्र को पंचायत के समीप की भूमि पर बनाने की मांग की है जबकि दूसरे गुट ने विधायक देशमुख के नाम ज्ञापन देकर केंद्र के वर्तमान प्रस्तावित स्थल पर निर्माण की मांग की है। दोनों पक्षों के बीच विवाद जारी है।
कामथ में आरोग्य केंद्र निर्माण को लेकर ग्रामीणों के बीच विवाद
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
महोबा के पवा गांव में शराब पीकर पति द्वार मारपीट कर घर से निकाले जाने का मामला सामने आया है पीड़िता ने पूरे मामले की एसपी कार्यालय में शिकायत की है। मामला श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र के पवा गांव का है। जहां रहने वाली अन्नो अपनी शिकायत लेकर एसपी कार्यालय पहुंची। उसने बताया कि उसका पति बल्लू शराब पीकर अक्सर उसके साथ मारपीट करता है और ससुराल वाले भी उसी का पक्ष लेते है। उसे मारपीट कर घर से भी निकाल दिया इसलिए अपने मायके में रह रही है वह अपने पति के साथ रहना चाहती है मगर उसके शराब की लत और मारपीट से परेशान है। इसलिए पीड़ित ने शिकायत कर न्याय की मांग की है।
महोबा के कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा तब हुआ जब एक ही बाइक पर सवार चार युवकों को किडारी रेलवे फाटक के पास एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के आलमपुरा निवासी दीप सिंह, बउआ, प्रदीप और रूपेंद्र कबरई से कबाड़ बीनकर वापस लौट रहे थे। दीप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बउआ ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल प्रदीप और रूपेंद्र को प्राथमिक उपचार के बाद झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
सदर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 1210 रुपये की नगद बरामद हुआ है।
डेरापुर थाना क्षेत्र के मवई मुक्ता में गांव में पूर्व सैनिक और उसके बेटे पर जानलेवा हमला किया गया जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने पूर्व सैनिक सिद्धनाथ को मृत घोषित कर दिया। बेटे अमित को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मामले में पूर्व सैनिक की पत्नी ने सौतेले बेटे सहित तीन पर डंडे से हमला करके हत्या करने के आरोप में पुलिस से शिकायत की है। मिली जानकारी के मुताबिक, पूर्व सैनिक सिद्धनाथ की दो शादियां हुई थी। पहली शादी रूरा के इदरूख निवासी रानी देवी के साथ हुई थी जिनके दो बेटे और दो बेटियां हैं। दूसरी शादी औरैया जिले के सहायल निवासी नन्ही देवी के साथ हुई थी।
थाना बिलसंडा पुलिस ने अवैध शराब के मामले में कोर्ट के आदेश पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सोनपाल निवासी परेवा तुर्राह के रूप में हुई है। आरोपी सोनपाल काफी दोनों से कोर्ट की तारीखों पर नहीं जा रहा था जिससे कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
चोरों ने इगलास उपनिबंधक कार्यालय के गेट का ताला तोड़कर सीसीटीवी का डीवीआर चुरा ले गए। कार्यालय में सब रजिस्ट्रार पद पर काम कर रहीं पुष्पा देवी ने बताया कि कार्यालय के गेट का ताला तोड़ा गया है। सीसीटीवी कैमरे का डीवीडी गायब है और कोई भी सामान गायब नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।