शोभापुर में बैडमिंटन खेलते समय WCL कर्मचारी की गई जान
घोड़ाडोंगरी तहसील के शोभापुर में बैडमिंटन खेलते समय WCL कर्मचारी की अचानक जान चली गई। घटना की सूचना मिलते ही पाथाखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शुक्रवार दोपहर 12 बजे घोड़ाडोंगरी अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस के अनुसार, मृतक बैडमिंटन खेलते वक्त अचानक गिर गए थे। उन्हें तुरंत WCL अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बिसलदेही में नदी में डूबने से 3 वर्षीय बालक की गई जान
घोड़ाडोंगरी तहसील के बिसलदेही गांव में गुरुवार दोपहर में देनवा नदी में डूबने से 3 वर्षीय बालक की जान चली गई। सूचना मिलते ही सारनी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शाम करीब 5 बजे घोड़ाडोंगरी अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया और परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
रामपुर के घर में सोए 6 वर्षीय बालक की सांप के काटने से गई जान
रामपुर गांव में बुधवार को घर में सो रहे 6 वर्षीय बालक को सांप ने काट लिया, जिससे उसकी जान चली गई। दोपहर करीब 3 बजे चोपना पुलिस को सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिए घोड़ाडोंगरी अस्पताल भेजा। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।
रिटायर्ड कोलकर्मी के घर डकैती में 9 आरोपी गिरफ्तार, मेडिकल जांच के लिए भेजे गए
पाथाखेड़ा क्षेत्र में 29 सितंबर को रिटायर्ड कोलकर्मी कुंवरलाल बुआडे के घर हुई डकैती के मामले में सारनी पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे आरोपियों का मेडिकल परीक्षण घोडाडोंगरी अस्पताल में कराया। बैतूल एसपी इस मामले का खुलासा करेंगे।
रिटायर्ड कोलकर्मी के घर में डकैती, बदमाशों ने बंदूक की नोक पर बुजुर्ग महिला से मारपीट कर गहने उतरवाए
घोड़ाडोंगरी तहसील के सारनी थाना क्षेत्र में रिटायर कोलकर्मी के घर 8 से 10 बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों ने बंदूक की नोक पर बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट कर गहने उतरवाए और कथित तौर पर 8-10 लाख रुपए के गहने व नकदी लेकर फरार हो गए, यहां तक की ये बदमाश बीपी की मशीन तक अपने साथ ले गए। वहीं सूचना पर पहुंची सारनी पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। SDOP रोशन कुमार जैन, सारनी थाना प्रभारीे ने बैतूल, चोपना, सारनी की 6 पुलिस टीम लगाकर कई संदिग्धों के ठिकानों पर दबिश दी।
घोड़ाडोंगरी में जूते के अंदर छिपा मिला 4 फीट लंबा कोबरा, सर्पमित्र ने किया रेस्क्यू
घोड़ाडोंगरी तहसील के बगडोना के कैलाशनगर में एक घर में जूते के अंदर 4 फीट लंबा कोबरा सांप छिपा मिला, जिससे घर में हड़कंप मच गया। घरवालों ने इस बात की सूचना सर्पमित्र भीम साहू को दी। वह तुरंत मौके पर पहुंचे और सांप का सुरक्षित रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया। सर्पमित्र ने कहा कि यह घटना लोगों के लिए चेतावनी है कि वे अपने घरों के आसपास सावधानी बरतें।
सर्पमित्र को सांप ने काटा, घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती
घोड़ाडोंगरी तहसील के पाथाखेड़ा में शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे सांप पकड़ने के दौरान सर्पमित्र राजू विश्वकर्मा को सांप ने काट लिया। गंभीर हालत में उन्हें घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, सर्पमित्र की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
नीमपानी ग्रामीणों ने आबादी जमीन पट्टे की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
नीमपानी गांव के ग्रामीणों ने आबादी जमीन का पट्टा दिए जाने की मांग को लेकर घोड़ाडोंगरी विधायक गंगा उइके और एसडीएम डॉ. अभिजीत सिंह को ज्ञापन सौंपा। विधायक ने जल्द पट्टा दिलवाने का आश्वासन दिया। ग्रामीण संदीप नागवंशी ने बताया कि इससे पहले बैतूल कलेक्टर को भी ज्ञापन दिया गया था। ग्रामीण अपनी मांग को लेकर दृढ़ हैं और जल्द समाधान की उम्मीद कर रहे हैं।
रानीपुर और कुही के किसानों ने पटवारी का तबादला रोकने की मांग की
रानीपुर और कुही क्षेत्र के किसानों ने पटवारी केतन पटेल का तबादला रोकने की मांग को लेकर घोड़ाडोंगरी तहसील कार्यालय में शाहपुर SDM के नाम ज्ञापन सौंपा। किसानों का कहना है कि पटवारी केतन पटेल का तबादला घोड़ाडोंगरी कर दिया गया है जिसे वे रोकना चाहते हैं। इस मांग को लेकर किसानों ने तहसील कार्यालय में कानून अधिकारी रजनी जैन को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जनपद सदस्य मोनिका सिनोटिया, भगवानदास सिनोटिया और अन्य किसान भी उपस्थित रहे।
गोलाईखुर्द में आकाशीय बिजली गिरने से महिला घायल, अस्पताल में भर्ती
गोलाईखुर्द गांव में बुधवार शाम करीब 7 बजे आकाशीय बिजली गिरने से 40 वर्षीय महिला घायल हो गईं। परिजनों ने उसे घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार महिला की स्थिति अब स्थिर है।
कोयला खदान के पास दिखाई दिया तेंदुआ, WCL कर्मचारियों ने वीडियो बनाकर किया वायरल
घोड़ाडोंगरी तहसील के पाथाखेड़ा की तवा 2 कोयला खदान के पास तेंदुआ दिखाई दिया। खदान में ड्यूटी जा रहे WCL कर्मचारियों ने तेंदुए का वीडियो बनाकर वायरल किया है। मंगलवार को क्षेत्र में यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ। वहीं सारनी वन विभाग ने टीम बनाकर सर्चिंग शुरू कर दी है। सारनी वन विभाग के SDO अजय वहने ने बताया कि पाथाखेड़ा की तवा 2 कोयला खदान में ड्यूटी जा रहे WCL कर्मचारियों ने तेंदुए का वीडियो बनाकर वायरल किया है। इसके बाद 3 टीम का गठन कर सर्चिंग शुरू कर दी गई है।
सतपुड़ा डेम सारनी का खोला गया एक गेट, तवा नदी में छोड़ा जा रहा करीब 850 क्यूसेक पानी
सारनी क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के कारण सोमवार शाम सतपुड़ा डेम का एक गेट खोला गया। डेम का जलस्तर बढ़ने से इसे नियंत्रित करने के लिए तवा नदी में लगभग 850 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। डेम प्रबंधन ने बताया कि बारिश के चलते जलस्तर में वृद्धि हुई, जिसके कारण यह कदम उठाया गया। तवा नदी के किनारे बसे गांवों के लिए भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।
चेन्नई-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा अंडमान एक्सप्रेस रद्द, घोड़ाडोंगरी नहीं पहुंचेगी
रेलवे ने चेन्नई-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा अंडमान एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है, जिससे यह सोमवार को घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन नहीं आएगी। ट्रेन के रद्द होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, और स्टेशन पर इसकी जानकारी दी जा रही है।
मिट्टी का अवैध उत्खनन का परिवहन कर रहे 2 ट्रैक्टर ट्राली को खनिज विभाग ने पकड़ा
हीरापुर गांव में मिट्टी का अवैध उत्खनन का परिवहन कर रहे 2 ट्रैक्टर ट्राली को खनिज विभाग ने पकड़ा है। खनिज विभाग में ट्रैक्टर ट्राली को जब्तकर चोपना थाने में खड़ा कराया है। सहायक खनिज अधिकारी बीके नागवंशी ने बताया कि हीरापुर में मिट्टी का अवैध उत्खनन का परिवहन कर रहे 2 ट्रैक्टर ट्राली को खनिज विभाग ने पकड़ा है। अवैध उत्खनन में प्रयोग की जा रही दो जेसीबी और 6 खाली ट्रैक्टर ट्रॉली को मौके पर जप्त कर वाहन चालक एवं मशीन ऑपरेटर को सौंप दिया गया है।
बटकीडोह गांव में युवक को सांप ने काटा, गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर
घोड़ाडोंगरी तहसील के बटकीडोह गांव में गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे खेत में काम करते समय 34 वर्षीय युवक को सांप ने काट लिया। परिजनों ने उसे गंभीर हालत में घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों ने उसकी स्थिति गंभीर बताई है।
मलवार गांव में कुएं में जहरीला पदार्थ से मछलियों की गई जान, जहर फैलने की आशंका
मलवार गांव में एक कुएं में जहरीला पदार्थ मिलने से मछलियों की जान चली गई। स्थानीय ग्रामीणों ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा जहर फैलाने की आशंका जताई है। सुरक्षा के मद्देनजर ग्रामीणों ने कुएं का पानी पीना बंद कर दिया और चोपना पुलिस तथा पीएचई विभाग को सूचना दी। चोपना थाना प्रभारी सरविंद धुर्वे और पीएचई विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे, जहां पीएचई विभाग ने पानी का सैंपल जांच के लिए लिया। थाना प्रभारी ने कहा कि ग्रामीणों की चिंता को गंभीरता से लिया जा रहा है।
कुल्हाड़ी मारकर रिटायर्ड रेलकर्मी की ली जान, रानीपुर पुलिस जांच में जुटी
घोड़ाडोंगरी तहसील के दूधावानी गांव के पास कुल्हाड़ी मारकर रिटायर्ड रेलकर्मी की हत्या कर दी गई। रानीपुर पुलिस ने गुरुवार दोपहर 1 बजे घोड़ाडोंगरी अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। रानीपुर थाना प्रभारी अवधेश तिवारी ने बताया कि दुधावानी गांव के पास रिटायर्ड रेलकर्मी की अज्ञात आरोपी द्वारा कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी गई है। सूचना मिलने पर मौके में पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी गई। शव का घोड़ाडोंगरी में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
घोड़ाडोंगरी के धाराखोह नदी में गणेश विसर्जन स्थल का निरीक्षण
मंगलवार को शाहपुर एसडीएम डॉ. अभिजीत सिंह और घोड़ाडोंगरी तहसीलदार महिमा मिश्रा ने धाराखोह नदी में गणेश प्रतिमा विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के सीएमओ के एस उइके ने बताया कि नगर परिषद द्वारा विसर्जन की विशेष व्यवस्था की गई है।
MP में दस वर्षीय बालक ने पेड़ पर ली खुद की जान
घोड़ाडोंगरी तहसील के दूधावानी गांव में एक 10 वर्षीय बालक ने पेड़ पर अपनी खुद की जान ले ली। सूचना मिलते ही रानीपुर पुलिस मौके पर पहुंची। मंगलवार सुबह लगभग 11 बजे घोड़ाडोंगरी अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। रानीपुर थाने के एएसआई दीपक मालवीय ने बताया कि खुद की जान लेने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
धाराखोह नदी पर गणेश विसर्जन की तैयारियों का निरीक्षण, सफाई और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सोमवार को गणेश प्रतिमा विसर्जन की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए SDOP रोशन कुमार जैन और नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के CMO के एस उइके ने धाराखोह नदी के विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने साफ-सफाई, लाइटिंग और गोताखोरों की व्यवस्था की समीक्षा की। CMO ने बताया कि नगर परिषद द्वारा नदी पर सफाई, टेंट, लाइटिंग और सुरक्षा के लिए गोताखोर तैनात किए गए हैं, ताकि विसर्जन सुचारू रूप से हो सके।
घोड़ाडोंगरी में अनकावाड़ी सरपंच उपचुनाव, हबलू वरकड़े 402 वोट से जीते
घोड़ाडोंगरी के एक्सलेंस स्कूल में रविवार को अनकावाड़ी ग्राम पंचायत के सरपंच पद के उपचुनाव की मतगणना हुई जिसमें हबलू वरकड़े 402 वोटों से विजयी रहे। घोड़ाडोंगरी तहसीलदार महिमा मिश्रा ने उन्हें निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपा। अनकावाड़ी ग्राम पंचायत के उपचुनाव 11 सितंबर को संपन्न हुए थे।
घोड़ाडोंगरी में फोन पर 25 हजार की ठगी का प्रयास, युवक ने पुलिस में की शिकायत
घोड़ाडोंगरी में रविवार को एक युवक से फोन पर 25 हजार रुपये की ठगी का प्रयास किया गया। बजरंग कॉलोनी निवासी निलेश सराठे को एक व्यक्ति ने फोन कर बताया कि उसके खाते में 25 हजार रुपये डाले गए हैं, साथ ही एक फर्जी मैसेज भी भेजा। जब निलेश ने पैसे न आने की बात कही तो आरोपी बार-बार पैसे की मांग करता रहा। निलेश ने मामले की शिकायत घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी में दर्ज कराई है।
WCL कर्मचारी के खुद की जान लेने मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, पांच फरार
घोड़ाडोंगरी तहसील के पाथाखेड़ा में WCL कर्मचारी की खुद की जान लेने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 10 सितंबर को मृतक ने खुद जान दी थी। मृतक के नोट में सात लोगों पर उकसाने का आरोप था। पुलिस ने 2 को हिरासत में लिया है, जबकि पांच अन्य आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस मामले की जांच जारी रखे हुए है।
नीलगढ़ के जंगल में दो बुजुर्गों की धारदार हथियार से ली गई जान, जादू-टोने का शक
घोड़ाडोंगरी तहसील के नीलगढ़ जंगल में दो बुजुर्गों की धारदार हथियार से जान ले ली गई। मृतकों की पहचान हो चुकी है। चोपना पुलिस ने शनिवार को शवों को घोड़ाडोंगरी अस्पताल लाया, जहां तीन डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम किया। परिजनों ने जादू-टोने के कारण जान लिए जाने की आशंका जताई है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और स्थानीय लोग सकते में हैं।
घोड़ाडोंगरी में शराब के पैसे मांगने पर बेटे ने माता-पिता की पिटाई की
घोड़ाडोंगरी तहसील के शोभापुर कॉलोनी में शराब के पैसे नहीं देने पर बेटे ने माता-पिता की पिटाई कर दी। घायल माता-पिता ने सारनी थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने शनिवार को उनका मेडिकल घोड़ाडोंगरी अस्पताल में कराया। सारनी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मलवार में किसान को सांप ने काटा, गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती
शुक्रवार को मध्य प्रदेश के मलवार गांव के खेत में काम कर रहे यूवक को सांप ने काट लिया। परिजनों ने उन्हें तत्काल घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, यूवक की हालत गंभीर बनी हुई है। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने किसानों को सतर्क रहने और खेतों में काम करते समय सुरक्षा उपायों का पालन करने की सलाह दी है।