हनुमानडोल के पास शनिवार दोपहर करीब 12 बजे बाइक अनियंत्रित होने से बाइक सवार युवक गिरकर घायल हो गया। घायल युवक को घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार रानीपुर थाने के हनुमानडोल के पास बाइक अनियंत्रित होने से बाइक सवार युवक दूधावानी गांव निवासी राहुल धुर्वे गिरकर घायल हो गया।

Betul - बाइक अनियंत्रित होने से युवक गिरकर हुआ घायल
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
चौकीदार ने अधिशासी अभियंता पर बंगले पर खाना बनाने से मना करने पर मारपीट व जाति सूचक शब्दों से सम्मानित करने का आरोप लगाया है। जिसको लेकर शनिवार को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ ने मुख्य अभियंता कार्यालय पर एकत्र होकर चतुर श्रेणी कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान समय करीब 2:00 बजे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने बताया कि चौकीदार से अधिशाषी अभियंता बंगले पर खाना बनवाने का काम करवाता है और जब चौकीदार ने खाना बनाने से मना किया तो उसके साथ मारपीट की गई और जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया गया। जिसको लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने मुख्य अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन किया। और अधिशासी अभियंता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पाकिस्तान की सीजफायर उल्लंघन जैसी कायराना हरकतों और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विवादित बयान के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और पाकिस्तान के झंडे के पुतले फूंके। इस दौरान ‘आप’ नेताओं ने ट्रंप के बयान को भारत की संप्रभुता के खिलाफ बताया और उनकी कड़ी निंदा की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि एक ओर पाकिस्तान लगातार सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है, जिससे हमारे जवान शहीद हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर डोनाल्ड ट्रंप जैसे नेता भारत की विदेश नीति में दखल देने वाले बयान दे रहे हैं। पुलिस ने प्रदर्शन को शांतिपूर्ण तरीके से नियंत्रित किया और स्थिति पर नजर बनाए रखी।
दिल्ली के अशोक नगर स्थित रैपिड मेट्रो स्टेशन पर आई तेज आंधी ने स्टेशन की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटित इस स्टेशन की छत और बाहरी संरचना आंधी में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा तेज हवाओं के चलते हुआ, जिसमें स्टेशन की कई हिस्से उखड़ गए। गौरतलब है कि इस रैपिड मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी ने महज 4 महीने पहले किया था, जिससे इसे ‘नई दिल्ली की नई पहचान’ बताया गया था। लेकिन इतनी जल्दी संरचना का क्षतिग्रस्त होना निर्माण कार्य की गुणवत्ता और सरकारी दावों पर सवाल खड़े कर रहा है। स्थानीय लोग और यात्रियों में नाराज़गी देखी जा रही है। फिलहाल प्रशासन की ओर से मरम्मत और जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
छतरपुर में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और मंत्री विजय शाह के बयान के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यालय से नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता छत्रसाल चौराहे की ओर पुतला लेकर जा रहे थे। पुतला दहन की कोशिश के दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, जिससे कांग्रेसियों और पुलिस के बीच तीखी झड़प हो गई। पुलिस ने पुतला छीनने की कोशिश की, जिसके बाद कार्यकर्ता भड़क गए और माहौल तनावपूर्ण हो गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार की। बताया जा रहा है कि यह प्रदर्शन सूफिया कुरैशी और सेना को लेकर दिए गए बयान के विरोध में किया गया था। घटना के बाद कांग्रेस ने प्रशासन पर लोकतांत्रिक अधिकारों को दबाने का आरोप लगाया है, जबकि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कार्रवाई को जरूरी बताया है।
मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि पूरा देश और देश की सेना नरेंद्र मोदी के चरणों में नतमस्तक है,मोहन यादव सरकार का मंत्री विजय शाह सेना की बहादुर कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन करार देते हैं, सेना के स्वाभिमान की रक्षा हेतु जिला कांग्रेस कार्यालय के समक्ष ( मुख्य मार्ग ) में भारतीय सेना का अपमान करने वाले उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा एवं मंत्री विजय शाह का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया।
खंडवा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर मुंबई जा रही कामायनी एक्सप्रेस में संदिग्ध सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया। जैसे ही जीआरपी थाना प्रभारी को सूचना मिली, उन्होंने तुरंत जयपुर थाना प्रभारी, आरपीएफ, रेलवे व खंडवा पुलिस कंट्रोल रूम को सतर्क किया। महज 10 मिनट में सभी सुरक्षा एजेंसियां एक्टिव हो गईं और ट्रेन की पूरी सर्चिंग शुरू की गई। सुरक्षा बलों ने ट्रेन की आखिरी बोगी से लेकर पहली बोगी तक सघन तलाशी ली। इस दौरान डॉग स्क्वॉड की भी मदद ली गई और यात्रियों के बैग तक खंगाले गए। सर्चिंग के बावजूद पुलिस को कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नहीं मिला। इस कार्रवाई के चलते ट्रेन करीब एक घंटे तक खंडवा स्टेशन पर खड़ी रही। मौके पर रक्षित निरीक्षक, बोल कोतवाली थाना प्रभारी, जीआरपी, आरपीएफ अधिकारी और उनकी टीम मौजूद रही। पूरी जांच के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया।
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के सोनौली कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एसएसबी मार्ग पर गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते गाली-गलौज और मारपीट में बदल गई। घटनास्थल पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इस पूरी झड़प का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया।
वीडियो वायरल होते ही स्थानीय पुलिस हरकत में आ गई और मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की पहचान की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है।
भारत सरकार, राज्य शासन द्वारा प्रसारित आदेशों एवं महानिदेशक होमगार्ड्स तथा कंट्रोलर सिविल डिफेंस द्वारा दिए गये निर्देशों के अनुपालन में तहसील जुन्नारदेव व तामिया में आज दिनांक 17.05.25 को डिस्ट्रिक्ट कमान्डेंट महोदय द्वारा नए सिविल डिफेंस वोलेंटियर का प्रशिक्षण चलाया गया. जिसमें वोलेंटियर को आपदा प्रबंधन,हवाई हमले के दौरान बचाव कार्य ,रेड एवं ग्रीन सायरन की जानकारी ,ब्लैक आउट के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां, नागरिक सुरक्षा की 12 महत्वपूर्ण सेवाओ की जानकारी , प्रथमोपचार एवं CPR आदि विषयों के संबंध मे प्रशिक्षण दिया गया।
साहिबगंज के राधानगर पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मनिहारी टोला से एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 315 ग्राम गांजा और अन्य सामग्री बरामद की है। मामले को लेकर एसडीपीओ राजमहल विमलेश कुमार त्रिपाठी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मनिहारी टोला निवासी श्रवण मंडल अवैध रूप से गांजे की बिक्री में लिप्त है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ राजमहल और प्रखंड विकास पदाधिकारी, उधवा के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल ने शुक्रवार की रात मनिहारी टोला स्थित गुमटी के पास श्रवण मंडल के ठिकाने पर दबिश दी। तलाशी के दौरान पुलिस ने गुमटी से 23 ग्राम गांजे की 12 पुड़िया बरामद की।