Back
Betul460001blurImage

Betul - आमला में धूं धूं कर जले बिजली के खम्भे

Mohammad Irshad Hindustani
Apr 05, 2025 19:06:16
Betul, Madhya Pradesh

बैतूल के आमला में आज बिजली के खंभों में अचानक आग लग गई। यह खंभे देर तक आग उगलते रहे इनसे आतिशबाजी की तरह चिंगारियां भी उछलती रही। मुख्य मार्ग पर मेन मार्केट में बेसिक स्कूल के पास अचानक एक बिजली के खंबे से धुंआ उठाने लगा।जिसने देखते ही देखते आग पकड़।ली।।इससे खंभे पर लगा हालटॉप बॉक्स जल गया। जहां आग लगी उसके नीचे कई दुकानें संचालित है। आग से उठाने वाली चिंगारियां फुलझड़ी की तरह उछलती रही। इसी बीच जनपद चौक पर पुराने कोर्ट बिल्डिंग के पास भी एक दूसरे खंभे में इसी तरह आग लग गई।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|