Back
विराटनगर में बिना रजिस्ट्रेशन के क्लीनिक चलाने वाला पकड़ा गया!
Jaipur, Rajasthan
खबर...TV व हाइपर खबर ...
जिला-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा-VIRATNAGAR...
रिपोर्टर-AMIT YADAV
इनफार्मेर- Vivek Sharma
Tiwet:-- @ amitktp888, @ viveksharma829
लोकेशन......VIRATNAGAR....
इंट्रो:-- विराटनगर(कोटपूतली-बहरोड़)......विराटनगर मुख्य चिकित्सा एवं स्वा. अधिकारी कोटपूतली-बहरोड के निर्देश पर चिकित्सा विभाग व प्रशासनिक टीम ने थाना क्षेत्र के ग्राम मैड के निकट पालड़ी तिराए पर कार्यवाही करते हुए एक मेडिकल स्टोर संचालक को बिना रजिस्ट्रेशन के क्लीनिक संचालित करते हुए पकड़ा। मैड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ महावीर स्वामी, तहसीलदार लाला राम यादव, बीसीएमएचओ डॉ सुनील मीणा की टीम ने पुलिस के सहयोग से कार्यवाही करते हुए पालड़ी तिराहे पर एक मेडिकल स्टोर की दुकान पर औचक कार्यवाही करते हुए दुकान पर बिना रजिस्ट्रेशन रामकेश सैनी को एक मरीज का इलाज करते हुए पकड़ा। कार्रवाई के दौरान टीम ने दुकान से भारी मात्रा में दवाइयां व चिकित्सकीय उपकरण भी जप्त किए हैं। मैड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर महावीर स्वामी ने स्थानीय पुलिस थाने में मेडिकल स्टोर संचालक रामकेश सैनी के खिलाफ बिना रजिस्ट्रेशन के क्लीनिक संचालित करने का मुकदमा दर्ज करवाया है ।
नहीं है कार्यवाही का डर-- -- क्षेत्र में बिना रजिस्ट्रेशन संचालित होने वाली झोला छाप क्लीनिक संचालकों में विभाग की कार्यवाही का डर दिखाई नहीं दे रहा। चिकित्सा विभाग की टीम ने कुछ दिन पूर्व भी उक्त मेडिकल स्टोर पर कार्यवाही करते हुए मेडिकल संचालक रामकेश सैनी को बिना रजिस्ट्रेशन मरीजों का इलाज करते हुए पकड़ कर पाबंद किया था। लेकिन ठोस कार्यवाही के अभाव में बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित की जाने वाली क्लीनिक धड़ल्ले से संचालित हो रही है जिससे मरीजों की जान कभी भी संकट में आ सकती है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement