
MP News: आमढाना में तूफान जीप पुलिया से टकराई, 12 लोग घायल, 2 की हालत गंभीर
घोड़ाडोंगरी तहसील के आमढाना गांव में शनिवार सुबह करीब 5 बजे एक तूफान जीप अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। इस हादसे में 12 लोग घायल हो गए। घायलों को घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, दो लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि जीप में सवार सभी लोग चंडी देवी के दर्शन कर खैरवानी लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
Betul - शक्तिगढ़ गांव में जमीनी विवाद में पिता पुत्र से युवक ने की मारपीट
Betul - कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक गंभीर घायल
चोरपांढरा गांव के पास सोमवार दोपहर 1 बजे कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक घायल हो गया। घायल युवक को घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
Betul: शादी में नाचने को लेकर विवाद, युवक से मारपीट
घोड़ाडोंगरी के खापा गांव में एक शादी समारोह के दौरान नाचने को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद में आमढाना निवासी मोहित यादव के साथ तीन लोगों ने मारपीट की।
घटना शनिवार रात की है और घायल युवक का रविवार शाम करीब 4:30 बजे घोड़ाडोंगरी अस्पताल में मेडिकल कराया गया। मोहित ने सारनी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Betul: धाराखोह के जंगल में मिला मानव कंकाल, पुलिस कर रही जांच
रविवार दोपहर करीब 3 बजे धाराखोह के जंगल में एक मानव कंकाल मिला। सूचना मिलते ही रानीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। रानीपुर थाना प्रभारी अवधेश तिवारी ने बताया कि कंकाल मिलने की जानकारी मिलते ही वे टीम के साथ पहुंचे। मौके पर सारणी के SDOP रोशन कुमार जैन और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम भी पहुंची। पुलिस ने कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए घोड़ाडोंगरी भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।